JPSC FSO Recruitment 2023: Notification Out For For Food Safety Officer

JPSC FSO Recruitment 2023– JPSC ने फूड सैफटी ऑफिसर पद के लिए भर्ती निकाली है। JPSC Food Safety Officer के लिए Notification जारी हो चुका है। Registration Process शुरू हो चुका है और ये 14 जुलाई 2023 तक चलेगी और Registration Fee भरने की आखिरी तारीख 17 जुलाई 2023 होगी। जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार है।

BiharHelp App

वो Food Safety Officer के लिए आवेदन कर सकते है। परीक्षा की तरिखो का ऐलान नही हुआ वो भी जल्द किया जायेगा। JPSC ने फूड सैफटी ऑफिसर के लिए 56 पदों की भर्ती निकाली है। JPSC द्वारा निकाले गए Food Safety Officer भर्ती से जुड़ी और जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे और पुरा Article पढ़े ताकि आप भी जल्द से जल्द आवेदन कर सके। 

JPSC FSO Recruitment 2023

JPSC FSO Recruitment 2023 Highlights

Organization Name

Jharkhand Public Service Commission

Post Name

Food Safety Officer

Job Location

Jharkhand

Application Mode

Online

Total Post

56

Application Start

15/6/2023

Application End

14/7/2023

Application Fee Date

17/7/2023

Official website

Click Here

Also Read

JPSC FSO Recruitment 2023 से जुड़ी जानकारी

Jharkhand Public Service Commission यानी JPSC ने फूड सैफटी ऑफिसर के लिए 56 पदों के लिए भर्ती निकाली है। जो आगे जाके बढ़ घट भी सकती। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जून 2023 से शुरू हो चुका है और ये 14 जुलाई 2023 चलेगी। Registration Fee आप 17 जुलाई 2023 तक भी भर सकते है। हालाँकि अभी परीक्षा तरिखो का ऐलान नही हुआ वो भी जल्द ही की जायेगी। जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार हो वो आवेदन कर सकते है। चुने हुए उम्मीदवार को 9,300 से लेकर 34,800 मासिक वेतन दी जायेगी और ग्रेड पे 5,400 होगी। Food Safety Officer से जुड़ और जानकारी के लिए पुरा Article पढ़े। 



JPSC FSO Recruitment 2023 के लिए योग्यता

JPSC द्वारा निर्धारित योग्यता के मानदंडों को पुरा करने वाले ही इसके लिए योग्य होंगे वो ही आवेदन भी कर सकते है दिये हुए योग्यता कुछ इस प्रकार होंगी-

  • योग्य उम्मीदवार भारत का निवासी होना। 
  • आवेदक की उम्र 21 से 35 वर्ष से होनी चाहिये आरक्षित वर्ग को उम्र सीमा मे छुट भी मिलेगी।
  • जो भी उम्मीदवार Apply करेंगे उनकी योग्यता Notification में दिये योग्यता से मिलनी चाहिए। 
  • आवेदक के पास फूड टेक्नोलॉजी या डेयरी टेक्नोलॉजी या बायो टेक्नोलॉजी या तेल टेक्नोलॉजी या अग्रीकल्चर साइंन्स मे किसी मान्यता प्राप्त संस्था की डिग्री होनी चाहिए। 
  • अगर उम्मीदवार के पास Chemistry मे Master डिग्री हो तो वो भी आवेदन कर सकते है। 

JPSC FSO Recruitment 2023 उम्र सीमा 

आवेदक की उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिये। आरक्षित जाति को छुट मिली है। जिसकी जानकारी आगे दी है-

कोटि

अधिकतम उम्र

विकलांग के लिए

अनारक्षित

35 वर्ष

45 वर्ष

अत्यंत पिछड़ा वर्ग

37 वर्ष

47 वर्ष

महिला

38 वर्ष

48 वर्ष

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति

40 वर्ष

50 वर्ष

आर्थिक रूप से कमजोर  नागरिको का वर्ग

35 वर्ष

45 वर्ष

  • Ex– Servicemen को उनके कोटे के लिए अधिकतम 5 वर्षों की छुट मिलेगी। 
  • राज्य सरकार से सरकारी कर्मी जिन्होंने लगातार 3 वर्षों तक सरकारी सेवा पूरी कर ली हो उन्हे 5 वर्षों की छुट मिलेगी। 

JPSC FSO Recruitment 2023 के जरूरी दस्तावेज

FSO के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज भी चाहिये। जिसकी जरूरत आपको आवेदन के time Scan करके Upload करना होगा। मांगे हुए Document कुछ इस प्रकार है-

  • Passport Size Photo(15-25 Kb) 
  • Signature (10-15 Kb) 
  • Email I’d 
  • Phone Number
  • Marksheet And Certificate 
  • Caste Certificate
  • Experience if Any 
  • Disability if Any 
  • I’d Proof 
  • Date Of Birth Proof
  • Other Document if any Required



 JPSC FSO Recruitment 2023 के लिए आवेदन कैसे करे? 

  • JPSC द्वारा निकाले गए FSO पद पे आवेदन करने के लिये सबसे पहले आपको Official website  पे जाना होगा। 
  • अब जो Homepage खुलेगा उसमे दी हुई जानकारी अच्छे से पढ़े और उपर Right Side मे आपको New Registration का विकल्प होगा। 
  • उसपे Click करे और आगे बढ़ेंगे तो आपको Registration Form मिलेगा जिसे आप अच्छे से पढ़ ले। 
  • अब ध्यान से Registration Form को भर दे सही जानकारी देके। 
  • फिर नीचे Save और Edit पे Click करके आगे बढ़े उसके बाद अगले पेज पे दी हुई जानकारी डाले। 
  • इस तरह Form भरने के बाद आपको मांगे हुए Document को Scan करके Upload करने होंगे। 
  • फिर Registration fee भरके Form को Submit करना होगा। 
  • फिर आपको Registration Number और Password मिलेगा जिसे सुरक्षित रख ले। 

निष्कर्ष

आज हमने अपने Article मे JPSC FSO Recruitment 2023 से जुड़ी जानकारी दी। हमने आपको बताया की कैसे आवेदन करना, योग्यता क्या होगी दस्तावेज क्या चाहिये ताकि आप भी JPSC में Food Safety Officer के लिए आवेदन कर सके आप भी जल्द से जल्द आवेदन कर सके और इसका लाभ ले सके समय रहते। भर्ती से जुड़ी और भी ऐसी जानकारी के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और पढ़ते रहे हमारा Article।

Important Link



Official website

Click Here

Advertisement Link

Download now  

Apply Link

Apply now  

Telegram Channel

Join

Also Read

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Ajit Kumar

अजीत कुमार Digital Creator: Blogger | YouTuber Founder & CEO: Www.BiharHelp.iN मैं बिहार का रहने वाला हूँ और मेरी पहचान एक डिजिटल क्रिएटर, ब्लॉगर, और यूट्यूबर के रूप में है। मैंने www.BiharHelp.in की स्थापना की है, जो लोगों को इंटरनेट से संबंधित सभी प्रकार की ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध कराने के लिए समर्पित है। मेरा मकसद है कि हर व्यक्ति को डिजिटल जानकारी और संसाधनों का लाभ मिल सके, चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो। मैंने इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से बिहार और अन्य जगहों के लोगों को सरकारी योजनाओं, शिक्षा, नौकरियों, और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सही और सटीक जानकारी प्रदान करने का लक्ष्य रखा है। मुझे इस बात की खुशी है कि मैं अपने राज्य और देश के विकास में इस छोटे से योगदान के माध्यम से मदद कर पा रहा हूँ। धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *