किरयाणे की दुकान कैसे खोलें? – Grocery Store Business Plan In Hindi

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

Kiryana Ki Dukan Kaise Khole: आज के समय में बिजनेस की मांग काफी ज्‍यादा बढ़ गई है। क्‍योंकि पिछले कुछ समय के अंदर लगातार देखा गया है कि देश में नौकरियां घटती जा रही हैं। ऐेसे में काफी सारे लोग बिजनेस में रूचि ले रहे हैं।

BiharHelp App

Grocery Store Business Plan In Hindi

इसलिए अगर आप समझना चाहते हैं कि किरयाणे की दुकान कैसे खोलें (Kiryana Ki Dukan) तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको किरायाणा की दुकान खोलने से जुड़ी सारी जानकारी देंगे। जिसके बाद आप आसानी से किरयाणा की दुकान खोल सकते हैं।




किरयाणे की दुकान क्‍या होती है?

किरयाणे की दुकान कैसे खोलें इसके बारे में हम आपको जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी दें कि किरयाणा स्‍टोर (Kiryana Ki Dukan) क्‍या होती है। ताक‍ि आप समझ सकें कि आप कैसे अपना किरयाणा स्‍टोर खोल सकते हैं।

तो हम आपको बता दें कि किरयाणा स्‍टोर उसे कहा जाता है जहां पर आपको खाने पीने की सारी चीजें मिलती हैं। साथ ही वहां पर आपको घर में प्रयोग होने वाली दूध, दही और अन्‍य चीजें मिलती हैं। जो कि हमारे घरों में रोजाना प्रयोग में लाई जाती है।

इसे भी पढ़ें:

किरयाणे की दुकान में कितनी कमाई होती है?

काफी सारे लोग जानना चाहते हैं कि अगर वो भविष्‍य में किरयाणा स्‍टोर खोलते हैं तो इस काम से उनकी कितनी कमाई हो सकती है तो हम आपको बता दें कि इस काम से आपकी काफी कमाई हो सकती है। लेकिन यह बात इस बात पर निर्भर करती है कि आप कि दुकान कितनी चलती है।

साथ ही आपकी दुकान से कौन सा सामान ज्‍यादा बिकता है। क्‍योंकि काफी सारी कंपनी ऐसी होती हैं जो दुकानदारों को ज्‍यादा कमीशन देने का काम करती हैं। साथ ही कुछ कंपनी ऐसी होती हैं जो कि दुकानदारों को बहुत कम कमीशन देने का काम करती हैं।

किरयाणे की दुकान खोलने के लिए जरूरी चीजें?

किरयाणे की दुकान खोलने के लिए कुछ जरूरी चीजें होती हैं जो कि आपके पास अवश्‍य रूप से होनी चाहिए। इसलिए आइए एक बार हम आपको उन चीजों की जानकारी दे देते हैं। जो कि आपको चाहिए होती हैं। ताकि आपको अंदाजा हो सके कि आपका कितना खर्चा आएगा।

इसमें सबसे पहले आपके पास एक कांउटर होना चाहिए, इसके अलावा आपके पास सामान रखने के लिए कुछ आलमारी और अगर आप फ्रिज वाला सामान बेचने का काम करते हैं तो आपके पास फ्रिज का होना भी बेहद जरूरी है। इसके अलावा आपके पास एक दुकान होनी चाहिए जहां पर आप सामान रख सकें।

बिजनेस के लिए सबसे जरूरी चीजें?

ऐसा नहीं है कि कोई भी इंसान केवल इस पोस्‍ट को पढ़ेगा और अपना बिजनेस शुरू कर देगा। इसके लिए कुछ चीजें आपके अंदर पहले से होनी चाहिए। ताकि आप आसानी से अपना बिजनेस कर सकें।

पैसा

किरयाणे की दुकान कैसे खोलें में सबसे पहले आपके पास पैसा होना चाहिए। क्‍योकि आप कितना भी अच्‍छा क्‍यों ना सोच लें। लेकिन अगर आपके पास पैसा नहीं होगा तो आप कभी भी उन चीजों को हकीकत का रूप नहीं दे पाएंगे।

इसलिए सबसे पहले जरूरी है कि आपके पास कुछ पैसा हो जो कि आप शुरूआत में लगा सकें। साथ ही एक बात और है कि बिजनेस में कई बार नुकसान भी हो जाता है। अगर आपके पास पैसा है तो आप उसे झेल सकते हैं।

जमीन

इसके बाद किरयाणे की दुकान कैसे खोलें में जरूरी है कि आपके पास कहीं पर जगह हो। अगर आपके पास जगह नहीं है तो आप कहीं पर दुकान किराए पर ले सकते हो। क्‍योंकि आज के समय में बाजार में काफी सारी दुकानें किराए पर ही चल रही हैं।

इसलिए इस बात से बिल्‍कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है कि आपके पास अपनी जमीन नहीं है। लेकिन एक बात जरूर है कि अगर आप जमीन को किराए पर लेते हैं तो इस बात का भी ध्‍यान रखिए कि उसमें आपको हर महीने किराया देना होगा। इसलिए हमेशा इस बात को सोच समझकर ही किरयाणे की दुकान शुरू करें।




बाजार से लिंक

किरयाणे की दुकान (Kiryana Ki Dukan) खोलने के लिए जरूरी है कि आपके बाजार से अच्‍छे लिंक हों। ताकि जैसे ही सामान की जरूतर पड़े तो आप तुरंत मंगवा लें। साथ ही सामान ना बिकने पर उसे वापिस भी कर दें। इसलिए दुकान खोलने के साथ ही कोशिश करें कि आप बाजार से लोगों से लिंक बनाने लगिए।

किरयाणे की दुकान खोलने के फायदे?

अगर आप ये बात समझ जाते हैं कि किरयाणे की दुकान कैसे खोलें। तो इसके कई सारे फायदे हैं। इसलिए आइए अब हम आपको उन फायदों की जानकारी देते हैं।

  • किरयाणे की दुकान (Kiryana Ki Dukan) आज के समय में आप देश के किसी भी हिस्‍से में जहां आबादी रहती है खोल सकते हैं।
  • यह एक ऐसा काम है जो कि हर सीजन में चलता है। इसलिए यह एक अच्‍छा बिजनेस है।
  • किरयाणे के काम को शुरू करने के लिए आपको किसी तरह के अनुभव की जरूरत नहीं होती है। क्‍योंकि यह काम हर कोई जानता है।
  • किरयाणे की दुकान (Kiryana Ki Dukan) की शुरूआत कम लागत से भी की जा सकती है। इसलिए इसे गरीब लोग भी कर सकते हैं।
  • इस बिजनेस के अंदर नुकसान होने की कम ही संभावना रहती है। क्‍योंकि किरयाणे का सारा सामान प्रयोग होने वाला होता है।
  • किरयाणे की दुकान खोलने के लिए जरूरी नहीं है कि आप बाजार में ही जाएं। इसे आप छोटी मोटी जगह भी खोल सकते हैं।

किरयाणे की दुकान कैसे खोलें?

चलिए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि किरयाणे की दुकान कैसे खोलें। इसमें हम आपको स्‍टेप बाए स्‍टेप जानकारी देंगे कि आप कैसे इस काम को शुरू कर सकते हैं। जिससे आपको फायदा ही फायदा हो।

बजट का आकलन करें

किरयाणे की दुकान कैसे खोलें में हम आपको सबसे पहला सुझाव ये देंगे कि आप सबसे पहले अपने बजट का आकलन करें। क्‍योंकि बिना पैसे के आप चाहते हुए भी कुछ नहीं कर सकते हैं। इसलिए आप ये देखें कि आपके पास इस समय कितना बजट है।

इसमें ध्‍यान इस बात का रखें कि आप कुछ पैसा अलग से निकाल लें। इससे अगर आपकी इस बिजनस में आमदनी नहीं होती है तो भी आपको किसी तरह की समस्‍या ना आए। इसलिए हमेशा दो तरह का बजट बनाएं।

किरयाणे की दुकान कैसे खोलें

जगह का चुनाव करें

बजट का आकलन करने के बाद आपको चाहिए कि आप जगह का चुनाव करें। इसमें आप इस बात का ध्‍यान रखें कि आपको हमेशा ऐसी जगह का चुनाव करना है जो कि काफी अच्‍छी हो। वहां पर लोगों का आवगमन खूब हो। साथ ही आसापास किरयाणे की दुकान भी ना हो।

क्‍योंकि कई बार हम किसी ऐसी गलत जगह का चुनाव कर लेते हैं जहां पर लोगों को आवागमन ही नहीं होता है या आपकी दुकान दिखाई ही नहीं देती है। तो लोग आपकी दुकान पर आते ही नहीं हैं। जिससे आपकी दुकान की कमाई पर फर्क पड़ता है।

जमीन या दुकान किराए पर लें

अब अगर आपने जगह का चुनाव कर लिया है। पर वहां पर आपकी कोई जगह नहीं है तो आपको चाहिए कि आप वहाँ पर जमीन या दुकान किराए पर ले लें। जिसके अंदर आप अपनी दुकान चला सकें। इसमें ध्‍यान इस बात का रखें कि जमीन ज्‍यादा बड़ी ना हो।

क्‍योंकि किरयाणे की दुकान छोटी सी जगह पर आसानी से आ जाती है। इसलिए ज्‍यादा बड़ी बड़ी जगह लेकर अपना पैसा खराब ना करें। साथ ही किरयाणे की दुकान पर आप कुछ सामान बाहर भी आसानी से रख सकते हैं।

किरयाणे की दुकान कैसे खोलें

दुकान के लिए माल खरीदें

इन सब चीजों के तय करने के बाद आपको चाहिए कि सबसे पहले जरूरी सामान खरीदें। क्‍योकि आपको पता होगा कि किरयाणे की दुकान घर में प्रयोग होने वाली छोटी छोटी चीजें बड़ी आसानी से मिल जाती हैं। इसलिए उन सामानों की एक लिस्‍ट बना लें।

इसके बाद आपके शहर में जहां पर भी सबसे सस्‍ता सामान मिल रहा हो वहां पर चले जाएं और उन सभी सामानों को खरीद लाएं। शुरूआत में आप ध्‍यान इस बात का रखें कि आप उस तरह का ज्‍यादा सामान ना लाएं जो कि समय के साथ खराब होने का डर रहता है।

काम करने वाले लोग रखें

अगर आपको लगता है कि आपको काम करने वाले लोग भी रखने होंगे तो हम कहेंगे कि आप शुरूआत में अपने साथ एक आदमी रख लीजिए। बस ध्‍यान इस बात का रखिए कि वो आदमी ऐसा हो जो काम भी करे और ईमानदार भी हो।

क्‍योंकि किरयाणे की दुकान में काफी सारा ऐसा सामान होता है जो चाहे तो घर ले जा सकते हैं। या वहीं पर खा सकते हैं। इसलिए हमेशा अपनी दुकान पर एक जिम्‍मेदार आदमी को रखें। हालांकि अगर आपके घर में कोई इंसान बेरोजगार हो तो आप उसे भी रख सकते हैं।

किरयाणे की दुकान कैसे खोलें

दुकान की शुरूआत करें

इन सब चीजों के तय होने के बाद आपको चाहिए कि आप दुकान की शुरूआत करें। क्‍यों‍कि जब तक आप दुकान की शुरूआत नहीं करेंगे तब तक लोगों को उसके बारे में पता नहीं चलेगा। इसलिए हमेशा गाजे बाजे के साथ दुकान की शुरूआत करें।

इसमें आप एक दिन अपने दुकान का प्रसार अपनी पूरी गली में बंटवा दें। जिससे लोगों को पता चल जाए। साथ ही दुकान पर कुछ लाइटें और बोर्ड वगैरह लगवा दीजिए। इससे भी लोगों को काफी फायदा हो जाएगा। साथ ही लोगों को लुभाने के लिए कुछ और तरीके भी अपना लीजिए।

दुकान का प्रमोशन करें

आज के समय में  किरयाणे की दुकान कैसे खोलें के बारे में जान लेने से भर से आप इस काम को नहीं कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आपको पता हो कि आप कैसे दूसरों को पीछे छोड़ सकते हैं। क्‍योंकि आज के सयम में हर गली में दुकान है।

इसलिए आप अखबारों में विज्ञापन दें। साथ ही लोगों को शुरूआत में छूट दें। इसके अलावा आप लोगों से अच्‍छे संबध बनाएं। बस ध्‍यान इस बात का रखें कि आप लोगों को ज्‍यादा सामान उधार में ना दें। इससे आपको आने वाले समय में नुकसान हो सकता है।

किरयाणे की दुकान कैसे खोलें

ग्राहकों की जरूरत को समझें

जब आप हमारी ये पोस्‍ट पढ़कर समझ जाएंगे कि किरयाणे की दुकान कैसे खोलें तो उसके थोड़े दिन बाद आपकी दुकान पर ग्राहक भी आने शुरू हो जाएंगे। इसलिए आप हमेशा इस बात का ध्‍यान दें कि ग्राहक क्‍या मांग रहा है। साथ ही कौन सी वो चीजें हैं जो ग्राहक को नहीं चाहिए।

आप इसे एक कॉपी में लिखते जाइए। इसके बाद आप आगे उसी तरह का सामान मंगवाइए। क्‍योंकि अगर आपके पास सामान नहीं होगा तो लोग आपके पास से वापिस जाने लगेंगे। जिसके बाद आगे से वो अपकी दुकान पर आने से कटने लगेंगे। इसलिए खाली किसी भी इंसान को ना जाने दें।




कमाई का आकलन करें

क्‍योंकि अब आप एक बिजनेस में उतर चुके हैं इसलिए जरूरी हो जाता है कि आप समय समय पर अपनी कमाई का आकलन भी करते रहें। क्‍योंकि अगर आप कमाई का आकलन नहीं करेंगे तो आप कभी फायदे में नहीं आएंगे। इसलिए आप हर तीन महीने बाद कमाई का आकलन करें।

इसमें ये देखें कि आपका कब फायदा हुआ और कब नुकसान हुआ। साथ ही नुकसान क्‍यों हुआ। क्‍योंकि अगर आप नुकसान को नहीं समझ पाएंगे तो आप कभी भी उससे बाहर नहीं आ पाएंगे। क्‍योंकि नुकसान को केवल समझकर ही कम किया जा सकता है।

कुछ जरूरी सावधानी

किरयाणे की दुकान (Kiryana Ki Dukan) खोलने के लिए आपको कई चीजों का ध्‍यान रखना होता है। ताकि आपको आगे चलकर किसी भी तरह की समस्‍या ना हो।

  • हमेशा ग्राहकों को हर चीज सही दाम पर दें। चाहे उस ग्राहक को उसका रेट पता हो या नहीं।
  • कभी भी ग्राहकों को अपने फायदे के लिए ऐसा सामान ना दें जो कि एक्‍सपायर हो चुका हो।
  • दुकानदारी में हमेशा उधार करने से बचें। केवल बहुत जरूरी होने पर ही उधार करें।
  • रोजाना का हिसाब किताब आप एक रजिस्‍टर के अंदर लिखकर रखें। ताकि आपको हर चीज का पता रहे।
  • चाहे आपका छोटा ग्राहक हो या बड़ा ग्राहक हो हमेशा सबका पूरा सम्‍मान करें। क्‍योंकि है तो आपका ही ग्राहक।
  • हमेशा दुकान में आगे वो चीजें रखें जिससे बच्‍चे पसंद करते हों। इससे आपकी दुकान में ग्राहक बढ़ेंगे।

FAQ

किरयाणे की दुकान से कितनी कमाई होती है?

किरयाणे की दुकान से आपको महीने की 20 से 30 हजार रूपए आसानी से कमाई हो सकती है। बस आपको उसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।

किरयाणे की दुकान से कितने महीने बाद इनकम शुरू होती है?

किरयाणे की दुकान से आपकी इनकम 2 महीने बाद ही शुरू हो सकती है। क्‍योंकि किरयाणे का सामान ऐसा होता है जो हर घर में चाहिए होता है।

किरयाणे की दुकान से कितने महीने बाद इनकम शुरू होती है?

किरयाणे की दुकान शुरू करने में लागत इस बात पर निर्भर करती है कि आप कितना सारा सामान शुरू में रखते हैं। फिर भी आमतौर पर ये लागत 2 से 3 लाख जरूर आती है।

किरयाणे की दुकान शुरू करने में कितनी लागत आती है?

किरयाणे की दुकान शुरू करने में लागत इस बात पर निर्भर करती है कि आप कितना सारा सामान शुरू में रखते हैं। फिर भी आमतौर पर ये लागत 2 से 3 लाख जरूर आती है।

किरयाणे की दुकान में कितना जोखिम है?

किरयाणे की दुकान करने में केवल नाममात्र का जोखिम है। इसलिए इसे कोई भी आसानी से कर सकता है।

निष्‍कर्ष

आशा है कि आप समझ गए होंगे कि किरयाणे की दुकान कैसे खोलें। इसे जानने के बाद आप आसानी से Grocery Store का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। बस ध्‍यान इस बात का रखिए कि आप कभी भी अपने काम के प्रति लापरवाही ना दिखाएं। क्‍योंकि लापरवाही ही हमेशा इंसान को नुकसान में लेकर जाती है। साथ ही ग्राहकों के साथ कभी भी किसी तरह का धोखा ना करें।

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Rohitkumaryadavv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *