लोको पायलट कैसे बनें (How to Become Loco Pilot) – जाने लोको पायलट बनाने से लेकर सिलेक्शन प्रोसेस तक की पूरी जानकारी ?

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

Loco Pilot Kaise Bane: लोको पायलट को तो आपने कई बार देखा होगा। जब भी आप ट्रेन की यात्रा पर गए होंगे तो हमेशा सबसे आगे उसका ड्राइवर ही बैठा होता है। जो कि ट्रेन को चलाने का काम करता है। ऐसे में काफी सारे युवाओं के जहन में ये आता है कि काश वो भी एक लोको पायलट हों।

BiharHelp App

लोको पायलट कैसे बनें?

ऐसे में अगर आने वाले समय में आप भी लोको पायलट बनना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको जानकारी देंगे कि Loco Pilot Kaise Bane उसके लिए क्‍या पढ़ना होता है। कैसे लोको पायलट की तैयारी करते हैं। साथ ही कैसे लोको पायलट नौकरी करते हैं।

Also Read – Hindi Typing Kaise Sikhe: ये है हिेंदी टाईपिंग सीखने का बेेस्ट तरीका, जाने कैसे करे टाइपिंग स्पीड तेज

Loco Pilot Kaise Bane: Overview

Article Name

How to Become Loco Pilot

Article Category Education 
Class  12th Passed 
Year 2024
Homepage BiharHelp.in

लोको पायलट क्‍या होता है?

लोको पायलट कैसे बनें इसके बारे में हम आपको जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी दें कि लोको पायलट क्‍या होता है तो हम आपको बता दें कि लोको पायलट एक तरह से ट्रेन का ड्राइवर होता है। जिसका काम होता है कि ट्रेन को चलाएं।




हालांकि, हम आपको बता दें कि ट्रेन के अंदर कोई हैंडल नहीं होता है। उसे बस सिग्‍नल के हिसाब से चलाना होता है। लेकिन एक लोको पायलट के ऊपर हजारों सवारियों की जिम्‍मेदारी होती है। और जरा सी चूक हजारों लोगों की जान पर बन सकती है। इसलिए लोको पायलट का काम बेहद ही जिम्‍मेदारी से भरा होता है।

Also Read –अब घर बैठे गूगल से कमायें मनचाहा पैसा, जाने क्या है गूगल से पैसा कमाने के तरीके?

लोको पायलट का काम क्‍या होता है?

वैसे तो लोको पायलट का काम ट्रेन चलाना और रोकना होता है। इसमें उसकी मदद रेलवे लाइन के किनारे लगे सिग्‍नल और साइन बोर्ड करते हैं। जैसे कि अगर लोको पायलट को कहीं पर लाल बत्‍ती मिल गई तो उसे ट्रेन को रोक देना है। जबकि पीली बत्‍ती पर ट्रेन धीरे कर लेनी है।

इस तरह से उसे रेलवे लाइन के किनारे लगे साइन बोर्ड को भी ध्‍यान से देखते हुए जाना चाहिए। क्‍योंकि हर साइन बोर्ड का कुछ ना कुछ मतलब होता है। इसलिए उसे पढ़ते हुए और उन्‍हीं के हिसाब से ट्रेन को आगे ले जाना चाहिए।

लोको पायलट किन्‍हें बनना चाहिए?

अगर आप आने वाले समय में लोको पायलट बनना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि हर इंसान लोको पायलट नहीं बन सकता है। क्‍यों‍कि हर किसी के बस का ये काम नहीं है। इसमें सबसे पहले हम आपको बता दें कि लोको पायलट केवल वही इंसान बन सकता है जो मेडिकल तौर पर पूरी तरह से फिट है। साथ ही उसकी आंखें पूरी तरह से ठीक हैं।

इसके अलावा लोको पायलट की ड्यूटी का कोई समय नहीं होता है। ना ही उसके रूकने और चलने का कोई समय होता है। इसलिए जरूरी है कि लोको पायलट वही इंसान बने जो इस तरह से ड्यूटी कर सकता हो। 9 से 5 की नौकरी करने वाले लोग कभी लोको पायलट नहीं बन सकते हैं।

लोको पायलट

लोको पायलट कौन नहीं बन सकता है?

ऐसा नहीं है कि अगर आपके अंदर जुनून है तो आप सीधा लोको पायलट बन सकते हैं। क्‍योंकि लोको पायलट के अंदर जुनून के साथ कई और तरह की चीजों की भी जरूरत पड़ती है। इसमें सबसे जरूरी है कि आप पूरी तरह से फिट हों। क्‍योंकि रेलवे का मेडिकल बहुत ही सख्‍त होता है।

इसके अलावा आप ऐसी नौकरी करने में सक्षम हों। जिसके अंदर आपको हमेशा सर्तक और हर मौसम में काम करने का इच्‍छुक रहना हो। क्‍योंकि लोको पायलट के अंदर ड्यूटी का ना तो कोई समय होता है, ना ही किसी तरह की छुट्टी होती है।

Also Read – Tips to Stay Positive : पॉजिटिव कैसे रहें? ( Best 10 Tips )

लोको पायलट की नौकरी कब निकलती है?

अगर हम बात करें कि लोको पायलट की नौकरी कब निकलती है। तो हम आपको बता दें कि आप लोको पायलट दो तरह से बन सकते हैं। इसमें पहला तरीका ये है कि आप रेलवे के लोको पायलट बन जाएं। जबकि दूसरा तरीका ये है कि आप मैट्रो के लोको पायलट बन जाएं।

दोनों ही जगह पर समय समय पर लोको पायलट के फार्म निकलते रहते हैं। आपका काम ये होता है कि आप लगातार वेबसाइट पर चेक करते रहें। जैसे ही लोको पायलट के फार्म निकलें तो आप तुरंत उसके लिए आवेदन कर दें। क्‍योंकि लोको पायलट का फार्म ऑनलाइन भरा जाता है।

लोको पायलट कैसे बनें?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि आप लोको पायलट कैसे बनें। इसमें हम आपको शुरूआत से जानकारी देंगे कि आप लोको पायलट कैसे बन सकते हैं। साथ ही उसके लिए आपको क्‍या क्‍या करना होगा।

लोको पायलट

ITI या बी टेक पास करें

लोको पायलट बनने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि आप लोको पायलट बनने की योग्यता पूरी कर लें। इसमें दो तरह से आप योग्य हो सकते हैं। सबसे पहली योग्यता ये होती है कि आप आईटीआई पास कर लें। जो कि किसी भी ट्रेड से हो।

जबकि दूसरा तरीका ये है कि आप बीटेक या डिप्‍लोमा पास कर लें। क्‍योंकि बीटेक करने वाले छात्र भी लोको पायलट का फार्म भर सकते हैं। अगर आप इन दोनों में एक कोई भी डिग्री रखते है तो आप आसानी से लोको पायलट का फार्म भर सकते हैं। जो कि ऑनलाइन भरा जाता है।

लोको पायलट की तैयारी करें

जब आप पूरी तरह से लोको पायलट का फार्म भरने के योग्य हो जाएं तो आपका दूसरा काम ये होता है कि आप अब लोको पायलट की तैयारी करें। इसमें आपको बहुत सारी किताबें पढ़नी होंगी। साथ ही बहुत सारे नोट्स बनाने होंगे। जो कि आपकी परीक्षा में मदद करेंगे।

इसके बाद आपको एक कोचिंग सेंटर भी देखना होगा। जहां पर आप जाकर आसानी से पढ़ सकते हैं। क्‍योंकि बिना कोचिंग के शायद ही आप परीक्षा पास कर सकें। इसलिए आपको जो भी कोचिंग सही लगे वहीं अपना नाम लिखवा लें। हालांकि, आज के समय में आप ऑनलाइन और अॅफलाइन दो तरह की कोचिंग में दाखिला ले सकते हैं।

लोको पायलट

किताबें खरीदें

इन सब कामों के बाद आपको चाहिए कि आप अब किताबें खरीद लें। क्‍योंकि बिना किताबों के किसी भी तरह से पढ़ाई संभव नहीं है। इसलिए हमेशा किताबें खरीदते समय इस बात का ध्‍यान रखें कि आप जब किताबें खरीदने जाएं तो अच्‍छे से राइटर कि किताबें खरीदें।

जिसमें लिखी सारी बातें आपको अच्‍छे से समझ आ जाएं। क्‍योंकि अगर आप सही किताब नहीं खरीदेंगे तो आपका पढ़ना और ना पढ़ना एकदम बेकार हो जाएगा। इसलिए आपको चाहिए कि आप सभी अनुभवी लोगों से राय ले लें। उसके बाद ही किताबें खरीदें।

Also Read – Night Study Tips: रात में पढ़ाई कैसे करें ये रहे शानदार टिप्स, नींद तो आपसे दूर ही रहेगी

लोको पायलट का फार्म भरें

हालांकि, लोको पायलट का फार्म कई सालों के बाद निकलता है। इसलिए हम ये तो नहीं कह सकते हैं कि लोको पायलट का फार्म कब निकलेगा। लेकिन आपका काम ये होता है कि जब भी लोको पायलट का फार्म निकले तो आप उसे तुरंत भर दें।

क्‍योंकि कई बार छात्र आखिरी तारीख का इंतजार करते रहते हैं। ऐेसे में अंत में साइट नहीं चलती है। जिसके कारण काफी सारे युवा लोको पायलट का फार्म ही नहीं भर पाते हैं। साथ ही ध्‍यान इस बात का भी रखें कि आप हमेशा किसी अच्‍छी दुकान से ही फार्म भरें। ताकि उसमें कोई गलती ना हो।

लोको पायलट

लोको पायलट की परीक्षा दें

इन सब चीजों के बाद आपका काम ये होता है कि आप लोको पायलट की परीक्षा दें। क्‍योंकि लोको पायलट बनने के लिए परीक्षा सबसे अहम होती है। जो कि दो टायर में होती है। यानि अगर आप पहली परीक्षा पास कर लेंगे तो आपको दूसरी परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।

इसलिए हमेशा इस तरह से तैयारी करें कि आप दोनों परीक्षा को आसानी से पास कर लें। क्‍योंकि काफी सारे छात्र केवल पहली परीक्षा की ही तैयारी करते रह जाते हैं। ऐसे में जब दूसरी परीक्षा का समय आता है तो वो किसी भी तरह से तैयार नहीं होते हैं।




परीक्षा के बाद खुद का आकलन करें

जब आप परीक्षा दे आते हैं तो बोर्ड की तरफ से आंसर की जारी की जाती है। इसके बाद आपको पता चल जाता है कि आपने कौन कौन से प्रश्‍नों में गलती की है। जिसके बाद आपको पता चल जाता है कि आपके नंबर फिलहाल कहां कहां कटे हैं।

इसलिए उसके तुरंत बाद ही उनमें सुधार करने में गल जाइए। क्‍योंकि अगर आप सुधार नहीं करेंगे तो देखेंगे कि आने वाले समय में जो परीक्षा होगी उसमें भी आप उसी गलती के चलते फेल हो जाएंगे। इसलिए गलती करना बड़ी बात नहीं है। बात ये है कि अगर आपसे गलती हो जाती है तो उसमें सुधार कीजिए।

दूसरी परीक्षाओं के फार्म भरें

हम ये बात जानते हैं कि आप लोको पायलट ही बनना चाहते हैं। लेकिन इसके बावजूद हम आपसे कहना चाहते हैं कि अगर आपको लगता है कि लोको पायलट के लिए आपको अभी और ज्‍यादा मेहनत करनी होगी। तो हम आपको सुझाव देंगे कि आप दूसरी परीक्षाओं में भी बैठें।

क्‍योंकि एक नौजवान का सबसे पहला काम ये होता है कि आप नौकरी पा जाएं। इसके बाद अगर आपको पहली नौकरी मिल जाती है तो आप दूसरी नौकरी की तरफ जाएं। क्‍योंकि आज के समय में नौकरी मिलना काफी कठिन काम है। इसलिए आपका पहला लक्ष्‍य नौकरी होना चाहिए। पसंद की नौकरी तो आप बाद में भी पा सकते हैं।

निराशा से दूर रहें

कई बार ऐसा देखा जाता है कि लोको पायलट बनने के सफर में लोग निराश भी हो जाते हैं। क्‍योंकि लोको पायलट की भर्ती कई साल में एक बार आती है। ऐसे में अगर आपका पहली बार में चयन नहीं होता है तो दूसरे मौके के लिए आपको कई साल का इंतजार करना पड़ता है।

इसलिए हमेशा इस बात का ध्‍यान रखें कि लोको पायलट बनना कोई एक दिन का काम नहीं है। इसके लिए आपको कई साल तक मेहनत करनी होती है। इसके बाद आप जाकर कहीं एक लोको पायलट बन पाते हैं। इसलिए कभी भी निराश ना हों।

Also Read – SSC की तैयारी कैसे करें( SSC Exam Preparation Tips) SSC मे जल्दी पाना है नौकरी तो ऐसे करे तैयारी जाने क्या पूरी रिपोर्ट ?

अफवाहों पर ध्‍यान ना दें

कई बार ये भी देखा जाता है कि जब लोको पायलट के फार्म निकलते हैं तो देखा जाता है कि थोड़ी सी पोस्‍ट के लिए लाखों लोग फार्म भर देते हैं। ऐेसे में हम आपसे कहना चाहेंगे कि आपको इससे भी घबराना नहीं है। क्‍योंकि वो सभी लोग असल में पढ़ने वाले नहीं होते हैं।

इसलिए आपका काम ये है कि आपको चुपचाप पढ़ते रहना है। बाजार में पेपर लीक, पेपर आऊ ऑफ सेलेब्‍स या अन्‍य तरीके की अफवाहें फैलने लगती हैं। जिससे काफी सारे युवा गुमराह हो जाते हैं। इसलिए आपको ऐसी किसी भी तरह की अफवाह में नहीं फंसना है।

लोको पायलट के साथ दूसरी परीक्षाएं भी दें

अगर आप लोको पायलट की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपसे कहना चाहें कि आपको च‍ाहिए कि आप लोको पायलट के साथ अन्‍य परीक्षाओं को भी देते चलिए। क्‍योंकि अगर आप दूसरी परीक्षाएं भी देते रहेंगे तो नौकरी की संभावनाएं काफी ज्‍यादा बढ़ जाएगी।

खासतौर पर ऐसी परीक्षाएं जरूर दें जिनके अंदर एक ही तरह का सेलेब्‍स दिया जाता हो। क्‍यों‍कि अगर आप लोको पायलट की तैयारी कर ही रहे हैं तो दूसरी परीक्षाओं की तैयारी भी उसके साथ साथ होती जा रही है। इसलिए आप उन्‍हें देने में ना चूकें।

तैयारी में होने वाली प्रमुख गलतियां?

जब युवा सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं तो काफी सारी गलती कर बैठते हैं। ऐसे में आपको एक बार उन गलतियों के बारे में अवश्‍य जान लेना चाहिए। ताकि आप उनसे बच सकें।

  • लोको पायलट की भर्ती का कभी भी पता नहीं होता है कि कब आएगी। इसलिए आप चुपचाप तैयारी करते रहें।
  • परीक्षा का मीडियम बड़े ही ध्‍यान से चुनें। क्‍योंकि अगर आप गलत मीडियम चुन लेते हैं तो आप पेपर हल ही नहीं कर पाते हैं।
  • कभी भी ये गलती ना करें कि जब भर्ती आएगी तो आप तैयारी करने में जुटेंगे। इससे आप कभी भी परीक्षा पास नहीं कर पाएंगे।
  • तैयारी के लिए एक सही टाइम टेबल अवश्‍य बना लें। ताकि आपको पढ़ने में किसी भी तरह की समस्‍या ना आए।
  • आज के समय में इंटरनेट की मदद से भी काफी सारी पढ़ाई हो सकती है। इसलिए इंटरनेट का भी पूरा फायदा उठाएं।
  • तैयारी के दौरान किसी भी तरह से समय खराब ना करें। जिससे आपकी पढ़ाई प्रभावित हो।

FAQ

लोको पायलट बनने के लिए कितने घंटे पढ़ना पड़ता है?

लोको पायलट बनने के लिए आपको रोजाना कम से कम 7 से 8 घंटे जरूर पढ़ना पडता है। बाकी ये चीज इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप पहले से कितने होशियार हो।

लोको पायलट का मेडिकल कैसे होता है?

लोको पायलट का मेडिकल में सबसे अहम आंखों का टेस्‍ट होता है। इसके अलावा भी शरीर का चेकअप किया जाता है।

लोको पायलट की भर्ती कितने साल बाद आती है?

लोको पायलट की भर्ती आमतौर पर 3 से 4 साल बाद आती है। जिसमें सभी योग्य युवा आवेदन कर सकते हैं।

लोको पायलट कौन नहीं बन सकता है?

लोको पायलट वो युवा नहीं बन सकते हैं जो कि आंखों से कमजोर हैं। या उनके शरीर में किसी अन्‍य तरह की समस्‍या है।

लोको पायलट के लिए कितने साल तैयारी करनी पड़ती है?

लोाके पायलट के लिए आपको कम से कम 1 से 2 साल अवश्‍य रूप से तैयारी करनी पड़ती है। जिससे आप आसनी से ये परीक्षा पास कर सकें।

निष्‍कर्ष

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि लोको पायलट कैसे बनें। इसे जानने के बाद आप समझ सकते हैं कि लोको पायलट की नौकरी वैसे तो काफी आसान है। लेकिन अगर हम उसकी तैयारी करें तो उसका सफर काफी लंबा हो सकता है। इसलिए हमेशा हर बात को सोच समझकर तैयारी करने में जुटें। ताकि अंत में आप लोको पायलट बनकर ही दम लें।

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Rohitkumaryadavv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *