ITI Electrician Course Details In Hindi: Syllabus, Exam Patter & Check Here Best Info.

ITI Electrician Course Details In Hindi: नमस्कार दोस्तों, यदि आप भी ITI Electrician Trade से करना चाहते हैं, या कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले ITI Electrician Syllabus, Exam Pattern, Benefits, Job Opportunities. etc. के बारे में सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। ताकि आप अपने Career को एक नई दिशा दे सके। इस लेख में ITI Electrician Trade की संपूर्ण जानकारी दिया गया हैं। इसलिए लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ें……

BiharHelp App

ITI ELECTRICIAN COURSE DETAILS IN HINDI

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

ITI Electrician Course – आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स ~ Overall

Course Name ITI Electrician Trade
Course Approved by NCVT
Course Duration 2 Years
Course Organization by N.C.V.T & S.C.V.T
Course Eligibility Criteria 10th Pass
Course Fee ₹15,000 to ₹75,000
Official Website ncvtmis.gov.in

ITI Electrician Course क्या हैं ??

दोस्तों ITI कॉर्स की सबसे लोकप्रिय कोर्स Electrician Trade Course को माना जाता हैं। क्योंकि सबसे ज्यादा रोजगार का अवसर इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में ही हैं। इलेक्ट्रिकल वायरिंग, रिपेयरिंग, इलेक्ट्रिक फील्ड, और सेफ्टी की मौलिक जानकारियों इस ट्रेड के विद्यार्थियों को पढ़ाया जाता है। इस कोर्स को करने से अभ्यार्थी विद्युत् उपकरणों को फिटिंग करना और बनाना सिख जाता है, जो की एक इलेक्ट्रीशियन बनने के लिए आवश्यक है। इलेक्ट्रीशियन कोर्स में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों पे ध्यान दिया जाता है।

आसान परिभाषा – बिजली संबंधित काम करने वाले को हम इलेक्ट्रीशियन कहते हैं।

ध्यान दे – यह कोर्स Bharat Skill Programme का पार्ट हैं। भारत सरकार के द्वारा यह कोर्स करने वाले छात्रों को विशेष नौकरी, स्व रोजगार के अवसर प्रदान करवाते हैं।

ITI COURSE के लिए पात्रता 

  • न्यूनतम क्लाफिकेशन 10वीं पास होना
  • न्यूनतम उम्र 14 वर्ष या इससे अधिक
  • अधिकतम उम्र 50 वर्ष

ITI Electrician Course Fee ? 

वैसे तो दोस्तों इस कोर्स की Fee सीमा निर्धारित नहीं हैं। फिर भी यदि आप किसी राज्य के एंट्रेंस परीक्षा पास करके सरकारी कॉलेज में नामांकन लेंगे तो ₹10,000 से ₹15,000 तक खर्च होगी। वहीं किसी निजी कॉलेज से नामांकन लेंगे तो ₹25,000 से ₹75,000 तक खर्च लग सकती हैं।

ITI Electrician Course Duration ?

यह कोर्स 2 साल की होती हैं। इसमें कुल 4 सेमेस्टर की परीक्षा ली जाती हैं। एक साल में 2 सेमेस्टर की परीक्षा होती हैं। इसमें ट्रेड थ्योरी तथा प्रैक्टिकल की परीक्षा शामिल हैं।

हालांकि, अब इस परीक्षा की दो CBT परीक्षा भी होती हैं। प्रत्येक साल एक एक CBT की परीक्षा होती हैं। यह परीक्षा कुल 75 मार्क्स की होती हैं।

ITI Electrician Syllabus for Distance Learning 

दोस्तों, लगभग सभी कॉलेज में 4 सेमेस्टर में इसकी तैयारी कराई जाती हैं। कॉलेज के अनुसार मुख्य Syllabus पढ़ाने का तरीका अलग हो सकता हैं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दूं नीचे दिए गए Semster wise ही पढ़ाई लगभग सभी कॉलेज में होती हैं।

सेमेस्टर 1 ~ Semester 1

विषय (Subject) अंतर्गत आने वाले मुख्य बिंदु (Topics Covered)
Electrician Theory (इलेक्ट्रिशियन थ्योरी)
  • Occupational safety and health (व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य)
  • Conductors and semiconductors (कंडक्टर और सेमीकंडक्टर)
  • Basic electricity (बेसिक इलेक्ट्रिसिटी)
  • Magnetism (चुंबकत्व)
  • Alternating current theory (परिवर्ती धारा का सिद्धांत)
  • Earthing and basic electronics (अर्थिंग और बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स)
  • Electromagnetic effect (विद्युत-चुंबकीय प्रभाव)
  • Engineering math (इंजीनियरिंग गणित)
Engineering Drawing (इंजीनियरिंग ड्राइंग)
  • Engineering drawing (इंजीनियरिंग ड्राइंग)
  • Drawing sheets (ड्राइंग शीट्स)
  • Instrumentation (इंस्ट्रूमेंटेशन)
  • Freehand engineering drawing (फ्रीहैंड इंजीनियरिंग ड्राइंग)
  • Orthographic projection (ऑर्थोग्राफिक प्रोजेक्शन)
  • Symbolic representation (चिह्नात्मक अभिव्यक्ति)
Workshop Calculation and Science (वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस)
  • Fundamentals of mathematics (गणित के मूल सिद्धांत)
  • Engineering mathematics (इंजीनियरिंग गणित)
  • Basic arithmetic (मूलभूत अंकगणित)
  • Algebra (बीजगणित)
Electrical Practical (इलेक्ट्रिकल प्रैक्टिकल)
  • Electrical measuring instruments (विद्युत मापने के उपकरण)
  • Electric circuit (विद्युत परिपथ)
  • Cell and battery (सेल और बैटरी)
  • Magnetic field (चुंबकीय क्षेत्र)
  • Earthing and semi-conductor diode (अर्थिंग और सेमीकंडक्टर डायोड)
Employability Skill (एम्प्लॉयबिलिटी स्किल)
  • English literacy (अंग्रेज़ी साक्षरता)
  • Communication skill (संचार कौशल)

सेमेस्टर 2 ~ Semester 2

विषय (Subject) अंतर्गत आने वाले मुख्य बिंदु (Topics Covered)
Electrician Theory (इलेक्ट्रिशियन थ्योरी)
  • Transformer and electrical measuring (ट्रांसफॉर्मर और विद्युत मापन)
  • Specific solid state devices (विशिष्ट ठोस अवस्था उपकरण)
  • Transistors, oscillators (ट्रांजिस्टर, ऑसिलेटर)
  • Amplifiers (एम्प्लीफायर)
  • Digital electronic and electrical wiring (डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक एवं विद्युत वायरिंग)
  • Direct current generator and motor (डीसी जनरेटर और मोटर)
Engineering Drawing (इंजीनियरिंग ड्राइंग)
  • Lettering and title block (लेटरिंग और शीर्षक ब्लॉक)
  • Dimensioning (डाइमेंशनिंग)
  • Freehand drawing (हस्त-रेखाचित्रण)
  • Drawing tools (ड्राइंग उपकरण)
  • Projection and drawing (प्रोजेक्शन एवं ड्राइंग)
  • Construction of scales (स्केल का निर्माण)
Workshop Calculation and Science (वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस)
  • Basic electricity (मूलभूत विद्युत)
  • Levers and simple machines (लीवर एवं साधारण मशीनें)
  • Trigonometry (त्रिकोणमिति)
  • Heat and temperature (उष्मा एवं तापमान)
  • Algebra revision (बीजगणित दोहरान)
Electrical Practical (इलेक्ट्रिकल प्रैक्टिकल)
  • Electrical measuring instruments (विद्युत मापने के उपकरण)
  • Electrical wiring (विद्युत वायरिंग)
  • Logic gates (लॉजिक गेट्स)
  • Transformer (ट्रांसफॉर्मर)
  • Direct current motor (डीसी मोटर)
Employability Skill (एम्प्लॉयबिलिटी स्किल)
  • Health, environment, safety (स्वास्थ्य, पर्यावरण, सुरक्षा)
  • Industrial law (औद्योगिक कानून)
  • Business communication (व्यावसायिक संचार)
  • Self regulation, time management (आत्म-नियंत्रण, समय प्रबंधन)

सेमेस्टर 3 (Semester 3)

विषय (Subject) अंतर्गत आने वाले मुख्य बिंदु (Topics Covered)
Electrician Theory (इलेक्ट्रिशियन थ्योरी)
  • 3-phase induction motors (3-फेज़ इंडक्शन मोटर)
  • Single-phase induction motors (सिंगल-फेज़ इंडक्शन मोटर)
  • Alternator (अल्टरनेटर)
  • Synchronous motor (सिंक्रोनस मोटर)
  • D.C machine and short transformer (डीसी मशीन एवं शॉर्ट ट्रांसफॉर्मर)
  • A.C machines wiring (एसी मशीनों की वायरिंग)
  • House wiring layout (घरेलू वायरिंग लेआउट)
Engineering Drawing (इंजीनियरिंग ड्राइंग)
  • Engineering wiring and earthing (इंजीनियरिंग वायरिंग एवं अर्थिंग)
  • Freehand sketch of D.C machines (डीसी मशीनों का हस्त-आकृति स्केच)
  • Auxiliary components (सहायक पुर्जे)
  • Orthographic, isometric drawing (ऑर्थोग्राफिक, आयसोमेट्रिक ड्राइंग)
  • Transformer and rewinding (ट्रांसफॉर्मर एवं रीवाइंडिंग)
  • Electrical circuit drawing (विद्युत परिपथ ड्राइंग)
Workshop Calculation and Science (वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस)
  • Indices (इंडिसेज)
  • Quadratic equation (द्विघात समीकरण)
  • Introduction to A.C waveforms (एसी वेवफॉर्म का परिचय)
  • Materials and magnetism (सामग्री एवं चुंबकत्व)
Electrical Practical (इलेक्ट्रिकल प्रैक्टिकल)
  • Winding-rewinding (वाइंडिंग-रीवाइंडिंग)
  • Industrial wiring (औद्योगिक वायरिंग)
  • Logic gates (लॉजिक गेट्स)
  • Electrical earthing (विद्युत अर्थिंग)
  • Lightning protection (आकाशीय बिजली सुरक्षा)

सेमेस्टर 4 (Semester 4)

विषय (Subject) अंतर्गत आने वाले मुख्य बिंदु (Topics Covered)
Electrician Theory (इलेक्ट्रिशियन थ्योरी)
  • Electrical instrument (विद्युत उपकरण)
  • Electrical power generation (विद्युत ऊर्जा उत्पादन)
  • Electrical power transmission (विद्युत ऊर्जा संचरण)
  • Underground cable (भूमिगत केबल)
  • Panel board panel (पैनल बोर्ड पैनल)
  • Electronic theory (इलेक्ट्रॉनिक सिद्धांत)
Engineering Drawing (इंजीनियरिंग ड्राइंग)
  • 3 phase induction motor (3 फेज़ इंडक्शन मोटर)
  • Circuit diagram (परिपथ आरेख)
  • Distribution board (वितरण बोर्ड)
  • Earthing arrangement (अर्थिंग व्यवस्था)
  • Winding diagram (वाइंडिंग डायग्राम)
Workshop Calculation and Science (वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस)
  • Simple and compound interest (साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज)
  • Heat treatment (हीट ट्रीटमेंट)
  • Force and center of gravity (बल एवं गुरुत्वाकर्षण केंद्र)
  • Numbering system (संख्यांकन प्रणाली)
  • Profit and loss (लाभ एवं हानि)
Electrical Practical (इलेक्ट्रिकल प्रैक्टिकल)
  • Rewinding and controlling component (रीवाइंडिंग एवं नियंत्रण पुर्जा)
  • Machine control (मशीन नियंत्रण)
  • Speed control (गति नियंत्रण)
  • Alternator, synchronous motor (अल्टरनेटर, सिंक्रोनस मोटर)
  • Wiring related applications (वायरिंग संबंधी अनुप्रयोग)
  • Power production (ऊर्जा उत्पादन)

ITI Electrician Book Download 

Subject Name  Book Download Link
Trade Theory 1st Year

2nd Year

Employability skills 1st Year

2nd Year 

Workshop Calculation and Science 1st Year

2nd Year

Engineering Drawing 1st Year

2nd Year

ITI Electrician Exam Pattern 2025

दोस्तों, ITI Electrician की CBT परीक्षा साल में 2 बार होती हैं। प्रत्येक साल की परीक्षा पैटर्न एक ही प्रकार का होता हैं। केवल इसमें Syllabus के अनुसार प्रश्न का लेवल चेंज हो जाता हैं ।

• Trade Theory ~ 38 MCQ

• Employability skills ~  25 MCQ

• Workshop Calculation and Science ~  6 MCQ

• Engineering Drawing ~ 6 MCQ

Total Marks = 75

>>>>>>>>>>>>>>>>

ITI Electrician Course से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

ITI Electrician Course करने के फायदे ?

  • आईटीआई के सबसे ज्यादा चुने जाने वाले ट्रेड्स (कोर्स) में से एक।
  • कम समय में इलेक्ट्रीशियन बनने के लिए एडवांस प्रशिक्षण।
  • सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट।
  • कम समय में मिल सकती है अच्छी सैलेरी वाली नौकरी।
  • इलेक्ट्रीशियन बनने के लिए मौलिक प्रशिक्षण
  • सकरी विभाग में भी मिल सकती है नौकरी।
  • कोर्स के बाद कर सकते है खुद का व्यापार शुरू।
  • सरकारी नौकरी जैसे – Railway में विशेष मौका

Electrician से ITI करने वाले की Job Position 

  • Electrician
  • Instructor in Govt./Private ITI/ITC
  • Maintenance Technician
  • Electrical Appliance Repairer
  • Electrical Quality Control Inspector
  • Etc

ITI Electrician Top Company For Job

  • Maruti Suzuki
  • Tata Motors
  • Trident group
  • Apex Management Enterprise
  • Venus Consultancy
  • Avalon
  • RJ Impex international
  • Emami
  • Hindustan Petroleum

ITI Electrician की Job Salary 

• Govt Job Salary – ₹20,000 to ₹80,0000

• Pvt Job Salary – ₹ 12,000 to ₹35,000

सारांश 

अतः इस आर्टिकल लेख के माध्यम से मैंने आप सभी को ITI Electrician Trade Course की संपूर्ण जानकारी दिया हूं। उम्मीद करते हैं, आपको यह लेख पसंद आया होगा। शुक्रिया।

ज्यादा से ज्यादा दोस्तों के साथ शेयर करें।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Nesar Sir

नेसार biharhelp.in वेबसाइट पर एक लेखक हैं। वे 5 साल के अनुभवी और समर्पित ब्लॉगर हैं, जो शिक्षा, नौकरी, छात्रवृत्ति और सरकारी योजनाओं की सटीक जानकारी देने के लिए जाने जाते हैं। इनका उद्देश्य युवाओं को सही जानकारी देकर उनका भविष्य बेहतर बनाना है। #NesarSir

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *