National Doctors Day 2023 India: राष्टीय डॉक्टर दिवस बच्चों को क्या जानना चाहिये इस दिन के बारे में

National Doctors Day 2023 India: दुनिया में डॉक्टर को भागवान का दर्जा प्राप्त है। हमने अपनी जीवन में कई बार सुना भी है कैसे एक की वजह से मरीज की जान बच जाती है। कोरोना के समय ये बात सत प्रतिशत सच हो गई। जब सब लोग घर में थे तो वो लोगो को बचा रहे थे अपनी जान जोखिम मे डालके। ये डॉक्टर और उनके पेशे को सलाम करने के लिए है। National Doctors Day 2023 India

BiharHelp App

1 जुलाई को देश में राष्टीय डॉक्टर दिवस के रूप मे मनाया जाता है। डॉक्टर दिवस Dr Bidhan Chandra Roy के सम्मान में मनाया जाता है। इनके बारे में विस्तार से हम आगे जानेंगे उसके लिए आपको जुड़े रहना होगा हमारे साथ। 

National Doctors Day 2023 India: Overview

Article NameNational Doctors Day in India
Date1 July
Why CelebratedIn Memory of Dr Bidhan Chandra Roy
ThemeCelebrating Resilience and Healing Hands”
Official WebsiteClick Here



National Doctors Day 2023 India Theme

“Celebrating Resilience and Healing Hands” यानी की लचीलेपन और उपचारकारी हाथों का जश्न मनाना ये इस बार के डॉक्टर दिवस के लिए थीम रखा गया था। ये थीम उन डॉक्टर के लिए रखी गई जिन डॉक्टर ने Covid महामारी के दौरान लोगो का इलाज किया। सैकड़ो लोग की जान बचाई। हर साल डॉक्टर के लिए अलग अलग थीम रखा जाता है। 

ये थीम भाषण देने के लिए रखा जाता है। 1 July के दिन देश में कई जगह कार्यक्रम रखे जाते हैं। जिसमे इस थीम का इंस्तेमाल होता है। इस दिन को अच्छे से मनाके डॉक्टर, हेल्थवर्कर ये बताना होता है कि उनका क्या योगदान है हमारी जिंदगी में उनके वजह से बीमारियों से मुक्त होते है। ये उनका हौसला बढ़ाने के लिए होता है। 

National Doctors Day 2023 In India

 

National Doctors Day 2023 India History

राष्टीय डॉक्टर दिवस देश के महान डॉक्टर और भारत रत्न Dr Bidhan Chandra Roy के समान मे मनाया जाता है। आज यानी 1 जुलाई 1882 को पटना बिहार में को उनका जन्म हुआ था । 

Dr Bidhan Chandra Roy ना सिर्फ एक कामयाब डॉक्टर थे बल्कि समाजसेवी, राजनेता, स्वातंत्र सेनानी भी थे। वो पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री भी थे पर जीवन उन्होंने समाज सेवा मे बिता दिया। उनके सम्मान मे इस दिन को डॉक्टर दिवस के रूप मे मनाया जाता है। इस दिन डॉक्टर और पेशे को सलाम करने के लिए मनाया जाता है। खासकर कोरोना के बाद से उनके लिए सम्मान बढ़ गया है। 

Read More

Competitive Exam To Become Doctors

डॉक्टर बनने के लिए पहले अलग अलग Exam लेती थी हर कॉलेज फिर बाद में NEET Exam आ गया जिसे ये समस्या खत्म हो गया। अब कॉलेज में जाने के लिये NEET Exam क्लीयर करना होता है। जो डॉक्टर बनना चाहते है वो स्कूल मे पहले Science लेकर पढ़ना होगा NEET देना होगा उसके बाद आपको MBBS, Nursing इन सब के लिए कॉलेज मिल जायेगा। NEET (National Eligibility cum Entrance Test) इसका आयोजन हर साल NTA (National Testing Agency) कराती है। 



National Doctors Day 2023 India Top Ten Medical College

भारत में तो ऐसे बहुत मेडिकल कॉलेज है, पर अभी जो नामी गिरामी कॉलेज है, जिसमे जाने के लिए हर बच्चे की पहली पसंद होती है, टॉप टेन कॉलेज नीचे रहे-

  • All India Institute of Medical Sciences, Delhi
  • Post Graduate Institute of Medical Education and Research, Chandigarh
  • Christian Medical College, Tamil Nadu
  • National Institute of Mental Health & Neuro Sciences, Banglore
  • Jawahar Institute of Post Graduate Medical Education & Research, Ponducherry
  • Amrita Vishwa Vidyapeetham, Coimbatore
  • Sanjay Gandhi Postgraduate Institute of Medical Science, Lucknow
  • Banaras Hindu University, Banaras
  • Kasturba Medical College, Manipal
  • Sree Chitra Tirunal Institute for Medical Science and Technology,  Thiruvananthapuram

Conclusion

आज हमने आपको एक खास दिन के बारे में बताया जो देश में हर साल 1 जुलाई को मनाया जाता है। National Doctors Day 2023 India क्यों मनाया जाता है, किसके लिए मनाया जाता है, Doctor बनने के लिए क्या करना पड़ता है, देश के दस बेहतरीन कॉलेज कौन से ये सब की जानकारी दी, हमने आपको ताकि आप भी आज के इस खास को अच्छे समझ सके और डॉक्टर बनना चाहते है तो देश के बेहतरीन डॉक्टर बन सके। 

 

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Ajit Kumar

मेरा नाम अजीत कुमार है (Digital Creator: Blogger | YouTuber (2 Lakh+ Sub.), founder and CEO:- Www.BiharHelp.iN ) और मैं बिहार का रहने वाला हूं | मेरा सिर्फ एक ही मकसद है | लोगों को इंटरनेट से संबंधित सभी प्रकार के ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध कराना 'धन्यवाद'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *