JSSC ANM Recruitment 2025 Notification Out for 3181 Vacancies, Check Eligibility, Selection Process & Exam Pattern

JSSC ANM Recruitment 2025:- झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने 10 जुलाई 2025 को महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) पदों के लिए 3181 रिक्तियों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफ़िकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत कुल पदों में 3020 नियमित और 161 बैकलॉग पद शामिल हैं। यह भर्ती झारखंड के विभिन्न जिलों में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से की जा रही है। जिसमें केवल झारखंड राज्य की महिला उम्मीदवार ही अपना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पात्र होंगी। 

BiharHelp App

JSSC ANM Recruitment 2025 Notification Out for 3181 Vacancies, Check Eligibility, Selection Process & Exam Pattern

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

अगर आप भी एक महिला उम्मीदवार है जो भर्ती के लिए निर्धारित की गई सभी आवश्यक पात्रताओं को पूरा करती हैं तो आप इस भर्ती के तहत हमारे द्वारा नीचे इसी लेख में बताई गई स्टेप बाई स्टेप आवेदन प्रक्रिया को फॉलो करके अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।

परंतु अगर आपको भर्ती के तहत ANM पदों के लिए निर्धारित की गई आवश्यक पात्रताओं की जानकारी नहीं है तो आप हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य ही पढ़ें जिसमें हम आपको इस भर्ती से जुड़ी हुई प्रत्येक जानकारी विस्तारपूर्वक प्रदान करेंगे।

JSSC JANMCE Exam 2025 Notification Overview

Name of Article JSSC ANM Recruitment 2025
Article Type Latest Job Notification
Organization Name Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC)
Post Name ANM
Exam Name JSSC JANMCE Exam 2025
Total Post 3181
Application Mode Online
Who Can Apply All Eligible Candidates
Registration Dates Notified Soon
Official Notification JSSC JANMCE ANM Regular Vacancy 2025 || JSSC JANMCE ANM Backlog Vacancy 2025
Official Website https://jssc.jharkhand.gov.in/

JSSC ANM Vacancy 2025

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने अभी हाल ही में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफ़िकेशन जारी कर दिया है। यह भर्ती झारखंड राज्य की उन सभी महिला उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी प्राप्त करने का एक सुनहरा अवसर है जो स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अपना योगदान देना चाहती हैं।

इस भर्ती के तहत ANM कुल 3181 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमें 3020 नियमित और 161 बैकलॉग पद शामिल हैं। यह भर्ती सम्पूर्ण झारखंड राज्य के सभी जिलों के लिए की जा रही है जिसमें सभी जिलों की इच्छुक महिला उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।

इस भर्ती के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इच्छुक महिलाओं का कम से कम 45% अंकों के साथ में 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 18 माह का एएनएम प्रशिक्षण भी प्राप्त होना चाहिए। वहीं पर अगर हम भर्ती के तहत निर्धारित की गई आयु सीमा की बात करें, तो इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 अगस्त 2025 के अनुसार की जाएगी, जिसमें सभी वरह की महिलाओं के लिए नन्यूनतम आयु तो 18 वर्ष ही निर्धारित की गई है परंतु सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए अधिकतम आयु 43 वर्ष, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के लिए 45 वर्ष निर्धारित की गई है।

अगर आ भी इस भर्ती के तहत निर्धारित की गई सभी आवश्यक पात्रताओं को पूरा करती हैं तो आप भी इस भर्ती के तहत अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं जिसके लिए आपको 50 रुपए से लेकर 100 रुपए तक का आवेदन शुल्क देना पड़ सकता है।

JSSC ANM Notification 2025 Post Details

Post Name Vacancy Type Total Vacancies
Female Health Worker (ANM) Regular Vacancies 3020
Backlog Vacancies 161
Total 3181
JSSC ANM District & Category Wise Post Details
District UR EWS ST SC OBC‑1 OBC‑2 Total
Dhanbad 71 13 13 23 11 3 134
Simdega 63 14 63 10 0 0 150
East Singhbhum (Purbi Singhbhum) 91 17 45 11 0 8 172
West Singhbhum (Pashchimi Singhbhum) 79 21 97 12 0 0 209
Deoghar 39 9 10 14 16 4 92
Ranchi 116 25 92 12 0 0 245
Giridih 29 7 27 31 34 27 155
Bokaro 55 13 11 20 22 9 130
Chatra 40 8 8 18 10 0 84
Pakur 50 13 48 8 4 3 126
Gumla 88 20 89 6 0 0 203
Hazaribagh 67 13 0 32 0 15 127
Koderma 22 5 6 12 9 0 54
Latehar 22 8 24 21 0 0 75
Godda 49 12 44 10 12 8 135
Palamu 71 19 15 63 16 11 195
Sahibganj 39 10 40 3 4 3 99
Dumka 86 21 111 8 0 2 228
Garhwa 53 13 12 42 3 8 131
Khunti 39 9 43 5 0 0 96
Ramgarh 28 6 14 6 9 0 63
Lohardaga 30 6 17 2 0 0 55
Saraikela–Kharsawan 43 11 41 4 3 4 106
Jamtara 53 12 36 12 0 4 117
Total 1323 305 906 386 154 107 3181

Important Dates for JSSC ANM Vacancy 2025

Event Date
Official Notification 10th July 2025
Online Registration Begins To be notified Soon
Last Date for Online Registration To be notified Soon

Application Fee for JSSC ANM Vacancy 2025

Category Application Fee
UR / OBC-1 / OBC-2 ₹100
SC / ST ₹50

JSSC ANM Recruitment 2025 Eligibility Criteria

JSSC ANM भर्ती 2025 के तहत इच्छुक उम्मीदवारों को अपना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निर्धारित की गई आवश्यक पात्रताएँ पूरी करनी होंगी जो इस प्रकार हैं –

JSSC ANM Bharti 2025 Educational Qualification:-

  • 10th Pass (Matriculation) with at least 45% marks
  • Completed 18-month Auxiliary Nurse Midwifery (ANM) training from a recognized institute
  • Must be registered with the Jharkhand State Nursing Council

JSSC ANM Bharti 2025 Age limit:-

Category Minimum Age Maximum Age
UR / EWS 18 Years 40 Years
OBC-1 / OBC-2 18 Years 42 Years
UR / EWS / OBC (Female) 18 Years 43 Years
SC / ST 18 Years 45 Years

JSSC ANM Recruitment 2025 Selection Process

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वाराआयोजित की जानी वाली JANMCE परीक्षा 2025 के तहत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) का चयन मुख्य रूप से दो चरणों के माध्यम से किया जाएगा। जिसमें सबसे पहले सभी उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा। यह लिखित परीक्षा पूरी तरह से बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी, जिसमें कुल 50 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा और इसे हल करने के लिए कुल 1 घंटे का निर्धारित समय प्रदान किया जाएगा।

लिखित परीक्षा के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने के बाद चयन प्रक्रिया के अगले चरण में उम्मीदवारों के शैक्षणिक योग्यता (10वीं और 12वीं), तकनीकी योग्यता (ANM ट्रेनिंग), और झारखंड राज्य सरकार के अंतर्गत किसी सरकारी अस्पताल में कार्य अनुभव का मूल्यांकन किया जाएगा, जिसमें उन्हे उनकी शैक्षणिक योग्यता के लिए अधिकतम 40 अंक, तकनीकी योग्यता के लिए 10 अंक, और कार्य अनुभव के लिए अधिकतम 50 अंक दिए जाएंगे।

इसके बाद चयन प्रक्रिया में सभी चरणों में प्राप्त अंकों के आधार पर फ़ाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी जिसमें उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों का ANM के पदों पर चयन किया जाएगा।

Documents Required for JSSC ANM Recruitment 2025

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग निकली गई एएमएन भर्ती 2025 के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी जो निम्नलिखित हैं –

  • Passport Size Photo
  • Signature
  • 10th & 12th Marksheets
  • ANM Training Certificate (18-month course)
  • Jharkhand State Nursing Council Registration Certificate
  • Caste Certificate
  • Domicile Certificate
  • Work Experience Certificate (if applicable)
  • Valid ID Proof

How to Apply Online for JSSC JANMCE Exam 2025

हमारे झारखंड राज्य की जो भी इच्छुक महिलाएं JANMCE Exam 2025 में भाग लेकर ANM के पदों पर सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहती हैं उन्हें भर्ती के तहत अपना आवेदन करने के लिए नीचे बताई गई आवेदन प्रक्रिया फॉलो करनी होगी –

  • भर्ती के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले JSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का होम पेज खुलकर आएगा यहाँ पर आपको  Application Forms (Apply) के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

How to Apply Online for JSSC JANMCE Exam 2025

  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा यहाँ पर आपको Online Application for JANMCE-2025 के सामने दिये गए Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
  • जिसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलकर आएगा यहन पर आपको New Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

How to Apply Online for JSSC JANMCE Exam 2025

  • इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म की मदद से पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर लेना है और पोर्टल की लॉगिन डिटेल्स को प्राप्त कर लेना है।

JSSC ANM Recruitment 2025

  • पोर्टल की लॉगिन डिटेल्स मिलने के बाद आपको इनकी मदद से पोर्टल पर लॉगिन कर लेना है।
  • जिसके बाद आपके सामने भर्ती के तहत ऑनलाइन आवेदन करने एक लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • आपको इस एप्लिकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक सही से भरना होगा और मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
  • इसके  बाद आपको अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • अंत में आपको अपने इस एप्लिकेशन फॉर्म को सबमिट  करना है और फ़ाइनल प्रिंटआउट कॉपी को प्राप्त करके सुरक्षित अपने पास रख लेना है।
  • इस तरह आपका भर्ती के तहत ऑनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा।

Important Links

Online Application Form Click Here to Apply Online (Direct Link  Activated Soon)
Official Notification JSSC JANMCE ANM Regular Vacancy 2025 || JSSC JANMCE ANM Backlog Vacancy 2025
Official Website https://jssc.jharkhand.gov.in/

JSSC ANM Recruitment 2025 – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs):-

JSSC ANM भर्ती 2025 किस पद के लिए है?

यह भर्ती महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (Auxiliary Nurse Midwifery - ANM) के पद के लिए की जा रही है।

JSSC ANM भर्ती के तहत कुल कितने पदों पर नियुक्तियाँ की जाएंगी?

इस भर्ती के तहत कुल 3181 पदों पर नियुक्तियाँ की जाएंगी, जिनमें से 3020 पद नियमित और 161 पद बैकलॉग के लिए निर्धारित किए गए हैं।

क्या इस भर्ती में पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं?

नहीं, यह भर्ती केवल महिला उम्मीदवारों के लिए ही है।

भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता क्या है ?

भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का कम से कम 45% अंकों के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और साथ ही में उनके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 18 महीने की ANM ट्रेनिंग भी होनी चाहिए।

भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए निर्धारित आयु सीमा क्या है ?

भर्ती के तहत सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष, OBC वर्ग के लिए 42 से 43 वर्ष (लिंग के आधार पर), और SC/ST वर्ग के लिए 45 वर्ष निर्धारित की गई है।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Ajit Kumar

अजीत कुमार
Digital Creator | Blogger | YouTuber
Founder & CEO: BiharHelp.in

मैं बिहार का रहने वाला एक डिजिटल क्रिएटर, ब्लॉगर और यूट्यूबर हूँ। मैंने BiharHelp.in की स्थापना की, ताकि लोगों को सरकारी योजनाओं, शिक्षा, नौकरियों और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सटीक और उपयोगी जानकारी मिल सके। मेरा लक्ष्य हर व्यक्ति तक डिजिटल संसाधनों की पहुँच बनाना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और आगे बढ़ सकें।

मुझे खुशी है कि मैं अपने काम के जरिए बिहार और देश के विकास में योगदान दे पा रहा हूँ।

धन्यवाद! 🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *