Complete Guide of M.Tech in Control Systems Course 2025 – Course Overview, Eligibility, Syllabus, Fees, Salary & Best Colleges Explained

M.Tech in Control Systems Course: Master of Technology in Control Systems Engineering, यह 2 साल का एक पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम है। इसे आप इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग या इससे मिलती-जुलती फील्ड में B.E. या B.Tech पूरी करने के बाद कर सकते हैं। कुछ कॉलेज में इस कोर्स को अलग–अलग नाम से पढ़ाया जाता है जैसे: M.Tech in Systems and Control Engineering, M.Tech in Control and Instrumentation Engineerings, M.Tech in Embedded Control Systems आदि।

BiharHelp App

अगर आपको कंट्रोल सिस्टम्स, जैसे ऑटोमेशन (चीजों को अपने आप काम कराना), रोबोटिक्स, सिग्नल प्रोसेसिंग (इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल्स को समझना और बदलना) और इंडस्ट्रियल प्रोसेस (फैक्ट्री में काम को कंट्रोल करना) वाली टेक्नोलॉजी में एक्सपर्ट बनना कहते हैं, तो ये कोर्स आपके लिए बेस्ट कोर्स हो सकता है। इस कोर्स में आपको एडवांस्ड कंट्रोल थ्योरी और एम्बेडेड सिस्टम्स (किसी खास काम के लिए बने छोटे कंप्यूटर सिस्टम) में भी महारत हासिल करवाई जाती है।

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

Complete Guide of M.Tech in Control Systems Course 2025

इस कोर्स में छात्रों को न केवल सैद्धांतिक(theoretical) शिक्षा दी जाती है, बल्कि प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस भी दिया जाता है, जहाँ पर छात्रों को असली सिस्टम पर काम करना सीखते हैं। IIT Kharagpur, IIT Bombay और DTU दिल्ली जैसे बड़े कॉलेज इसे लेटेस्ट रिसर्च और इंडस्ट्री के हिसाब से पढ़ाते हैं। अगर आप Control Systems Engineering में मास्टर्स करने की सोच रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत काम का होगा। इसे पूरा जरूर पढ़ें।

M.Tech Control Systems Engineering – Overview

Parameter

Course Details

Course Name

M.Tech in Control Systems Engineering

Level

Postgraduate Degree

Duration

2 Years (4 Semesters)

Eligibility

B.E./B.Tech in Electrical/Electronics/Related Fields

Minimum Marks

50%-60% (varies by institute)

Admission Process

GATE, PGCET, TANCET or Institute-Specific Exams

Major Subjects

Advanced Control Systems, Digital Signal Processing, Automation and Robotics, Embedded Systems

Average Fees

  • Govt.: ₹20,000 – ₹2,00,000 per year
  • Private: ₹1,00,000 – ₹4,00,000 per year

Average Salary

₹5 LPA – ₹12 LPA

Top Recruiters

ISRO, DRDO, Siemens, Bosch, Honeywell

Also Read…

M.Tech in Control Systems Engineering कोर्स को क्यों चुने?

Control Systems Engineering में M.Tech करना आज की तेज़ी से बदलती ऑटोमेशन इंडस्ट्री के लिए एक समझदारी भरा फैसला हो सकता है। विदेशों में ही नहीं अब भारत में भी रोबोटिक्स, AI-बेस्ड कंट्रोल और इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन की डिमांड बढ़ रही है। जिससे इस फील्ड के एक्सपर्ट्स की डिमांड भी बढ़ रही है। ओर भी कुछ कारण जो आपको इस कोर्स को चुनने के लिए प्रेरित कर सकते हैं:

  • Deep Knowledge: इस कोर्स से आपको कंट्रोल सिस्टम्स की एडवांस्ड थ्योरी, सिस्टम कैसे काम करता है, सिमुलेशन (कंप्यूटर पर टेस्ट करना) और रोबस्ट कंट्रोल जैसे टॉपिक्स में गहराई से पढ़ाई करवाई जाती है।
  • Practical Skills: हाई-टेक लैब्स, सॉफ्टवेयर टूल्स और इंडस्ट्री प्रोजेक्ट्स से आपको असली दुनिया के कामों के लिए तैयार किया जाता है, जो मार्केट की जरूरतों से मैच करता है।
  • High Demand: ऑटोमोटिव (गाड़ी बनाने वाली), एयरोस्पेस (हवाई जहाज और रॉकेट वाली), मैन्युफैक्चरिंग (सामान बनाने वाली) और डिफेंस (रक्षा) सेक्टर्स में एक्सपर्ट्स की बहुत ज्यादा जरूरत है, खासकर स्मार्ट सिस्टम्स और रोबोटिक्स प्रोजेक्ट्स में।
  • Placement Assistance: IITs, NITs और टॉप यूनिवर्सिटीज इंडस्ट्री के साथ मिलकर काम करती हैं, वर्कशॉप्स कराती हैं और मजबूत प्लेसमेंट सपोर्ट देती हैं, जिससे नौकरी मिलना आसान हो जाता है।

Official GATE 2025 website by IIT Roorkee conducting entrance test for M.Tech in Control Systems Course admission

Eligibility Criteria

M.Tech in Control Systems Engineering में Admission लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए:

  • शैक्षिक योग्यता: आपके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Electrical, Electronics Engineering, ECE या उससे संबंधित क्षेत्र में B.E./B.Tech डिग्री होनी चाहिए।
  • न्यूनतम अंक: इस कोर्स की एडमिशन के लिए अधिकांश संस्थानों/कॉलेजों में B.E./B.Tech में कम से कम 55%-60% अंक अनिवार्य हैं। और कुछ विश्वविद्यालयों में SC/ST/OBC वर्ग के लिए 5% से 10% की छूट दी जाती है।
  • प्रवेश परीक्षा: इस कोर्स में एडमिशन के लिए आपको GATE (Graduate Aptitude Test in Engineering) की परीक्षा में क्वालिफाई करना पड़ता है और कुछ विश्वविद्यालय TANCET, PGCET या अपनी यूनिवर्सिटी-स्तरीय परीक्षाओं के आधार पर भी दाखिला देते हैं।
  • मेरिट-बेस्ड प्रवेश: कुछ प्राइवेट कॉलेज मेरिट-बेस्ड भी एडमिशन देते हैं, इन कॉलेजों में B.E./B.Tech के अंकों के आधार पर सीधे एडमिशन मिल सकती है।

Admission Process For M.Tech in Control Systems Engineering

M.Tech in Control Systems Engineering में Admission लेने की प्रक्रिया निम्नलिखित है:

  • आवेदन पत्र भरें: अपने कॉलेज से चेक करें कि एडमिशन प्रवेश परीक्षा से हो रही है, तो फिर उस हिसाब से प्रवेश परीक्षा के लिए फॉर्म भरें। अगर एडमिशन अंकों के आधार पर हो रही है तो विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जा कर आवेदन पत्र भरें और मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • प्रवेश परीक्षा: एडमिशन के लिए GATE, TANCET या यूनिवर्सिटी-स्तरीय प्रवेश परीक्षा जरुरी है तो उनमे शामिल होना पड़ेगा।
  • काउंसलिंग और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा या अंकों के आधार पर काउंसलिंग की प्रक्रिया होगी। इस दौरान आपके दस्तावेज (10वीं, 12वीं, B.E./B.Tech मार्कशीट, GATE स्कोरकार्ड या यूनिवर्सिटी-स्तरीय प्रवेश परीक्षा स्कोरकार्ड) को चेक किया जायेगा।
  • फीस जमा करें: काउंसलिंग के बाद आपको फीस जमा करनी होगी। कुछ विश्वविद्यालयों में SC/ST/OBC वर्ग के लिए फीस में छूट भी दी जाती है।

M.Tech Control Systems Engineering Course Syllabus and Subjects (Semester-wise)

हर कॉलेज का सिलेबस और सब्जेक्ट अपने कॉलेज या स्टेट के हिसाब से थोड़े अलग हो सकते है। यहाँ नीचे ज्यादातर जगह पढ़ाए जाने वाले सब्जेक्ट दिए गए हैं।

Semester

Subjects & Labs

1st

Advanced Control Theory, System Modeling, Labs

2nd

Digital Control Systems, Embedded Systems, Electives, Seminar

3rd

Robotics and Automation, Nonlinear Control, Project Phase I, Advanced Topics

4th

Dissertation/Thesis, Viva-Voce, Research Work

NIT Trichy official page showcasing admission details for M.Tech in Control Systems Course with instrumentation specialization

Course Fee Structure

फीस कॉलेज के ऊपर निर्भर करती है। कॉलेज अपने हिसाब से फीस बढ़ा या कम कर सकता है, यहां एक सामान्य फीस स्ट्रक्चर दिया गया है:

College Type

Average Annual Fee

Government Colleges

₹20,000 – ₹2,00,000

Private Colleges

₹1,00,000 – ₹4,00,000

Top IITs/NITs

₹40,000 – ₹2,50,000

नोट: टॉप संस्थानों जैसे IITs और NITs में फीस ₹40,000 – ₹2,50,000 प्रति वर्ष या इससे अधिक हो सकती है, लेकिन value-for-money education और placements की वजह से इसे बेहतर ऑप्शन माना जाता है।

Course Duration and Structure

M.Tech in Control Systems Engineering कोर्स की अवधि 2 वर्ष (4 सेमेस्टर) है। प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने का होता है। पहले वर्ष में बेसिक टॉपिक्स और प्रैक्टिकल वर्क होते हैं, और दूसरे वर्ष में प्रोजेक्ट वर्क, थीसिस और इंटर्नशिप आदि चीज़ें शामिल होती है। इस कोर्स में इंटर्नशिप और इंडस्ट्री प्रोजेक्ट्स जरुरी हैं, जो आपको रियल-वर्ल्ड एक्सपोजर प्रदान करते हैं।

Career Opportunities & Salary Scope

M.Tech in Control Systems Engineering Course पूरा करने के बाद आपको ऑटोमेशन, रोबोटिक्स, डिफेंस और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर्स में बेहतरीन करियर ऑपर्च्युनिटीज मिलती हैं। आप ISRO, DRDO, Bosch या Honeywell जैसी टॉप कंपनियों में काम कर सकते हैं।

Level

Salary Range (Per Annum)

Job Roles

Entry Level

₹5 LPA – ₹8 LPA

Control Engineer, Automation Specialist, System Analyst

Mid Level

₹8 LPA – ₹12 LPA

Senior Control Designer, Project Lead, Consultant

Senior Level

₹12 LPA – ₹20 LPA+

Operations Head, Research Specialist, Technical Expert

Advanced Studies Options After Course

Further Study/Certification

Benefit / Career Scope

Ph.D. in Control Systems

Researcher, Professor, Innovation Specialist

Robotics Certification

Automation Expert, Robotics Projects

Automation and AI Cert.

AI-Based Control Roles, Tech Consultant

Embedded Systems Cert.

Device Engineering, IoT Industry

Engineering Management MBA

Leadership in Tech Firms, Operations

Advanced Control Cert.

System Design Expert, Industrial Roles

Top College/Institutes for M.Tech Control Systems Engineering Course

IIT Kharagpur official webpage showing M.Tech in Control Systems Course details, specialization subjects, and electrical engineering program structure

FAQ For M.Tech Control Systems Engineering Course

क्या M.Tech Control Systems Engineering में GATE जरूरी है?

हां, अधिकतर टॉप इंस्टीट्यूट्स में GATE स्कोर अनिवार्य होता है, लेकिन कुछ प्राइवेट यूनिवर्सिटीज अपनी एंट्रेंस या डायरेक्ट एडमिशन ऑफर करती हैं।

M.Tech Control Systems Engineering की फीस कितनी है?

यह इंस्टीट्यूट पर निर्भर है – गवर्नमेंट में ₹20,000 से ₹2,00,000, प्राइवेट में ₹1,00,000 से ₹4,00,000 तक हो सकती है।

M.Tech Control Systems Engineering के बाद सैलरी क्या मिल सकती है?

स्टार्टिंग सैलरी आमतौर पर ₹5 लाख से ₹12 लाख सालाना होती है, जो एक्सपीरियंस और कंपनी पर निर्भर करती है।

M.Tech Control Systems Engineering के बाद किस सेक्टर में जॉब्स हैं?

ऑटोमोटिव, एयरोस्पेस, मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस और रोबोटिक्स जैसे एरियाज में ऑपर्च्युनिटीज हैं, जैसे ISRO, Siemens, Bosch।

M.Tech Control Systems Engineering के बाद करियर एडवांसमेंट कैसा है?

आप Control Engineer या Specialist से शुरू करके सीनियर लेवल तक पहुंच सकते हैं। एक्सपीरियंस से सैलरी और ग्रोथ तेज होती है।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Deepak Kumar

मैंने पिछले 2 वर्षों से डिजिटल दुनिया में रचनात्मक, सरल और प्रभावशाली लेखनी के ज़रिए पहचान बनाई है। मैंने M.A (Arts) की डिग्री पूरी करने के साथ-साथ Content Creation में डिप्लोमा किया है। कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए मैंने ब्लॉग लेखन, सोशल मीडिया पोस्ट, और डिजिटल आर्टिकल जैसे माध्यमों के ज़रिए कई विषयों पर काम किया है। शिक्षा, रोजगार, ऑनलाइन सेवाएं, और योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर मेरी लेखनी सहज, व्यावहारिक और जानकारीपूर्ण होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *