National Career Service क्या हैं | नेशनल करियर पोर्टल पर रजिस्टर्ड कैसे करे

National Career Service क्या हैं

National Career Service पोर्टल एक भारत सरकार का पोर्टल है | बेरोजगार को रोजगार देने के लिए बनाया गया है | यहां पर खासतौर पर वह लोग आते हैं जो रोजगार लेना या देना चाहते हैं अगर किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार का रोजगार चाहिए तो National Career Service पोर्टल पर आप रजिस्टर्ड कर सकते हैं | और National Career Service Website श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत आती है | राष्ट्रीय खैरियत सेवा माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 20 जुलाई 2015 को शुरू की गई यह एक पंचवर्षीय मिशन मोड परियोजना है।एक राष्ट्रीय आईसीटी आधारित पोर्टल युवाओं की आकांक्षाओं के साथ सुनहरे अवसर कनेक्ट करने के लिए मुख्य रूप से विकसित की है यह पोर्टल नौकरी चाहने वालों नौकरी प्रदाताओं कैरियर सलाहकारों आदि के पंजीकरण की सुविधा प्रदान करता है।

BiharHelp App

National Career Service
होटल के एक बेहतर पारदर्शी और उपयोगकर्ता के अनुकूल तरीके से नौकरी मिलान सेवाएं प्रदान करता है कि रियल परामर्श सामग्री के साथ-साथ यह सुविधाएं कैरियर केंद्रों मोबाइल उपकरणों सीएससी आदि जैसे कई चैनलों के माध्यम से पोर्टल द्वारा वितरित किया जाएगा।
परियोजना शिक्षा रोजगार और प्रशिक्षण के बारे में जानकारी के लिए युवाओं की विभिन्न मांगों और जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हो सकता है और यह बहुभाषी कॉल सेंटर द्वारा समर्थित है। यह वेबसाइट श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत आती है




National Career Service पोर्टल पर जॉब :

National Career Service पोर्टल पर सभी प्रकार का जॉब उपलब्ध है | यहां आपको सतर्कता रखना है कि जब हम जॉब ढूंढने तो उसमें ध्यान रखना है कि आपको कौन सा जॉब ठीक है कौन सा रियल है क्योंकि यह एक सरकार द्वारा बनाया गया पोर्टल है इस पर कोई भी लोग रजिस्टर्ड कर सकते हैं  | चाहे वह जॉब देने वाले हो तो उसमें यह भी हो सकता है कि फेक है तो वहां पर आपको अप्लाई करने के बाद ध्यान रखना है कि कोई आपके साथ गलत ना करे | अगर आप जॉब करना चाहते हैं तो आप इस पोर्टल पर रजिस्टर्ड कर ले और आपका रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपके यहां से जॉब ढूंढ सकते हो और अप्लाई कर के जॉब पा सकते हो या बिल्कुल फ्री है इसी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जाता है 



National Career Service पोर्टल पर शैक्षिक योगिता की बात की जाए तो 8th, 10th, 12th, Etc.. किसी भी प्रकार के व्यक्ति यहां पर रजिस्टर्ड करके जॉब ढूंढ सकते हैं | 

National Career Service Link


Registration For Job’sClick Here
Official WebsiteClick Here

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Ajit Kumar

मेरा नाम अजीत कुमार है (Digital Creator: Blogger | YouTuber (2 Lakh+ Sub.), founder and CEO:- Www.BiharHelp.iN ) और मैं बिहार का रहने वाला हूं | मेरा सिर्फ एक ही मकसद है | लोगों को इंटरनेट से संबंधित सभी प्रकार के ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध कराना 'धन्यवाद'

2 Comments

Add a Comment
  1. Priyanka pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *