IGNOU Admission 2026: इग्नू जनवरी 2026 सेशन के लिए ऑनलाइन (Distance & Online Mode) एडमिशन शुरू – जानें पूरी आवेदन प्रक्रिया, योग्यता और लास्ट डेट

IGNOU Admission 2026: अगर आप भी घर बैठ कर पढ़ाई करना चाहते हैं और किसी अच्छे विश्वविद्यालय से डिग्री या डिप्लोमा लेना चाहते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। आपको बता दें कि Indira Gandhi National Open University (IGNOU) ने जनवरी 2026 सत्र के लिए ODL यानि Open and Distance Learning और ऑनलाइन कोर्स के लिए एडमिशन शुरू कर दी हैं। IGNOU में BA, BCom, MA, MSc, MBA जैसे 300 से ज्यादा कोर्स Distance Learning में पढ़ाए जाते हैं।

BiharHelp App

IGNOU Admission 2026 के लिए IGNOU ने 16 दिसंबर 2025 से फ्रेश एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है और आप सभी छात्र 31 जनवरी 2026 तक ignou admission की आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर एडमिशन ले सकते हैं। यह कोर्स Distance Learning (ODL) और ऑनलाइन मोड में होता है। और इसके लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड से करना होगा। आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी आपको आगे लेख में मिल जाएगी।

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

IGNOU Admission 2026

यह एडमिशन उन लोगों के लिए अच्छा मौका है जो नौकरी करते हैं या घर से पढ़ाई करना चाहते हैं। इस लेख में हम आपको IGNOU Admission 2026 की सारी जरूरी जानकारी बताएंगे। जैसे कोर्स लिस्ट, तारीखें, योग्यता, फीस, दस्तावेज और अप्लाई कैसे करें। तो लेख को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें। और लेख के अंत में हम आपको आवेदन का डायरेक्ट अप्लाई लिंक भी देंगे, ताकि आप आसानी से आवेदन कर सकें।

IGNOU Admission 2026: Overview

Particulars Details
University Indira Gandhi National Open University (IGNOU)
Session IGNOU Admission 2026 January Session
Mode ODL & Online Programmes
Type of Article Admission
Application Fees A Non-Refundable Registration Fee of ₹ 300/
Application Start Date 16 December 2025
Last Date to Apply 31 January 2026
Application Mode Online
Official Website ignouadmission.samarth.edu.in

IGNOU Admission 2026: Details

अगर आप भी IGNOU Admission 2026 में किसी कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं और एडमिशन इसकी पूरी जानकारी लेना चाहते हैं, तो आपका हमारे इस लेख में स्वागत है। आपको बता दें कि IGNOU ने जनवरी 2026 सत्र के लिए ODL और ऑनलाइन कोर्स के लिए 16 दिसंबर 2025 से ऑनलाइन माध्यम से फ्रेश एडमिशन लेना शुरू कर दिया है। और इच्छुक छात्र 31 जनवरी 2026 तक 300 से ज्यादा कोर्स में से किसी में भी एडमिशन ले सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि IGNOU भारत की सबसे बड़ी ओपन यूनिवर्सिटी है, जिसमें आप घर बैठे पढ़ाई कर सकते हैं। इस यूनिवर्सिटी के जरिए आप सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, बैचलर डिग्री, मास्टर डिग्री और पीजी डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। कुछ स्पेशल कोर्स के लिए अलग पोर्टल है। इसकी पूरी जानकारी आपको आगे लेख में मिल जाएगी।

Also Read…

Important Dates of IGNOU Admission 2026

Events Dates
Fresh Admission Start Date 16 December 2025
Last Date to Apply Online 31 January 2026
Re-registration Last Date To be notified
Exam Form Submission To be notified

IGNOU में कौन-कौन से कोर्स उपलब्ध हैं?

IGNOU देश की सबसे बड़ी ओपन यूनिवर्सिटी है, जिसमें January 2026 के सत्र के लिए एडमिशन शुरू हो गई है। जिसके तहत हजारों स्टूडेंट्स UG, PG, Diploma और Certificate कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। IGNOU यूनिवर्सिटी में आप पढ़ाई Open and Distance Learning (ODL) और Online Mode दोनों में कर सकते हैं, यानी आप अपने घर से ही पढ़ाई कर सकते हैं।

IGNOU में बहुत सारे कोर्स होते हैं जैसे:

  1. Undergraduate (UG) Courses: अगर आपने 12वीं पास कर ली है, तो आप IGNOU से BA, BCom, BSc, BBA, BCA जैसे ग्रेजुएशन कोर्स कर सकते हैं। यह कोर्स 3 साल के होते हैं।
  2. Postgraduate (PG) Courses: ग्रेजुएशन के बाद MA, MSc, MCom, MBA, MCA जैसे पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स कर सकते हैं।
  3. Diploma Courses: अगर आप कम समय में किसी भी फील्ड में स्किल बढ़ाना चाहते हैं, तो आप IGNOU के डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं। यह कोर्स 1 से 2 साल तक के होते हैं।
  4. Certificate Courses: IGNOU में सैकड़ों Certificate Courses है जो 6 महीने से लेकर 1 साल के होते हैं, जो स्किल-बेस्ड होते हैं जैसे IT, Language, Health, Agriculture, Journalism, Yoga आदि।

IGNOU से पढ़ाई करने के फायदे क्या हैं?

  • Distance और Online Learning: IGNOU में आप घर बैठकर पढ़ाई कर सकते हैं। कहीं जाने की जरूरत नहीं है।
  • सस्ती शिक्षा: IGNOU के कोर्स काफी सस्ते होते हैं, जिससे जो लोग महंगे कोर्स नहीं कर पाते, वे भी अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।
  • भारत और विदेश में मान्यता: IGNOU से की हुई डिग्री या डिप्लोमा की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता है। IGNOU से की गई डिग्री से आप सरकारी नौकरी, प्राइवेट जॉब और विदेश में जॉब ले सकते हैं।

IGNOU Admission 2026 Available Programmes IGNOU

में जनवरी 2026 सत्र के लिए सैकड़ों कोर्स उपलब्ध हैं। कुछ मुख्य कोर्स की लिस्ट नीचे है:

Programme Code Programme Name Duration
BAG Bachelor of Arts 3 Years
BCOMG Bachelor of Commerce 3 Years
BSCG Bachelor of Science 3 Years
BCA Bachelor of Computer Applications 3 Years
BLIS Bachelor of Library and Information Science 1 Year
MEG Master of Arts (English) 2 Years
MHD Master of Arts (Hindi) 2 Years
MPS Master of Arts (Political Science) 2 Years
MPA Master of Arts (Public Administration) 2 Years
MSW Master of Social Work 2 Years
MCOM Master of Commerce 2 Years
MCA Master of Computer Applications 2 Years
MLIS Master of Library and Information Science 1 Year
MTTM Master of Tourism and Travel Management 2 Years
MBA Master of Business Administration 2 Years

Note: IGNOU January 2026 Admission में उपलब्ध 300 से ज्यादा कोर्स हैं, जिनमें से 43 कोर्स पूरी तरह Online Mode में उपलब्ध हैं। कुछ कोर्स की लिस्ट पूरी दी गई है और पूरी लिस्ट का लिंक डायरेक्ट लिंक में मिल जाएगा।

IGNOU Admission 2026 Application Fee

रजिस्ट्रेशन फीस नॉन-रिफंडेबल है। प्रोग्राम फीस कोर्स के हिसाब से अलग-अलग होती है।

Category Registration Fee
All Categories ₹300 (Non-refundable)
Payment Mode Online
नोट: प्रोग्राम फीस अलग से देनी होगी। फीस ऑनलाइन पेमेंट (क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI) से।

IGNOU Admission 2026 Eligibility Criteria

कोर्स के हिसाब से योग्यता अलग है। कुछ मुख्य:

Programme Minimum Qualification
UG Courses (BA, BCom, BSc etc.) 10+2 Pass
PG Courses (MA, MCom etc.) Graduation Pass
Diploma/Certificate 10th/12th/Graduation (Course-wise)
नोट: कुछ कोर्स में कोई उम्र सीमा नहीं। पूरी योग्यता कॉमन प्रॉस्पेक्टस में चेक करें।

Documents Required for IGNOU Admission 2026

  • हाल की पासपोर्ट साइज फोटो (100 KB से कम)
  • सिग्नेचर (100 KB से कम)
  • एज प्रूफ (10वीं सर्टिफिकेट)
  • एजुकेशनल क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट (200 KB से कम)
  • कैटेगरी सर्टिफिकेट (SC/ST/OBC, अगर लागू)
  • एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट (अगर जरूरी)
  • APAAR ID (रजिस्ट्रेशन से पहले तैयार रखें)

How to Apply Online for IGNOU Admission 2026?

अगर आप भी IGNOU Admission 2026 January Session के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको ऑनलाइन माध्यम से ही अप्लाई करना होगा। जिसके लिए निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले आपको ignou admission की ऑफिसियल वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर आना होगा।

IGNOU Admission 2026 website homepage

  • होमपेज पर आने के बाद नई रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे ऊपर “CLICK HERE FOR NEW REGISTRATION” की ऑप्शन पर क्लिक करन होगा।
  • Student Registration Form ओपन हो जाएगा, फॉर्म को अच्छे से भरे username, Password बनाएं और ईमेल/मोबाइल वेरीफाई करें।

Registration form for IGNOU Admission 2026

  • रजिस्ट्रेशन के बाद username और Password से लॉगिन करें।
  • फॉर्म में पर्सनल डिटेल्स, कोर्स चुनें, एजुकेशनल डिटेल्स भरें।
  • और मांगे गए डॉक्यूमेंट जैसे फोटो, सिग्नेचर और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • रजिस्ट्रेशन फीस पेमेंट करें।
  • सब कुछ चेक करें और सबमिट करें। एप्लीकेशन प्रिंटआउट ले लें।

क्विक लिंक्स

Direct Link of Registration
Click Here
Registered User Login Website
Available Programmes Details Click Here
Join Our Telegram Channel Click Here
Official Website Website

FAQs – IGNOU Admission 2026

IGNOU Admission 2026 आवेदन कब शुरू हुए?

16 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुके हैं।

IGNOU Admission 2026 की अंतिम तिथि क्या है?

31 जनवरी 2026 तक अप्लाई कर सकते हैं।

IGNOU में कौन-कौन से कोर्स हैं?

BA, BCom, BSc, MA, MCom, MBA, MCA, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट आदि।

IGNOU Admission 2026 फीस कितनी है?

रजिस्ट्रेशन ₹300, प्रोग्राम फीस अलग।

क्या IGNOU की डिग्री मान्य है?

हां, पूरी तरह मान्य है। सरकारी नौकरी और आगे पढ़ाई के लिए।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Deepak Kumar

मैंने पिछले 2 वर्षों से डिजिटल दुनिया में रचनात्मक, सरल और प्रभावशाली लेखनी के ज़रिए पहचान बनाई है। मैंने M.A (Arts) की डिग्री पूरी करने के साथ-साथ Content Creation में डिप्लोमा किया है। कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए मैंने ब्लॉग लेखन, सोशल मीडिया पोस्ट, और डिजिटल आर्टिकल जैसे माध्यमों के ज़रिए कई विषयों पर काम किया है। शिक्षा, रोजगार, ऑनलाइन सेवाएं, और योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर मेरी लेखनी सहज, व्यावहारिक और जानकारीपूर्ण होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *