LIC Policy Status Check By Policy Number : खुद से LIC पॉलिसी की वो जानकारी प्राप्त करें, जो एजेंट ने भी नहीं बतलाया?

जिसे पढ़कर न केवल और केवल LIC Policy Status Check चेक किया जा सकता है, बल्कि जानकर तमाम एलआईसी के पॉलिसी धारक को हैरानी होगी कि स्टेटस के माध्यम से वह जानकारी पता लगा सकते हैं, जो जानकारी एजेंट ने भी नहीं बतलाया होगा, तो इसके लिए अंत तक पोस्ट को अवश्य पढ़ना होगा, ताकि तमाम पॉलिसी धारक को LIC Policy Status Check पूरी लाभ प्राप्त हो सके.

अंत, इस आर्टिकल के अंत में क्विक लिंक प्रदान करेंगे जिसकी सहायता से इसी प्रकार की आर्टिकल आप समय-समय पर प्राप्त कर सके और पूरी पूरी लाभ ले सके.

BiharHelp App

LIC Policy Status Check By Policy Number

LIC Policy Status Check By Policy Number 2025 – Overview

Name Of Article LIC Policy Status Check By Policy Number
LIC हिंदी भारतीय जीवन बीमा निगम
Type Of Article Latest Update
Use full For All LIC Policy Holders
Requirement Only Policy Number
LIC Policy Status Check Mode Online
Full Details Information Of LIC Policy Status Check By Policy Number 2025 Please Read The Article Completely.
LIC OFFICIAL WEBSITE https://LICindia.in/

सिर्फ पॉलिसी नंबर से LIC पॉलिसी स्टेटस कर सकते हैं चेक : LIC Policy Status Check By Policy Number

LIC अर्थात भारतीय जीवन बीमा निगम के पॉलिसी लेने वाले तमाम महिला एवं पुरुष उम्मीदवार को इस आर्टिकल में बहुत-बहुत अभिनंदन करना चाहूंगा, इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी देना चाहूंगा कि सिर्फ और सिर्फ पॉलिसी नंबर की सहायता से LIC Policy Status Check किया जा सकता है, जिसके लिए ना हीं LIC ऑफिस जाने की जरूरत है और ना ही किसी भी एलआईसी के एजेंट के पास जाने की जरूरत है.

सिर्फ और सिर्फ घर बैठे ही स्मार्टफोन या कंप्यूटर / लैपटॉप की सहायता से LIC Policy Status Check By Policy Number के द्वारा कर सकते हैं, जिसके लिए ऑनलाइन की प्रक्रिया का उपयोग करना होगा, साथ ही इस पोस्ट के माध्यम से How To Check LIC Policy Status By Policy Number के विस्तृत जानकारी हम चरण दर चरण प्रदान करेंगे, जिसके कारण पूरी पूरी लाभ आपको मिलेगा.

आर्टिकल के अंतिम चरण में तमाम एलआईसी के सभी पॉलिसी धारकों LIC Policy Status Online Check के लिए डायरेक्ट लिंक प्रदान करेंगे, जिसकी सहायता से स्टेटस को बेहद ही आसानी से चेक किया जा सकता है.

Read Also..

LIC Policy Status Check करने की क्यों होती है जरुरत?

देश के रहने वाले जितने भी नागरिक लोग LIC पॉलिसी ले रखे हैं, उन सभी को LIC पॉलिसी स्टेटस चेक करने की जरूरत होती है, क्योंकि एजेंट के द्वारा जो जानकारी नहीं बताया होगा वह जानकारी LIC पॉलिसी स्टेटस चेक के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है, साथ ही कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी स्टेटस के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे जो की निम्नलिखित है:-

  • LIC पॉलिसी लिए हुए कितना टाइम हो गया है,
  • एलआईसी में कितना पैसा जमा है,
  • साल वाइस स्टेटमेंट प्राप्त कर सकेंगे,
  • कितने का बीमा लिए है जान सकेंगे,
  • खोया हुआ LIC Bond को प्राप्त कर सकेंगे,
  • एजेंट के बारे में संपूर्ण जानकारी इकट्ठा कर सकेंगे.
  • साफ तौर पर कहे की लिक एजेंट के द्वारा LIC पॉलिसी से जुड़ी जो जानकारी नहीं बताया होगा वह जानकारी स्टेटस के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे.
  • जिसके लिए ना हीं LIC ऑफिस, ना हीं LIC एजेंट के पास जाने की जरूरत है, सिर्फ घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं.

Step By Step Process LIC Policy Status Check By Policy Number

भारत के तमाम नागरिक को यहां पर LIC Policy Status Check की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस प्रदान करेंगे, जिसे पढ़कर बिना किसी भी समस्या का सामना किए हुए LIC पॉलिसी स्टेटस को घर बैठे चेक किया जा सकता है.

प्रथम चरण: ऑनलाइन के माध्यम से पॉलिसी नंबर के द्वारा रजिस्ट्रेशन पूरा करें :-

  • How To Check LIC Policy Status By Policy Number के लिए सर्वप्रथम तमाम नागरिक को एलआईसी के आधिकारिक वेबसाइट पर प्रवेश कर जाना होगा.
  • यहां पर आ जाने के बाद डिवाइस के स्क्रीन पर कुछ इस प्रकार से पेज दिखाई देगा –
  • LIC Policy Status Check By Policy Number
  • तो थ्री लाइन वाले विकल्प पर क्लिक कर देना होगा,
  • जिसके बाद LOGIN वाले बटन पर टच करना होगा.
  • LIC Policy Status Check
  • अब स्क्रीन पर दिखाई दे रहा नया पेज में दिए गए Don’t Have An Account?Sign Up बटन पर क्लिक कर देना होगा.
  • इसके बाद डिवाइस के स्क्रीन पर Registration Page कुछ इस प्रकार से खुल जाएगा-
  • LIC Policy Status Check
  • जिसमें आप लोगों को Policy Number, Installment Premium Without Tax, Dob, Email, Gender, Mobile, Pan Number, ETC जानकारी को सही-सही भर देना होगा.
  • सभी जानकारी सही भर देते हैं तो अब स्क्रीन पर दिए गए Procced बटन पर क्लिक कर देना होगा.
  • अंत में रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा.
  • इसके बाद सभी व्यक्ति लोगों को USER ID/EMAIL/MOBILE & PASSWORD प्राप्त हो जाएगा.

दूसरा चरणपोर्टल पर लॉगिन करें एवं जरूरत के हिसाब से स्टेटस चेक करें:-

  • रजिस्ट्रेशन सफल हो जाने के बाद पुनः एलआईसी के आधिकारिक वेबसाइट पर प्रवेश कर जाना होगा.
  • LIC Policy Status Check
  • जिसके बाद प्राप्त हुआ USER ID/EMAIL/MOBILE & PASSWORD के द्वारा पोर्टल पर लॉगिन करना होगा.
  • चाहे तो आप OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक करके सिर्फ और सिर्फ मोबाइल नंबर & DOB के जरिए ओटीपी वेरीफिकेशन करके पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है.
  • पोर्टल पर लॉगिन पूरा हो जाने के बाद SELF वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा.
  • अंत में डिवाइस की स्क्रीन पर सभी प्लान (LIC Policy) दिखाई देगा,
  • तो आपको जरूरत के हिसाब से प्लान का स्टेटस चेक करना होगा.
  • एवं स्क्रीन पर दिए गए बहुत सारे ऑप्शन में से जरूर के हिसाब से ऑप्शन पर क्लिक करके उसका लाभ प्राप्त करना होगा.
  • उदाहरण के तौर पर:- bond डाउनलोड करने के लिए Policy Bond पर क्लिक, स्टेटस चेक करने के लिए Policy Status पर क्लिक करें,
  • इसी प्रकार इत्यादि लाभ के लिए इत्यादि ऑप्शन पर क्लिक करें.

अतः इस प्रकार कुछ आसान स्टेप्स के माध्यम से LIC Policy स्टेटस के माध्यम से विभिन्न सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे.

सारांश

देश के रहने वाले जितने भी नागरिक लोग लिक पॉलिसी ले रखे हैं, वह लोग इस पोस्ट के द्वारा स्टेटस चेक करने के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे, जिनकी सहायता से पॉलिसी स्टेटस चेक कर सकेंगे, खोया हुआ Bond प्राप्त कर सकेंगे एवं LIC Policy से जुडी इत्यादि सुविधाओं का लाभ बिल्कुल मुफ्त में ले सकेंगे.

क्विक लिंक

Direct Link To Status CLICk Here
New User Registration CLICk Here
Login CLICk Here
Official Website VISIT NOW

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

rajeev

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *