Meri Pehchan ID Kaise Banaye : न्यू वेबसाइट पर मेरी पहचान आईडी कैसे बनाएं?

यदि आप लोगों का अभी तक मेरी पहचान आईडी नहीं बना हुआ है तो यह पोस्ट उपयोगी होने वाला है, इस आर्टिकल की सहायता से विस्तार पूर्वक meri pehchan par id kaise banaye के बारे में जानकारी बताएंगे, जिसे पढ़कर बिना किसी भी परेशानी एवं समस्या का सामना किए हुए आप Meri Pehchan id kaise Banate hain के बारे में संपूर्ण जानकारी ग्रहण कर सकते हैं।

BiharHelp App

अंत, इस पोस्ट के द्वारा न केवल और केवल Meri pahchan per ID kaise banaye के बारे में बताएंगे, बल्कि यह आईडी बनाने के लिए क्विक लिंक भी अंत में देंगे।

Meri Pehchan ID Kaise Banaye

Meri Pehchan ID Kaise Banaye – Overview

Name Of The ID Meri Pehchan ID
Meri Pehchan ID Issued By India Government
Name Of The Article Meri Pehchan ID Kaise Banaye : मेरी पहचान आईडी कैसे बनाएं
Mode Of Create Online
Charge 00.Rs/-
Useful For All Indians
Requirement Aadhar Card ( Aadhar Number ) & Mobile Number & Email ID
Official Website Click Now
Full Details Information Of Meri Pehchan ID Please Read This Article Carefully

मेरी पहचान आईडी कैसे बनाएं : Meri Pehchan ID Kaise Banaen

सर्वप्रथम तो देश के रहने वाले सभी नौजवान एवं प्यारे भाइयों, बुजुर्ग का बहुत-बहुत अभिनंदन करना चाहूंगा, इस पोस्ट के माध्यम से जानकारी देना चाहते हैं कि देश के रहने वाले सभी नागरिक, जिसमें विद्यार्थी, नौजवान बुजुर्ग, शामिल है, इनको Meri Pahchan Portal Id Kaise Banaen के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना जरूरी है। ताकि सभी अपने जरूरत के अनुसार इस ID की सहायता से सरकारी कागजात/योजना के लिए आवेदन कर सके।

तो यदि विस्तार से जानना चाहते हैं कि Meri pahchan portal registration kaise karen तो धैर्यपूर्वक इस पोस्ट को पढ़ने की आवश्यकता है, पोस्ट को पढ़ने वाले सभी उम्मीदवार को स्टेप बाय स्टेप Meri Pehchan ID Kaise Banaye के बारे में बताएंगे, यह बनाने के लिए आधार कार्ड के साथ ही साथ आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की केवल आवश्यकता है।

इस पोस्ट के अंतिम चरण में दिए हुए लिंक पर क्लिक करके बेहद ही आसानी से Meri Pehchan ID 2025 में बनाया जा सकता है।

Benefit Of Meri Pehchan ID Banane Ka

मेरी पहचान ID का स्टूडेंट, नौजवान सभी को फायदा होगा जो की मेरी पहचान ID के निम्नलिखित फायदे नीचे कुछ इस प्रकार से है:-

स्टूडेंट/ विद्यार्थी को मिलने वाले फायदे :-

  • इस ID की सहायता से विद्यार्थी छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन कर सकेंगे।
  • विद्यार्थी का सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट (जाति, आय, निवास) के लिए आवेदन इसकी सहायता से किया जा सकता है।
  • छात्र एवं छात्राओं के लिए चलाई जाने वाले सरकारी योजना का फायदा प्राप्त करने के लिए मेरी पहचान ID के द्वारा आवेदन कर सकेंगे

नौजवान को मिलने वाले फायदे:-

  • राज्य सरकार के द्वारा मुफ्त में राशन लेने के लिए राशन कार्ड बनाने हेतु आवेदन कर सकेंगे।
  • राज्य के नागरिक के लिए चलाई जाने वाले लगभग अधिकतर सरकारी योजना का फायदा लेने के लिए इस ID की सहायता से आवेदन किया जा सकता है।
  • इत्यादि।

How To Create Meri Pehchan ID Online

देश के रहने वाले तमाम व्यक्ति लोगों को चरण दर चरण Meri pahchan per ID kaise banaen के बारे में बताएंगे, जिसे पढ़ कर बेहद ही आसानी से इस आईडी को आप क्रिएट कर सकेंगे, जो कि Meri Pehchan ID Kaise Banaye की कंपलीट प्रोसेस नीचे कुछ इस प्रकार से है –

  • Meri pahchan portal ID kaise banaen के लिए सर्वप्रथम अपने डिवाइस के क्रोम ब्राउजर में चले जाना होगा.
  • जिसके बाद Search वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • एवं Meri Pehchan टाइप करके सर्च कर लेना होगा।
  • इसके बाद डिवाइस पर स्क्रीन कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा-Meri Pehchan ID Kaise Banaye
  • तो स्क्रीन पर दिखाई दे रहे प्रथम वेबसाइट पर क्लिक कर देना होगा।
  • अब मेरी पहचान का डैशबोर्ड आपके स्क्रीन पर कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा-
  • तो डैशबोर्ड पर दिए गए New To Meri Pehchhan? के नीचे Register Now विकल्प मिलेगा,
  • जहां क्लिक कर देना होगा।
  • इसके बाद डिवाइस के स्क्रीन पर Sign Up For e – Pramaan का फॉर्म खुलेगा।
    Meri Pehchan ID Kaise Banaye

    Meri Pehchan ID Kaise Banaye

  • जहां सर्वप्रथम 10 अंक का मोबाइल नंबर सही से भरना होगा।
  • जिसके बाद दिए गए जेनरेट ओटीपी के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • और मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त होगा,
  • जिसे दर्ज करके वेरीफाई ओटीपी कर लेना होगा.
  • इतना करने के बाद फॉर्म में नाम, जेंडर, जन्मतिथि, पर्सनल मैसेज(जो भी आपको लिखना होगा वह आप लिख सकते हैं ), यूजरनेम, पासवर्ड, कंफर्म पासवर्ड, कैप्चा कोड का आंसर दर्ज कर देना होगा।
  • जिसके बाद सबसे नीचे दिए गए I Consent Terms And Conditions बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • एवं ✅ करके एक्सेप्ट भी कर लेना होगा।
  • अंत में Sign Up बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • जिसके बाद सफलतापूर्वक Meri pahchan Sign Up हो जाएगा.Meri Pehchan ID Kaise Banaye

उपर्युक्त पैराग्राफ में Meri Pehchan ID Kaise Banaye के बेहद ही सरल तरीका हमने बतलाया है, जिसे पढ़कर यह बनाने में कोई समस्या नहीं होगी।

How To Active Meri Pehchan ID Kaise Active Kare

यदि आप केवल Sign Up करके छोड़ देंगे तो Meri Pehchan ID Not Working जैसे समस्या हो सकती है, इसलिए कुछ आसान स्टेप्स के माध्यम से Meri Pehchan ID सक्रिय पूरी तरह से करें।

  • Sign Up पूरा हो जाने के बाद मेरी पहचान आईडी पूरी तरह से एक्टिव करने के लिए Continue बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • एवं मेरी पहचान के डैशबोर्ड पर चले जाना होगा।
  • Meri Pehchan ID Kaise Banaye

    Meri Pehchan ID Kaise Banaye

  • जिसके बाद यहां पर Manage Profile का क्षेत्र मिलेगा,
  • जहां क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद इस क्षेत्र में दिए गए View Profile बटन पर क्लिक कर देना होगा।Meri Pehchan ID Kaise Banaye
  • अब स्क्रीन पर दिखाई दे रहा Complete KYC बटन पर टच करना होगा।Meri Pehchan ID Kaise Banaye
  • टच करने के बाद Procced With KYC के पेज पर चार ऑप्शन ( Aadhar Number, Driving, Licence पैन, Email) दिखाई देगा,
  • तो अपने हिसाब से आपको ऑप्शन चयन करना है।
  • हम आधार नंबर चयन करते हैं, इसके बाद सबमिट के बटन पर दबाना है.
  • अब नया पेज में सही-सही आधार नंबर को भर देना है।
  • एवं मोबाइल वाले विकल्प पर मोबाइल से वेरिफिकेशन के लिए क्लिक करना है।
  • अब नीचे I Agree विकल्प मिलेगा,
  • तो क्लिक कर देना है।
  • एवं स्क्रीन पर दिखाई दे रहा कैप्चा कोड को बगल वाले बॉक्स में भर देना है।
  • इतना कर लेने के बाद आपको Verify Through e-KYC बटन पर टच कर देना होगा।
  • इसके बाद आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त होगा,
  • तो यह ओटीपी स्क्रीन पर दिखाई दे रहा नया पेज में सही से भर देना होगा।
  • यह भर देने के बाद वेरीफाई के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • इसके बाद डिवाइस के स्क्रीन पर फोटो एवं अन्य जानकारी दिखाई देने लगेगा।
  • Meri Pehchan ID Kaise Banaye
  • अब कंप्लीट ईकेवाईसी बटन पर टच करना होगा।Meri Pehchan ID Kaise Banaye
  • इसके बाद नया पेज ओपन होगा यहां पर 3 विकल्प ( ड्राइविंग लाइसेंस, पैन, ईमेल) का दिखाई देगा,
  • तो कोई एक विकल्प का चयन करना होगा एवं सबमिट के बटन पर टच करना होगा।
  • हम ईमेल आईडी सेलेक्ट किए और सबमिट के बटन पर क्लिक कर दिए।
  • इसके बाद ईमेल आईडी नया पेज में भरना होगा।
  • एवं सत्यापन के लिए Send Otp बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर ईमेल आईडी पर प्राप्त हुआ ओटीपी दर्ज करके Verify OTP बटन पर टच करना होगा।
  • अंत में सफलतापूर्वक मेरी पहचान आईडी क्रिएट होने के बाद मेरी पहचान आईडी सक्रिय भी हो जाएगा।

सारांश

भारत सरकार के द्वारा जारी किया गया मेरी पहचान Id के नाम से नया वेबसाइट पर देश के प्रत्येक लोगों को Meri Pehchan ID बनाना है जिसको आप आसानी से इस आर्टिकल को पढ़कर बना सकते हैं और पूरी पूरी लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

अंत, प्रत्येक लोगों से अंत में विनती है कि इस पोस्ट को देश के प्रत्येक नागरिक के पास फैलाएं, ताकि सभी को Meri Pehchan ID Kaise Banaye के साथ ही साथ Meri Pehchhan New Website के बारे में जान सके और सभी Meri Pehchhan Website पर मेरी पहचान आईडी क्रिएट कर सके।

क्विक लिंक

Direct Link To Create Meri Pehchhan ID Click Here
LOGIN LINK Click Now
Official Website Visit Now
Join Our Telegram Channel Join Now

FAQs – Meri Pehchan ID Kaise Banaye

Q.1 मेरी पहचान पोर्टल पर साइन अप करके मेरी पहचान आईडी क्रिएट कर लिए लेकिन यह सही तरह से वर्क नहीं कर रहा है तो क्या करें?

यदि आपका भी मेरी पहचान आईडी सही तरह से वर्क नहीं कर रहा है तो इसके लिए Complete E KYC आप जरूर करें, इसके बाद यह आईडी 100% एक्टिव हो जाएगा, अंततः सही से वर्क भी करने लगेगा।

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

rajeev

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *