New Government Schemes 2022: भारत सरकार की नई पोर्टल जारी, अब सभी योजना का लाभ ऐसे मिलेगा

New Government Schemes 2022:  क्या आप भी एक ही प्लेटफॉर्म पर एक नहीं, दो नहीं बल्कि कुल  203  अलग – अलग  सरकारी योनाओं  का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो हमारा यह आर्टिकल केवल आपके लिए लिखा गया है जिसमें हम आपको विस्तार से New Government Schemes 2022 के बारे मे बतायेगे।

BiharHelp App

आपको बता दें कि, भारत सरकार द्धारा myScheme  पोर्टल को लांच किया गया है जिसके तहत आप सभी नागरिको को आपके  सतत व सर्वांगिन विकास के लिए  एक ही प्लेटफॉर्म पर कुल 203 अलग – अलग सरकारी योजनाओं की जानकारी, मांगे जाने वाले दस्तावेजो की जानकारी, योग्याओं की जानकारी के ही साथ पूरी आवेदन प्रक्रिया  की जानकारी प्रदान की जायेगी ताकि आप अपने समय व धन की बचत  करते हुए इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।

अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हम आपको  क्विक लिंक्स  प्रदान करेगे ताकि आप इस पोर्टल का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर पायें।

Hero Image

New Government Schemes 2022 – Overview

Name of the PortalMy Scheme Portal
Name  of the ArticleNew Government Schemes 2022
Type of ArticleLatest Update
Who Can Apply?All India Applicants 
No of Schemes Available On Portal203
Mode of Application?As Per Applicable.
Charges?As Per Applicable.
Official WebsiteClick Here



New Government Schemes 2022

हम, अपने इस आर्टिकल मे, आप सभी युवाओं – युवतियो, पाठको व सामान्य नागरिको का स्वागत करते हुए आपको  कुल 203 सरकारी योनाओं को एक ही जह पर प्रस्तुत करने वाले पोर्टल के बारे मे बताना चाहते है और इसीलिए हम आपको इस आर्टिकल मे, विस्तार से New Government Schemes 2022 के बारे में बताना चाहते है।

आपको बता दें कि, New Government Schemes 2022  के तहत अलग – अलग योजनाओं का लाभ आप सभी को प्रदान करने के लिए मोदी सकार ने, myScheme  पोर्टल को लांच किया है जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल मे, प्रदान करेगे ताकि आप सभी इस पोर्टल की मदद से अलग – अलग सराकारी योजनाओं मे आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हम आपको  क्विक लिंक्स  प्रदान करेगे ताकि आप इस पोर्टल का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर पायें।

Read Also – Patna High Court Library Assistant Admit Card 2022 Direct Link –  How to Check & Download

New Government Schemes 2022 –  किस क्षेत्र की कितनी योजनाओं का मिलेगा लाभ?

क्षेत्र का नामयोजनाओ की संख्या
Agriculture,Rural & Environment6
Banking,Financial Services and Insurance31
Business & Entrepreneurship15
Education & Learning21
Health & Wellness19
Housing & Shelter8
Public Safety,Law & Justice2
Science, IT & Communications3
Skills & Employment17
ocial welfare & Empowerment64
Sports & Culture3
Transport & Infrastructure1
Transport & Infrastructure13
कुल 203



my Scheme पोर्टल का लक्ष्य क्या है

आईए अब हम आप सभी पाठको व युवाओं को कुछ बिंदुओं की मदद से इस पोर्टल के मौलिक लक्ष्य की जानकारी प्रदान करेगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • myScheme एक राष्ट्रीय प्लैटफ़ॉर्म है जिसका उद्देश्य सरकारी योजनाएं खोजने के लिए “वन स्टॉप” समाधान प्रधान करना है,
  • यह एक परिवर्तनकारी एवं प्रौद्योगिकी-आधारित समाधान प्रदान करता है जिसमे नागरिक की योग्यता के आधार पर योजना के बारे में जानकारी प्रदर्शित की जाती है,
  • यह पोर्टल नागरिकों को उनके लिए सही सरकारी योजनाओं को खोजने में मदद करता है। यह विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया को भी दर्शाता है। myScheme नागरिक को भिन्न भिन्न सरकारी वेबसाइटों पर जाने की समस्या को समाप्त करता है,
  • myScheme प्लैटफ़ॉर्म का निर्माण, प्रबंधन और संचालन नैश्‌नल ई-गवर्नेंस डिवीजन (NeGD) द्वारा, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY), प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (DARPG) और केंद्रीय तथा राज्य मंत्रालयों एवं विभागों के सहयोग से किया गया है आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से इस पोर्टल के अलग – अलग मौलिक लक्ष्यो व उद्धेश्यो के बारे मे बताया ताकि आप इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

my Scheme क्या है?

myScheme सरकारी योजनाओं और सेवाओं के लिए एक ई-मार्केटप्लेस है। myScheme का उपयोग करके आप विभिन्न सरकारी योजनाओं का पता लगा सकते हैं, अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं और योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं।

my Scheme आम नागरिकों की कैसे मदद करेगी?

myScheme उपयुक्त सरकारी योजनाओं की खोज में नागरिकों के समय और प्रयास को कम करेगा। myScheme का आसान यूजर इंटरफेस आम लोगों को योजनाओं की खोज और आवेदन करने में बहुत मदद करता है।

क्या मैं myScheme के माध्यम से योजनाओं के लिए आवेदन कर सकता हूँ?

अभी के लिए, पोर्टल आपको आपकी पसंद की योजना के आवेदन पृष्ठ पर निर्देशित करेगा। यह परिकल्पना की गई है कि आगामी चरणों में, myScheme में पोर्टल/ऐप के भीतर से योजनाओं/सेवाओं के लिए आवेदन करने की सुविधा होगी।



How to Apply in Various Schems in New Government Schemes 2022?

हमारे सभी आवेदक व युवा जो कि, अलग – अलग  सरकारी योजनाओं  में,  आवेदन करना चाहते है उन्हे इन स्टेप्स को फॉलो  करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • New Government Schemes 2022  के तहत  अलग – अलग सरकारी योजनाओं  मे, आवेदन हेतु आपको  भारत सकार के नये पोर्टल की  आधिकारीक वेबसाइट  के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होा –
  • होम – पेज पर आने के बाद आपको   योनायें अपने लिए खोजे  का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक  करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद इसका द्धारा आपसे अलग –  अलग जानकारीयां मांगी जायेगी जिन्हें आपको दर्ज करना होगा,

New Government Schemes 2022

  • दर्ज करने के बाद आपको आपके जरुरत और योग्यता के अनुसार अलग – अलग क्षेत्रो की  सरकारी योजनाओँ  की लिस्ट प्रदान की जायेगी जो कि, इस प्रकार की होगी
  • अब आपको यहां पर जिस क्षेत्र की योजना मे, आवेदन करना है उसका चयन करना होगा,

क्षेत्र के चयन करने के बाद आपको उस क्षेत्र मे आपके लिए  उपलब्ध अलग – अलग योजनाओं की लिस्ट दिखा दी जायेगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा एक रोजगार योजना जो प्रत्येक ग्रामीण परिवार के अकुशल सदस्यों को स्वेच्छित काम के लिए एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 100 दिनों का गारंटीकृत रोजगार प्रदान करती है। 18 वर्ष से अधिक आयु और ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाला कोई भी भारतीय नागरिक इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है।

रोज़गार
श्रम
अकुशल
वित्त मंत्रालय

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना

यह योजना सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से सभी प्राथमिकता वाले परिवारों (राशन कार्ड धारकों और अंत्योदय अन्न योजना योजना द्वारा पहचाने गए) – प्रवासियों और गरीबों को मुफ्त खाद्यान्न प्रदान करती है।

राशन
अन्न
गेहूँ
वित्त मंत्रालय

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

पीएमजेजेबीवाई वित्त मंत्रालय की एक बीमा योजना है, जो किसी भी कारण से हुई मृत्यु के लिए जीवन बीमा कवर प्रदान करती है। यह एक साल का कवर है, जिसे साल दर साल रिन्यू किया जा सकता है। यह योजना एलआईसी और उत्पाद की पेशकश करने के इच्छुक अन्य जीवन बीमा कंपनियों के माध्यम से पेश/प्रशासित की जाती है।

एलआईसी
मनरेगा
ईपीआईसी
श्रम मंत्रालय

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन (पी

 

 

एम-एसवाईएम)

असंगठित श्रमिकों के लिए श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा एक अंशदायी पेंशन योजना।

असंगठित मजदूर
पेंशन
युवा मामले एवं खेल मंत्रालय

मेधावी खिलाड़ियों को पेंशन हेतु खेल निधि की योजना

युवा मामले एवं खेल मंत्रालय की र से, सक्रिय खेलकूद कैरियर से सेवानिवृत्ति के पश्चात खिलाड़ियों को अतिरिक्त वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए, 30 वर्ष की आयु (या सक्रिय खेलों से सेवानिवृत्ति की तिथि जो भी बाद में हो) प्राप्त करने पर देय जीवनपर्यन्त पेंशन की एक पेंशन योजना।

खिलाड़ी
पेंशन
खेलकूद


गृह मंत्रालय

प्रधानमंत्री विकास पैकेज के तहत पी.ओ.के. और छंब से विस्थापित परिवारों के एकमुश्त निपटान के लिए केंद्रीय सहायता

गृह मंत्रालय द्वारा एक राहत और पुनर्वास योजना पी.ओ.के. और छंब से विस्थापित परिवारों और जम्मू और कश्मीर राज्य में बसे हुए परिवारों को केंद्रीय सहायता प्रदान करती है। प्रति परिवार 5,49,692 रुपये की केंद्रीय सहाता की राशि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से वितरित की जाएगी।

पुनर्वास
विस्थापित
व्यवसाय
सूचना और प्रसारण मंत्रालय

पत्रकार कल्याण योजना

पत्रकारों और उनके परिवारों को अत्यधिक कठिनाई के वक़्त समयबद्ध तरीके से एकमुश्त अनुग्रह राशि प्रदान करने के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा एक कल्याणकारी योजना।

कल्याण
वित्तीय सहायता
परिवार
विदेश मंत्रालय

भारतीय समुदाय कल्याण कोष

प्रवासी भारतीयों के कल्याण के लिए विदेश मंत्रालय (एम.ई.ए.) द्वारा एक योजना; संकट की स्थिति में उनकी मदद करना। संघर्ष क्षेत्रों, प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित देशों और अन्य चुनौतीपूर्ण स्थितियों से भारतीय नागरिकों की आपातकालीन निकासी में भी आई.सी.डब्ल्यू.एफ. एक महत्वपूर्ण समर्थन रहा है।

प्रवासी
एन.आर.आई.
अनिवासी
सामाजिक कल्याण और सशक्तिकरण मंत्रालय

राष्ट्रीय युवा वाहिनी

यह युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा पेश की गई एक स्वयंसेवी योजना है, जो 18 से 29 आयु वर्ग के ऐसे अनुशासित और समर्पित युवाओं की क्षमता का दोहन करने के लिए है, जो राष्ट्र निर्माण गतिविधियों में दो साल तक सेवा करने के लिए राष्ट्र निर्माण कार्यों में संलग्न होने की प्रवृत्ति और भाना रखते हैं।

युवा
खेल
स्वयंसेवी
ग्रामीण विकास मंत्रालय

राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना

एम.ओ.आर.डी. द्वारा ‘राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम’ (एन.एस.ए.पी.) नाम की मुख्य योजना के तहत एक परिवार कल्याण योजना। इस योजना के तहत, मुख्य कमाने वाले व्यक्ति की मृत्यु होने पर (चाहे मृत्यु का कारण कुछ भी हो) शोक संतप्त परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

परिवार
परिवार
गरीबी रेखा के नीचे
  • अब  आपको यहां पर जिसकारी योजना  मे, आवेदन करना है उसका  चयन करना होगा,
  • चयन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको  आवेदन करें  का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका  आवेदन फॉर्म  खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा और
  • अन्त मे, आपको  सबमिट  के विकल्प पर क्लिक करना होगा व इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।

अन्त, इस प्रकार हामरे सभी युवा व आम पाठक जन इस कल्याणकारी पोर्टल की मदद से अळग – अलग  कल्याणकारी सरकारी योनाओं  मे,  आवेदन  कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

सारांश

भारत सरकार द्धारा समाज के सभी वर्गो के सतत विकास के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अनेको  प्रकार की सरकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिसकी पूरी पूरी जानकारी व  आवेदन प्रक्रिया की जानकारी प्रदान करने के लिए हमने आपको इस आर्टिकल में, विस्तार से New Government Schemes 2022  के बारे में बताय व साथ ही साथ पूरी  ऑनलाइन आवेदन  की प्रक्रिया के बारे मे बताया ताकि आप सभी इन योजनाओं में आवेदन करक अपना सतत विकास कर सकें।

अन्त, आर्टिकल पसंद आने पर इसे लाईक, शेयर व कमेट करें।

क्विक लिंक्स



Join Our Telegram GroupClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ’s – New Government Schemes 2022

What is new scheme of PM?

2. Features of PM-SYM: It is a voluntary and contributory pension scheme, under which the subscriber would receive the following benefits : (i) Minimum Assured Pension: Each subscriber under the PM-SYM, shall receive minimum assured pension of Rs 3000/- per month after attaining the age of 60 years.

How many central government schemes are there in India?

In the 2022 Union budget of India, there are 740 central sector (CS) schemes. and 65 (+7+) centrally sponsored schemes (CSSs). From 131 CSSs in February 2021, the union government aimed to restructure/revamp/rationalise these by the next year.

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

अरुणोदय सरकार

पिछले 6 व अधिक सालों से जीवित, सजीव, बेबाक और ठोस लेखनी की छाप छोड़ते आये अरुणोदय सरकार, जिला बेगुसराय, बिहार के रहने वाले है। दिल्ली विश्वविघालय से B.A ( Prog ) और इग्नू से राजनीतिक विज्ञान में M.A करने के बाद आजकल बेगुसराय, बिहार मे रहते हुए स्वतंत्र लेखन कार्य के प्रति प्रतिबद्ध व समर्पित है।सरकारी नौकरी, प्राईवेट नौकरी, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, सरकारी योजना, सरकार की नई नीतियों व योजनाओं सहित अन्य सभी विषयों पर गंभीर, जुझारू और आलोचनात्मक / समीक्षात्मक लेखनी के लिए अरुणोदय सरकार कई बार विवादों का शिकार होते हुए निडरतापूर्वक लेखन करने के लिए जाने जाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *