IBPS PO Previous Year Cut-Offs (2018–2024) & 2025 Exam Dates – Category‑Wise Analysis for Probationary Officer Aspirants

IBPS PO Previous Year Cut-Off: IBPS PO यानी Institute of Banking Personnel Selection Probationary Officer, यह बैंकिंग सेक्टर में सबसे प्रतिष्ठित और लोकप्रिय एग्जाम में से एक है। इस एग्जाम को पास करने के बाद आप देश के प्रमुख सरकारी बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर के रूप में नियुक्त किए जाते हैं। अगर आप भी IBPS PO 2025 की तैयारी कर रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए बहुत उपयोगी होगा। इस लेख में हम आपको IBPS PO परीक्षा के पिछले कुछ वर्षों के कट-ऑफ की पूरी जानकारी देंगे, जिससे आपकी तैयारी को ओर मदद मिलेगी।

BiharHelp App

IBPS PO Previous Year Cut-Offs (2018–2024) & 2025 Exam Dates

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

IBPS PO 2025 के लिए आवेदन अभी भरे जा रहे हैं, आवेदन भरने की आखिरी तारीख 21 जुलाई 2025 तक की है। इच्छुक उम्मीदवार जल्दी से अपना आवेदन भरें और अपनी तैयारी शुरू कर दें। प्रीलिम्स एग्जाम 17, 23 और 24 अगस्त 2025 को होने वाला है। और मेन्स एग्जाम 12 अक्टूबर 2025 को होगा। अगर आप भी इस एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं और पिछले वर्षो के Cut-Off की पूरी जानकारी Category-Wise जानना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही लेख को पढ़ रहे हैं।

IBPS हर साल Probationary Officers (PO) की भर्ती के लिए हर साल परीक्षा करवाता है। इस परीक्षा में तीन चरण होते हैं जिनको पास करना होता है: Prelims, Mains, and Interview। इस आर्टिकल में हम आपको 2018 से लेकर 2024 तक की कट-ऑफ की पूरी जानकारी विस्तार से बताएंगे, ताकि आपकी परीक्षा में कोई कमी न रहे।

IBPS PO Cut-Off Overview

Parameter

Details

Name of the Exam

Institute of Banking Personnel Selection Probationary Officer (IBPS PO)

Conducting Body

Institute of Banking Personnel Selection (IBPS)

Type of Article

Cut-Off Information

Exam Level

National

Eligibility

Graduate in any discipline

Exam Date (2025)

  • Prelims: 17, 23, 24 August 2025
  • Mains: 12 October 2025

Cut-Off Release Status

Released with Results

Cut-Off Availability

Official IBPS Website (ibps.in)

Years Covered

2018 to 2024

Detailed Information

Please Read the Article Completely

Also Read…

IBPS PO कट-ऑफ क्या है?

IBPS PO कट-ऑफ वह न्यूनतम अंक हैं, जो किसी भी श्रेणी के अंतिम उम्मीदवार जिस भी स्कोर के साथ आखिर में भर्ती के लिए चुने जाते हैं और जिस स्कोर के साथ अंतिम चयन होता है वो स्कोर कट-ऑफ होता है। उसके बाद वाले उम्मीदवार चयन प्रक्रिया से बाहर हो जाते हैं।

IBPS PO में प्रीलिम्स परीक्षा 100 अंकों की होती है, जो की केवल क्वालिफाइंग राउंड होता है। मेन्स एग्जाम में 250 अंक होते हैं जिसमे 200 अंक का ऑब्जेक्टिव टेस्ट और 50 अंक का डिस्क्रिप्टिव टेस्ट होता है। और फाइनल मेरिट में मेन्स एग्जाम 80% और इंटरव्यू के 20% अंक के आधार पर मेरिट बनती है।

कट-ऑफ हर साल सभी श्रेणियों (General, OBC, SC, ST, EWS, PwBD) के लिए अलग-अलग ही रहता है। IBPS PO परीक्षा का कट-ऑफ अलग-अलग कारणों के साथ कम या ज्यादा बन सकता है। जैसे:

  • कठिन परीक्षा: अगर पेपर कठिन आया हो, तो कट-ऑफ कम हो सकती है।
  • रिक्तियों की संख्या: अगर रिक्तियां ज्यादा है तो भी कट-ऑफ कम रहती है।
  • उम्मीदवारों की संख्या: अगर ज्यादा उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है तब कट-ऑफ बढ़ सकती है।
  • श्रेणी: हर – एक श्रेणी के लिए अलग-अलग न्यूनतम अंक निर्धारित होते हैं।

IBPS PO 2018 Cut-Off Marks

2018 में IBPS PO एग्जाम में कुल 4252 रिक्तियां थीं। परीक्षा का स्तर सामान्य था, जिसके कारण General श्रेणी की कट-ऑफ अन्य वर्षों की तुलना में मध्यम रही थी। इसका एग्जाम 18 नवंबर 2018 को हुआ था और 1 अप्रैल 2019 को रिजल्ट के साथ Cut-Off भी जारी गई थी।

Category Prelims (Out of 100) Mains (Out of 225) Final (Out of 100)
General 56.75 74.50 43.87
OBC 55.50 68.38 40.29
SC 49.25 56.38 35.78
ST 41.75 35.75 31.60
EWS
PwBD (LD/OC) 42.75 53.25 31.36
PwBD (VI) 38.75 66.88 42.09
PwBD (HI) 16.50 42.63 25.17
PwBD (ID) 37.00 20.36

नोट: EWS आरक्षण 2019 से लागू हुआ, इसलिए 2018 में EWS कट-ऑफ उपलब्ध नहीं है।

IBPS PO 2019 Cut-Off Marks

2019 में IBPS PO में 4336 रिक्तियां थीं। परीक्षा का स्तर मध्यम से कठिन था, जिसके कारण General श्रेणी की कट-ऑफ 2018 की तुलना में थोड़ी अधिक रही। इसके Main एग्जाम का रिजल्ट 09 जनवरी 2020 को आया था और अप्रैल 2020 को final रिजल्ट के साथ Cut-Off भी जारी गई थी।

Category Prelims (100 Marks) Mains (225 Marks) Final (100 Marks)
(Min. – Max.)
General 59.75 71.50 44.44 – 60.58
OBC 59.75 70.25 40.27 – 50.22
SC 53.50 55.63 36.02 – 47.07
ST 46.25 38.13 33.24 – 50.80
EWS 59.75 65.88 40.82 – 48.98
PwBD (LD/OC) 44.50 46.13 36.00 – 46.38
PwBD (VI) 52.25 70.50 42.18 – 53.16
PwBD (HI) 21.25 41.00 26.36 – 42.33
PwBD (ID) 20.75 45.88 28.80 – 42.04

नोट: EWS श्रेणी के लिए 2019 में पहली बार कट-ऑफ लागू हुई।

IBPS PO 2020 Cut-Off Marks

2020 में IBPS PO में 3517 रिक्तियां थीं। कोविड-19 के कारण परीक्षा का स्तर मध्यम था, जिसके चलते कट-ऑफ 2019 की तुलना में कम रही। इसका प्रीलिम्स एग्जाम 19, 20 और 26 सितंबर 2020 को हुआ जिसका रिजल्ट 20 जनवरी 2021 को आया था फिर Mains एग्जाम 24 फरवरी को हुआ और फाइनल रिजल्ट 1 अप्रैल 2021 को Cut-Off के साथ जारी किया गया था।

Category Prelims (100) Mains (225) Final (Mains + Interview, 100)
(Min. – Max.)
General (UR) 58.75 83.50 47.89 – 62.98
OBC 58.50 78.63 43.96 – 55.82
SC 51.00 66.38 39.73 – 52.20
ST 43.50 52.25 35.56 – 52.11
EWS 57.75 75.75 42.98 – 52.40
PwBD (LD/OC) 46.00 61.25 38.84 – 53.78
PwBD (VI) 54.25 84.88 45.89 – 64.16
PwBD (HI) 19.75 38.25 27.20 – 42.16
PwBD (ID) 21.75 53.00 28.44 – 54.31

IBPS PO 2021 Cut-Off Marks

2021 में IBPS PO में 4135 रिक्तियां थीं। परीक्षा का स्तर आसान से मध्यम था, जिसके कारण कट-ऑफ 2020 की तुलना में थोड़ी अधिक रही। इसका Main एग्जाम 22 जनवरी 2022 को हुआ था और अप्रैल 2022 को final रिजल्ट के साथ Cut-Off भी जारी किया गया था।

Category Prelims (100 Marks) Mains (225 Marks) Final (Mains + Interview, 100 Marks)
(Min. – Max.)
General (UR) 50.50 80.75 47.00 – 68.76
OBC 50.50 75.75 44.00 – 58.04
SC 44.50 65.50 40.18 – 60.38
ST 38.00 57.75 37.89 – 49.87
EWS 50.50 77.25 45.20 – 52.58
PwBD (LD/OC) 42.00 62.50 40.98 – 52.27
PwBD (VI) 37.00 77.75 44.27 – 53.04
PwBD (HI) 20.75 42.50 26.00 – 43.00
PwBD (ID) 20.75 46.00 26.36 – 54.09

IBPS PO 2022 Cut-Off Marks

2022 में IBPS PO में 8432 रिक्तियां थीं। रिक्तियों की संख्या अधिक होने के कारण कट-ऑफ 2021 की तुलना में कम रही। इस साल के एग्जाम में Mains का एग्जाम 26 नवंबर 2022 को हुआ था और फाइनल रिजल्ट भी जल्दी आ गया था।

Category Prelims (100 Marks) Mains (225 Marks) Final (Mains + Interview, 100 Marks)
(Min. – Max.)
General (UR) 49.75 71.25 43.47 – 57.62
OBC 49.75 69.75 41.38 – 51.16
SC 46.75 59.25 38.02 – 48.98
ST 40.75 53.25 36.24 – 47.09
EWS 49.75 70.50 41.76 – 49.24
PwBD (LD/OC) 32.75 50.50 24.11 – 43.73
PwBD (VI) 24.75 66.25 35.73 – 47.60
PwBD (HI) 17.50 37.75 37.82 – 52.76
PwBD (ID) 19.75 36.00 22.80 – 45.76

IBPS PO 2023 Cut-Off Marks

2023 में IBPS PO में 3049 रिक्तियां थीं। परीक्षा का स्तर मध्यम से कठिन था, जिसके कारण कट-ऑफ 2022 की तुलना में कम रही। इस साल Gen., OBC और EWS का प्रीलिम्स का Cut -Off एक जैसा ही रहा था। और 1 अप्रैल 2024 को फाइनल रिजल्ट के साथ Cut -Off भी जारी की गई थी।

Category Prelims (100) Mains (225) Final (Mains + Interview, 100 Marks)
(Min. – Max.)
General (UR) 54.25 63.00 41.13 – 57.93
OBC 54.25 62.25 38.69 – 47.58
SC 49.50 50.25 34.73 – 45.27
ST 43.00 41.00 31.93 – 47.13
EWS 54.25 61.00 38.71 – 46.56
PwBD (LD/OC) 42.50 45.75 34.53 – 43.69
PwBD (VI) 39.00 47.50 32.40 – 49.98
PwBD (HI) 21.75 28.75 21.82 – 38.18
PwBD (ID) 20.25 37.00 21.56 – 41.53

IBPS PO 2023 final cut-off marks (Mains + Interview) category-wise for CRP-PO/MT-XIII

IBPS PO 2024 Cut-Off Marks

2024 में IBPS PO में 3955 रिक्तियां थीं। परीक्षा का स्तर कठिन था, जिसके कारण कट-ऑफ 2023 की तुलना में कम रही। इस साल भी 2023 के जैसा Gen., OBC और EWS का प्रीलिम्स का Cut -Off एक जैसा ही रहा था। इस साल भी mains और इंटरव्यू का Ratio 80:20 रखा गया था और 1 अप्रैल 2024 को फाइनल रिजल्ट के साथ Cut -Off भी जारी की गई थी।

Category Prelims (100) Mains (225) Final (Mains + Interview, 100 Marks)
(Min. – Max.)
General (UR) 48.50 66.50 42.69 – 58.47
OBC 48.50 66.00 40.18 – 49.42
SC 48.00 54.25 35.91 – 48.64
ST 41.00 47.50 33.69 – 44.64
EWS 48.50 64.75 39.93 – 48.53
PwBD (LD/OC) 35.00 46.00 32.89 – 43.24
PwBD (VI) 15.75 37.75 32.38 – 46.07
PwBD (HI) 16.00 23.50 18.36 – 37.98
PwBD (ID) 15.50 35.25 20.87 – 40.96

IBPS PO 2024 final cut-off marks (Mains + Interview) category-wise for CRP-PO/MT-XIV

Also Read…

IBPS PO कट-ऑफ को कैसे चेक करें?

IBPS PO के पिछले सालों के एग्जाम के कट-ऑफ आप IBPS की ओफ्फिक्ल वेबसाइट से नहीं डाउनलोड कर सकते हैं पर आप फाइनल कट-ऑफ का रिजल्ट Category-wise देख सकते हैं, जिसके लिए इन स्टेप को फॉलो करें:

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं।

IBPS website homepage showing CRP PO/MTs and Specialist Officers live links

  • ‘CRP PO/MT’ सेक्शन चुनें: होमपेज पर जाने के बाद ‘Common Recruitment Process(CRP)’ सेक्शन में जाए और ‘CRP PO/MT’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • रिजल्ट ढूंढें: फिर जिस ईयर का रिजल्ट चाहिए उस पर क्लिक करें, जैसे ‘CRP Process Probationary Officers / Management Trainees XV’ ये लेटेस्ट 2025 के लिए है।

IBPS CRP PO/MT recruitment list from CRP X to CRP XV on official website

  • कैंडिडेट लिंक चेक करें: फाइनल लिस्ट के लिए ‘List of Candidates Provisionally Allotted under CRP-PO/MTs-XIV’ पर क्लिक करें और केटेगरी सेलेक्ट करके रिजल्ट कट-ऑफ के साथ चेक कर सकते हैं ।

IBPS PO 2025 की तैयारी के लिए टिप्स

पिछले वर्षों की कट-ऑफ को देखते हुए, आपके लिए कुछ टिप्स हैं:

  • पिछले पेपर्स हल करें: IBPS PO के पिछले सालों के पेपर्स से पेपर पैटर्न और कठिनाई स्तर समझें।

  • मॉक टेस्ट दें: नियमित मॉक टेस्ट से अपनी गति और सटीकता बढ़ाएं।

  • सिलेबस कवर करें: प्रीलिम्स (Quantitative Aptitude, Reasoning, English) और मेन्स (Data Analysis, Reasoning, English, General Awareness) पर ध्यान दें।

  • करंट अफेयर्स: बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर की लेटेस्ट अपडेट्स फॉलो करें।

  • इंटरव्यू की तैयारी: ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू में आत्मविश्वास और प्रोफेशनल अप्रोच रखें।

सारांश

इस आर्टिकल में हमने आपको IBPS PO Previous Year Cut-Off 2018 से लेकर 2024तक की पूरी जानकारी दी है, जिसमें हर साल की कैटेगरी का कट-ऑफ और IBPS PO 2025 की तैयारी के लिए टिप्स आदि सब शामिल है। हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपकी IBPS PO 2025 की तैयारी को मजबूत करेगी।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अपनी राय कमेंट में बताएं। आर्टिकल के अंत में हम कुछ FAQs भी दिए हैं, जो आपके सवालों को और स्पष्ट करेंगे।

IBPS PO Cut-Off – FAQs

IBPS PO कट-ऑफ कब जारी होती है?

IBPS PO 2024 में General श्रेणी की अंतिम कट-ऑफ क्या थी?

2024 में General वर्ग की फाइनल कट-ऑफ 42.67 थी जो 100 मार्क्स में से थी जिसमे 80 प्रतिशत Main एग्जाम से 20 प्रतिशत इंटरव्यू से शामिल होता है।

क्या IBPS PO में सेक्शनल कट-ऑफ होती है?

हां, IBPS PO हर एक एग्जाम में चाहे प्रीलिम्स हो, Mains हो या फाइनल सभी कट-ऑफ से सेलेक्ट किये जाते हैं। अच्छे नम्बरों के लिए तुम्हे प्रीलिम्स (Quantitative Aptitude, Reasoning, English) और मेन्स (Data Analysis, Reasoning, English, General Awareness) जैसे विषयों पर स्टडी करनी चाहिए।

IBPS PO कट-ऑफ को प्रभावित करने वाले कारक क्या हैं?

IBPS PO परीक्षा का कट-ऑफ अलग-अलग कारणों के साथ कम या ज्यादा बन सकता है। जैसे अगर पेपर कठिन आया हो, तो कट-ऑफ कम हो सकती है।, अगर रिक्तियां ज्यादा है तो भी कट-ऑफ कम रहती है।, अगर ज्यादा उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है तब कट-ऑफ बढ़ सकती है। और वर्गों पर भी निर्भर करता है।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Deepak Kumar

मैंने पिछले 2 वर्षों से डिजिटल दुनिया में रचनात्मक, सरल और प्रभावशाली लेखनी के ज़रिए पहचान बनाई है। मैंने M.A (Arts) की डिग्री पूरी करने के साथ-साथ Content Creation में डिप्लोमा किया है। कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए मैंने ब्लॉग लेखन, सोशल मीडिया पोस्ट, और डिजिटल आर्टिकल जैसे माध्यमों के ज़रिए कई विषयों पर काम किया है। शिक्षा, रोजगार, ऑनलाइन सेवाएं, और योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर मेरी लेखनी सहज, व्यावहारिक और जानकारीपूर्ण होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *