मुख्‍यमंत्री कृषक साथी योजना 2022- किसानो को मिल सकते है 2 हजार से लेकर 5 लाख रूपये, ऐसे करे आवेदन

मुख्‍यमंत्री कृषक साथी योजना राजस्‍थान सरकार की किसानो को लेकर एक म‍हत्‍वपूर्ण योजना है। इस योजना की शुरूआत राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने 24 फरवरी 2022 में की थी। मुख्‍यमंत्री कृषक साथी योजना के तहत राजस्‍थान सरकार उन किसानो को 2 हजार से लेकर 5 लाख रूपये देने का काम कर रही है जो खेती करने के दौरान चोटिल हो जाते हैं। खेत किसानो की जिन्‍दगी के चालक होते है और खेती किसानो को अपनी जिन्‍दगी से भी प्‍यारी होती है।

BiharHelp App

इसलिए जब कोई किसान खेती करते हुए गम्‍भीर रूप से चोटिल हो जाता है। तो उसके पास इतना पैसा  नही होता कि वो अपना इलाज करवा सके। किसानो की इसी समस्‍या को ध्‍यान में रखते हुए राजस्‍थान सरकार ने इस याोजना को शुरू किया है। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़े। इस लेख में हम आपको इस योजना से जुड़ी हुई सभी महत्‍पपूर्ण जानकारिया देने वाले है। साथ ही इस लेख में हम आपको ये भी बतायेगे कि आप इस योजना के लिए आवेदन कैसे कर सकते है।

मुख्‍यमंत्री कृषक साथी योजना 2022

मुख्‍यमंत्री कृषक साथी योजना हाइलाइट्स 

योजना का नामराजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना
किसके द्वारा शुरू की गईराजस्थान सरकार
साल2022
उद्देश्यदुर्घटना के समय आर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभार्थीराज्य के सभी किसान
योजना के तहत आर्थिक सहायता राशि5000 से 200000 रुपए तक
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटजल्द शुरू होगी



मुख्‍यमंत्री कृषक साथी योजना के लिए जरूरी पात्रता 

अगर कोई किसान इस योजना के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसे निम्‍न पात्रताओ का पालन करना पड़ेगा

  • इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए सबसे बड़ी शर्त तो ये ही है कि आवेदक को राजस्‍थान का स्‍थाई निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ केवल उसी किसान को मिलेगा जिसकी आयू 5 से 70 साल के बीच की होगी।
  • योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास खुद का बैंक अकांउट जरूर होना चाहिए। साथ ही वो बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

मुख्‍यमंत्री कृषक साथी योजना Quick links 

Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana PDF 2022CLick here 
Know more about this govt schemeClick here 
Telegram GroupClick Here

मुख्‍यमंत्री कृषक साथी योजना के लिए जरूरी दस्‍तावेज 

मुख्‍यमंंत्री कृषक साथी योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास निम्‍न दस्‍तावेजो का होना जरूरी है।

  • हादसे की FIR या क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा बनाई गई हल्का-रिपोर्ट
  • किसान की मृत्यु की स्थति मे पोस्टमार्टम रिपोर्ट
  • किसान के फोटो
  • पहचान पत्र
  • परिवारकार्ड
  • भूमि कागज
  • बेंक खाता विवरण
  • आदि वर्तमान मे मांगे जाने वाले जरूरी दस्तावेज



मुख्‍यमंत्री कृषक साथी योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि

परिस्थितिआर्थिक सहायता
किसान की मृत्यु हो जाने पर200000
पात्र व्यक्ति के 2 अंगों में विकलांगता आने पर50000
रीड की हड्डी का टूटना, सिर की चोट के कारण कोमा में जाना50000
सिर के पूरे हिस्से के बालों की डी स्कैल्पइंग40000
कुछ हिस्से के बालों की डी स्कैल्पइंग25000
1 अंग में विकलांगता25000
4 उंगलियां कट जाने पर20000
3 उंगलियां कट जाने पर15000
2 उंगलियां कट जाने पर10000
1 उंगलियां कट जाने पर5000
फ्रैक्चर5000



मुख्‍यमंत्री कृषक साथी योजना के लिए आवेदन कैसे करे 

मुख्‍यमंत्री कृषक योजना के लिए अभी आवेदन पत्र अभी जारी नही हुए है। लेकिन भविष्‍य में अगर आप इस योजना के पात्र है और  इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको निम्‍न चरणो को पूरा करना पड़ेगा।

  • इस योजना के लिए आवेद करने के लिए सबसे पहले आपको अपने जिले के कृषि विभाग के आफिस में जाना होगा।
  • आपको इस आफिस में मुख्‍यमंत्री कृषक साथी योजना का आवेदन फार्म मिल जायेगा।
  • आपको इस आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारियो को ठीक ठीक भरना है।
  • फार्म में पूछी गई सभी जानकारियो को ठीक ठीक भरने के बाद आपको अपने सभी आवश्‍यक दस्‍तावेजो को इस आवेदन फार्म के साथ अटैच करना है।
  • ये करने के बाद आपको अपने फार्म को अपने सभी जरूरी दस्‍तावेजो के साथ कृषि विभाग के कार्यलय में जाकर जमा कर देना है।
  • इसके बाद आपने आवेदन फार्म और आपके दस्‍तावेजो का सत्‍यापन किया जायेगा।

राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना

conclusion

किसान इस देश का अन्‍नदाता है जो हर मौसम में अपने खेत में इसलिए काम करता है ताकि वो इस देश के लोगो के खाने के लिए अनाज पैदा कर सके। इसलिए किसानो का ख्‍याल रखना हर प्रदेश की सरकार की पहली जिम्‍मेदारी है। राजस्‍थान की सरकार की योजना के माध्‍यम से किसानो को काफी लाभ पहुंचेगा और उनकी आर्थिक स्थिति पहले से ज्‍यादा मतबूत होगी।

मुख्‍यमंत्री कृषक साथी योजना किस सरकार की योजना है

मुख्‍यमंत्री कृषक साथी योजना राजस्‍थान सरकार की योजना है।

क्‍या मुख्‍यमंत्री कृृषक साथी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है

नही, फिलहाल इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन नही किया जा सकता है।

ये भी पढ़े 

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Ajit Kumar

मेरा नाम अजीत कुमार है (Digital Creator: Blogger | YouTuber (2 Lakh+ Sub.), founder and CEO:- Www.BiharHelp.iN ) और मैं बिहार का रहने वाला हूं | मेरा सिर्फ एक ही मकसद है | लोगों को इंटरनेट से संबंधित सभी प्रकार के ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध कराना 'धन्यवाद'

1 Comment

Add a Comment
  1. Vishal Kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *