LPG Gas subsidy check online: क्या आप भी LPG Gas subsidy का का उपयोग करते आये है। या उपयोग करने वाले हैं। तो ऐसे में आपको LPG Gas subsidy check online की प्रक्रिया भी आनी चाहिए जो हम इस आर्टिकल में बताएंगे।
➡ अगर आप भी LPG के ही गैस सिलेंडर का उपयोग करते है। तो आप यही गैस सिलेंडर सबसिड की सहायता से खरीदेंगे तो आपको बेहद फायदा होगा। वो कैसे होगा वो भी इसी आर्टिकल में बताया है।
आज के समय में सबसिडी और बिना सबसिड के भाव एक जैसे ही हो गए है। ऐसे में आप अपनी सबसिड चेक करनी हो तो आप कैसे कर सकते हो। उसके बारेमे पुरी जानकारी इस आर्टिकल में दी हुई है। तो इस आर्टिकल को पुरा अंत तक पढ़े।
LPG Gas subsidy क्या है?
LPG Gas subsidy एक तरह का डिस्काउंट होता है। जिससे lpg के ग्राहक को non subsidy ग्राहक के comparision में थोडी राहत मिलती है। जिसमे 50% जितनी कीमत में ही आपको सिलेंडर मिल जायगा।LPG Gas subsidy check online
यह योजना या यूं कहे ये सब्सिडी गरीब वर्ग के लोगो के लिए होती है। जिससे वे कम दाम में सबसिडी के ज़रिए एलपीजी सिलेंडर का लाभ ले सकें और अपने परिवार को चला सके।
LPG Gas subsidy check online 2021 Eligibility
इस निर्देश के अनुसार, जिन व्यक्तियों की वार्षिक आय रु। 10 लाख या उससे अधिक एलपीजी सब्सिडी का लाभ नहीं उठा सकते हैं। यह आय या तो किसी व्यक्ति विशेष की आय या उसके जीवनसाथी की आय हो सकती है।
LPG Gas subsidy check online 2021 Basic Info
Name | LPG Gas subsidy |
Department | LPG |
Booking Mode | online or offline |
Cylinder delivery | home Delivery |
सबसिडी की शुरुआत | January 2015 |
LPG Gas subsidy check online important documents
- Aadhaar Number (UID / EID )
- Passport Number.
- PAN Card Number.
- Voter ID Card.
- ID card issued by Central / State.
- Driving License.
- Bank Passbook with Photograph.
LPG Gas subsidy check online Registration Process
Step 1
सबसे पहले आपको LPG Gas की official website पर जाना होगा। आप इस पर निचे दी हुई लिंक की सहायता से भी जा सकते हो।
Step 2
उसके बाद आप उसके official website पर चले जाओगे जो उपर image में बताया है। उसके बाद आपका LPG ग्राहक नंबर को 17अंको का होता है उसे भरे। 17 अंको का नंबर भरने के बाद सबमिट बॉटन पर क्लीक कर दीजिए।
Step 3
उसके बाद आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर डालने का option आयेगा उसमे दाल दीजिए और captcha code भर कर आगे की प्रोसेस करे।
Step 4
उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर otp आएगा उसको भर दीजिए। उसे भरने के बाद आप अपना ईमेल अड्रेस भर कर अपना login password generate कर लीजिए।
Step 5
उसके बाद आपके रजिस्टर e-mail पर एक वेरिफिकेशन लिंक भेजा जाएगा। उस लिंक पर क्लिक करके अपना वेरिफिकेशन पुरा कर ले।
Step 6
उसके बाद आप अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से इस website पर login कर पाएंगे। उसके बाद अगर आपका आधार lpg से लिंक है तो उसे क्लिक करें।
Step 7
उसके बाद आपके सामने आपके सामने आपकी सबसिड की history या आपके अकाउंट पर सबसिड है या नही उसका पता चल जाएगा। तो इस तरह से आप अपना LPG Gas subsidy check online Registration Process कर सकतें है और देख सकते है। की आपके account पर सबसिड है भी या नहीं।
LPG Gas cylinder की online booking कैसे करें
वैसे तो आप lpg Gas cylinder की बुकिंग बहुत जगह से कर सकते हो। आप इसकी official website से भी बुकिंग कर सकते हो lpg के agent से भी सिलेडर की boiking कर सकतें हो। या आप चाहो तो पेमेंट वालेट की सहायता से बुकिंग कर सकतें हो। इसके अलावा आप अपने मोबाइल के मैसेज के ज़रिए भी बुकिंग कर सकतें हो। इसके अलावा आप lpg के बुकिंग नम्बर की सहायता से भी बुकिंग कर सकतें हो।LPG Gas subsidy check online
हम यहां जानेंगे की आप इसकी official website से कैसे बुकिंग कर सकतें हो।
Step 1
आपको यहां निचे लिंक दी हुई है उस पर क्लीक कर दीजिए। उसके बाद आपके सामने उस वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
Step 2
वहा आपको book Your cylinder का option मिलेगा वहासे आप cylinder book कर सकतें हो। उसके उस ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
Step 3
उसके बाद आपके सामने बहुत सारे option आ आएंगे उसमे से आपको ओनलाइन पर क्लीक करना होगा।
Step 4
उसके बाद आप अपना रजिस्टर ईमेल या मोबाइल नंबर डाल कर। Booking कर सकते है। आपकी सिलेडर की राशि भी आप ओनलाइन ही भर सकते है।
इस तरह आप अपने सिलेंडर की ओनलाइन बुकिंग कर सकतें हो
इसे भी पढ़े:
- बिहार मुख्यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना 2021: 1 लाख रुपय प्रोत्साहन राशि | Bihar Civil Seva Protsahan Yojana 2021
- AIIMS Patna Recruitment 2021 | AIIMS Patna Group B & C Posts Recruitment 2021
- Bihar Berojgari Bhatta Yojana 2021: बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार 2021
LPG Gas subsidy check online Status check online
- लिंक http://mylpg.in/index.aspx पर क्लिक करें।
- बॉक्स में, अपनी 17 अंकों की एलपीजी आईडी दर्ज करें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।
- आप अपनी एलपीजी सब्सिडी नामांकन स्थिति देख पाएंगे।
- यदि आप नहीं जानते कि आपकी एलपीजी आईडी कैसी है, तो ‘अपना एलपीजी आईडी जानने के लिए यहां क्लिक करें’ पर क्लिक करें।
- वह वितरक चुनें जिससे आपने एलपीजी गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिए आवेदन किया है – इंडेन गैस, भारत गैस और एचपी गैस।
- एक बार जब आप गैस प्रदाता चुनते हैं, तो आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पेज पर निर्देशित किया जाएगा।
- आप त्वरित खोज या सामान्य खोज करके अपनी एलपीजी आईडी प्राप्त कर सकते हैं। पूर्व प्रक्रिया में, आपको वितरक का नाम दर्ज करना होगा और अपनी उपभोक्ता आईडी दर्ज करनी होगी। यदि आप ‘सामान्य खोज’ विकल्प चुनते हैं, तो राज्य, जिला, वितरक और अपना उपभोक्ता नंबर दर्ज करें। बॉक्स में कैप्चा दर्ज करें और ‘आगे बढ़ें’ पर क्लिक करें। आपको अपना 17 अंकों का एलपीजी आईडी दिखाया जाएगा जिसका उपयोग आप या तो अपने वितरक के पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए कर सकते हैं या mylpg.in पर जाकर स्थिति की जांच कर सकते हैं।
Hp gas सब्सिडी की स्थिति ऑनलाइन जांचें
यदि ग्राहक एचपी गैस खरीदते हैं तो अपनी स्थिति की जांच करने के लिए, उन्हें आधिकारिक एचपी गैस वेबसाइट पर जाना होगा।
फिर उन्हें उस लिंक पर क्लिक करना होगा जो कहता है कि ‘पहल स्थिति जांचें’।
ग्राहक दो विकल्पों के जरिए अपना स्टेटस पता कर सकते हैं।
पहले एक में, उन्हें वितरक का नाम, उपभोक्ता संख्या या आधार संख्या या उनकी एलपीजी आईडी प्रदान करनी होगी और आगे बढ़ें पर क्लिक करना होगा।
दूसरे विकल्प में, उन्हें अपने राज्य, जिले, वितरक और उपभोक्ता संख्या के बारे में विवरण प्रदान करना होगा और आगे बढ़ें पर क्लिक करना होगा जिससे स्थिति प्रदर्शित होगी।
Check Indane Gas Subsidy Status Online
इंडेन गैस खरीदने वाले ग्राहकों के लिए उनके नामांकन की स्थिति का पता लगाना काफी आसान है। उन्हें इंडेन की वेबसाइट पर जाना होगा और उस लिंक पर क्लिक करना होगा जो ‘चेक पहल स्टेटस’ कहता है।
ग्राहक दो विकल्पों के जरिए अपना स्टेटस पता कर सकते हैं।
पहले एक में, उन्हें वितरक का नाम, एलपीजी आईडी या आधार नंबर या अपना उपभोक्ता नंबर देना होगा और आगे बढ़ें पर क्लिक करना होगा।
दूसरे विकल्प में, उन्हें अपने जिले, राज्य, वितरक और उपभोक्ता संख्या के बारे में विवरण प्रदान करना होगा और आगे बढ़ें पर क्लिक करना होगा जिससे स्थिति प्रदर्शित होगी।
Check Bharat Gas Subsidy Status Online
यदि ग्राहक भारत गैस खरीदते हैं, तो उन्हें अपनी नामांकन स्थिति की जांच करने के लिए भारत गैस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
फिर उन्हें ‘माई एलपीजी’ शीर्षक वाले टैब पर क्लिक करना होगा
इसके बाद ‘चेक पहल स्टेटस’ टैब पर क्लिक करें।
इसके बाद उन्हें अपने आधार कार्ड नंबर, 17 अंकों की एलपीजी आईडी और मोबाइल नंबर की जानकारी देनी होगी।
यदि उनके पास आधार संख्या नहीं है तो वे दूसरा विकल्प भी चुन सकते हैं जिसमें उन्हें अपने राज्य, जिले, वितरक और उपभोक्ता संख्या के बारे में विवरण प्रदान करने की आवश्यकता होगी।
एक बार जब वे ‘आगे बढ़ें’ बटन पर क्लिक करेंगे, तो उनकी स्थिति दी जाएगी।
Important link For LPG Gas subsidy
Hp gas | Visit now |
Bharat Gas | Visit now |
Indane Gas | Visit now |
Official website | Visit now |
Helpline number | 18002333555 |
Helpline number
किसी भी प्रकार की पूछताछ के लिए आप 18002333555 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। आप अपनी क्वेरी को हल करने के लिए पहल कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव से संपर्क करने के लिए नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
FAQ
LPG Subsidy राशि क्या है?
ईंधन और गैस की कीमतों में वृद्धि के कारण भारत में रसोई गैस की कीमत में भी वृद्धि हुई है। इसलिए, एलपीजी की कीमत में वृद्धि के प्रभाव को कम करने के लिए, ग्राहक अपने एलपीजी पर सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं, जहां अंतर राशि हर महीने उनके बैंक खाते में जमा की जाएगी। हालांकि, अगर आपकी वार्षिक आय 10 लाख रुपये से अधिक है तो आप एलपीजी सब्सिडी राशि प्राप्त करने के पात्र नहीं हैं।
मेरे आधार नंबर को एलपीजी कनेक्शन से जोड़ने में आमतौर पर कितना समय लगता है?
आपके आधार नंबर को आपके एलपीजी कनेक्शन से लिंक होने में आमतौर पर 2-3 कार्यदिवस लगते हैं।
गैस सब्सिडी के लिए कौन पात्र नहीं है?
10 लाख रुपये और उससे अधिक की वार्षिक आय वाले लोग गैस सब्सिडी प्राप्त करने के पात्र नहीं होंगे।
क्या एलपीजी सब्सिडी हटा दी गई है?
वर्तमान में, भारत सरकार ने वैश्विक तेल की कीमतों में गिरावट और सब्सिडी दरों के बराबर बाजार होने के कारण गैस सिलेंडर पर एलपीजी सब्सिडी को हटा दिया है, और इसलिए, पात्र होने के बावजूद ग्राहक के बैंक खाते में सब्सिडी राशि जमा नहीं होगी। . फिलहाल बिना सब्सिडी वाले और सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत समान है।
Conclusion
आज हमने इस आर्टिकल की सहायता से जाना की कैसे आप LPG Gas subsidy check online कर सकतें हैं। इसकी सहायता से आपको यह पता चल जाएगा कि आपके नाम पर सबसिड है भी या नही। LPG Gas subsidy check online बाद आप यह भी जान सकते की अगर आपके नाम पर सबसिडी है। तो आपको कितने order पर सबसिड का लाभ मिला है वो भी आप इस आर्टिकल की सहायता से देख सकते हो।
LPG Gas subsidy check online अलावा हमने सबसिड के बारेमे पुरी जानकारी देखी जो हर lpg ग्राहक को पता होनी चाहिए। अगर आपको हमारे जरिए दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी शेयर करे जो भी इस सबसिड के बारेमे नही जानते हो।
Hello jee