5 Most Toughest Courses in India – भारत एक ऐसा देश है जहां अलग-अलग प्रकार की परीक्षा होती है और लाखों लोग नौकरी के लिए अलग-अलग परीक्षा देते है। परीक्षा में होने वाले कंपटीशन और पूछे जाने वाले सवाल के आधार पर उसे परीक्षा की कठिनाई का आकलन किया जाता है। इसी प्रकार कुछ ऐसे course भी मौजूद है जिन्हें करने के लिए बहुत मेहनत की जरूरत है।
अगर आपको अपनी पढ़ाई सबसे कठिन लगती है तो आपको जानना चाहिए कि भारत में कौन सी पढ़ाई सबसे कठिन है। आज हम आपको कुछ ऐसे कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बारे में सुनने के बाद आपके पसीने छूट जायेंगे।
Most Toughest Courses in India – Overview
Name of Post | Most Toughest Courses in India |
Toughest Course | Some List is Given Below |
Eligibility | Anyone Can Apply for this Course |
Benefits | Learn About Some Top Course |
Years | 2023 |
Must Read
- Computer Course After 12th For High Salary
- Free Online Course Work From Home Job
- Free Government Course
Most Toughest Courses in India
भारत में कुछ ऐसे course है जो बहुत ही कठिन होते हैं उन्हें करने के लिए बहुत कड़ी तपस्या की जरूरत होती है। इन सभी कोर्स की demand भी बहुत ज्यादा है लेकिन इसे बहुत कम लोग कर पाते है। अगर आप उन सभी कोर्स के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है, और सफल होना चाहते है, तो नीचे बताए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें –
Medical
Medical के क्षेत्र में नीट की परीक्षा पास करने के बाद MMBS की पढ़ाई सबसे कठिन पढ़ाई में से एक मानी जाती है। यह एक बहुत ही जटिल है पढ़ाई है इस कोर्स को पूरा होने में काम से कम 4 से 5 साल का वक्त लगता है। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान आपको बहुत कड़ी मेहनत करनी होती है और इस कोर्स के दौरान अलग-अलग प्रकार की बीमारी और उनके इलाज के बारे में पढ़ना होता है। इस कोर्स को करने के दौरान आपको बहुत सारी बीमारी उनके लक्षण और दवाई को याद रखना पड़ता है इसे लगातार पढ़ते रहना पड़ता है ताकि आप इस पूरी गतिविधि को हमेशा अपने दिमाग में याद रख सकें।
Chartered Accountant
चार्टर्ड अकाउंटेंट भी एक प्रचलित मगर कुछ सबसे कठिन कोर्स में से एक माना जाता है। इस कोर्स को करने के दौरान आपको अलग-अलग प्रकार के परीक्षा को पास करना होता है। वर्तमान समय में सबसे अधिक परीक्षा इसी कोर्स में होती है। इस कोर्स की परीक्षा पास करने के बाद आपको Chartered Account की पढ़ाई करनी होती है जिसमें कम से कम 5 से 6 साल का वक्त लग जाता है। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान आपको बहुत कड़ी मेहनत करनी होती है हिसाब किताब में खुद को बहुत पक्का रखना पड़ता है और बार-बार परीक्षा देने के दौरान कहीं बार आप असफल होते हैं, तो कई बार इसमें बहुत अधिक वक्त लग जाता है।
Architecture
Architecture भी एक बहुत ही कठिन कोर्स माना जाता है क्योंकि इस कोर्स के दौरान आपको बहुत कठिन आकृति बनानी होती है। आर्किटेक्चर की पढ़ाई करने के बाद आपको अलग-अलग प्रकार का डिजाइन बनाना होता है या फिर उस design से जुड़ा अलग-अलग प्रकार का काम करना पड़ता है। architecture का काम बहुत ही ध्यान का काम होता है उसमें आपके पूरे ध्यान से एक डिजाइन तैयार करना पड़ता है जो गलत भी हो सकता है। इस क्षेत्र में बहुत अधिक पैसा है लेकिन आपको बहुत अधिक मेहनत और बहुत अधिक एकाग्र की जरूरत होती है।
Scientist
साइंटिस्ट या वैज्ञानिक एक ऐसा पद होता है जहां नौकरी करने के दौरान आपको बहुत अलग-अलग तरह के experiment करने होते है। लेकिन इस पद पर पहुंचने से पहले आपको अलग-अलग प्रकार की exam पास करनी होती है और अलग-अलग तरह के रिसर्च पेपर तैयार करने होते हैं। यह एक बहुत जटिल प्रक्रिया होती है जिसमें आपको लगातार काम करना होता है और आपको अलग-अलग क्षेत्र में अच्छी सफलता मिलती है। इस काम में आपको पूरा दिन research में देना होता है और अपने पूरे ध्यान से काम करने की जरूरत होती है।
निष्कर्ष
इस लेख में Most Toughest Courses in India के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है जिसे पढ़कर आप आसानी से समझ सकते हैं कि भारत का सबसे कठिन कोर्स कौन सा है और किस प्रकार आप आसानी से इन सभी कोर्स में दाखिला ले सकते हैं और इस कोर्स को करने पर आपको कौन सी नौकरी मिलेगी इसके बारे में भी विस्तार पूर्वक समझाया गया है।