2025 में बिना Laptop के Coding कैसे सीखे? School Kids के लिए Free Apps and Tools

Learn Coding Without Laptop – आज के बच्चे सर्फ game खेलने नहीं गेम बनाना भी सीख सकते हैं और वह भी अपने मोबाइल से। Coding अब एक future skills नहीं बल्कि foundation skill बन चुकी है। वर्तमान समय में अगर आप बहुत अच्छी नौकरी चाहते हैं तो आपके पास coding की समझ होनी चाहिए इसके लिए आपको laptop की जरूरत नहीं है आप कुछ एप्लीकेशन की मदद से आसानी से coding सीख सकते हैं। आज के लेख में हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार आप आसानी से अपने मोबाइल फोन के इस्तेमाल से कोडिंग लैंग्वेज सीख सकते हैं। 

BiharHelp App

2025 में बिना Laptop के Coding कैसे सीखे? School Kids के लिए Free Apps and Tools

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

Learn Coding Without Laptop – Overview

Tool/App Name Platform क्या सिखाता है Free/Paid Language Support
Grasshopper Android/iOS JavaScript Basics 100% Free English
Scratch (Junior) Mobile Browser Block-based Coding 100% Free Hindi Available
Programming Hero Android/iOS Python, Web Basics Free + Paid English/Hindi Mix
Sololearn Android/iOS HTML, CSS, Python, C++ Free + Pro English
CodeSpark Academy Android/iOS Kids Coding via Games (Age 5–12) Free trial Visual-Based (No Text)
Tynker Android/iOS Minecraft + Game Coding Free + Paid English

Also Read

बिना Laptop के Coding क्यों सीखनी चाहिए स्कूल स्टूडेंट को? 

अगर आप एक स्कूल स्टूडेंट है तो वर्तमान समय में coding सीखने का यह सबसे अच्छा मौका है। 2025 में हर स्केल में टेक की जरूरत है चाहे वह साइंस हो या आर्ट। इस वजह से कोडिंग से बच्चे की logical thinking, creativity और problem solving और बेहतर बनती है। इन सब के अलावा कोडिंग है कि ऐसी तकनीक है जिसे सीख कर आप आसानी से बड़ी-बड़ी कंपनी में अच्छी तनख्वाह वाली नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। अब गेम खेलने से ज्यादा जरूरी गेम बनाने की प्रक्रिया को सीखना है इस वजह से कुछ एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आपको कोडिंग सीखनी चाहिए। 

बिना लैपटॉप के कोडिंग सीखने के लिए एप्लीकेशन 

कुछ ऐसे एप्लीकेशन है जिनका इस्तेमाल करके आप बिना लैपटॉप की भी कोडिंग सीख सकते हैं जिसकी सूची नीचे दी गई है – 

Grasshopper App

यह एक बेहतरीन एप्लीकेशन है जिसे गूगल के द्वारा डिजायन किया गया है। इसका इस्तेमाल आप मोबाइल से ही कर सकते हैं और मोबाइल पर ही coding सीख सकते हैं। आप केवल drag and drop करके आसानी से अपना आउटपुट भी प्राप्त कर पाएंगे। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल 12 साल की उम्र से अधिक वर्ष वाले बच्चे कर सकते हैं। इसमें आप JAVA Script Basic से और कुछ अन्य language सीख सकते हैं। 

Scratch Jr. और Scratch Mobile 

यह भी एक बेहतरीन coding एप्लीकेशन है जिसमें आप ब्लॉक कोडिंग का इजी वर्जन सीख पाते हैं। इसमें आपको visual programing की सुविधा मिलती है और आप आसानी से गेम, एनीमेशन और स्टोर क्रिएट कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना बहुत आसान है यह आपके मोबाइल में ही डेक्सटॉप वर्जन में चलता है इसे इस्तेमाल करने के लिए बच्चों की उम्र केवल 8 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। 

Programming Hero 

यह एक gamefied learning एप्लीकेशन है जो python, HTML जैसी अलग-अलग भाषा को सिखाने में मदद करता है। आप इसका इस्तेमाल करके coding आसानी से सीख सकते हैं यह 13 वर्ष से लेकर 17 वर्ष तक के बच्चों के लिए एक बेहतरीन एप्लीकेशन है। यहां आपको अलग-अलग तरह के क्विज भी मिलते हैं जो आपके सीखे हुए चीज को अच्छे से याद करवाते हैं। बच्चों के लिए इस एप्लीकेशन का इंटरफेस बहुत ही आकर्षक रखा गया है। 

Sololearn 

किसी भी beginner को एकदम शुरू से लेकर एडवांस तक कोडिंग सीखने वाला एप्लीकेशन है। इस application में आप हर तरह की कोडिंग को एकदम zero से advance तक सीख सकते हैं। यहां अगर आप अपना course पूरा करते हैं तो आपको certificate भी मिलता है यह एप्लीकेशन 10वीं और 12वीं के बच्चों के लिए सबसे बेहतरीन एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन का एक कम्यूनिटी है जहां आप डाउट भी पूछ सकते हैं। अगर आप वाकई में coding सीखना चाहते हैं तो यह ऐप सबसे बेहतर हो सकता है। 

Code Spark Academy 

यह coding सीखने के प्लेटफार्म को बहुत ही gamefied कर देता है। जिस तरह आप गेम खेलते हैं बिल्कुल उसी तरह आप आसानी से कोडिंग भी कर सकते हैं इसमें किसी भी तरह का अलग से text की जरूरत नहीं होती है आप गेम खेलते हुए puzzle solve करते हुए आसानी से coding सीख सकते हैं। इस एप्लीकेशन का फ्री वर्जन और एडवांस वर्जन दोनों मौजूद है। 

Youtube Channels & Playlist जहां से Coding सीख सकते है

आप कौन-कौन से चैनल से आसानी से coding सीख सकते हैं इसकी जानकारी एक टेबल के रूप में दी गई है –

Channel Name Language Content
Code With Harry (Kids) Hindi HTML, Python Basics via Mobile
Apna College (Beginners) Hindi Programming Concepts Simplified
Simplified Coding English Android Apps with Explanation
Great Learning for Kids English Coding for 8–16 Age via Projects

How to Start Coding Learning Path 

अगर आप coding सीखना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले क्या करना चाहिए और उसके बाद क्या करना चाहिए यह स्टेप बाय स्टेप तरीके से समझाया गया है –

Step Action
1. Choose App उम्र और Level के हिसाब से App Select करें
2. Set Daily Target रोज़ सिर्फ 15–30 मिनट Coding Practice करें
3. Fun Projects Try करें गेम, Story या Animation बनाना शुरू करें
4. Learn With Friends Coding Buddy बनाएँ, साथ में सीखना मजेदार होता है
5. Share Project Parents, Friends से Feedback लें और Show करें

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको बताया कि कोडिंग सीखना अब केवल लैपटॉप वालों का हक नहीं रहा है। अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है तो आप ऊपर बताएं किसी भी एप्लीकेशन या जानकारी का इस्तेमाल करके घर बैठे अपने मोबाइल फोन से आसानी से कोडिंग सीख सकते हैं। शुरुआती उम्र में कोडिंग सीखना बच्चों के भविष्य की तैयारी होती है इस वजह से सभी बच्चों को आज के समय में कोडिंग की समझ होनी चाहिए। 

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *