Indian Army SSC Tech Men Recruitment 2026: Eligibility, Vacancy, Apply Online Now, Selection Process

Indian Army SSC Tech Men Recruitment 2026: अगर आप भी भारतीय सेना (Indian Army) में अफसर बनना चाहते हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी आ गई है। Indian Army ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर दिया है, जिसमें SSC Tech Men 2026 के लिए कुल 350 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह भर्ती इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए है और अविवाहित पुरुष उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

BiharHelp App

आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन 07 जनवरी 2026 से शुरू हो चुके हैं। अगर आपने इंजीनियरिंग में B.E./B.Tech किया है या आप अंतिम वर्ष में हैं, तो आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 05 फरवरी 2026 तक Indian Army की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

Indian Army SSC Tech Men Recruitment 2026

इस लेख में हम आपको Indian Army SSC Tech Men Recruitment 2026 की पूरी जानकारी बताएंगे—जैसे Eligibility, Vacancy Details, Apply Online Process, Selection Process आदि। और लेख के अंत में हम आपको आवेदन का डायरेक्ट लिंक भी देंगे, जिससे आप आसानी से आवेदन कर सकेंगे। इसलिए लेख को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें।

Indian Army SSC Tech Men Recruitment 2026: Overview

Company Name
Indian Army
Post Name
Short Service Commission (Technical) – 67th Course
No of Posts
350
Salary
₹56,100 – ₹1,77,500 per month
Qualification
B.E./B.Tech in notified Engineering streams
Age Limit
20 to 27 years
Start Date for Apply
07 January 2026
Last Date for Apply
05 February 2026
Official Website Click Here

Indian Army SSC Tech Men Recruitment 2026: Notification Details

अगर आप भी Indian Army में जाने का सपना देख रहे हैं और इस टेक्निकल कोर्स की पूरी जानकारी लेकर इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपका हमारे इस लेख में स्वागत है। आपको बता दें कि Indian Army ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिसमें Short Service Commission (Technical) – SSC Tech Men 67 Course के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती के लिए कुल 350 पदों पर नियुक्तियाँ होनी हैं, जो इंजीनियरिंग की अलग-अलग शाखाओं के लिए निर्धारित किए गए हैं।

इस भर्ती के लिए Pre-Commission Training Academy (PCTA) में ट्रेनिंग अक्टूबर 2026 से शुरू होगी। चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान ₹56,100/- प्रति माह स्टाइपेंड मिलेगा। सफल प्रशिक्षण के बाद उम्मीदवारों को Indian Army में Commissioned Officer के रूप में नियुक्त किया जाएगा। इसकी पूरी जानकारी के लिए लेख को अंत तक पूरा पढ़ें।

Indian Army SSC Tech Men Recruitment 2026: Notification Details

Indian Army SSC Tech Men Recruitment 2026: Important Dates

Event
Date
Online Application Start Date
07 January 2026
Online Application Closing Date
05 February 2026
Publication of Cut-off % for Shortlisting
First week of March 2026
SSB Interview Period
April – June 2026 (Five day SSB)
Choice for SSB Dates and Centre Open
Two weeks in March 2026
Proof of Passing Engineering Degree Submission Deadline (for final year students)
01 October 2026
Training Commencement
October 2026
Training Completion September 2027

Indian Army SSC Tech Men Recruitment 2026: Vacancy Details

Core Engineering Stream
Post Name Number of Vacancies
Civil
Civil Engineering, Architecture, Building Construction & Technology 75
Computer Science
Computer Science & Engineering, Computer Technology, M.Sc. Computer Science, Information Technology 60
Electrical
Electrical Engineering, Electrical and Electronics 33
Electronics
Electronics & Communication Engineering, Electronics & Instrumentation, Instrumentation, Electronics Engineering, Electronics & Telecommunication, Telecommunication, Opto Electronics, Micro Electronics & Microwave, Fibre Optics, Satellite Communication 64
Mechanical
Mechanical Engineering, Production, Automobile, Industrial, Workshop Technology, Aeronautical, Aerospace, Avionics 101
Miscellaneous Engineering Streams
Plastic Tech, Remote Sensing, Ballistics, Bio Medical Engineering, Food Tech, Agriculture, Metallurgical, Metallurgy and Explosive, Laser Tech, Bio Tech, Rubber Technology, Chemical Engineering, Transportation Engineering, Mining, Nuclear Technology, Textile 17
Total Vacancies   350

Indian Army SSC Tech Men Recruitment 2026: Eligibility Criteria

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

  • उम्मीदवार के पास भारत में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से B.E./B.Tech की डिग्री होनी चाहिए।
  • संस्थान UGC Act 1956, IIT Act 1961, AICTE Act 1987, NITSER Act 2007 और IIIT Act 2024 के अंतर्गत मान्यता प्राप्त होना चाहिए।
  • फाइनल ईयर छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।
    • उन्हें 01 अक्टूबर 2026 तक B.Tech डिग्री परीक्षा उत्तीर्ण करके सभी सेमेस्टर की मार्कशीट जमा करनी होगी।
    • और प्रशिक्षण शुरू होने के 12 सप्ताह के भीतर डिग्री प्रमाणपत्र जमा करना होगा।
  • विदेशी विश्वविद्यालय से डिग्री प्राप्त उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र नहीं हैं।
  • केवल वही इंजीनियरिंग स्ट्रीम स्वीकार की जाएंगी जो आधिकारिक अधिसूचना में स्पष्ट रूप से सूचीबद्ध हैं।
  • अगर डिग्री में लिखी स्ट्रीम और ऑनलाइन फॉर्म में भरी गई स्ट्रीम में अंतर पाया जाता है, तो आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।

राष्ट्रीयता (Nationality)

उम्मीदवार निम्न में से कोई एक होना चाहिए—

  • भारत का नागरिक
  • नेपाल का नागरिक
  • भारतीय मूल का व्यक्ति, जिसने पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका, केन्या, यूगांडा, तंजानिया, जाम्बिया, मलावी, इथियोपिया या वियतनाम से भारत में स्थायी रूप से बसने का इरादा किया हो

ऐसे उम्मीदवारों के लिए Eligibility Certificate आवश्यक होगा (नेपाल के नागरिकों को छोड़कर)।

वैवाहिक स्थिति (Marital Status)

  • केवल अविवाहित पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
  • प्रशिक्षण अवधि के दौरान विवाह करने की अनुमति नहीं है।
  • यदि आवेदन के बाद या प्रशिक्षण से पहले/दौरान उम्मीदवार विवाह करता है तो उसे चयन/प्रशिक्षण से बाहर कर दिया जाएगा।

शारीरिक मानक (Physical Standards)

उम्मीदवार को न्यूनतम निम्न शारीरिक फिटनेस मानक पूरे करने होंगे—

गतिविधि
मानक
2.4 किमी दौड़
10 मिनट 30 सेकंड
पुश-अप
40
पुल-अप
06
सिट-अप
30
स्क्वाट्स
30 × 2 सेट
लंजेस
10 × 2 सेट
तैराकी
तैरने की मूल जानकारी आवश्यक

आयु सीमा (Age Limit) (01 अक्टूबर 2026 के अनुसार)

  • न्यूनतम आयु: 20 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 27 वर्ष
  • जन्मतिथि 01 अक्टूबर 1999 से 30 सितंबर 2006 के बीच होनी चाहिए (दोनों तिथियाँ शामिल)।
  • आयु का प्रमाण केवल मैट्रिक/सेकेंडरी परीक्षा प्रमाणपत्र से ही स्वीकार होगा।
  • किसी अन्य दस्तावेज के आधार पर जन्मतिथि में संशोधन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Indian Army SSC Tech Men Recruitment 2026: चयन प्रक्रिया (Selection Process)

Step 1 – ऑनलाइन आवेदन:
उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in
पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भरना होगा।

Step 2 – शॉर्टलिस्टिंग:
आवेदनों की शॉर्टलिस्टिंग उम्मीदवारों के इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष/सेमेस्टर तक प्राप्त कुल प्रतिशत अंकों के आधार पर की जाएगी।
प्रत्येक इंजीनियरिंग स्ट्रीम के लिए वैकेंसी-टू-कॉल-अप रेश्यो के अनुसार कट-ऑफ तय होगी।

Step 3 – चयन केंद्र आवंटन:
शॉर्टलिस्ट होने के बाद उम्मीदवारों को चयन केंद्र (Selection Centre) की जानकारी ई-मेल के माध्यम से भेजी जाएगी।
उम्मीदवार “पहले आओ–पहले पाओ” के आधार पर SSB इंटरव्यू की तिथि चुन सकेंगे।

Step 4 – SSB इंटरव्यू:
SSB इंटरव्यू पाँच दिनों की प्रक्रिया है और यह निम्नलिखित केंद्रों पर आयोजित होगा:

  • प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
  • भोपाल (मध्य प्रदेश)
  • बेंगलुरु (कर्नाटक)
  • जालंधर कैंट (पंजाब)

SSB दो चरणों में होगा — स्टेज-1 (स्क्रीनिंग), स्टेज-2 (साइकोलॉजिकल + GTO + इंटरव्यू)।
स्टेज-1 नहीं पास करने वाले उम्मीदवारों को उसी दिन वापस भेज दिया जाता है।

Step 5 – मेडिकल परीक्षा:
SSB में अनुशंसित उम्मीदवारों की मेडिकल जांच की जाती है।
SSB मेडिकल रिपोर्ट की वैधता 270 दिन होती है।

Step 6 – मेरिट लिस्ट:
स्ट्रीम-वार मेरिट लिस्ट SSB इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाती है।
केवल SSB पास करना अंतिम चयन की गारंटी नहीं है।

Step 7 – जॉइनिंग लेटर जारी:
जो उम्मीदवार मेरिट में आते हैं, मेडिकल फिट होते हैं और उनकी स्ट्रीम-वार सीट उपलब्ध होती है, उन्हें PCTA में प्री-कमीशन ट्रेनिंग के लिए जॉइनिंग लेटर जारी किया जाता है।

Indian Army SSC Tech Men Recruitment 2026: Salary & Allowances

Indian Army SSC Tech Men Recruitment 2026 Salary, Stipend, और Allowances को लेकर उम्मीदवार अक्सर सबसे ज्यादा जानकारी चाहते हैं। इसलिए इस लेख में हम आपको ट्रेनिंग के दौरान मिलने वाले स्टाइपेंड से लेकर कमीशन मिलने के बाद की पूरी सैलरी स्ट्रक्चर, भत्ते, सुविधाएं और अन्य लाभों की विस्तृत जानकारी प्रदान कर रहे हैं। यदि आप Indian Army SSC Tech 2026 में आवेदन करना चाहते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होगी।

SSC Tech 2026 Salary During Training (Stipend)

  • भारतीय सेना में SSC Tech Men 2026 ट्रेनिंग स्टाइपेंड: ₹56,100 प्रति माह
  • यह राशि Pay Matrix Level-10 का शुरुआती पे है।
  • पूर्ण वेतन और अन्य भत्ते ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद ही लागू होते हैं।

Indian Army SSC Tech Men Salary After Commissioning

कमीशन मिलने पर अधिकारी को नीचे दिए गए अनुसार वेतन मिलता है:

रैंक
Pay Level वेतन (₹ प्रति माह)
लेफ्टिनेंट
Level 10 ₹56,100 – ₹1,77,500
कैप्टन
Level 10B ₹61,300 – ₹1,93,900
मेजर
Level 11 ₹69,400 – ₹2,07,200
ले. कर्नल
Level 12A ₹1,21,200 – ₹2,12,400
कर्नल
Level 13 ₹1,30,600 – ₹2,15,900
ब्रिगेडियर
Level 13A ₹1,39,600 – ₹2,17,600
मेजर जनरल
Level 14 ₹1,44,200 – ₹2,18,200
लेफ्टिनेंट जनरल HAG
Level 15 ₹1,82,200 – ₹2,24,100
लेफ्टिनेंट जनरल HAG+
Level 16 ₹2,05,400 – ₹2,24,400
VCOAS/Army Commander
Level 17 ₹2,25,000 (फिक्स्ड)
COAS Level 18 ₹2,50,000 (फिक्स्ड)

Additional Benefits for SSC Tech Officers

लाभ (Benefit)
विवरण (Details)
CTC (Cost to Company)
लगभग ₹17–18 लाख प्रति वर्ष (मेडिकल और LTC शामिल नहीं)
Army Group Insurance (AGIF)
₹1.25 करोड़ का बीमा कवर
Medical Facilities
अधिकारी + परिवार हेतु फ्री मेडिकल
Travel Concession
वर्ष में एक बार होम-टाउन यात्रा
Accommodation Facility
फ्री/सब्सिडाइज्ड फैमिली क्वार्टर और मेस सुविधाएँ
Post Graduate Diploma
Defence Management & Strategic Studies में PG Diploma
Pension/Gratuity Benefits
सेवा शर्तों के अनुसार लागू
Canteen Facilities (CSD)
रियायती दरों पर सामान और वाहन खरीदने की सुविधा
Leave Entitlements वार्षिक, आकस्मिक व अन्य विशेष छुट्टियाँ

Indian Army SSC Tech Men Recruitment 2026: आवश्यक दस्तावेज

  • ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रिंट कॉपी
    • आवेदन फॉर्म का एक प्रिंटआउट, जिस पर उम्मीदवार का हस्ताक्षर और स्वयं-अटेस्टेड फोटो लगा हो।
  • मैट्रिक/सेकेंडरी परीक्षा प्रमाण पत्र और मार्कशीट
    • केवल बोर्ड द्वारा जारी मूल प्रमाणपत्र/मार्कशीट स्वीकार होगी।
    • इसमें नाम, माता-पिता का नाम और जन्मतिथि स्पष्ट रूप से उसी प्रकार लिखी होनी चाहिए जैसे आवेदन में है।
  • 10+2 (इंटरमीडिएट) की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
    • या डिप्लोमा धारकों के लिए डिप्लोमा मार्कशीट और प्रमाण पत्र।
  • इंजीनियरिंग डिग्री / प्रोविजनल डिग्री
    • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय द्वारा जारी B.E./B.Tech डिग्री।
    • प्रोविजनल डिग्री 6 महीने से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए।
  • सभी सेमेस्टर/वर्ष की मार्कशीट
    • इंजीनियरिंग कोर्स के हर सेमेस्टर/वर्ष की मूल मार्कशीट ले जानी अनिवार्य है।
  • CGPA/ग्रेड को प्रतिशत में बदलने का यूनिवर्सिटी प्रमाण पत्र
    • Controller of Examination / Registrar द्वारा जारी, जिसमें ग्रेड/CGPA को प्रतिशत में बदलने का फॉर्मूला लिखा हो।
  • उम्मीदवार के कुल प्रतिशत का प्रमाण पत्र
    • अंतिम वर्ष के appearing उम्मीदवारों के लिए 6th सेमेस्टर / 3rd वर्ष तक की cumulative percentage का प्रमाण पत्र आवश्यक है।
  • Principal/Head of Institution का प्रमाण पत्र
    • जिसमें यह लिखा हो कि उम्मीदवार अंतिम वर्ष में अध्ययनरत है और उसका परिणाम 01 अक्टूबर 2026 तक घोषित हो जाएगा।
  • अंतिम वर्ष उम्मीदवार का घोषणा-पत्र (Declaration)
    • जिसमें उम्मीदवार यह सुनिश्चित करे कि वह 01 अक्टूबर 2026 तक अपनी डिग्री और सभी मार्कशीट जमा कर देगा।
  • Civil Verification संबंधित दस्तावेज
    • उम्मीदवार को अपनी पहचान और नागरिकता से जुड़े दस्तावेज साथ ले जाने होंगे।
  • सभी मूल प्रमाण पत्र अनिवार्य
    • SSB में सभी original documents ले जाना जरूरी है।
    • DigiLocker के दस्तावेज़ स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

Indian Army SSC Tech Men Recruitment 2026: How to Apply

  • सबसे पहले भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ: www.joinindianarmy.nic.in

Indian Army SSC Tech Men Recruitment 2026: How to Apply

  • Officer Entry Apply/Login पर क्लिक करें और फिर Registration चुनें।
    (यदि पहले से पंजीकृत हैं तो दोबारा रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है)

Indian Army SSC Tech Men Recruitment 2026: How to Apply

  • निर्देशों को ध्यान से पढ़कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म सावधानीपूर्वक भरें।
  • पंजीकरण पूरा होने के बाद, Dashboard में जाएँ और Apply Online पर क्लिक करें।
  • अब Officers Selection – Eligibility का पेज खुलेगा।
    यहाँ Technical Graduate Course के सामने दिए गए Apply बटन पर क्लिक करें।
  • अब Application Form खुलेगा। इसमें निम्न खंडों में सही-सही जानकारी भरें:
    • व्यक्तिगत जानकारी
    • संचार विवरण
    • शैक्षणिक विवरण
    • पिछले SSB विवरण

Indian Army SSC Tech Men Recruitment 2026: How to Apply

  • हर खंड भरने के बाद Save & Continue पर क्लिक कर अगले भाग में जाएँ।
  • सभी जानकारी भरने के बाद Summary of your information पेज पर पूरे फॉर्म को ध्यान से जाँचें।
  • सभी विवरण सही पाए जाने पर Submit बटन पर क्लिक करें।
  • आवेदन जमा होने के 30 मिनट बाद, रोल नंबर सहित आवेदन फॉर्म की दो प्रिंट कॉपी निकाल लें।

Indian Army SSC Tech Men Recruitment 2026: Quick Links

Direct Apply
Click Here
Official Website
Click Here
Direct Link To Download Official Notification
Download Now
Biharhelp Official Website Link
Visit Now
Join Our Telegram Channel Join Now

Indian Army SSC Tech Men Recruitment 2026 – FAQs

1. Indian Army SSC Tech Men 2026 क्या है?

यह इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए भारतीय सेना की Short Service Commission (Technical) एंट्री है, जिसमें उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के बाद Commissioned Officer बनाया जाता है।

2. SSC Tech Men 2026 के लिए कुल कितनी रिक्तियां हैं?

SSC Tech Men 2026 के लिए कुल 350 vacancies जारी की गई हैं।

3. इस भर्ती के लिए आवेदन कब से कब तक होंगे?

ऑनलाइन आवेदन 07 जनवरी 2026 से शुरू होकर 05 फरवरी 2026 तक चलेंगे।

4. इसके लिए कौन आवेदन कर सकता है?

इंजीनियरिंग में B.E./B.Tech पास या अंतिम वर्ष/सेमेस्टर के छात्र आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते कि वे कोर्स शुरू होने से पहले अपनी डिग्री जमा करें।

5. आयु सीमा कितनी रखी गई है?

उम्मीदवार की आयु 20 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। (जन्म तिथि – 01 अक्टूबर 1999 से 30 सितंबर 2006 के बीच)

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Mayank kumar

मैं एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर और सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) से जुड़ी जानकारी देने वाला लेखक हूँ। मेरा उद्देश्य छात्रों और युवाओं तक सरकारी भर्तियों, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, योजनाओं और शिक्षा से जुड़ी सही, सरल और अपडेटेड जानकारी पहुँचाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *