शांत मन, बढ़ती आय – Mindfulness Workshop Business शुरू करने का पूरा रास्ता

Mindfulness Workshop Business – Mindfulness एक प्रक्रिया होती है जिसमें आप ट्रेनिंग देते हैं कि किस प्रकार अपने stress और anxiety को control किया जाता है और किस तरह अपने फोकस को बढ़ाया जाता है। इस तरह के workshop को बड़े-बड़े organization के द्वारा अपने वर्क स्पेस में ऑर्गेनाइज करवाया जाता है, लेकिन यह किसी कंपनी के कर्मचारियों के लिए जीतना जरूरी है उतना ही आज के स्टूडेंट के लिए भी है इस वजह से Mindfulness Workshop Business आप बड़े शहर के स्टूडेंट और अलग-अलग कंपनी के कर्मचारियों के लिए कर सकते हैं। आज के समय का यह एक नया बिजनेस आइडिया है जो आसानी से कम लागत में शुरू किया जा सकता है और अच्छा पैसा कमाया जा सकता है।

BiharHelp App

Mindfulness Workshop Business 

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

Must Read

Mindfulness Workshop Business क्या है? 

यह एक ऐसा business है जो भारत के बड़े-बड़े शहरों में काफी तेजी से फल फूल रहा है। आज के जमाने में बच्चों से लेकर बड़े तक हर किसी को स्ट्रास और एंजायटी काफी अधिक मात्रा में है। हमारे जीवन में इंटरनेट के कारण बहुत सारे नए stress और anxiety आ चुकी है, इसका समाधान शांति मेडिटेशन और कुछ अलग-अलग ट्रेनिंग में छुपा है। आप अलग-अलग Shelf Help Book, Youtube या किसी course के जरिए mindfulness workshop की पूरी जानकारी ले सकते हैं। इसके बाद आप अपने इस तरीके को लोगों को सिखा सकते हैं ताकि वह अपने जीवन से स्ट्रेस को कम कर सके और confidence को बढ़ा सके। आप अपने दोस्तों के साथ मिलकर के इस तरह के वर्कशॉप को चला सकते हैं और बहुत ही कम कीमत में इस बिजनेस को शुरू करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। 

माइंडफूलनेस वर्कशॉप में आप कौन-कौन सी सर्विस दे सकते हैं 

अगर आप माइंडफूलनेस वर्कशॉप की इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो आप कौन-कौन सी सर्विस दे पाएंगे इसकी सूची नीचे दी गई है – 

  • आप workplace पर mindfulness training दे सकते हैं – जैसा कि हमने आपको बताया बहुत सारे बिजनेस में या फिर छोटी बड़ी कंपनियों में अपने employee के stress को manage करने के लिए और उनके box को बढ़ाने के लिए इस तरह का workshop करवाया जाता है। इस वर्कशॉप में आप लोगों को focus करना अपने टेंशन को कम करना और शांत रहना और confidence को बढ़ाना जैसी चीजों को सिखाएंगे। इसके लिए आप अलग-अलग वीडियो फोटो अच्छी बातचीत और कुछ अलग-अलग तकनीक का इस्तेमाल करेंगे जिसे आप किताबों से या यूट्यूब से सीख सकते हैं। 
  • Idivisual Mindfulness Course – आज के समय में stress कम करना anxity काम करना और confidence बढ़ाना हर कोई चाहता है। बड़े पैमाने पर आजकल के लड़के लड़कियां कॉन्फिडेंस की कमी से जूझ रहे हैं आप उनकी परेशानी का समाधान एक mindfulness course के जरिए दे सकते हैं। इसका मतलब आप एक कोर्स तैयार कर सकते हैं जिसमें आजकल के बच्चों को कॉन्फिडेंस बढ़ाने और अपने जीवन में स्ट्रेस को कम करने का ज्ञान दे सकते हैं। इस तरह के कोर्स को online आसानी से बेचा जा सकता है।
  • Customise programs – आप अपना खुद का एक माइंडफूलनेस प्रोग्राम कर सकते हैं या फिर किसी कंपनी के लिए इस तरह का प्रोग्राम कर सकते हैं। इस तरह के प्रोग्राम में आपको कुछ-कुछ एक्टिविटी करनी है जिससे लोगों को स्ट्रेस मैनेजमेंट के बारे में जानकारी मिल सके इसके अलावा कम्युनिकेशन को कैसे इंप्रूव किया जाए कॉन्फिडेंस कैसे बढ़ाया जाए और अपने रोजमर्रा के जीवन में आने वाली परेशानियों के समाधान के बारे में यह पूरा प्रोग्राम आप कर सकते हैं। इस तरह का प्रोग्राम बड़ी-बड़ी कंपनियों में करवाया जाता है। 
  • Sell Mindfulness Box – आप कुछ बॉक्स तैयार कर सकते हैं जिसमें आप shelf help book रखेंगे, meditation करने के तरीके को बताएंगे अपने माइंडफूलनेस का कुछ कोर्स रखेंगे जिससे उनकी एंजायटी काम करने में मदद होगी और कॉन्फिडेंस को बढ़ाने में मदद होगी। इसके अलावा आप इसमें कुछ अन्य प्रकार की guide और organic tea blend machine और कार्ड रख सकते हैं। इस तरह के कुछ बॉक्स को तैयार करें और महीने में एक या दो बार अपने मेंबर को यह बॉक्स भेजें। और इस तरह के mindfulness community का member बनने के लिए आप उनसे कुछ पैसे ले सकते हैं। 

माइंडफूलनेस वर्कशॉप का बिजनेस शुरू करने से पहले कौन सी बातों का ध्यान रखें 

इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको कुछ-कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा – 

  • Choose Your Target Audience – इन सभी चीजों पर पैसा वह व्यक्ति खर्च कर सकता है जिसके जीवन की साधारण समस्याएं खत्म हो चुकी हैं सरल शब्दों में जो व्यक्ति अच्छा खासा पैसा कमा रहा है वही इस चीज पर पैसा खर्च करेगा। इस वजह से बड़े और पैसे वाले लोगों को अपने कस्टमर बनाने की कोशिश करें इसके लिए आप अलग-अलग बिजनेस को भी टारगेट कर सकते हैं। 
  • Choose your one niech – माइंडफूलनेस प्रोग्राम में कॉन्फिडेंस बढ़ाना लीडरशिप सीखना स्ट्रेस मैनेजमेंट करना नींद को सुधारना इस तरह की बहुत सारी चीज आती है इसमें से आप किसी एक पार्टिकुलर चीज को पड़े जिसमें आप अपनी एक्सपर्ट उसे करें और उसके बाद लोगों को केवल उसी चीज के बारे में ज्ञान देना शुरू करें। आप लोगों को केवल यही बता सकते हैं कि अपने जीवन में स्ट्रेस को कैसे काम किया जाएगा या एंजायटी को कैसे काम किया जा सकता है। इसके अलावा आप लीडरशिप क्वालिटी भी सीखने का प्रोग्राम शुरू कर सकते हैं।
  • Build Your Business Model – हमने आपके ऊपर बताया कि इस बिजनेस में आप किस तरह से पैसा कमा सकते हैं उनमें से किसी एक तरीके को चुन करके आप अपना बिजनेस मॉडल तैयार कर सकते हैं। आप ऑनलाइन कोर्स बेच सकते हैं या फिर अपना प्रोग्राम कर सकते हैं या फिर लोगों की परेशानी को अलग-अलग तरीके से सॉल्व करके पैसा कमा सकते हैं तो अपना एक मॉडल पहले तैयार करें उस पर अच्छा से रिसर्च करें।
  • Marketing and Promotion is Important – इस तरह की चीजों के लिए बहुत ही खूबसूरत तरीके से मार्केटिंग और प्रमोशन करना पड़ता है अपना एक बहुत ही मजबूत और बड़ा ब्रांड लोगों के सामने रखना होगा। अगर आप थोड़ा भी लुच्चुर पुच्छर, दिखाई देंगे तो कोई भी बड़ा व्यक्ति आपको पैसा देने को तैयार नहीं होगा।

मुख्य रूप से कौन-कौन सी चीजों से पैसा आता है 

इस बिजनेस को जब शुरू करते हैं तो कुछ दो-चार चीज़ हैं जहां से बहुत ज्यादा पैसा आता है और अगर आपने उनमें से किसी भी एक फील्ड पर पकड़ जमा लिया तो अपना एक बहुत बड़ा ब्रांड खड़ा कर पाएंगे – 

  • आप अलग-अलग कंपनी के लिए वर्कशॉप या प्रोग्राम कर सकते हैं जिसके लिए आप अच्छा खासा पैसा ले सकते हैं। 
  • आप अपना कोर्स ऑनलाइन बेच सकते हैं इस तरह का कोर्स आजकल बहुत तेजी से बिक रहा है और इसमें आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
  • आप लोगों को कंसलटिंग दे सकते हैं जिसमें आप अलग-अलग माइंडफूलनेस की ट्रेनिंग देंगे और उनकी परेशानियों का समाधान उनको देंगे यह आप ऑनलाइन जूम कॉल पर या फिर नॉर्मल कॉल पर भी कर सकते हैं।
  • आप एक मेंबर से बॉक्स तैयार कर सकते हैं जिसमें अलग-अलग गाइड और बुक रख करके कुछ अलग-अलग चीजों के साथ इसे सजा करके अपने मेंबर को यह बुक महीने में एक या दो बार दे सकते हैं। यह तरीका आजकल बड़े शहरों में काफी सफल हो रहा है।

निष्कर्ष

आप घर बैठे Mindfulness Workshop Business को शुरू करके किस प्रकार अपना पैसा कमा सकते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई है जानकारी को पढ़ने के बाद आप आसानी से समझ पाए हैं कि माइंडफूलनेस बिजनेस क्या होता है और किस तरह इसके जरिए लोग अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं तो इसे अपने मित्रों के साथ भी साझा करें और इसके बारे में अगर आप तो विस्तार से जानना चाहते हैं तो मुझसे संपर्क करें।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *