IGNOU Admission 2024 (January Session) Online Apply – UG And PG Application Form, Eligibility & Documents

IGNOU Admission 2024 January: Indira Gandhi National Open University (IGNOU) के द्वारा Under Graduation (UG) and Post Graduation (PG) Courses में नामांकन की तिथि घोषित कर दी गई है। ऐसे में जो भी अभ्यार्थी IGNOU Admission 2024 January Session का इंतजार कर रहे थे उन सभी का इंतजार अब खत्म हुआ। सभी योग्य एवं इच्छुक अभ्यार्थी जो Admission लेना चाहते है वह इसके ऑफिसियल वेबसाईट ignou.ac.in या ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर Registration कर सकते है।

BiharHelp App

आप अपने करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं, लेकिन पारंपरिक शिक्षा प्रणाली आपके लिए उपयुक्त नहीं है या आप अपने कामकाजी पेशेवर हैं या पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते डिग्री पूरी नहीं कर पाए हैं। तो आपके लिए खुशखबरी है! इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) January Session 2024 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर चुका है। IGNOU Distance Learning System पर आधारित है, जिसका मतलब है कि आप कक्षाओं में जाने के बंधन के बिना अपनी सुविधा के अनुसार पढ़ाई कर सकते हैं। कक्षा सामग्री Online और Printed रूप में उपलब्ध होती है, जिससे आप अपनी समय-सारिणी के अनुसार अध्ययन कर सकते हैं।

IGNOU Admission 2024 January

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को IGNOU Admission 2024 January के बारे मे बताने वाले है अगर आप भी इस यूनिवर्सिटी से अपना पढ़ाई करना चाहते है और नामांकन लेना चाहते है तो आप इस लेख को अंत तक पढे। इसमे अड्मिशन के बारे मे पूरी जानकारी को बताया गया है।

IGNOU Admission 2024 January: Overview

Name of University Indira Gandhi National Open University (IGNOU)
Course Name Under Graudation (UG) and Post Graduation (PG)
Admission Session January, 2024
Article Name IGNOU Admission 2024 January
Article Category Admission
Admission Start Date 16th December, 2023
Admission Last Date 29th February 2024
Extended Last Date For Application of Admission 20th March, 2024 ( Extended )
Admission Mode Online
Official Website ignou.ac.in




IGNOU Admission 2024 January Session 

आज एक इस आर्टिकल में हम उन सभी उम्मीदवार जो इस IGNOU University में नामांकन लेना चाहते है उनको बहुत बहुत हार्दिक स्वागत करते है आज हम आप सभी को इस लेख के माध्यमस से IGNOU Admission 2024 January Session के बारे मे बताने वाले है। आप सभी को बता दे की Undergraduate, Postgraduate, Diploma and Certificate programmes की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। आप अपनी रुचि और करियर की जरूरतों के अनुरूप कोई भी पाठ्यक्रम चुन सकते हैं।

Read Also:

अगर आप भी इस January Session में Admission लेना चाहते है तो यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी है। आज हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से नामांकन लेने के पूरी प्रक्रिया को बताएंगे। इसलिए आप इसे ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ें।

Important Dates of IGNOU Admission 2024

Activities Dates
Admission Start Date 16 December, 2023
Admission Last Date 29 February 2024
Admission Date Extended 29 February 2024

IGNOU Admission Date 2024-25

IGNOU Admission January Session 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है! अब आप 29 फ़रवरी, 2024 तक ऑनलाइन और दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रमों में पेश किए जाने वाले कार्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं। पहले अंतिम तिथि 15 फरवरी थी, लेकिन अब इग्नू ने इसे विस्तारित कर दिया है, जिससे उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए अतिरिक्त समय मिल गया है।

Eligibility Criteria for IGNOU January 2024 Admission

IGNOU January 2024 Admission लेने के लिए पात्रता मापदंड आपके चुने हुए Programme के अनुसार भिन्न हो सकता है। इसलिए, यह महत्वपूर्ण है कि आप अपनी पसंद के कार्यक्रम के लिए विशिष्ट पात्रता मानदंडों की जांच करें। हालांकि, कुछ सामान्य पात्रताएं निम्नलिखित हैं:
General Eligibility:

  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • कुछ कार्यक्रमों के लिए न्यूनतम अंकों की आवश्यकता हो सकती है।
  • कुछ कार्यक्रमों के लिए विशिष्ट विषयों में उत्तीर्ण होना आवश्यक हो सकता है।
  • कुछ कार्यक्रमों के लिए स्नातक डिग्री या डिप्लोमा की आवश्यकता हो सकती है।
  • आयु सीमा कुछ कार्यक्रमों में लागू हो सकती है।




IGNOU Admission 2024 Required Documents

यदि आप इस IGNOU Admission January Session 2024 में लेना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ Documents की जरूरत पड़ेगी, जिसकी सूची निम्न है। आप Required Documents की पूर्ति करके  इसकए अड्मिशन के लिए रेजिस्ट्रैशन कर सकते है।

  • Educational Documents: Self-attested copies of mark sheets and certificates of the qualifying exam and all subsequent qualifying exams mentioned in the eligibility criteria for the chosen program.
  • Age Proof: Self-attested copy of one of the following: Birth Certificate, Class 10th mark sheet, Class 12th mark sheet, Passport, Voter ID card, PAN card, Aadhaar card (with date of birth mentioned).
  • Category Certificate (if applicable): Self-attested copy of valid certificate for SC/ST/OBC/EWS/PwD categories, issued by the competent authority.
  • Experience Certificate (if applicable): Self-attested copy of experience certificate (if required for the chosen program)
  • Scanned Photograph: Passport-sized recent photograph, less than 100 KB in size.
  • Scanned Signature: Signed on white paper with a black pen, less than 100 KB in size.

How to Register for IGNOU Admission 2024 January Session?

अगर आप IGNOU Admission 2024 Registration करना चाहते है तो आप नीचे बताएं गए स्टेप्स को फॉलो करके इसक लिए Registration कर सकते है। Registration करना का ऑफिसियल लिंक नीचे के टेबल मे दिया गया है।

  • IGNOU Admission Registration करंने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर आना होगा। जिसका लिंक नीचे के टेबल मे दिया गया है।

How to Register for IGNOU Admission 2024 January Session?

  • ऑफिसियल वेबसाईट पर आने के बाद आपको Register Online के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आप अगर जिसे मोड में Admission लेना चाहते है उसे सिलेक्ट कर लेंगे, डिस्टन्स मोड मे अड्मिशन के लिए Fresh Admission (Distance) और ऑनलाइन मोड में अड्मिशन के लिए ऑफिसियल Fresh Admission (Online) का विकल्प को चुन लेंगे।

IGNOU Admission 2024 Registration

  • अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा, जिसमे से आप CLICK HERE FOR NEW REGISTRATION का विकल्प मिलेगा। जिसपर आप क्लिक कर देंगे।

IGNOU Admission Registration

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने Student Registration Form प्रदर्शित होगा, अब आप इसमे मांगे गए सभी जानकारी को भर देंगे।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद आप Register के विकल्प पर क्लिक करके Registration सफल कर लेंगे।
  • रेजिस्ट्रैशन के वक़्त प्राप्त User ID और Password को आप सेव करके रख लेंगे जो आपके भविष्य में काम आएंगे।

How to Apply Online for IGNOU Admission 2024?

अगर आप IGNOU Admission 2024 Apply Online करना चाहते है तो आप नीचे बताएं गए स्टेप्स को फॉलो करके इसक लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करना का ऑफिसियल लिंक नीचे के टेबल मे दिया गया है।

  • IGNOU Admission Apply Online करंने के लिए रेजिस्ट्रैशन सफल होने के बाद आपको इसके होमपेज पर आना है।

How to Apply Online for IGNOU Admission 2024?

  • होमपेज पर आने के बाद आप Registration के वक़्त प्राप्त User ID और Password के मदद से Login कर लेंगे।
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने जिस कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है उसको सिलेक्ट कर लेंगे।
  • अब आप सामने आए Application Form को सही सही और ध्यान पूर्वक भर देंगे।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद आप मांगे Documents Upload कर देंगे।
  • उसके बाद आप अपने कोर्स के अनुसार Admission Fees का भुगतान कर देंगे।
  • फिर आप सभी जानकारी को एक बार मिलाकर Submit के बटन पर क्लिक करके आवेदन को सफल कर लेंगे।
  • अंत में प्राप्त आवेदन फ़ॉर्म के रशीद का प्रिन्ट आउट लेकर रख लेंगे।

Conclusion 

आज के इस आर्टिकल में  हम आप सभी को IGNOU Admission 2024 के बारे में पूरी जानकारी को सही-सही और सम्पूर्ण तरीके से सभी अभ्यार्थी के साथ साझा किए है। यदि आप IGNOU मे अड्मिशन लेना चाहते है तो आप ऊपर बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके नामांकन के लिए आवेदन कर सकते है। IGNOU पारंपरिक शिक्षण संस्थानों की तुलना में काफी कम खर्चीला है। यह उन लोगों के लिए आदर्श है जो शिक्षा प्राप्त करने का खर्च उठाने में सक्षम नहीं हैं।

अगर आपको आज के यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि उनको भी Admission के बारे मे पता चल सके। इस आर्टिकल से संबधित किसी भी प्रश्न के लिए आप हमसे नीचे के कॉमेंट सेक्शन मे पूछ सकते है।

Important Link




IGNOU Admission January Session  2024 Registration (ODL Mode)
Click Here
IGNOU Admission January Session  2024 Registration (Online Mode)
Click Here
IGNOU Admission 2024 Apply Online (ODL Mode) Click Here
IGNOU Admission 2024 Apply Online (Online Mode) Click Here
IGNOU REGIONAL CENTERS 2024 (ODL Mode) Click Here
IGNOU Admission 2024 PROGRAMME INFORMATION (ODL Mode)
Click Here
Official Website Click Here
Telegram Channel  Click Here
Homepage Click Here

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Ankit Aman

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *