JPSC JET 2025: Apply from 16 Sep, Eligibility, Exam Pattern & Important Dates

JPSC JET 2025 – JPSC ने एक नया नोटिफिकेशन निकाला है जिसके मुताबिक झारखंड एलिजिबिलिटी टेस्ट (JET) में Advt No. 08/2025 के असिस्टेंट प्रोफेसर बनने और राज्य के कॉलेज और विश्वविद्यालय में PhD एडमिशन की एलिजिबिलिटी निर्धारित करने के लिए परीक्षा आयोजित किया गया है। आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार झारखंड लोक सेवा आयोग के अंतर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर के नौकरी के लिए भर्ती निकली है। और आप इस नौकरी के लिए 16 सितंबर 2025 से 6 अक्टूबर 2025 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आज इस लेख में हम आपको JET के तहत आवेदन शुल्क योग्यता परीक्षा पैटर्न सैलरी और अन्य क्वालिफिकेशन टेस्ट के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

BiharHelp App

JPSC JET 2025

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

JPSC JET 2025 – Overview 

विषय (Topic) विवरण (Details)
परीक्षा का नाम (Exam Name) Jharkhand Eligibility Test (JET) 2025 (Advt. No. 08/2025)
संगठन (Conducting Body) Jharkhand Public Service Commission (JPSC)
आवेदन प्रारंभ तिथि (Application Start Date) 16 सेप्टेम्बर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि (Last Date to Apply) 06 अक्टूबर 2025 (11:45 PM)
फीस जमा करने की अंतिम तिथि (Fee Submission End) 07 अक्टूबर 2025 (05:00 PM)
सुधार खिड़की अवधि (Correction Window) 08-10 अक्टूबर 2025
योग्यता (Qualification) Master’s degree from recognised University; General/EWS 55%, Reserved 50%
आयु सीमा (Age Limit) न्यूनतम आयु ≥ 21 वर्ष; Upper age limit नहीं है
परीक्षा का पैटर्न (Exam Pattern) Paper I & II; MCQs; 150 प्रश्न; कुल अंक 300; अवधि 3 घंटे (Offline)
नकारात्मक अंकन (Negative Marking) कोई नकारात्मक अंकन नहीं

JPSC JET 2025 | Notification Out

झारखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा नोटिफिकेशन 9 सितंबर को जारी किया गया है आप आधिकारिक वेबसाइट पर Advt No.08/2025 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पात्रता टेस्ट का उद्देश्य असिस्टेंट प्रोफेसर और एचडी में एडमिशन कराना है। इसके लिए सभी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार को जेपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 16 सितंबर से 6 अक्टूबर के बीच ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए सभी जरूरी निर्देश की जानकारी नीचे दी गई है।

विवरण (Detail) जानकारी (Information)
अधिसूचना तिथि (Notification Date) 09 सितंबर 2025
अधिसूचना संख्या (Advt No.) 08/2025
उद्देश्य (Purpose) Assistant Professor eligibility + PhD admission

Important Dates for JPSC JET 2025

घटना (Event) तिथि (Date)
आवेदन प्रारंभ (Apply Start) 16 सितम्बर 2025
आवेदन समाप्ति (Last Date to Apply) 06 अक्टूबर 2025 (11:45 PM)
फीस जमा अंतिम तिथि (Fee Submission End) 07 अक्टूबर 2025 (05:00 PM)
सुधार खिड़की (Correction Window) 08-10 अक्टूबर 2025

Eligibility Criteria for JPSC JET 2025

अगर आप इस नौकरी को प्राप्त करना चाहते हैं तो दो तरह की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा। पहला एजुकेशन क्वालीफिकेशन और दूसरा आयु सीमा।

  • मास्टर डिग्री किसी विषय में होनी चाहिए विषय चयन से संबंधित होना चाहिए।
  • इसके अलावा छात्र जो अभी फाइनल ईयर में है वह भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • अगर आप जनरल केटेगरी से संबंध रखते हैं तो आपका फाइनल ईयर में अंक 55% और अगर आप रिजर्व कैटेगरी से संबंध रखते हैं तब आप का फाइनल ईयर में अंक 50% होना चाहिए।
Parameter Requirement
शैक्षणिक योग्यता (Academic Qualification) Master’s degree / equivalent, recognised university
न्यूनतम अंक (Minimum Marks) General/EWS: ≥ 55%; Reserved (SC/ST/BC etc): ≥ 50%
Final Year Students यदि final year में हो, तो provisionally आवेदन संभव
उम्र सीमा (Age Limit) न्यूनतम 21 वर्ष; Upper age limit नहीं है

Age limit for JPSC JET 2025

झारखंड लोक सेवा आयोग के अंतर्गत आवेदन करने वाले उम्मीदवार के लिए न्यूनतम आयु सीमा 23 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा की कोई लिमिट नहीं है, मतलब आपकी अधिकतम आयु कितनी भी हो सकी है इसके लिए अधिकतम आयु तय नहीं की गई है।

Exam Pattern & Syllabus for JPSC JET 2025

  • इसके लिए आपको दो पेपर में लिखित परीक्षा पास करनी होगी।
  • पहला पेपर टीचिंग और रिसर्च एप्टीट्यूड से होगा और दूसरा पेपर आपके Masters में चुने हुए सब्जेक्ट से होगा।
Component Details
Mode Offline / OMR based
Paper I Teaching & Research Aptitude (50 प्रश्न)
Paper II Subject-based (100 प्रश्न)
Total Questions 150
Total Marks 300 (Paper I & II combined)
Duration 3 घंटे (180 मिनट)
Negative Marking नहीं है

Application Fees for JPSC JET 2025

अगर आप इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क रखा गया है इसके अलावा आप किसी भी ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फीस का भुगतान कर सकते हैं।

श्रेणी (Category) शुल्क (Fee)
General ₹ 575
BC-I / BC-II / EWS ₹ 300
SC/ST / PwBD / Third Gender ₹ 150

How to Apply Online for JPSC JET 2025

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको नीचे बताए गए कुछ निर्देशों का पालन करना होगा –

  • सबसे पहले आपको झारखंड लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद होम पेज पर लेटेस्ट नोटिफिकेशन के विकल्प में JPSC JET 2025 मिलेगा, जिस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां आपको आवेदन फॉर्म भरना है। (Link Active on 16th September onwards)
  • इसके बाद आपको किसी भी माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट करना है, और आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।
  • इसके बाद आप आवेदन किए हुए फार्म का प्रीव्यू डाउनलोड करके अपने पास रख लेंगे।

Other Important Instructions for JPSC JET 2025

अगर आप इस नौकरी को प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए कुछ आवश्यक निर्देशों के बारे में भी मालूम होना चाहिए –

  • आपने पोस्ट ग्रेजुएशन में जो सब्जेक्ट रखा है उसी में आप असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए या PhD के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आपकी अंतिम मार्कशीट या अंक रिपोर्ट की जरूरत होगी इस वजह से फाइनल सिलेक्शन से पहले आपके पोस्ट ग्रेजुएशन का फाइनल रिजल्ट आ जाना चाहिए।
  • विद्यार्थी का पीजी रिजल्ट पेंडिंग हो तो प्रोविजनल आधार पर आवेदन संभव हो सकता है।
  • आपका एडमिट कार्ड, समय, केंद्र, आदि जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर अपडेट होती है।

Important Links

Apply Online  Click Here
Official Notification  Click Here
Official Website  Click Here
Our Website (Home) Click Here

FAQ

Q. JET क्या है?

झारखंड एलिजिबिलिटी टेस्ट झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एक परीक्षा है जिसके जरिए असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी मिलती है या PhD के साथ साथ रिसर्च का मौका मिलता है।

Q. किस विषय के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं?

अगर आपका पोस्ट ग्रेजुएट किसी भी सब्जेक्ट से हो गया है तो आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Q. क्या फाइनल PG Students इसके लिए आवेदन कर सकते हैं?

जी हां फाइनल ईयर के पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

Q. JET में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की अधिकतम आयु सीमा कितनी है?

झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा इस नौकरी के लिए किसी भी अप्पर एज लिमिट या अधिकतम आयु सीमा को निर्धारित नहीं किया गया है।

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको JPSC JET 2025 के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर आप एक पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थी है तो आप असिस्टेंट प्रोफेसर या पीएचडी एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की तिथि 16 सितंबर से 6 अक्टूबर के बीच है आवेदन करने से पहले आपको एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देखना चाहिए। ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ने और आवेदन करने के बाद आप सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के अनुसार अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *