NAMO Free Tablet Yojana 2022: मात्र 1000 रुपये में सरकार देगी ब्रांडेड टैबलेट, ऐसे करें अप्लाई

नमो फ्री टैबलेट योजना 2022: (NAMO free tablet yojana 2022) नमो फ्री लैपटाप योजना  देश को डिजिटल इंडिया बनाने को लेकर एक बहुत ही महत्‍वपूर्ण और अहम योजना है। इस योजना के तहत गुजरात सरकार अपने राज्‍य के युवाओं को फ्री में टैपलेट देने का काम रही है। नमो फ्री टैबलेट योजना 2022 का एक मकसद ये भी है कि देश में डिजिटाइजेशन को बढ़ावा दिया जा सके। अगर आप  भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो इस लेख को जरूर पढ़े। इस लेख में हम आपको इस योजना से जुड़ी सभी महत्‍वपूर्ण जानकारी देने वाले है।

BiharHelp App

NAMO Free Tablet Yojana 2022

NAMO free tablet yojana2022 Highlights

योजना का नामनमो फ्री टैबलेट योजना रजिस्ट्रेशन
पुराना नामटेबलेट सहाय योजना गुजरात
लॉन्च किया गयागुजरात के सीएम श्री विजय रूपानी द्वारा
वित्तीय वर्ष2022-2023
उद्देश्यबेहतर शिक्षा के लिए अनुदानित टैबलेट उपलब्ध कराना
लक्षित लाभार्थीसमाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र
सम्बंधित विभागशिक्षा विभाग, गुजरात सरकार
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.digitalgujarat.gov.in
आर्टिकल श्रेणीराज्य सरकार शिक्षा योजना



NAMO free tablet yojana 2022 के लिए जरूरी दस्‍तावेज

  • आधार कार्ड
  • मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र
  • आय का प्रमाण पत्र
  • 12वी कक्षा का सर्टिफिकेट
  • या फिर कॉलेज के पहले साल की एडमिशन रसीद
  • वोटर कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल id
  • जाती का प्रमाण पत्र

NAMO free tablet yojana 2022 का उद्देश्‍य

  • नमो ई-टैबलेट योजना के शुरू करने का मुख्य उद्देश्य डिजिटल एजुकेशन को बढ़ावा देना है।
  • इस योजना के अंतर्गत लगभग 3 लाख मेधावी छात्रों को उनकी उच्च शिक्षा को टेबलेट दिए जाएगे।
  • इस योजना के अंतर्गत Acer and Lenovo दो कंपनी के टैबलेट दिए जायेंगे
  • Namo e-Tablet Scheme के अंतर्गत नमो टेबलेट प्राप्त करने के लिए कॉलेज और पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले
  • सभी छात्र पात्र हैं और NAMO E-Tab Yojana ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • अब तक, 154 9 60 छात्र नमो ई-टैबलेट के लिए पंजीकृत हैं।
  • इस योजना के माध्यम से पढने वाले छात्रों को फ्री टेबलेट दिए जायेंगे।



NAMO free tablet yojana 2022 के लिए आवेदन कैसे करे

नमो टेबलेट योजना में आवेदन के लिए आवेदक छात्र यहाँ बताई गई प्रक्रिया को पढ़कर इसमें आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंग।

  • इसके लिए सबसे पहले आवेदक छात्र आने कॉलेज या शिक्षण संस्थान जाएँ।
  • यहाँ कॉलेज द्वारा छात्रों का योजना में रजिस्ट्रेशन पूरा किया जाएगा।
  • कॉलेज संस्था द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर छात्रों का नाम जोड़ा जाएगा।
  • जिसके लिए छात्रों को अपनी सभी जानकारी जैसे नाम, पाठ्यक्रम, श्रेणी आदि देकर रोल नंबर और रोल कोड देना होगा।
  • सभी जानकारी दर्ज करके आपके दस्तावेज अपलोड किये जाएँगे।
  • अब आपको टैबलेट के लिए 1000 रूपये का भुगतान करना होगा।
  • जिसके बाद आपको आपकी फीस रसीद प्राप्त हो जाएगी।
  • इसके बाद जिस भी टेबलेट वित्तरण किया जाएगा, उसकी जानकारी आपको मैसेज के माध्यम से आपके रेगसितेरेद मोबाइल पर प्राप्त हो जाएगी।

NAMO free tablet yojana specification

टक्कर मारना1GB
प्रोसेसर1.3GHz मीडियाटेक
चिपसेटक्वाड कोर
आंतरिक मेमॉरी8GB
बाह्य स्मृति64GB
कैमरा2MP (रियर), 0.3MP (फ्रंट)
प्रदर्शन7 इंच
टच स्क्रीनसंधारित्र
बैटरी3450 एमएएच ली-आयन
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉइड v5.1 लॉलीपॉप
सिम कार्डहां
वॉयस कॉलिंगहां
कनेक्टिविटी3जी
कीमतरु. 8000-9000
उत्पादकलेनोवो/एसर
गारंटीहैंडसेट की 1 वर्ष, और जोभी बॉक्स एक्सेसरीज़ है उनकी 6 माह

महत्वपूर्ण लिंक्स



Official websiteClick Here
Join Our Telegram GroupClick Here

नमो टैबलेट योजना क्या है

इस योजना को गुजरात सरकार ने शुरू किया है। इसके तहत राज्य के ग़रीबी रेखा से नीचे रह रहे छात्र छात्राओं को पढ़ाई में मदद के लिए टैबलेट प्रदान किया जाएगा।

नमो टेबलेट लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं?

यह टैबलेट लेने के लिए आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बीपीएल कार्ड आदि दस्तावेज आवश्यक हैं ।

क्या योजना के लाभार्थियों के लिए पारिवारिक आय संबंधी कोई बाध्यता है

योजना का लाभ लेने के लिए छात्रों की पारिवारिक आय एक लाख रुपए सालाना से अधिक नहीं होनी चाहिए।

ये भी पढ़े

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Ajit Kumar

मेरा नाम अजीत कुमार है (Digital Creator: Blogger | YouTuber (2 Lakh+ Sub.), founder and CEO:- Www.BiharHelp.iN ) और मैं बिहार का रहने वाला हूं | मेरा सिर्फ एक ही मकसद है | लोगों को इंटरनेट से संबंधित सभी प्रकार के ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध कराना 'धन्यवाद'

1 Comment

Add a Comment
  1. Bihar Bale ke liye nahi hi Kay modi jee

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *