LIC Aadhaar Stambh Policy 2022: कम आमदनी वाले पुरुषो के लिए है LIC की यह पॉलिसी, जाने पूरी जानकारी

LIC Aadhaar Stambh Policy 2022 ( एलआईसी आधार स्तंभ पॉलिसी 2022)  भारतीय जीवन बीमा निगम की एक बेहरतीन पॉलिसी है। ये एक सहभागी बंदोबस्‍ती योजना है जो केवल पुरूषों के लिए उपलब्‍ध है। LIC Aadhaar Stambh Policy एक सहभागी बंदोबस्ती योजना है जो केवल पुरुषों के लिए उपलब्ध है।

BiharHelp App

इस पॉलिसी को केवल वही लोग खरीद सकते है जिनके पास अपना आधार कार्ड है।  LIC Aadhaar Stambh Policy  आर्थिक सुरक्षा और बचत का एक बेहतरीन कॉम्‍बिनेशन प्रदान करती है। अगर आप भी इस याेजना का लाभ लेने चाहते है तो इस लेख को पूरा पढ़े। इस लेख में हम आपको इस योजना के सम्‍‍बन्धित सभी महत्‍वपूर्ण जानकारियां देने वाले है।

LIC Aadhaar Stambh Policy 2022



LIC Aadhaar Stambh Policy 2022 की विशेषतायें 

  • विशेष रूप से परुषों के जीवन के लिए उपलब्ध
  • आधार कार्ड अनिवार्य
  • मेडिकल जांच की कोई आवश्यकता नहीं
  • अधिकतम बीमित रकम : 3 लाख

LIC Aadhaar Stambh Policy खरीदने के लिए जरूरी दस्‍तावेज


LIC Aadhaar Stambh Policy के लिए आपको निम्‍न दस्‍तावेजो की जरूरत पड़ेगी

  • पहचान प्रमाण – आधार कार्ड, वोटर कार्ड और पासपोर्ट
  • एड्रेस प्रूफ- आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल, राशन कार्ड, वोटर कार्ड और/या पासपोर्ट
  • आय प्रमाण – जैसे आयकर रिटर्न या वेतन पर्ची
  • बीमित व्यक्ति का स्वास्थ्य रिकॉर्ड
    LIC Aadhaar Stambh Policy 2022

LIC Aadhaar Stambh Policy 2022 highlights 

न्यूनतमअधिकतम
बीमित रकमRs 75,000 Rs 3,00,000
पालिसी अवधि10 वर्ष20 वर्ष
प्रवेश पर आयु8 वर्ष55 वर्ष
के लिए उपलब्धपुरुषों के लिए
परिपक्वता पर अधिकतम आयु70 वर्ष
योजना का प्रकारएंडोमेंट
भुगतान मोड वार्षिक, अर्ध वार्षिक, त्रैमासिक, मासिक



मोड पर छूट

मोडछूट
वार्षिकसारणी में दिए गए प्रीमियम का 2%
छमाहीसारणी में दिए गए प्रीमियम का 1%
त्रैमासिक और मासिक मोड NIL

उच्च मूल बीमित रकम पर छूट

मूल बीमित रकम(Rs)छूट
75,000 – 1,90,000NIL
2,00,000 – 2,90,000मूल बीमित रकम का 1.50 %
3,00,000 मूल बीमित रकम का 2%

 

LIC Aadhaar Stambh Policy 2022 के लाभ

  • अगर पालिसी धारक की मृत्यु पालिसी के पहले पांच वर्ष में होती है तो, उसके नॉमिनी को मृत्यु लाभ के रूप में, मूल बीमित रकम का भुगतान किया जाता है।
  • अगर पालिसी धारक की मृत्यु पालिसी लेने के पांच वर्ष बाद होती है तो, उसके नॉमिनी को मृत्यु लाभ के रूप में, मूल बीमित रकम का 105% + लॉयल्टी एडिसन्स का भुगतान किया जाता है।

LIC Aadhaar Stambh Policy  के तहत होनेवाला मैचुरिटी  लाभ

अगर पालिसी धारक पूरे पालिसी अवधि तक जीवित रहता है, तो उसे मैचुरिटी लाभ के रूप में, परिपक्वता पर मिलनेवाला बीमित रकम के साथ लॉयल्टी एडिसन्स (अगर कुछ है तो) का भुगतान किया जाता है।

ऑटो कवर लाभ: सामान्यतः अगर पालिसी धारक किसी योजना के तहत प्रीमियम का भुगतान रोक देता है, तो वह योजना पेड अप योजना में बदल जाती है। लेकिन एलआईसी की आधार स्तंभ योजना के तहत अगर आपने नियमित प्रीमियम का भुगतान नहीं भी किया है, तो भी आपको पूरा जोखिम कवर(सीमित समय के लिए) मिलता है। यहाँ पर आपको मिलनेवाले अतिरिक्त समय को ऑटो कवर पीरियड कहा जाता है।



अगर आपने पालिसी के शुरुआत के तीन वर्ष तक प्रीमियम का भुगतान किया है और किसी कारणवश उसके आगे का प्रीमियम नहीं भर पाए, तो आपको ऑटो कवर के रूप में अंतिम भरे हुए प्रीमियम से  6 महिने का अतिरिक्त समय दिया जाता है। अर्थात 6 महिने में मृत्यु होने पर भी मृत्यु लाभ का भुगतान किया जाएगा।

राइडर लाभ: एलआईसी की दिव्यांगता लाभ राइडर के साथ इस योजना में एक वैकल्पिक राइडर उपलब्ध है। इस राइडर का लाभ आप एक अतिरिक्त प्रीमियम भर कर उठा सकते हैं।

लोन: अगर आपने पूरे तीन वर्ष तक प्रीमियम का भुगतान किया है तो, इस योजना के तहत आप लोन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। (कुछ शर्तों के आधार पर)

सरेंडर मुल्य: अगर आपने पूरे तीन वर्ष तक प्रीमियम का भुगतान किया है, तो आप इस योजना को सरेंडर कर सकते हैं।

FAQ for LIC Aadhaar Stambh Policy 

एलआईसी आधार स्तंभ पॉलिसी 2022 क्‍या है

एलआईसी आधार स्तंभ पॉलिसी 2022 भारतीय जीवन बीमा निगम की एक बेहरतीन पॉलिसी है। ये एक सहभागी बंदोबस्‍ती योजना है जो केवल पुरूषों के लिए उपलब्‍ध है।

क्‍या एलआईसी आधार स्तंभ पॉलिसी 2022 के लिए आधार कार्ड अनिवाये है

हॉ, जिन लोगो के पास आधार कार्ड है वही इस योजना का लाभ ले सकते है

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Ajit Kumar

मेरा नाम अजीत कुमार है (Digital Creator: Blogger | YouTuber (2 Lakh+ Sub.), founder and CEO:- Www.BiharHelp.iN ) और मैं बिहार का रहने वाला हूं | मेरा सिर्फ एक ही मकसद है | लोगों को इंटरनेट से संबंधित सभी प्रकार के ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध कराना 'धन्यवाद'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *