Education के लिए पैसे जुटाना अब Possible है – Legal Crowdfunding Guide

Legal Crowdfunding Guide – अगर आप higher study करना चाहते हैं लेकिन उसके लिए fees और admission या travel cost के कारण आपकी पढ़ाई रुक गई है और scholarship नहीं मिल रहा है या फिर लोन भी अप्रूव नहीं हो पा रहा है तो ऐसी स्थिति में Crowdfunding आपके लिए एक बेहतर रास्ता हो सकता है। लेकिन इसके साथ जुड़ा होता है trust documentation और transperancy इसके लिए आज हम आपको कुछ ऐसे लीगल तरीके बताएंगे जिसे आप crowdfunding के जरिए आसानी से पैसा इकट्ठा कर सकते हैं। 

BiharHelp App

Legal Crowdfunding Guide

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

Legal Crowdfunding Guide – Overview

Element Details
Crowd Funding क्या है? Online Donations से Education Fund Raise करना
Legal Requirement KYC, Purpose Proof, Tax Awareness
Ethical Practice Transparent Story, Updates, No False Promises
Best Platforms Milaap, Ketto, GoFundMe, ImpactGuru
Ideal Campaign Duration 30–45 Days

Also Read

Crowdfunding क्या होता है और Education के लिए कैसे काम करता है? 

Crowdfunding का मतलब होता है जनता से छोटा-छोटा donation जुटाना। आपने अक्सर अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डोनेशन मांगने वाला वीडियो देखा होगा यह सब क्राउडफंडिंग है। इसका उपयोग आजकल मेडिकल के इलाज के लिए ज्यादा किया जा रहा है लेकिन education और research के लिए भी होने लगा है। स्टूडेंट अपनी स्टोरी अपना लक्ष्य और उसे कितना पैसा चाहिए यह सब एक वीडियो में बताते हैं और एक achivement campaing रन करते हैं। जब यह वीडियो ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास जाता है तो वह लोग कुछ डोनेशन देते हैं जो आमतौर पर ₹100 या ₹10000 तक की मदद हो सकती है। कुछ लोगों से ही धीरे-धीरे कुछ पैसा टूट जाता है। 

Crowdfunding Campaing शुरू करने से पहले Legal Step क्या लेना चाहिए? 

Crowdfunfing का कैंपिंग शुरू करने के लिए आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट होना चाहिए और उसका परपज क्या होना चाहिए उसकी जानकारी नीचे सूचित की गई है –

  • PAN & Aadhar Verification – इसमें आपको सबसे पहले अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड का केवाईसी वेरीफिकेशन करवा लेना है। 
  • Admission Proof Upload – इसके बाद आपको Genuine Case Validate करने के लिए, अपना एड्रेस प्रूफ देना होगा जिसमें आप मूल निवास प्रमाण पत्र दे सकते हैं। 
  • इसके बाद आपको अपना एक फी स्ट्रक्चर बनाना होगा और Invoice जनरेट करके देना होगा। जब कोई व्यक्ति से आप पैसा रिक्वेस्ट करेंगे और वह उतना पैसा दे देगा तो उसका एक इनवॉइस उसके ईमेल पर जाना चाहिए। 
  • Tax Implications को जानना होगा, इसमें अगर आप 50000 से अधिक का डोनेशन करते हैं तो आपको टैक्स की तरफ से कुछ छूट मिलती है इसकी जानकारी भी देनी होगी। 
  • आपको अपने क्राउड फंड के कैंपिंग में डोनेशन का रिसिप्ट पैसा देने वाले को मेल के जरिए भेजना होगा। 

Ethical Crowdfunding कैसे बनाएं – Trust Built करने की एक स्ट्रेटजी 

एक अच्छा क्राउड फंड बनाना पूरी तरह से भरोसे पर निर्भर करता है। और आप कैसे दूसरों का भरोसा जीत पाएंगे इसके लिए कुछ जरूरी निर्देश नीचे दिए गए हैं –

  • अपनी एजुकेशन जर्नी को ईमानदार तरीके से लिखें और लोगों को सब कुछ सच-सच बताएं। 
  • इसके बाद कभी भी अपने वीडियो में कोई झूठी जानकारी या झूठा वादा ना करें जैसे किसी को नौकरी की गारंटी ना दें पैसा वापस करने की बात ना बोले। 
  • इसके बाद आपको अपने एडवर्टाइजमेंट में इस्तेमाल होने वाले वीडियो में सब कुछ साफ-साफ बोलना है और आराम से समझता है घुमा फिरा के कोई भी बात नहीं बोलनी है।
  • आपको वीडियो के जरिए समय-समय पर अपडेट भी देते रहना है। जब लोग आपके वीडियो देखकर आपको पैसा दे रहे हैं और आपका कोई काम हो रहा है तो आपको वीडियो बनाकर इसकी जानकारी लोगों तक पहुंचने भी है।
  • आसानी से पैसा प्राप्त करने और एक भरोसा बनाने के लिए चेहरा दिखा कर ही वीडियो बनाना सबसे बेहतर होगा। 

Campaning Design कैसे करें जो Impactful लगे 

अगर आप अपना एक impactful campaning डिजाइन करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए निर्देशों का पालन करें –

  • सबसे पहले आपको अपना एक कैंपिंग डिजाइन करना है जिसमें एक अच्छा सा टाइटल रखना है। 
  • इसके बाद एक छोटा सा वीडियो 30 सेकंड या 60 सेकंड का बनाना है जो आप खुद रिकॉर्ड कर सकते हैं या फिर किसी ईमानदार व्यक्ति से रिकॉर्ड करवा सकते हैं।
  • आपके वीडियो में यह स्पष्ट होना चाहिए कि आप क्राउड फंड किसके लिए इकट्ठा कर रहे हैं और आपके वीडियो के जरिए वह कार्य ईमानदारी से देखना चाहिए। 
  • इसके अलावा आपको अपने वीडियो के नीचे 300 से 500 शब्द में डिस्क्रिप्शन लिखना है जिसमें परेशानी का बैकग्राउंड पैसे की जरूरत और रिक्वेस्ट को अच्छे से बताना है। 
  • इसके बाद आपको अपने कैंपिंग में अलग-अलग तरह के फोटो को अपलोड करना है। 
  • इसके बाद आपको अपने Tution, Visa, Travel, और Living के बारे में अच्छे से बताना है।

Best Crowdfunding Platforms for Higher Education in India

भारत में अभी सबसे ज्यादा बेहतर crowdfunding के लिए प्लेटफार्म कौन से है इसकी पूरी सूचि निचे दी गई है –

Platform Charges/ Fees
Milaap 0% Platform Fee (optional tip)
Ketto Approx. 5–8% Fee
ImpactGuru Dedicated Team Support
GoFundMe (Global) International Processing Fee

Crowdfunding में Success कैसे मिलती है 

क्राउड फंडिंग में सक्सेस पाने के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए उसकी जानकारी नीचे दी गई है –

  • क्राउड फंडिंग में कामयाबी पाने के लिए अपना कैंपिंग व्हाट्सएप और ईमेल पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
  • इसके बाद आपको सबसे पहले अपने आसपास के लोगों से कुछ डोनेशन लेना है क्योंकि अगर डोनेशन में कुछ नहीं दिखेगा तो लोग शुरू शुरू में डोनेट करने में थोड़ा हिचकी चाहते हैं। 
  • आपको एक ऐसा Realistic Target रखना है।
  • इसके बाद आपको अपना कैंपिंग लगातार 30 से 45 दिन तक चलना है। 

अपने क्राउड फंडिंग कैंपिंग कुछ चलाते वक्त कौन सा काम ना करें –

  • अपने कैंपिंग को सिर्फ प्लेटफार्म पर छोड़ देने से फंडिंग नहीं बढ़ेगा। 
  • शुरुआत में जीरो डॉलर अगर donors का दिखाएगा तो लोग शुरू-शुरू में पैसा देने में हिचकी चाहते हैं।
  • आपको यह बात समझना होगा कि अच्छा खासा अमाउंट तुरंत इकट्ठा नहीं होता है। 
  • एक शांत कैंपिंग से ट्रस्ट नहीं बनता है इस वजह से ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करना होगा ताकि लोगों का विश्वास बने। 
  • आपको दो-तीन दिन में बंद करने वाला कैंपिंग नहीं चलना है इसे लगातार लंबे समय तक चलना है। 

Crowdfund के पैसे को Ethical Use में कैसे दिखाएं 

क्राउड फंड के पैसे का इस्तेमाल आप सही जगह कर रहे हैं और आपका काम हो रहा है इसकी जानकारी कैसे देनी चाहिए –

  • जब कोई आदमी आपको education के लिए पैसे दे रहा है तो आपको कुछ खास चीजों का ध्यान रखना जरूरी है। 
  • जब आपको फंड मिल जाए तो admission confirm होने का screenshot डालें उसके बाद पेमेंट रिसिप्ट भी अपलोड करें। 
  • जो आपको पैसा दे रहा है उसको एक थैंक यू ईमेल जरूर भेजें और एक सर्टिफिकेट भेजे तो और भी ज्यादा अच्छा रहेगा। 
  • इसके बाद आप भविष्य में कोई कैंपेन करना चाहते हैं तो उसके लिए आपका ट्रस्ट मेंटेन रहना चाहिए इस वजह से जो आपको डोनेशन दे रहा है उसे अपनी सारी जानकारी पहुंचाएं और उससे नम्रता से बात करें।

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको बताया कि Legal Crowdfunding Guide के जरिए किस प्रकार आप अपनी higher study कर सकते हैं। Crowdfund कोई शॉर्टकट नहीं बल्कि संवेदनशीलता और स्ट्रेटजी का एक अच्छा सम्मेलन है आगे education करने के लिए यह एक लीगल एथिकल और ईमानदारी तरीका हो सकता है। हर कैंपिंग एक कहानी कहता है बस उसे सही तरीके से सही जगह पर सही लोगों तक पहुंचाने की जरूरत होती है। 

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *