Multi Degree from Digital University Platform – क्या आपने कभी सोचा है कि आप एक ही समय में बा साइकोलॉजी और बीएससी डाटा साइंस कर सकते हैं। यह सब एक ही प्लेटफार्म से बिना रेगुलर क्लास किए हो सकता है। National Digital University और UGC की new multi degree policy में अब यह पॉसिबल बना दिया है। आज इस लेख में हम बताएंगे कि मल्टी डिग्री कैसे प्राप्त किया जाता है और डिजिटल यूनिवर्सिटी से क्या प्रक्रिया रहता है।
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

Also Read
- 2025 में College Admission के लिए AI Chatbots का Use कैसे करें?
- Education के लिए पैसे जुटाना अब Possible है – Legal Crowdfunding Guide
- 2025 में Free Online Courses पाने के लिए Best Foundations और Apply Process
Multi Degree Policy क्या है? और यह कैसे Apply होता है?
वर्तमान समय में नए educational policy के अंतर्गत मल्टी डिग्री पॉलिसी की सुविधा दी जा रही है। इसमें आप एक साथ 2 या 2 से अधिक degree की पढ़ाई कर सकते हैं। इस फीचर को UGC 2023 के बाद से लागू किया जा रहा है। इसमें आपको एक साथ 2 UG Degree, या एक साथ 2 PG Degree या एक PG Degree और एक Diploma डिग्री करने का मौका मिलता है।
वर्तमान समय में यह पूरी तरह से Full Time और Online Mode की पढ़ाई हो गई है। इसके साथ आपको यह भी मालूम होना चाहिए कि इस सुविधा लाभ अगर आप UG के लिए लेना है तो 12th पास होना होगा और PG के लिए लेना है तो Graduation पास होना होगा।
Digital University Platform क्या है और कैसे काम करता है?
डिजिटल यूनिवर्सिटी कैसे काम करता है इसकी बात करें तो कुछ जरूरी component के बारे में पता होना चाहिए –
- सबसे पहले डिजिटल यूनिवर्सिटी एक सेंट्रलाइज्ड लर्निंग हब है यह एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जहां देशभर की यूनिवर्सिटी जुड़ी होगी।
- इसके बाद इसमें partner इंस्टीट्यूशंस होंगे जैसे – IITs, State University, IGNOU, Central University, NITs
- यह कोर्स का फॉर्मेट डिग्री डिप्लोमा और सर्टिफिकेट मॉडल पर काम करेगा।
- आपको अपनी प्रोग्रेस ऑनलाइन कोर्स और क्रेडिट को मैनेज करने का लाइव सिस्टम मिलेगा।
- नए Education Policy के तहत जो ABC ID की सुविधा दी गई है उसका इस्तेमाल भी आप आसानी से कर सकेंगे।
Multi Degree स्ट्रेटजी कैसे बनाएं? – Real World Scenarios
Multi Degree Strategy में आपका क्या goal होना चाहिए और कौन सी प्राइमरी डिग्री आपको मिलती है इससे जुड़ी पूरी जानकारी बताई गई है –
| Goal | Primary Degree | Secondary Degree / Skills |
| Career in Data + Design | B.Sc. Data Science | Diploma in UX Design |
| Govt Exam + Skill Backup | B.A. in Pol. Science | Certificate in Digital Marketing |
| Job + Master’s Combo | BBA (Regular) | MBA (Online from Digital Univ) |
| Teacher + Researcher | B.Ed. (Online) | M.A. in Education (Hybrid) |
Admission Process (Expected Flow via Digital University)
डिजिटल यूनिवर्सिटी के जरिए एडमिशन प्रक्रिया की अगर बात करें तो नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा –
- सबसे पहले आपको डिजिटल यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जो 2025 तक पूरी तरह से लॉन्च हो जाएगा।
- इसके बाद आपको वहां लोगों करना है और अपना डीजी लॉकर अटैच करना है।
- इसके बाद आपको अलग-अलग डिग्री का ऑप्शन मिलेगा आप अपनी सुविधा के अनुसार एक या दो डिग्री का चयन कर सकते हैं।
- इसके बाद आपको यूनिवर्सिटी का चयन करना होगा अगर यूनिवर्सिटी उन दोनों डिग्री को साथ में चालू रखने का परमिशन देता है तो आप उन दोनों डिग्री को साथ में कर सकते हैं वरना यूनिवर्सिटी चेंज करना होगा।
- इसके बाद आपको अपना सारा डॉक्यूमेंट और निर्धारित फीस भरना होगा।
- इसमें आपको एक ABC ID भी तैयार करना होगा क्योंकि अगर आप पढ़ाई बीच में छोड़ देते हैं तो दोबारा कभी पढ़ाई को शुरू करने के लिए इसी आईडी की जरूरत होगी और आप अपनी पढ़ाई वहीं से शुरू कर सकेंगे।
Credit System और ABC ID – Multi Degree का Backbone
अगर आप डिजिटल यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करना चाहते हैं तो क्रेडिट सिस्टम और एबीसी आईडी आपके लिए बहुत जरूरी है। यह इसलिए जरूरी है क्योंकि जब आप पढ़ाई बीच में छोड़ेंगे तो इसी आईडी की मदद से आप दोबारा अपनी पढ़ाई वहीं से शुरू कर पाएंगे जहां से आपने छोड़ा था। इस process में सारे subjects को Credit में मापा जाता है, और उसका इस्तेमाल करके आप Credit को किसी भी यूनिवर्सिटी में ट्रांसफर करके अपने कोर्स को दूसरे यूनिवर्सिटी में शिफ्ट कर सकते हैं।
क्या ये Dual Degree Valid है? Employers क्या मानते है?
Yes, अगर दोनों Course UGC/ AICTE Approved है और Digital University से जुड़े हैं, तो 100% Legal है। और आप आसानी से Dual Degree प्राप्त कर सकते है और इसकी सुविधा ले सकते है।
निष्कर्ष
आज इस लेख में हमने आपको बताया कि Multi Degree from Digital University Platform के जरिए डिग्री कैसे प्राप्त की जाती है। डिजिटल यूनिवर्सिटी के जरिए अब एजुकेशन पर्सनल प्रोजेक्ट की तरह बन चुका है जिसमें आप अपनी पसंद की 2 डिग्री एक साथ ऑनलाइन मोड में पूरी कर सकते हैं इस सिस्टम से न सिर्फ कास्ट कम होगी बल्कि फ्लैक्सिबिलिटी और एम्पलाईेबिलिटी भी पड़ेगी। अगर ऊपर बताई गई सारी जानकारी आपको समझ में आई है तो किसी भी डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके डिग्री पूरा करें।
आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।
