Group Study को Time Pass से Productive कैसे बनाए – 2025 Guide 

Make Group Study Productive – ग्रुप स्टडी अक्सर स्टूडेंट के लिए एक लास्ट मिनट पर panic करने वाला प्लेस होता है। लेकिन कुछ टॉपर और एग्जाम एक्सपर्ट मानते हैं कि ग्रुप स्टडी अगर सही तरीके से की जाए तो आपके concept को clear करता है, notes एक्सचेंज के जरिए आप अपनी पढ़ाई को आसान बनाते हैं और revision दोगुना फास्ट हो जाता है। ऐसे में आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि ग्रुप स्टडी को productive बनाने के स्टेप बाय स्टेप तरीका कौन से हैं और कौन से roles ग्रुप में किसको देने चाहिए ताकि आपका काम और आसान हो सके। इसमें कौन-कौन सा एप्लीकेशन और टूल्स आपकी मदद करेगा इसके बारे में भी जानकारी दी गई है। 

BiharHelp App

Make Group Study Productive

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

Also Read

Group Study का Problems क्या है – और Solution क्या हो सकता है?

अक्सर हमने यह पाया है कि group study में पढ़ाई नहीं होती है लेकिन ऐसा क्यों होता है इसमें कौन-कौन सी गलती होती है और कौन-कौन से काम आपको करने चाहिए उसकी सूची नीचे दी गई है –

  • आप group study बिना तैयारी के आ जाते हैं तब पढ़ाई नहीं होती है। इसके बजाय आपको पहले से तैयार करके आना चाहिए कि आप ग्रुप में कौन सा टॉपिक बोलने वाले हैं। 
  • एक दिन के group discussion में आप सारे टॉपिक को discuss करना चाहते हैं इस वजह से ग्रुप स्टडी में study नहीं होती है। आपको एक बार ग्रुप स्टडी में एक या दो टॉपिक ही डिस्कस करना चाहिए। 
  • इसके बाद एक ही बंदा बोलता रहता है बाकी लोग बैठे रहते हैं इस वजह से ग्रुप स्टडी में बातचीत शुरू हो जाती है। आपको ग्रुप स्टडी में हर एक व्यक्ति को बोलने का मौका देना चाहिए जो नहीं बोल पा रहा है उसे भी बोलने के लिए उकसाना चाहिए कि वह कुछ ना कुछ तो जो भी पढ़ा हो वह बोले। 
  • ग्रुप में डिस्ट्रक्शन ले आने वाले बहुत सारे बच्चे होते हैं। ऐसे में आपको उन लोगों से दूर रहना चाहिए या फिर मस्ती के लिए कुछ देर की पढ़ाई के बाद ब्रेक ले सकते हैं।

Group Study Structure – Golden Rule 45 Minutes Format 

ग्रुप स्टडी के दौरान केवल 45 मिनट में आपको क्या-क्या करना है जो आपकी पढ़ाई को बेहतर बना सकता है इसकी जानकारी नीचे दी गई है –

  • आपको सबसे पहले शुरुआत के 5 मिनट एजेंडा सेट करना चाहिए। 
  • इसके बाद लगातार 25 मिनट शांति से उस टॉपिक को पढ़ना चाहिए और पढ़ना चाहिए।
  • इसके बाद 10 मिनट के लिए हर व्यक्ति को समझने का और बोलने का मौका देना चाहिए कि उसने उसे टॉपिक में क्या सीखा और क्या समझा। 
  • इसके बाद आखिरी के पांच या 10 मिनट आप क्विज कर सकते हैं और देख सकते हैं कि किस बच्चे को टॉपिक के बारे में ज्यादा नॉलेज हुई है।

Group में कौन कौन से Roles Assign करें (Mini Responsibility)

ग्रुप स्टडी के दौरान हर व्यक्ति को कुछ जिम्मेदारी दे देनी चाहिए जिससे आपका काम आसान हो जाता है और इसकी जानकारी एक टेबल के जरिए आपको समझाई गई है – 

Role Name Responsbility
Time Keeper Timer set करता है, session control करता है
Topic Leader उस session का key explainer होता है
Quiz Master End में 5 Questions सब से पूछता है
Resource Finder Doubt का link, PDF, short notes ढूँढता है

Effective Group Study Subjects – क्या पढ़ना अच्छा रहेगा?

Group Study के दौरान कौन सा सब्जेक्ट पढ़ना आसान होगा और उसे किस तरह से पढ़ना चाहिए इसकी जानकारी दी गई है –

  • Biology / Science Theory – साइंस की थ्योरी डायग्राम इन सभी चीजों को एक्सप्लेन करने के लिए ग्रुप स्टडी सबसे बेस्ट है। 
  • History / Political Science – हिस्ट्री के डेट याद करने के लिए या क्विज के जरिए क्वेश्चन आंसर को याद करने के लिए इन सब्जेक्ट में ग्रुप स्टडी का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • Maths – आपको शांति से क्वेश्चन सॉल्व करने और फार्मूला याद करने के लिए ग्रुप स्टडी बेहतर हो सकता है। 
  • Economics / Law – इकोनॉमिक्स के डाटा शीट को कंपेयर करने के लिए या फिर Law को एक्सप्लेन करने के लिए ग्रुप स्टडी बेहतर हो सकता है। 
  • Competitive Exam MCQ – किसी कंपटीशन एग्जाम के क्वेश्चन आंसर की प्रैक्टिस के लिए आप एक रैपिड MCQ ग्रुप स्टडी में कर सकते हैं।

Group Study को Online भी कैसे प्रोडक्टिव बनाएं 

अगर आप ऑनलाइन ग्रुप स्टडी करना चाहते हैं तो कौन-कौन से टूल का इस्तेमाल करना चाहिए और इसमें किस तरह से आपको पढ़ाई करनी चाहिए इसकी सूची नीचे बताई गई है –

  • Google Meet / Zoom – इसका आप शॉर्ट सेशन कर सकते हैं और 45 मिनट का स्क्रीन शेयर कर सकते है।
  • Whatsapp Group – इस ग्रुप के जरिए आप एजेंडा होमवर्क और क्विज इमेज शेयर करके ग्रुप स्टडी को प्रोडक्टिव बना सकते हैं। 
  • Google Docs – ग्रुप का नोटिस लिखने के लिए यह एक बेहतरीन टूल्स हो सकता है इसका इस्तेमाल करके आप अपने ऑनलाइन ग्रुप स्टडी को और बेहतर बना सकते हैं। 
  • Quizlet / Kahoot – Ready Made Quiz बनाए और ग्रुप के साथ खेले।
  • Notion Template – Group Tracker के रूप में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने ग्रुप स्टडी की पूरी जानकारी रख सकते हैं जो स्टडी को प्रोडक्टिव बनाएगा। 

Group Study के Golden Rules 

अपने ग्रुप स्टडी को बेहतर बनाने के लिए आपको कुछ गोल्डन रूल का इस्तेमाल करना होगा इसके बारे में नीचे जानकारी दी गई है –

  • ग्रुप स्टडी में स्टडी के टाइम आपको अपना मोबाइल साइलेंट रखता होगा। इसके जरिए मिनिमम डिस्ट्रक्शन होगा। 
  • इसके बाद कोई भी मेंबर एब्सेंट हो तो उसे पहले इन्फॉर्म करना होगा यह ग्रुप का डिसिप्लिन बनाए रखने के लिए जरूरी है। 
  • इसके बाद हर किसी को हर एक व्यक्ति के ओपिनियन के रेस्पेक्ट करनी होगी और जब किसी टॉपिक का पढ़ाई होगा तो उसे टॉपिक के ऊपर जब कोई भी व्यक्ति कुछ भी राय देगा तो सबको सुना होगा। 
  • ग्रुप में अगर कोई ऐसा है जो टॉपिक के डिस्कशन के दौरान कुछ नहीं बोल रहा है तो सब लोग चुप होकर उसको बोलने के लिए उकसाएंगे ताकि वह डर से ऊपर उठकर अपने विचार रख सके। 
  • सेशन से पहले टॉपिक डिसाइड करना जरूरी है हर कोई तैयार होकर अपने टॉपिक के बारे में कुछ पढ़कर ही ग्रुप में आएगा।

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको बताया कि ग्रुप स्टडी टाइम पास नहीं बल्कि (Make Group Study Productive) पढ़ाई करने का एक बेहतर तरीका कैसे बन सकता है। पर group study बुरा नहीं है लेकिन बिना स्ट्रक्चर के ग्रुप स्टडी बी मतलब का हो जाता है। इस वजह से आपको छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना होगा और एक structure और नियम कानून के साथ पढ़ाई करनी होगी इसके बाद आपका ग्रुप स्टडी और बेहतर हो जाएगा।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *