How To Start Digital Products Business: 2024 में लोग इस बिजनेस से कमा रहे है लाखों रुपए हर महीने, जाने पूरा बिजनेस

How To Start Digital Products Business: ऑनलाइन पैसा कमाना आज के समय में एक नॉर्मल बात हो गई है, दस में से हर एक इंसान आज ऑनलाइन पैसे कमा रहा है। ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है जिसमे से एक तरीका डिजिटल प्रोडक्ट बिजनेस का है जिसकी मदद से आप हर महीने लाखों रुपए तक कमा सकते है। यदि आप 2024 में खुद का ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने के विचार में है तो आपको यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़नी चाहिए।

BiharHelp App

How To Start Digital Products Business

साल 2024 में ऑनलाइन पैसा कमाना मुश्किल काम हो सकता है अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के वही पुराने तरीके इस्तेमाल कर रहे है जिनमे आज बहुत ज्यादा प्रतियोगिता हो चुकी है तो आपको पैसे कमाने में ज्यादा वक्त लग सकता है. इसलिए आज हम आपको एक ऐसे ऑनलाइन बिजनेस के बारे में बताने जा रहे है जो आपकी के समय पर डिमांड में है और इतने ज्यादा लोग इस बिजनेस को नहीं कर रहे है। चलिए डिजिटल प्रोडक्टस बिजनेस के बारे में विस्तार से जानते है।

Digital Product Business – Overview

Name Of The Article Digital Product Business
Type Of Article Online Business
Subject Of Article How to Start Digital Product Business
Investment करीब 2 से 4 हजार
Earning Lakhs



डिजिटल प्रोडक्टस क्या होते है?

डिजिटल प्रोडक्टस, वे प्रोडक्टस होते है जो भौतिक रूप से उपलब्ध नहीं होते है बल्कि डिजिटल रूप में मौजूद होते है. डिजिटल प्रोडक्टस को मोबाईल, कंप्युटर, लैपटॉप आदि डिवाइस की मदद से एक्सेस किया जाता है जैसे पीडीएफ़, एबूक, सॉफ्टवेयर, मेम्बर्शिप आदि।

डिजिटल प्रोडक्ट बिजनेस कैसे शुरू करे (How To Start Digital Products Business) ?

डिजिटल प्रोडक्ट बिजनेस शुरू करने के लिए कुछ आवश्यक स्किल्स हमारे पास होनी चाहिए. तभी आप इस बिजनेस से अच्छा पैसा कमा सकते है।

  • Product
  • Landing Page
  • Payment Gateway
  • Facebook Ads

1) Product चुने 

डिजिटल प्रोडक्टस बिजनेस से  अगर आप लाखों में पैसा कमाना चाहते है तो आपके पास एक अच्छा प्रोडक्ट होना चाहिए . मतलब की उस प्रोडक्ट को बहुत कम लोगों द्वारा सेल किया जा रहा हो। एक अच्छा डिजिटल प्रोडक्ट खोजना सच में एक कठिन कार्य है इसके लिए आपको मार्केट में हमेशा अपडेट रहना होगा।

2) Landing Page

एक बार आप अपना प्रोडक्ट खोज लेते है तब फीर आपको उसे लोगों के बीच लाने के लिए एक वेबसाईट या लैन्डिंग पेज बनाना होगा. जहाँ आप अपने प्रोडक्ट को लिस्ट कर सकते है और वहाँ से लोग उसे आसानी से खरीद सकते है। एक अच्छा लैन्डिंग पेज आपकी सेल्स बढ़ाने में बहुत उपयोगी होता है।



3) Payment Gateway

ऑनलाइन खरीदारी के लिए आपको अपने लैन्डिंग पेज के साथ एक पेमेंट गेटवे को जोड़ना होगा. जिससे लोग आपके प्रोडक्ट को ऑनलाइन खरीद सके और उसका पैसा आपके अकाउंट तक पहुँच पाए। Razorpay, Instamojo, Cashfree और Cosmofeed आदि पेमेंट गेटवे है जिसे आप अपने लैन्डिंग पेज के साथ कनेक्ट कर सकते है।

4) Facebook Ads

आखिर और सबसे जरूरी काम है ट्राफिक लाना। जब तक आपका प्रोडक्ट लोगों को दिखेगा नहीं तब तक वह उसे खरीद नहीं पाएंगे. इसके लिए आपको फेस्बूक पर Ads रन करना होंगे. जिसके लिए आपको कम से कम 1000 से 2000 रुपए का इनवेस्टमेंट करना होगा।

Read Also: 

Best Digital Product Business Ideas

  1. Bundle – आप बहुत सारी रील्स को इकट्टा करके उसका बन्डल बनाकर सेल कर सकते है इसके अलावा आप Graphic Design Bundle, Infographic Bundle, Kids Worksheet Bundle आदि बनाकर सेल कर सकते हो।
  2. Ebooks – फिज़िकल बुक की जगह लोग इबूक पढ़ना भी पसंद करते है. आप Stock Market Ebooks, Trading Ebooks, Motivational Ebook, Finance Ebooks का बन्डल बनाकर सेल कर सकते है।
  3. Template –  Canva Template, माइक्रोसॉफ्ट इक्सेल टेम्पलेट और नोशन टेम्पलेट आदि भी एक हाई डिमांड सेलिंग प्रोडक्ट है।
  4. पीडीएफ़ – आप किसी कोर्स का पीडीएफ़ बनाकर भी सेल कर सकते है।
  5. Course – यदि आप एक स्किल में माहिर है तो आप अपना खुद का एक कोर्स बनाकर उसे सेल कर सकते है।
  6. Membership – आप Canva Pro, Microsoft ऑफिस कि प्रीमियम मेम्बर्शिप सेल कर सकते है।



डिजिटल प्रोडक्ट बिजनेस के फायदे

  • प्रोडक्ट की इनवेंटरी की चिंता नहीं रहती है।
  • प्रोडक्ट की कभी कमी नहीं होती है।
  • RTO नहीं देना होता है।
  • डेलीवेरी की चिंता नहीं रहती है।
  • एक बार बिजनेस सेटअप करने के बाद आसानी से ऑटमैट किया जा सकता है।
  • लो इनवेस्टमेंट के साथ शुरू किया जा सकता है।

How To Digital Product Business – Video Guide

Conclusion

आज के लेख में हमने जाना की डिजिटल प्रोडक्टस क्या है, डिजिटल प्रोडक्ट बिजनेस स्टार्ट कैसे करे, डिजिटल प्रोडक्ट बिजनेस के फायदे और Best Digital Products Business Ideas क्या है. मुझे उम्मीद है की आपको आज की हमारी ये पोस्ट काफी पसंद आई होगी। यदि आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई है तो इसे लाइक करे व अपने दोस्तों के बीच शेयर जरूर करे। बाकी अगर कोई डाउट  हो तो उसे कमेन्ट में पूछे।

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Ajit Kumar

अजीत कुमार Digital Creator: Blogger | YouTuber Founder & CEO: Www.BiharHelp.iN मैं बिहार का रहने वाला हूँ और मेरी पहचान एक डिजिटल क्रिएटर, ब्लॉगर, और यूट्यूबर के रूप में है। मैंने www.BiharHelp.in की स्थापना की है, जो लोगों को इंटरनेट से संबंधित सभी प्रकार की ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध कराने के लिए समर्पित है। मेरा मकसद है कि हर व्यक्ति को डिजिटल जानकारी और संसाधनों का लाभ मिल सके, चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो। मैंने इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से बिहार और अन्य जगहों के लोगों को सरकारी योजनाओं, शिक्षा, नौकरियों, और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सही और सटीक जानकारी प्रदान करने का लक्ष्य रखा है। मुझे इस बात की खुशी है कि मैं अपने राज्य और देश के विकास में इस छोटे से योगदान के माध्यम से मदद कर पा रहा हूँ। धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *