Inverter Battery Water Refilling: आज के समय म बिजली जितनी जरुरत हो गई है उसस भी ज्यादा जरुरी हो गई है बैटरी इन्वर्टर क्योंकि बिजनी का आना – जाना लगा रहता है लेकिन दो पल की देरी के कारण लाखों का नुकसान हो सकता है इसी नुकसान से बचने के लिए हम, बैटरी इन्वर्टर का प्रयोग करते है और इसीलिए हम, आपको इस लेख में आपको Inverter Battery Water Refilling के बारे में बतायेगे।
इसके साथ ही साथ हम, आपको बता दें कि, Inverter Battery Water Refilling के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे मे भी बतायेगे ताकि आप आसानी से अपनी बैटरी की रिफिंग कर सके और उसका लाभ प्राप्त कर सकें तथा
लेख के अन्त में हम, आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।
Inverter Battery Water Refilling: Overview
Name of the Article | Inverter Battery Water Refilling |
Type of Article | Latest Update |
Name of the Water Used In Battery Invertter? | Destilled Water |
Detailed Information of Inverter Battery Water Refilling | Please Read The Article Completely. |
अपने बैटरी इन्वर्टर को सालों साल चलाना चाहते है तो जानिऐ कब डालना इन्वर्टन में पानी – Inverter Battery Water Refilling?
यदि आप भी वैटरी व इन्वर्टर का इस्तेमाल करते है और चाहते है कि, आपका इन्वर्टन और बैटरी सालों – साल चलते रहे तो आपको हम, कुछ बिंदुओं की मदद से विस्तार से Inverter Battery Water Refilling के बारे मे बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
Read Also –
- Top 10 Computer Science Course After 12th: 12वीं कक्षा के बाद करें ये कम्प्यूटर साईंस कोर्स, करियर हो जायेगा सेट?
- Sahara India Refund Compulsory Documents List: अगर ये दस्तावेज है तो ही कर पायेगे रिफंड के लिए अप्लाई, जाने क्या है पूरी न्यू अपडेट और रिफंड एप्लीकेशन प्रोसेस?
- PAN Is Mandatory For Sahara Refund: पैन कार्ड के बिना नहीं होगा सहारा इंडिया का पैसा, जाने क्या है पूरी रिपोर्ट और रिफंड हेतु आवेदन प्रक्रिया
- Petrol Pump Kaise Khole: ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरु | Step By Step Petrol Pump Dealership Online Apply
Inverter Battery की Life Line किसे माना जाता है?
- यहां पर हम, आपको बता दें कि, जिस प्रकार इंसान के लिए पानी / जल, लाईफ लाइन माना जाता है ठीक ऊसी प्रकार के Inverter Battery की भी एक लाईन लाइन होती है जिसकी मदद से आपका Inverter Battery ना केवल बेहत तरीके से काम करता है बल्कि सालों – साल आपका साथ देता चला जाता है और
- यहां पर हम, आपको बता दें कि, Desitlled Water को Inverter Battery की लाईन – लाइन के तौर पर पहचाना जाता है।
क्या Inverter Battery मे पीने वाला पानी डाकलर काम चलाया जा सकता है?
- हमारे कई उपभोक्ताओँ व ग्राहको का सवाल होता है क्या Inverter Battery मे पीने वाला सामान्य पानी को डालकर काम चलाया जा सकता है?
- अपने ऐसे सभी उपभोक्ताओँ व ग्राहको से हम, पूछना चाहते है कि, क्या आप प्यास लगने पर Destilled Water या अन्य कोई वॉटर पी सकते है पानी को छोड़कर तो आप निश्चित ही कहेंगे नहीं और
- ठीक इसी प्रकार Inverter Battery मे केवल Destilled Water ही डाला जाता है ताकि बैटरी इन्वर्टर ठीक तरह से काम कर सके ।
Inverter Battery Water Refilling कितने दिनों मे करना चाहिए?
- अब हम, आपको बता दें कि, Inverter Battery Water Refilling तो कर देते है लेकिन फिर हमें ख्याल ही नहीं रहता है कि हमें, अब कब बैटरी मे पानी डालना है जिसकी वजह से हमारी बैटरी खराब होनी शुरु हो जाती है लेकिन
- आपके साथ ऐसा ना हो इसके लिए हम, आपको बता दें कि, आपको प्रत्येक 45 दिनो के बाद बैटरी का पानी चेक करना चाहिए और
- यदि पानी की कमी महसूस होती है तो बिना देरी किये आपको पानी डालना चाहिए क्योंकि यदि आप समय पर पानी नहीं डालेंगे तो आपकी बैटरी का बैकअप कम हो जायेगा।
Inverter Battery Water Refilling करते समय किन बातों का रखें ध्यान?
- यहां पर हम, आपको बता दें कि, Inverter Battery Water Refilling करते समय सबसे पहले आपको बैटरी और इन्वर्टर को स्विच ऑफ / बंद देना चाहिए,
- इसके बाद पानी डालने से पहले आपको पानी जांचने वाले से देख लेना चाहिए कि, पानी की कितनी जरुरत है और जिनती जरुरत हो उतना ही पानी डालना चाहिए,
- पानी जाने वाले मे एक लाल रंग य हरी रंग की लाइन होती है जिसका अर्थ है कि, आपको इससे ज्यादा पानी नहीं डालना है और
- पानी डालते समय कोशिश करे कि, पानी सिर्फ बैटरी मे ही जाये अर्थात् बाहर ना गिरे इससे नुकसान हो सकता है आदि।
उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से हमने आपको विस्तार से Inverter Battery Water Refilling से संबंधित जानकारी आपको प्रदान की ताकि आप पूरी जानकारी प्राप्त करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
सारांश
आप सभी बैटरी इन्वर्टन धारको को समर्पित इस आर्टिकल में हमने आपको विस्तार से ना केवल Inverter Battery Water Refilling के बारे में बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से Inverter Battery Water Refilling के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया ताकि ताकि आप आसानी से पूरी सावधानी बरतते हुए अपनी बैटरी मे पानी डाल सकें।
अन्त, हमें उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेेंट करेगे।
क्विक लिंक्स
Join Our Telegram Group | Click Here |
FAQ’s – Inverter Battery Water Refilling
When should I refill my inverter battery water?
1. Check every 45 days. If you have failed to refill the water and now it is all dried up, be careful as it can not just damage the battery but also cause fire accidents. Water level decreases with use so keep a tab on it every 45 days if the inverter is been in use frequently.
What happens if inverter battery water is low?
Hence, it is necessary to check the water level in the battery of every inverter. If its level decreases, then the battery can be badly damaged. Not just that, but it can also cause a fire. In such a situation, the water level should be checked from time to time.