Income Tax Saving Rule: बचत ये फंडा जान लिया तो ₹ 10.50 लाख की कमाई पर भी नही देना पड़ेगा Income Tax

Income Tax Saving Rule:  क्या आप भी  अपनी लाखों की कमाई  पर इनकम टैक्स  बचाने की दौड़  मे शामिल हो गये है और लाखों  की  कमाई  पर टैक्स  बचाना चाहते है तो हमारा यह आर्टिकल केवल और केवल आपके लिए है जिसमे हम, आपको विस्तार से Income Tax Saving Rule  को लेकर तैयार  रिपोर्ट के बारे मे बतायेगें जिसके लिए आपको ध्यानपूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा।

BiharHelp App

इस आर्टिकल मे हम, आपको विस्तार से ना केवल Income Tax Saving Rule  के बारे मे बतायेगें बल्कि हम, आपको  ₹  10.50 लाख की कमाई  पर इनकम टैक्स बचाने  के धमाकेदार तरीके  के बारे मे बतायेगे जिसके लिए आपको   अन्त तक हमारे साथ बने रहना होगा ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सके तथा

आर्टिकल के अन्त मे हम, आपको  क्विक लिंक्स  प्रदान करेगें ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Income Tax Saving Rule

Read Also – Bihar Jamin Jamabandi: बिहार मे जमीन जमाबंदी की आधार लिकिंग प्रक्रिया शुरु, फटाफट जाने क्या है पूरी प्रक्रिया?

Income Tax Saving Rule – Overview

Name of the ArticleIncome Tax Saving Rule
Type of ArticleLatest Update
Article Useful ForClick Here
Detailed Information of Income Tax Saving Rule?Please Read The Article Completely.




बचत ये फंडा जान लिया तो ₹ 10.50 लाख की कमाई पर भी नही देना पड़ेगा Income Tax, जाने क्या है पूरी रिपोर्ट – Income Tax Saving Rule?

इस आर्टिकल मे हम, आप  सभी पाठको सहित युवाओं का  हार्दिक स्वागत  करना चाहते है जो कि, अपनी लाखों  की  कमाई  पर  1%  भी  Income Tax  नहीं देना चाहते है उन्हें समर्पित इस ओआर्टिकल मे हम, आपको विस्तार से Income Tax Saving Rule  को लेकर तैयार  रिपोर्ट  के बारे मे बतायेगें जिसके  मुख्य बिंदु  कुछ इस प्रकार से हैं –

Read Also – PM Surya Ghar Yojana Online Apply 2024 – Registration, Eligibility, Benefits, Subsidy & Documents @pmsuryaghar.gov.in

Income Tax Saving Rule – संक्षिप्त परिचय

  • यहां पर हम, आपको बता  देना चाहते है कि, यदि आपकी  सैलरी या कमाई ₹ 7 या 10 साल  के करीब है तो हम,  आपको इस आर्टिकल मे बचत का वो फंडा बतायेगें जिसकी मदद से  आपको  अपनी लाखों  की  कमाई  पर  1% भी Income Tax  नहीं देना पड़ेगा औऱ इसीलिए हम, आपको इस आर्टिकल मे  विस्तार से Income Tax Saving Rule  को  लेकर  तैयार रिपोर्ट  के बारे मे बतायेगें जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी हेतु आपको अन्त तक इस आर्टिकल को पढना होगा।

नई और पुरानी टैक्स रिजीन मे कितने कमाई वालो को मिलेगी इनकम टैक्स पर छूट?

  • इस आर्टिकल मे हम, आप सभी को बताना  चाहते है कि,  केंद्र सरकार  ने, ” नई टैक्स रिजीम ” के तहत ₹ 7 लाख  की  कमाई  पर इनकम टैक्स  मे छूट दी है,
  • साथ ही साथ ” ओल्ड / पुराने टैक्स रिजीम ”  के  अनुसार,  ₹ 5 लाख रुपय  तक की  कमाई वालों  को  इनकम टैक्स  पर  छूट दी गई है।

ओल्ड टैक्स रिजीम के अनुसार, कितनी कमाई पर देना होगा कितना टैक्स?

कमाईकितने प्रतिशत टैक्स  देना होगा
₹ 2.5 लाखनही देना होगा
₹  2.5 से ₹  5 लाख5% टैक्स देना होगा
₹ 5 से लेकर ₹ 10 लाख 20% टैक्स देना होगा
₹ 10 लाख या इससे अधिक की कमाई पर30% का टैक्स देना होगा




₹ 10.50 लाख की कमाई पर ऐसे बचायें इनकम टैक्स

अब हम, आपको  उन तरीको  के बारे मे बताते है जिनकी मदद से आप  ₹  10.50 लाख  की  कमाई पर  इनकम टैक्स  को बचा  सकते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • यहां पर हम, आपको बता देना  चाहते है कि, Standard Deduction के तौर पर ₹ 50 हजार रुपये तक की छूट मिलती है. ऐसे में अब 10 लाख रुपये पर टैक्‍स लगेगा,
  • PPF, EPF, ELSS, NSC जैसी स्‍कीम में निवेश करके  Income Tax Act 80C के तहत ₹ 1.5 लाख रुपये की टैक्‍स सेविंग कर सकते हैं व अब ₹ 10 लाख में से ₹ 1.5 लाख रुपये घटा दें तो ₹ 8.5 लाख रुपये टैक्‍स के तहत आएगी,
  • इसी तरह आप अलग से National Pension System (NPS) में सालाना ₹ 50,000 रुपये तक निवेश करते हैं, तो सेक्शन 80CCD (1B) के तहत आपको एक्‍स्‍ट्रा ₹ 50 हजार रुपये Income Tax बचाने में मदद मिलती है. अब 50 हजार रुपये और घटा दें तो 8 लाख रुपये टैक्‍स के दायरे में आएगी,
  • अगर होम लोन भी लिया है तो इसके ब्याज पर इनकम टैक्स के सेक्शन 24B के तहत 2 लाख रुपये तक की टैक्‍स सेविंग की जा सकती है. 8 लाख रुपये में से 2 लाख और घटा दें तो कुल टैक्‍स इनकम का दायरा 6 लाख रुपये हो जाएगा,
  • इनकम टैक्स के सेक्शन 80D के तहत Medical Policy लेकर आप ₹ 25 हजार रुपये तक टैक्स बचा सकते हैं. इस हेल्थ इंश्योरेंस में आपका, आपकी पत्नी और बच्चों का नाम होना चाहिए. इसके अलावा अगर आपके माता-पिता के नाम पर हेल्थ इंश्योरेंस खरीदकर 50,000 रुपये तक का एक्‍स्‍ट्रा छूट पा सकते हैं. ऐसे में से 6 लाख में से ₹ 75 हजार माइनेस करें तो 5.25 लाख पर कुल टैक्‍स देनदारी होगी,
  • अगर आप किसी संस्‍था को Donation देते हैं तो टैक्स में 25 हजार रुपये तक का लाभ ले सकते हैं. इनकम टैक्स के सेक्शन 80G के तहत दान के रूप में दी गई रकम पर ₹ 25000 रुपये तक टैक्स डिडक्शन क्लेम कर सकते हैं. ₹ 25 हजार घटाते ही अब आपकी आय 5 लाख के टैक्स स्लैब में आ जाएगा. आयकर नियम के अनुसार ₹ 5 लाख तक की आय पर ओल्‍ड टैक्‍स रिजीम  के तहत कोई टैक्‍स नहीं देना होगा आदि।

अन्त, उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमने आपको पूरी  रिपोर्ट  के बारे मे बताया ताकि  आप इन बिंदुओँ  को फॉलो करके  लाखो की कमाई  पर इनकम टैक्स  को बचा सके।

सारांश

आप सभी  स्टूडेंट्स को हमने इस आर्टिकल मे विस्तार से ना केवल Income Tax Saving Rule  के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से ₹ 10.50 लाख  रुपयो  की माई पर आसानी से  इनकम टैक्स बचा सकते है तथा अपना  सामाजिक – आर्थिक विकास सुनिश्चित कर सकते है तथा

आर्टिकल के अन्तिम चऱण  मे हम, आपसे उम्मीद करते है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए  आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट करेगें।

क्विक लिंक्स

Join Our Telegram GroupClick Here

FAQ’s – Income Tax Saving Rule

What is the 80C limit for FY 2023-24?

80C deduction limit for the current FY 2023-24 (AY 2024-25) is Rs. 1,50,000. For claiming the tax benefit, ITR filing is mandatory.

Can I claim both 80C and 80CCC?

As a taxpayer, you can claim deductions under both Section 80C and 80CCC, but the total deduction for both cannot exceed INR 1, 50,000.

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

अरुणोदय सरकार

पिछले 6 व अधिक सालों से जीवित, सजीव, बेबाक और ठोस लेखनी की छाप छोड़ते आये अरुणोदय सरकार, जिला बेगुसराय, बिहार के रहने वाले है। दिल्ली विश्वविघालय से B.A ( Prog ) और इग्नू से राजनीतिक विज्ञान में M.A करने के बाद आजकल बेगुसराय, बिहार मे रहते हुए स्वतंत्र लेखन कार्य के प्रति प्रतिबद्ध व समर्पित है।सरकारी नौकरी, प्राईवेट नौकरी, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, सरकारी योजना, सरकार की नई नीतियों व योजनाओं सहित अन्य सभी विषयों पर गंभीर, जुझारू और आलोचनात्मक / समीक्षात्मक लेखनी के लिए अरुणोदय सरकार कई बार विवादों का शिकार होते हुए निडरतापूर्वक लेखन करने के लिए जाने जाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *