ITI Fitter Course Details In Hindi: आईटीआई फीटर कोर्स की संपूर्ण जानकारी, Exam Pattern, Exam Dates, full Info.

ITI Fitter Course Details In Hindi: आईटीआई फिटर एक मैकेनिकल से संबंधित शाखा है, जहां आपको फिटिंग के बारे में सीखने को मिलता है। यह NCVT Approved Course हैं। इस कोर्स को दो साल के अंतराल में छात्र/छात्रा को पूरे करने होते हैं। यह एक जॉब ओरिएन्टल कोर्स है। इस कोर्स को करके आपको एक अच्छी सैलेरी वाली फिटर की जॉब (Govt. Or Pvt.) भी मिल सकती है।

BiharHelp App

आपको बहुत सी चीजें को प्रैक्टिकल कराई जाती है, जिससे छात्रों को कांसेप्ट बहुत बहुत ही अच्छे से क्लियर होती हैं। इस लेख में ITI Fitter Syllabus 2025, ITI Fitter Exam Pattern 2025 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दिया गया हैं। इसलिए पाठकों से अनुरोध हैं, कृपया करके लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ें एवं समझें।

ITI Fitter Course Details In Hindi

ITI Fitter Course – आईटीआई फीटर कोर्स ~ Overall

Post Category  Syllabus 
Course Name ITI Fitter
Course Duration 2 Years
Course Organization by N.C.V.T & S.C.V.T
Course Type Engeneering
Certificate type Diploma
Course Fee ₹15,000 to ₹50,000
Course Eligibility Criteria 10th Pass
NCVT Official Portal Official Website

आईटीआई फीटर कोर्स क्या हैं? (What is ITI Fitter Course?)

नमस्कार दोस्तों, ITI भारत सरकार के द्वारा चलाए गए Special Skill Course हैं। कोर्स की अवधि 2 साल हैं। इस कोर्स में नामांकन के लिए विद्यार्थियों का न्यूनतम क्लाफिकेशन 10वीं पास हैं। आईटीआई फीटर कोर्स मैकेनिकल से संबंधित रखता हैं, इसलिए इसमें छात्र / छात्रा पाइप फिटिंग, मशीन फिटिंग और संरचना फिटिंग मुख्य कार्य जैसे काम करता है।

आईटीआई फीटर की परिभाषा : एक तकनीशियन जो मशीनरी, संयंत्र, मशीनों और अन्य यांत्रिक उत्पादों को एक साथ जोड़ता है या स्थापित करता है उसे फिटर कहा जाता है।

जैसे – किसी भी कंपनी, प्लांट की स्थापना में एक फिटर योग्यता वाले व्यक्तियों के द्वारा बहुत ही सटीकता के साथ प्रत्येक भाग को जोड़ने का काम करना।

आईटीआई फीटर कोर्स के लिए पात्रता ? 

• विद्यार्थियों का 10वीं पास होना, किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से।

• विद्यार्थियों की न्यूनतम आयु 14 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

• अधिकतम 40 वर्ष।

ITI Fitter Course Fee ? 

यदि आप किसी भी राज्य के द्वारा आयोजित होने वाली ITI Entrence Exams को पास करके एडमिशन लेंगे तो ₹10,000 तक खर्च होगी। वहीं डायरेक्ट किसी निजी कॉलेज से फीटर कोर्स करेंगे तो ₹20,000 से ₹50,000 तक लगेंगे।

आईटीआई फीटर (ITI Fitter) पाठ्यक्रम (Syllabus) 2025 ?

चुकीं ITI Course पूरे दो साल की कोर्स होती है। प्रत्येक साल CBT की परीक्षा NCVT के द्वारा ली जाती हैं। इसके साथ इसके प्रैक्टिकल परीक्षा गृह कॉलेज में होती हैं। आइए अब विस्तार पूर्वक 1-1 Year के सिलेबस को समझते हैं।

ITI Fitter Syllabus for Distance Learning 

विषय (Subject) अंतर्गत आने वाले मुख्य बिंदु (Topics Covered)
Trade Theory
  • ट्रेड का परिचय (Introduction to the trade)
  • सुरक्षा सावधानियाँ और प्राथमिक उपचार (Safety precautions & first aid)
  • हाथ के औज़ारों की पहचान एवं उपयोग (Identification & uses of hand tools)
  • विभिन्न प्रकार के मेटेरियल का अध्ययन (Study of different materials)
  • मापन और मापने के उपकरण (Measurement & measuring instruments)
  • विभिन्न प्रकार के थ्रेड्स (Different types of threads)
  • कोणीय मापन (Angular measurements)
  • गति, फीड, एवं कट की गहराई की गणना (Speed, feed & depth of cut)
Workshop Calculation & Science
  • मूलभूत अंकगणित एवं बीजगणित (Basic arithmetic & algebra)
  • ज्यामिति (Geometry)
  • त्रिकोणमिति (Trigonometry)
  • मटेरियल साइंस (Material science)
Engineering Drawing
  • इंजीनियरिंग ड्राइंग का परिचय (Introduction to engineering drawings)
  • ज्यामितीय संरचनाओं की अवधारणा (Concept of geometrical constructions)
  • ऑर्थोग्राफिक प्रोजेक्शन (Orthographic projection)
  • डाइमेंशनिंग (Dimensioning)
Employability Skills
  • समस्या समाधान कौशल (Problem-solving)
  • समय प्रबंधन (Time management)
  • संचार कौशल (Communication skills)
  • टीमवर्क (Teamwork)
  • नेतृत्व कौशल (Leadership)
  • रिज़्यूमे लेखन एवं साक्षात्कार कौशल (Resume writing & interview skills)
Industrial Training
  • फिटिंग, ड्रिलिंग, टैपिंग, रीमिंग, शेपिंग (Fitting, drilling, tapping, reaming, shaping)
  • वेल्डिंग एवं फैब्रिकेशन (Welding & fabrication)
  • लेथ मशीन ऑपरेशन्स (Lathe machine operations)
  • पाइप फिटिंग, फोर्जिंग, मेंटेनेंस एवं रिपेयर्स (Pipe fitting, forging, maintenance & repairs)
  • एडवांस्ड CNC मशीनों का परिचय (Introduction to advanced CNC machines)

ITI Fitter All Subjects Notes Download In Hindi – फीटर पाठ्यक्रम का सिलेबस 2025

Subject Name  PDF Download
Trade Theory 1st Year Pdf 

2nd Year Pdf 

Employability skills 1st Year Pdf

2nd Year Pdf 

Workshop 1st Year Pdf 

2nd Year Pdf 

Engineering Drawing 1st Year Pdf

2nd Year Pdf 

ITI Fitter Exam Pattern 2025 ~ आईटीआई फीटर परिक्षा पैटर्न 2025

दोस्तों, ITI Fitter 1 & 2 Year Exam NCVT के द्वारा आयोजित की जाती हैं। प्रत्येक साल 75 मार्क्स की यह परीक्षा CBT (Computer Besed Test) होती है। इस परीक्षा का पैटर्न नीचे टेबल के माध्यम से दिया गया हैं –

Subject Name  Mark’s 
Trade Theory  38
Employability skills 25
Workshop 6
Engineering Drawing 6
Total Marks =  75 

ITI EXAM Date 

ITI Fitter का CBT Exam DGT के द्वारा प्रत्येक साल जुलाई / अगस्त महीने में आयोजित की जाती हैं। तथा इसका रिजल्ट 17 सितंबर से पहले जारी कर दी जाती हैं। एवं छात्रों के सर्टिफिकेट दीक्षांत समारोह 17 सितंबर को करके वितरण किया जाता हैं।

ITI Fitter से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

ITI Fitter Course करने के फायदे ? 

  • आईटीआई फिटर कोर्स करके कम समय में एडवांस स्किल सीखा जा सकता है।
  • आईटीआई फिटर करने बाद आप खुद का काम भी शुरू कर सकते हैं।
  • आईटीआई फिटर करने के बाद आप आगे भी पढाई कर सकते हैं जिससे आपको और भी अच्छी सैलेरी वाली नौकरी मिल सकती है।
  • आजकल हर मैकेनिकल और मसीनरी कंपनी में फिटर की जरुरत होती ही है। जिनमे इंडियन रेलवे, AMG वर्ल्ड टेक और BHEL जैसे आर्गेनाइजेशन शामिल हैं।

• ITI Fitter Job Top Company In India 

  • Indian Railways
  • Bharat Heavy Electricals Limited (BHEL)
  • Indian Oil Corporation Limited
  • GAIL Limited
  • Midtech & Turbo Tech Services
  • AMG World Tech
  • Hailstone Innovations Pvt. Ltd.
  • Deccan Fine Chemicals India Private Limited
  • Pathway Foundation

ITI Fitter Course के बाद क्या करें ? 

  • ITI Fitter Course के बाद छात्र/छात्रा Pvt के विभिन्न अप्रेंटशिप की कोर्स कर सकते है क्योंकि इससे India के Best Company में जॉब लगने की चांस बढ़ जाती हैं।
  • इसके अलावा आगे की पढ़ाई जैसे AITT Course कर सकते है। इससे आपको डिप्लोमा आधारित सर्टिफिकेट मिल जाती हैं।
  • इसके अलावा आप Govt. Job की तैयारी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें ~

सारांश

अतः इस आर्टिकल लेख के माध्यम से आपने ITI Fitter Course, ITI Fitter Syllabus तथा Exam Pattern तथा फिटर कोर्स से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दिया हूं। उम्मीद करते है, आपको यह लेख पसंद आया होगा। शुक्रिया।

ज्यादा से ज्यादा दोस्तों के साथ शेयर करें।

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Nesar Alam

नेसार biharhelp.in वेबसाइट पर एक लेखक हैं जहाँ वे बिहार बोर्ड न्यूज, एडमिशन, रजिस्ट्रेशन, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख लिखता हैं। नेसार रामनगरा, सीतामढ़ी, बिहार के रहने वाला हैं। उन्हें लेख लिखने का 4 साल से ज़्यादा का अनुभव है। नेसार लेखक के साथ-साथ कक्षा 12वीं आर्ट्स के बच्चों को ऑनलाइन के माध्यम से तैयारी भी करवाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *