Law me PhD Kaise Kare: कानून के क्षेत्र में पीएचडी कैसे करें

PHD course in Law : जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि वकील आज के समय में एक अच्छा करियर विकल्प है और  डिमांड भी अधिक हैं।  यही कारण है कि आज के समय अधिकांश युवा कानून के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं ऐसे में यदि आप भी कानून की पढ़ाई करना चाहते हैं तो सर्वप्रथम आपको इसमें बैचलर डिग्री लेना होगा। उसके उपरांत कानून में मास्टर या पीएचडी कर सकते हैं। ऐसे में यदि आप भी Phd In Law  का कोर्स करना चाहते हैं’ तो आप आसानी से कर सकते हैं’

BiharHelp App

Law me PhD Kaise Kare

क्योंकि इसमें करियर के असीम संभावनाएं हैं। अब आपके मन में सवाल आएगा कि आप कानून में पीएचडी का कोर्स कैसे करेंगे? योग्यता क्या होगी? फीस कितनी देनी होगी? कौन-कौन से भारतीय यूनिवर्सिटी है? जहां पर आप कानून में पीएचडी का कोर्स कर सकते हैं। अगर आप उन सब के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो आज के आर्टिकल में phd Course In Law kaise kare  उसके विषय में डिटेल जानकारी आपको देंगे  चलिए जानते हैं-




Phd course in law kya hota,

कानून के क्षेत्र में पीएचडी का कोर्स एक प्रकार का  डॉक्टरेट लेवल का डिग्री प्रोग्राम होता हैं। यह 3 से पांच साल का कोर्स है जिसके लिए कैंडिडेट के पास लॉ में मास्टर डिग्री होना ज़रूरी है।  इस कोर्स को करने के बाद कोई भी स्टूडेंट कॉलेज में प्रोफेसर या लेक्चरर बन सकता है और इसमें करियर के बेहतर विकल्प मौजूद है यही वजह है कि आज के समय युवाओं का रुझान कानून के क्षेत्र में बहुत ज्यादा हैं।

 Phd course in law Eligibility 

पीएचडी कोर्स कानून के क्षेत्र में करना चाहते हैं  उसके लिए भारत में अभ्यर्थी के पास स्टूडेंट को  कम से कम 55% अंकों के साथ लॉ में मास्टर डिग्री होना जरूरी है इसके अलावा स्टूडेंट को पीएचडी से जुड़े एंट्रेंस एग्जाम जैसे PET, NET, आल इण्डिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट आदि होना आवश्यक हैं तभी जाकर उसका दाखिला phd course in law में हो पाएगा  जबकि विदेशों में अगर पीएचडी कोर्स कानून के क्षेत्र में करना चाहते हैं तो लॉ में मास्टर्स डिग्री होना जरूरी है

इसके अलावा स्टूडेंट्स को LSAT का एग्जाम क्वालीफाई करने पड़ेंगे विदेश में कुछ ऐसे यूनिवर्सिटी है जहां पर SAT या GRE मार्क्स की जरूरत पड़ती है विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए IELTS या TOEFL टेस्ट मार्क्स कम्पलसरी होते हैं। जिसमें  IELTS अंक 7 या उससे अधिक और TOEFL अंक 100 या उससे अधिक होना चाहिए।  आपकी जानकारी के लिए बता दे की विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए SOP, LOR, CV/Resume और पोर्टफोलियो जमा करना पड़ता है तभी जाकर अभ्यर्थी का दाखिला विदेश के यूनिवर्सिटी में हो पता हैं।

Phd Law course  Entrance exam

कानून के क्षेत्र में यदि Phd  का कोर्स करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी होगी जिसका विवरण  आपको हम नीचे दे रहे हैं आए जानते हैं-

  • NET
  • PET
  • All India Law Entrance Test

ऊपर दिए गए सभी प्रवेश परीक्षा कानून के क्षेत्र में पीएचडी कोर्स करने के लिए आवश्यक है इसे पास करने के बाद ही आपको Phd Law  Course vमें दाखिला मिल पाएगा

Read Also – How To Study From Abroad In a Low Budget : कम बजट में विदेश में अध्ययन कैसे करें? अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, रसिया में एडमिशन, पान चाहते है तो अपनाए ये टिप्स

Phd Law course  Career option

आप यदि कानून के क्षेत्र में पीएचडी कर लेते हैं तो आपके पास करियर के कौन-कौन से ऑप्शन है तो आप विभिन्न क्षेत्रों में काम कर सकते हैं वहां पर आपको अच्छा खासा वेतन भी मिलेगा जिसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं

  • प्रोफ़ेसर
  • लैक्चरार
  • कॉलेज प्रिंसिपल
  • जज
  • वकील
  • कानूनी सलाहकार




Top Indian Institute for phd Law course

भारत में यदि आप कानून में पीएचडी का कोर्स करना चाहते हैं तो इंडिया में बेहतरीन संस्थान है जहां से आप कानून के क्षेत्र में पीएचडी का कोर्स कर सकते हैं जिसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं है

  • एनएलयू, जोधपुर
  • नालसार, हैदराबाद
  • एसएलएस, पुणे
  • एनयूजेएस, कोलकाता
  • जीएनएलयू, गांधीनगर
  • सिंबायोसिस यूनिवर्सिटी, पुणे
  • बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
  • एएमयू, अलीगढ़
  • दिल्ली विश्वविद्यालय

Phd law course Syllabus

यदि आप कानून के क्षेत्र में पीएचडी कोर्स कर रहे हैं तो उसका सिलेबस क्या होता है उसके बारे में नीचे हम आपको जानकारी दे रहे हैं आईए जानते हैं

  • ह्यमन राइट लॉ इंटरनेशनल बिजनेस पब्लिक लॉ फांउडेशन ऑफ बिजनेस लॉ सिविल राइट्स लॉ रिसर्च मैथेडलॉ
  • जी ग्लोबल बिजनेस एनवायरमेंट
  • ज्यूडिशल प्रोसेस लॉ एंड कोर्ट लॉ एंड सोसाइटी इन हिस्टोरिकल पर्सपेक्टिव एंटीट्रस्ट पॉलिसी इंडस्ट्रियल ऑर्गेनाइजेशन प्रोजेक्ट वर्क

Top foreign Institute for Phd course

कानून के क्षेत्र में पीएचडी करने के लिए बेस्ट फॉरेन यूनिवर्सिटी कौन-कौन सी है उसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आईए जानते हैं

  • हारवर्ड यूनिवर्सिटी, अमेरिका
  • ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी, यूके
  • कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी , यूके
  • येल यूनिवर्सिटी, अमेरिका
  • स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी, अमेरिका
  • न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी, अमेरिका
  • लन्दन स्कूल ऑफ़ इक्नोमिक्स, यूके
  • कोलंबिया यूनिवर्सिटी, अमेरिका
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ शिकागो, अमेरिका

Phd Law course Job profile & Salary

यदि आप कानून के क्षेत्र में पीएचडी का कोर्स कर लेते हैं तो उसके बाद आपको वेतन कितना मिलेगा तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की वेतन इस पर निर्भर करेगा कि आप कौन से पोस्ट पर काम कर रहे हैं जिसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं

  • सुप्रीम कोर्ट लॉयर: 12-15 लाख
  • सुप्रीम कोर्ट जज: 15- 16
  • हाई कोर्ट जज: 14- 15
  • कॉलेज प्रोफेसर: 10- 12
  • कॉलेज प्रिंसिपल: 12- 14
  • लेक्चर 9- 10

FQA (Law me PhD Kaise Kare )

 

Q.कानून में पीएचडी करने की क्या प्रक्रिया है?

Ans.कानूनी अध्ययन में  PhD Course  तीन साल का पूर्णकालिक डॉक्टरेट कार्यक्रम है। इसमें एडमिशन लेने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से  कम से कम 55% के साथ लॉ में मास्टर्स की डिग्री होना ज़रूरी है।

Q. क्या मैं 45% अंकों के साथ पीएचडी कर सकता हूं?

Ans 45% नंबरों के साथ आप कानून के क्षेत्र में पीएचडी की डिग्री नहीं कर सकते हैं उसके लिए 55% नंबर होना जरूरी है

Q PhD के लिए कौन सी डिग्री चाहिए?

Ans.PhD के लिए मास्टर्स की डिग्री होना ज़रूरी है।

Q. कानून के क्षेत्र में पीएचडी करने की योग्यता क्या होगी? .

Ans. कानून के क्षेत्र में पीएचडी करने की योग्यता क्या होगी जिसका बारे में हमने आपको आर्टिकल में जानकारी दिया है आप उसे पढ़ सकते हैं।

Q कानून में पीएचडी करने के बाद करियर के विकल्प क्या है?

Ans. कानून के क्षेत्र में यदि आप पीएचडी कर लेते हैं तो आपके पास करियर के कई विकल्प हैं इसके बारे में हमने आर्टिकल में आपको बताया है

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *