ISRO SAC Assistant Rajbhasha Recruitment 2025: Apply Online for 7 Vacancies, Eligibility & Salary Details

ISRO SAC Assistant Rajbhasha Recruitment 2025 – Indian Space Research Organisation और Indian Institute Of Space Science and Technology के तरफ से एक एडवर्टाइजमेंट नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसके मुताबिक 7 विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। भारत के प्रमुख अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने Assistant Rajbhasha के पद के लिए भर्ती निकली है। यह अवसर उन उम्मीदवारों के लिए है जो हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार एवं मां प्रशासनिक कार्य में योगदान देना चाहते हैं। अगर आपकी हिंदी टाइपिंग अच्छी है तो आप नीचे बताएं निर्देशों का पालन करते हुए इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

BiharHelp App

ISRO SAC Assistant Rajbhasha Recruitment 2025 – Overview

Topic Details
भर्ती का पदनाम Assistant Rajbhasha
कुल पद संख्या 07 (ISRO केंद्रों सहित IIST में)
पद कोड 05 (ISRO) और 06 (IIST)
आरक्षण विवरण सामान्य (UR) – 5, ओबीसी (OBC) – 1, एसटी (ST) – 1
पोस्टिंग स्थान ISRO केंद्र: बेंगलूरु, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, अहमदाबाद, तिरुवनंतपुरम
नियुक्तिकर्ता Indian Space Research Organisation (ISRO) और

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

Indian Institute of Space Science and Technology (IIST)

न्यूनतम शैक्षिक योग्यता स्नातक डिग्री न्यूनतम 60% अंक या 6.32 CGPA सहित मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से
हिंदी टाइपिंग आवश्यक स्पीड 25 शब्द प्रति मिनट कंप्यूटर पर
आयु सीमा 18 से 28 वर्ष (OBC में 3 वर्ष छूट, ST में 5 वर्ष छूट)
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन आवेदन (12 सितंबर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक)
चयन प्रक्रिया 1. प्रारंभिक स्क्रीनिंग,

2. लिखित परीक्षा,

3. कौशल परीक्षा (कंप्यूटर साक्षरता + हिंदी टाइपिंग)

लिखित परीक्षा का स्वरूप 120 मिनट की ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा, हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में
स्किल टेस्ट भाग 1. कंप्यूटर साक्षरता टेस्ट,

2. हिंदी टाइपिंग टेस्ट

योग्यता अंक UR: लिखित टेस्ट में 50 अंक प्रति भाग,

कौशल टेस्ट में न्यूनतम 60 अंक

वेतनमान और भत्ते ₹25,500 – ₹81,100 (Pay Level-4), DA, HRA, TA, NPS सहित पूर्ण सरकारी सुविधाएं
दस्तावेज़ सत्यापन लिखित और कौशल टेस्ट के समय मूल दस्तावेज़ों का सत्यापन आवश्यक
परीक्षा केंद्र अहमदाबाद, बेंगलूरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, तिरुवनंतपुरम
आवेदन शुल्क ₹500, विशेष वर्ग छूट के साथ ₹100 रिफंड
आवेदन शुल्क वापसी लिखित परीक्षा में उपस्थित होने पर
यात्रा भत्ता केवल कौशल परीक्षा के लिए रेल/बस का टिकट दिया जाएगा
मेडिकल फिटनेस चयनित उम्मीदवारों को मेडिकल फिटनेस टेस्ट से उत्तीर्ण होना अनिवार्य
रोजगार प्रकृति अस्थायी, लेकिन जारी रहने की संभावना

Also Read

ISRO SAC Assistant Rajbhasha Recruitment 2025 | Job Profile 

इसमें आपको सहायक राजभाषा के पद पर नौकरी दी जाएगी जिसका मुख्य कार्य सरकारी कार्यालय में राजभाषा नियमों के अनुसार हिंदी का प्रयोग सुनिश्चित करना और हिंदी में टाइपिंग और दस्तावेजों का हिंदी एवं अंग्रेजी अनुवाद करना है। कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग और कंप्यूटर साक्षमता का प्रयोग करना काम है। अगर आप इसके लिए एक योग्य और इच्छुक उम्मीदवार है जिसके पास स्नातक की डिग्री है तो इस योग्यता के लिए आप आवेदन कर सकते हैं।

इसके अलावा आपको बता दे कि इस नौकरी के लिए हिंदी टाइपिंग स्पीड कम से कम 25 शब्द पर मिनट होना चाहिए। इसके लिए आपको लिखित परीक्षा और उसके बाद skill test पास करना होगा। इसमें Level 4 की सैलरी मिलेगी और आप देशभर में ISRO केंद्र में नौकरी कर पाएंगे।

ISRO SAC Assistant Rajbhasha Recruitment Important Dates

अगर आप इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो कौन-कौन सी जरूरी तिथि है उसकी जानकारी मुझे दी गई है – 

Details Timing
आवेदन शुरू होने की तारीख 12 सितंबर 2025, सुबह 9:30 बजे
आवेदन की अंतिम तारीख 2 अक्टूबर 2025, शाम 5:00 बजे
शैक्षणिक/आयु सीमा मान्य तिथि 2 अक्टूबर 2025

Vacancy Details for Assistant Rajbhasha Posts in ISRO

आपको vacancy डिटेल के बारे में पूरी जानकारी निचे बताई गई है, जिसे पढ़ कर आप आसानी से समझ सकते है की इस नौकरी में कितनी जगह है और इसके लिए कौन आवेदन कर सकता है –

Post Code Post Name Total Vacancies Reservation Details Department/ Center Probable Posting Location
05 Assistant Rajbhasha (ISRO) 06 UR-04, OBC-01, ST-01 ISRO के विभिन्न केंद्र (URSC, LPSC, IPRC, ISTRAC, ADRIN, SAC) U. R. Rao Satellite Centre, Bengaluru; Liquid Propulsion Systems Centre, Kerala; ISRO Propulsion Complex, Tamil Nadu; ISRO Telemetry Tracking and Command Network, Bengaluru; Advanced Data Processing Research Institute, Secunderabad; Space Applications Centre, Ahmedabad
06 Assistant Rajbhasha (IIST) 01 UR-01 Indian Institute of Space Science and Technology (IIST), Thiruvananthapuram IIST, Thiruvananthapuram

Vcancy of this Post Based on Reservation

Category Vacancy Count Center
सामान्य (UR) 04 URSC, LPSC, IPRC, ISTRAC
ओबीसी (OBC) 01 ADRIN, Secunderabad
एसटी (ST) 01 SAC, Ahmedabad

Application Fees 

Category Fees (₹) Refund
General 500 (400 रिफंड योग्य) लिखित परीक्षा में उपस्थिति पर रिफंड
OBC/SC/ST All Refundable केवल उपस्थिति पर रिफंड
महिलाएं, PwBD, Ex-servicemen All Refundable

ISRO SAC Assistant Rajbhasha Eligibility Criteria

ISRO SAC Job के लिए आपको एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया पूरा करना होगा जो भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से ग्रेजुएशन बताया गया है। इसके बाद एक लिखित परीक्षा पास करने होगी इसकी जानकारी नीचे सूचीबद्ध की गई है –

Educational Qualification Details

Educational Eligibility Description
डिग्री की मान्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री
न्यूनतम प्रतिशत/CGPA 60% अंक या 6.32 CGPA (10 अंकों के पैमाने पर)
डिग्री पूरा करने की अंतिम तिथि 02 अक्टूबर 2025 तक डिग्री पूरा होना अनिवार्य
इंटीग्रेटेड डिग्री के नियम CGPA/ प्रतिशत या अंतिम प्रमाणपत्र के अनुसार योग्यता मापी जाएगी, विश्वविद्यालय के अनुसार विवेचना

Age Limit & Relaxation Table

Category Age Limit (02.10.2025 तक) Age Relaxation
सामान्य (General) 18 – 28 वर्ष नहीं
ओबीसी (OBC) 18 – 31 वर्ष 3 साल अतिरिक्त
अनुसूचित जनजाति (ST) 18 – 33 वर्ष 5 साल अतिरिक्त
अन्य छूट पूर्व सैनिक, विकलांग, विधवा महिलाएं आदि सरकारी नियमानुसार

Technical and Additional Eligibility

Criteria Description
हिंदी टाइपिंग गति 25 शब्द प्रति मिनट, कंप्यूटर पर (INSCRIPT + UNICODE)
कंप्यूटर साक्षरता आवश्यक, कंप्यूटर लिटरेसी टेस्ट में उत्तीर्ण होना अनिवार्य
अंग्रेज़ी टाइपिंग वांछनीय लेकिन अनिवार्य नहीं
भाषाई योग्यता हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में दक्षता

ISRO Assistant Rajbhasha Salary & Allowances Table

Salary Description Information
Pay Level Level – 4 (Pay Matrix Level-4)
Basic Pay ₹25,500 – ₹81,100 प्रतिमाह
महंगाई भत्ता (DA) केंद्र सरकार के नियमानुसार (Current Rate)
मकान किराया भत्ता (HRA) केंद्र सरकार के नियमानुसार
यातायात भत्ता (TA) केंद्र सरकार के नियमानुसार
पेंशन योजना नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS/Unified Pension Scheme)
अन्य सुविधाएँ – सीमित शासकीय आवास सुविधा (HRA के बदले)
– चिकित्सा सुविधा—स्वयं व परिवार के लिए
– लीव ट्रैवल कन्शेशन (LTC)
– ग्रुप इंश्योरेंस, हाउस बिल्डिंग एडवांस
– कैंटीन सुविधा इत्यादि

Selection Process 

इस नौकरी को प्राप्त करने के लिए आपको नीचे बताए गए सिलेक्शन प्रोसेस को पूरा करना होगा जिसकी प्रक्रिया नीचे टेबल के रूप में बताई गई है –

Written Exam Table

Description Information
परीक्षा प्रकार ऑब्जेक्टिव टाइप (Online या पेन-पेपर बेस्ड, SAC/ISRO निर्णयानुसार)
कुल अवधि 120 मिनट
क्वालिफाइंग मार्क्स UR श्रेणी: हर पार्ट में 50 अंक;

आरक्षित: 40 अंक (हर पार्ट अलग-अलग)

प्रश्न और पैटर्न बहुविकल्पी (MCQ) — विस्तृत सिलेबस Annexure-I के अनुसार
भाषा हिंदी और अंग्रेजी (बाइलिंगुअल)
अगला चरण अंक के आधार पर श्रेणीवार कट-ऑफ,

टॉप अभ्यर्थी स्किल टेस्ट के लिए बुलाए जाएंगे

Skill Test

Criteria Description
कंप्यूटर लिटरेसी टेस्ट क्वालिफाइंग मार्क्स: UR 60,

आरक्षित 50; पाठ्यक्रम Annexure-II के अनुसार

हिंदी टाइपिंग 250 शब्द, 25 WPM, इनस्क्रिप्ट + यूनिकोड पर;

अधिकतम गलती- for UR 5, for आरक्षित 8

अगला चरण स्किल टेस्ट क्वालिफाई करने वालों की मेरिट लिस्ट (केवल लिखित परीक्षा के अंक मेरिट में जुड़ेंगे)

Merit List

State Tie-Breaker
टाई की स्थिति 1. हिंदी ग्रामर अंकों के आधार पर वरीयता,

2. जन्म तिथि (अधिक उम्र वाले को वरीयता)

Exam Pattern & Syllabus for ISRO SAC Assistant Rajbhasha Recruitment 2025

अगर आप इस नौकरी को प्राप्त करना चाहते है तो आपको परीक्षा पास करनी होगी जिसके लिए कुछ ख़ास निर्देशों का पालन करना होगा और उसकी एक सूचि निचे दी गई है. आपको इस तरीके से परीक्षा की तयारी करनी होगी और लिखित परीक्षा को पास करके नौकरी प्राप्त करनी होगी –

परीक्षा का भाग विषय प्रश्न प्रकार कुल प्रश्न कुल अंक समय सीमा
भाग-A सामान्य ज्ञान/हिन्दी व्याकरण MCQ जानकारी नहीं 50 (UR)/40 (Reserve) 120 मिनट
भाग-B हिंदी भाषा और साहित्य MCQ
भाग-C कंप्यूटर ज्ञान MCQ/Skill Test
भाग-D टाइपिंग टेस्ट (स्किल) Hindi Typing 250 शब्द न्यूनतम 25 WPM

How to Apply Online for ISRO SAC Assistant Rajbhasha Recruitment 2025

अगर आप इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गए निर्देशों का पालन करना होगा –

  • सबसे पहले आपको स्पेस एप्लीकेशन सेंटर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद रजिस्टर का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करके रजिस्टर करना है, जिसमें आपको कुछ साधारण जानकारी को भरकर सबमिट करना है। 

ISRO SAC Assistant Rajbhasha Recruitment

  • इसके बाद आपको इस आवेदन फॉर्म को भरना है और अपने जरुरी डॉक्यूमेंट के फोटो को अपलोड करना है जिसके बाद आवेदन पूरा हो जायेगा और आपको online पेमेंट करना है जिसके बाद फॉर्म का पीडीऍफ़ प्रारूप आपको मिल जायेगा.
  • इसके बाद आपका आवेदन पूरा हो जायेगा और आपको कुछ दिनों का इंतजार करना होगा.

Important Link

Apply Online Click Here
Official Notification Click Here for Notification
Applicant Login Click Here
Application Home Page Click Here

निष्कर्ष 

आज इस लेख में हमने आपको सरल शब्दों में बताया है की आप कैसे ISRO SAC Assistant Rajbhasha Recruitment 2025 के लिए आवेदन कर सकते है और इसके बारे में अन्य जानकारी भी अच्छे से दी गई है, आपको केवल दिए गए निर्देशों का अच्छे से पालन करना है. अगर साझा की गई जानकारी अच्छे से समझ आती है और इस नौकरी के लिए आवेदन आसन हुआ है तो इसे अपने मित्रों के साथ भी साझा करें और इसके बारे में अच्छे से बताया गया है.

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *