LIC Jeevan Anand Policy: क्या आप भी अपने भविष्य को मात्र 45 रुपय प्रतिदिन बचत करके ना केवल सुरक्षित बल्कि आनन्दमय बनाना चाहते है तो हमारा यह आर्टिकल केवल आपके लिए है जिसमें हम आपको विस्तार से भारतीय जीवन बीमा निगम द्धारा 1 फरवरी, 2020 को लांच किये गये LIC Jeevan Anand Policy के बारे मे बतायेगे।
आपको बता दें कि, LIC Jeevan Anand Policy में, आवेदन करने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को अपनाना होगा जिसकी पूरी प्रक्रिया की जानकारी हम आपको इस लेख मे, प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से इस योजना में, आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप इस योजना में, बिना किसी समस्या के आवेदन कर पायेगे औऱ इस योजना का लाभ प्राप्त कर पायेगे।
Read Also – Pashu Kisan Credit Card Yojana 2023; Now Apply Online and get benefits
LIC Jeevan Anand Policy – एक नज़र
निगम | भारतीय जीवन बीमा निगम |
बीमा का नाम | LIC Jeevan Anand Policy |
कौन आवेदन कर सकता है? | सभी देशवासी आवेदन कर सकते है। |
आर्टिकल का विषय | मात्र 45 रुपय प्रतिदिन की बचत से 25 लाख रुपय कैसे प्राप्त किये जा सकते है? |
आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन |
आवेदन शुल्क | नि – शुल्क // फ्री |
LIC Jeevan Anand Policy: 45 रुपये की बचत करके इकट्ठा कर सकते हैं 25 लाख, ऐसे करें स्कीम में निवेश?
आईए अब हम आपको बताते है कि, इस योजना के तहत कैसे आप केवल प्रतिदिन 45 रुपयों की बचत करके 35 साल बाद पूरे 25 लाख रुपय प्राप्त कर पायेगे जिसकी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार से हैं –
Read Also – PM Kisan Yojana Payment Will Be Increase: सालाना 6,000 की जगह पर मिलेगे पूरे 8,000? (धमाकेदार खुशखबरी)
- योजना के तहत आप सभी बीमा धारकों को बोनस प्रदन किया जायेगा,
- बीमा के अन्तर्गत यदि बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 125 % मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है,
- योजना के अन्तर्गत आप प्रतिदिन मात्र 45 रुपयों की बचत करके 25 लाख रुपयों का लाभ प्राप्त कर सकते है,
- प्रतिदिन 45 रुपयों की बचत करके 25 लाख रुपय प्राप्त करने के लिए आपको पूरे 35 सालों तक प्रतिमाह 1, 358 रुपयों का निवेश करना होगा और
- अन्त मे, आपको बीमा के परिपक्व / समापन पर आपको कुल 25 लाख रुपय प्राप्त होंगे जिसका आप लाभ प्राप्त कर पायेगे आदि।
अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से LIC Jeevan Anand Policy के बारे मे बताया ताकि आप सभी आसानी से इस योजना मे,आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
LIC Jeevan Anand Policy – लाभ एंव विशेषतायें क्या है?
यहां पर हम आप सभी आवेदको को विस्तार से जीवन आनन्द बीमा के तहत प्राप्त होने वाले लाभ एंव विशेषताओं के बारे में बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं-
मृत्यु हित लाभ:
सभी देय प्रीमियमों का भुगतान कर दिए जाने पर ही निम्नलिखित मृत्यु हित भ देय होंगे:
- »पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु होने पर: मृत्यु हितलाभ को “मृत्यु होने पर मिलने वाली बीमा राशि” के रूप में निर्धारित किया जाएगा और निहित साधारण प्रत्यावर्ती बोनस तथा अंतिम अतिरिक्त बोनस, यदि कोई है, तो वह देय होगा,
- जहाँ, “मृत्यु होने पर मिलने वाली बीमा राशि” को मूल बीमा राशि के अधिकतम 125% या वार्षिक प्रीमियम की 10 गुना राशि के रूप में निर्धारित किया जाता है. मृत्यु होने पर मिलने वाली राशि, मृत्यु तिथि तक चुकाए गए सभी प्रीमियम के 105% से कम नहीं होगी.
- ऊपर उल्लिखित प्रीमियम में सेवा कर, अतिरिक्त प्रीमियम और राइडर प्रीमियम, यदि कोई हो, शामिल नहीं है और
- पॉलिसी अवधि के बाद किसी भी समय पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर: मूल बीमा राशि आदि।
पॉलिसी अवधि की समाप्ति पर देय हितलाभ:
- निहित साधारण प्रत्यावर्ती बोनस और अंतिम अतिरिक्त बोनस, यदि कोई है, के साथ-साथ मूल बीमा राशि, जीवित रहने पर पॉलिसी अवधि की समाप्ति पर एकमुश्त देय होगी, बशर्ते सभी देय प्रीमियम का भुगतान कर दिया गया हो।
लाभ में सहभागिता:
- पॉलिसी निगम के लाभ में सहभागिता करेगी और पॉलिसी अवधि के दौरान निगम के अनुभव के अनुसार घोषित होने वाले साधारण प्रत्यावर्ती बोनस को प्राप्त करने के लिए पात्र होगी, बशर्तें पॉलिसी पूरी तरह से चालू हो,
- जब पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु के कारण कोई दावा उत्पन्न होता है या उत्तरजीविता हितलाभ का भुगतान देय हो, तो प्लान के अंतर्गत उस वर्ष में अंतिम (अतिरिक्त) बोनस भी घोषित किया जा सकता है, बशर्ते पॉलिसी चालू हो और निश्चित न्यूनतम अवधि तक चालू रही हो आदि।
LIC का दुर्घटना मृत्यु और विकलांगता हितलाभ राइडर ( वैकल्पिक हितलाभ )
- LIC के दुर्घटना मृत्यु और विकलांगता हितलाभ राइडर, पॉलिसी अवधि के दौरान अतिरिक्त प्रीमियम के भुगतान पर वैकल्पिक राइडर के रूप में उपलब्ध है,
- पॉलिसी अवधि के दौरान दुर्घटना में मृत्यु होने की स्थिति में, दुर्घटना हितलाभ बीमा राशि का भुगतान एकमुश्त राशि के रूप में, मूल प्लान के अंतर्गत मिलने वाले मृत्यु हितलाभ के साथ किया जाएगा,
- दुर्घटना के कारण होने वाली आकस्मिक स्थायी विकलांगता की स्थिति में (दुर्घटना की तिथि के 180 दिनों के भीतर), दुर्घटना हितलाभ बीमा राशि के बराबर राशि का भुगतान 10 वर्षों तक समान मासिक किस्तों में किया जाएगा और दुर्घटना हितलाभ बीमा राशि के भावी प्रीमियम के साथ-साथ मूल बीमा राशि जो पॉलिसी के अंतर्गत दुर्घटना हितलाभ बीमा राशि के बराबर होती है, उसके भाग के प्रीमियम नहीं लिए जाएँगे आदि।
उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से हमने आपको इस योजना के तहत प्राप्त होने वाले लाभों व विशेषताओं के बारे में, बताया ताकि आप इस योजना में, जल्द से जल्द आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
How to Apply LIC Jeevan Anand Policy?
वे सभी पाठक व आवेदक जो कि, LIC Jeevan Anand Policy मे, आवेदन करना चाहते है उन्हें इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
- LIC Jeevan Anand Policy में, आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने सबसे नजदीकी LIC कार्यालय में, जाना होगा,
- यहां पर आने के बाद आपको जीवन आनन्द बीमा – आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा,
- अब आपको इस आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा,
- मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्व – सत्यापित करके आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा औऱ
- अन्त में, आपको अपने इस आवेदन फॉर्म को सभी दस्तावेजो सहित उसी कार्यालय में जमा करना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।
उपरोक्त सभी चऱणो को पूरा करके आप एल.आई.सी जीवन आनन्द बीमा 2023 में आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर पायेगे।
निष्कर्ष
आप सभी का जीवन सुखी व समृद्ध हो और भविष्य आनन्दमय हो इसके लिए भारतीय जीवन बीमा निगम द्धारा जीवन आनन्द बीमा 2023 को शुरु किया गया है जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी हमने आपको इस लेख मे, प्रदान की व साथ ही साथ हमने आपको LIC Jeevan Anand Policy में आवेदन करने के बारे में भी बताया ताकि आप आसानी से इस बीमा में आवेदन कर पाये और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हमे उम्मीद है कि, आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आाय होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेेंगे।
क्विक लिंक्स
Join Our Telegram Group | Click Here |
Official Website | Click Here |
FAQ’s – LIC Jeevan Anand Policy
जीवन आनंद पॉलिसी कितने साल की होती है?
अगर आप जीवन आनंद स्कीम में 35 साल के लिए निवेश करते हैं, तो आपको स्कीम की मैच्योरिटी (Maturity) पूरी होने 25 लाख रुपये मिलेंगे. इसके लिए आपको हर दिन के हिसाब से 45 रुपये बचाने होंगे. इस तरह आपको महीने के 1358 और सालान करीब 16,300 रुपये जमा करना होगा.
LIC की सबसे बेस्ट पॉलिसी कौन सी है?
ऐसी ही एक LIC की एक पॉलिसी 'जीवन लाभ योजना' है. यह प्लान पॉलिसीधारक की मौत के बाद उनके परिवार के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है और जीवित पॉलिसीधारक के लिए परिपक्वता के समय एकमुश्त राशि प्रदान करती है. एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी (LIC Jeevan Labh Scheme)आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकती है