IIT Madras मे Admission कैसे ले बिना JEE Mains Exam दिये? BS Data science and Application degree

BBs in Data science and application: Bachelor of Science in Data Science and Application यह IIT Madras के द्वारा ऑफर किया गया ऐसा कोर्स है जिसमें आप बिना JEE main exam दिए आप इस कोर्स के लिए एडमिशन ले सकते है इसमें आपको कॉलेज जाने की आवश्यकता नहीं है यह एक ऑनलाइन प्रोग्राम है जिसमें आप घर बैठे इस 4 साल के बेहरतीन कोर्स को पूरा कर सकते है।

BiharHelp App

इसमें सेमेस्टर exam के लिए आपको IIT Madras द्वारा चयनित एग्जाम सेंटर पर जाना होगा। इसमें एडमिशन के लिए आपको इनका Qualifier Exam देना होगा जिसके लिए आपको इनका 4 हफ़्ते का प्रिपरेशन कोर्स करना होगा आपको बता दे कि इस एंट्रेंस एग्जाम में 12वी से प्रश्न नहीं बनेंगे बल्कि इनके 4 हफ़्ते के बनाए गए कोर्स से बनेंगे तो चलिए तो कोर्स को विस्तार से समझते है।

IIT Madras

IIT Madras ( BS Degree ) Overview

Collage Name (IIT Madras) Indian Institute of Technology Madras
Course Name 4-year Bachelor of Science (BS) Degree
Branch Name  Data Science and Applications
Course Fees Please Read the Full Article
Eligibility criteria 12 Pass with 60% Marks…
Admission Process
  1. Qualifier Preparation | 2. Qualifier Exam
Official Website study.iitm.ac.in

 

BS Data Science and Application online Programme क्या है ? पुरी जानकारी

Bs degree in Data science and application IIT Madras का एक ऑनलाइन प्रोग्राम है जिसमें आप डेटा साइंस एंड एप्लीकेशन जैसे अच्छे कोर्स को iit madras के टीचर्स द्वारा ऑनलाइन कोर्स के माध्यम से पढ़ सकते है। इसमें एडमिशन कैसे ले?, फीस कितनी होगी?, इसकी योग्यता क्या इन सभी बातों को हम अपने इस लेख के माध्यम से आपको जानकारी देने का प्रयास करेंगे।

Course Structure BS in Data Science and Application

👉 आइए समझते है कि इसका BS in Data Science and Application का course Structure क्या है ?
IIT Madras ने इस कोर्स को 4 लेवल में डिवाइड किया है जिसके फीस लेवल के अनुसार बटा हुआ है जिसको आपको समझना जरूरी है ये सभी लेवल आप अपने ४ साल के बीएस course में पढेंगे जो कि कुछ इस प्रकार है –

🟤 Foundation Level – इसमें आपको Mathematics, Statistics, Basics of Programming and Python, and English जैसे subject पढ़ाया जाएगा , केवल इस कोर्स को पूरा करने के लिए आपको 32000 फीस देनी पड़ेगी।

🟡 Diploma Level – जब आप फाउंडेशन लेवल को कंप्लीट कर लेते है तो आप डिप्लोमा लेवल कोर्स के लिए योग्य हो जाते है। डिप्लोमा लेवल भी दो भागो में है पहला – Diploma in Programming और दूसरा – Diploma in Data Science इन दोनों को course में आपको पढाया जाता है।
अगर आप फाउंडेशन और one डिप्लोमा को पूरा करते है तो दोनों के लिए आपकी कुल फीस 94000 रुपए होगी।

🟢 Degree Level (B.sc) – डिप्लोमा लेवल पूरा करने के बाद आप B.sc Degree Level के लिए योग्य हो जाते है। अब अगर आप B.sc लेवल तक पढ़ते है तो आपकी कुल फीस 221000 से 227000 हो सकती है। इसमें आपके फाउंडेशन ,डिप्लोमा और B.sc तीनों का फीस जुड़ा हुआ है।

🔵 Degree Level (BS) – B.sc in Data Science and Application के बाद आपका लेवल बढ़ जाता है और आप bs degree के लिए एलिजिबल हो जाते है । इसमें कुल फीस 315000 से 351000 के बीच होती है।

इस कोर्स और फीस Structure से यह मालूम पड़ता है कि आप जिस लेवल तक पढेंगे आपको उतना फीस ही देना पड़ेगा आप इस कोर्स से बाहर भी निकल सकते है।
जैसे यदि आपने डिप्लोमा लेवल तक कोर्स को कंप्लीट किया है तो आपको 94000 फीस देनी होगी इसमें आपको डिप्लोमा लेवल का सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा जो कि जॉब के लिए मान्य रहेगा।

Fees Structure Table for 4 Year BS Degree

Course Level Admission Fees
Foundation Only ₹32,000
Foundation + One Diploma ₹94,500
Foundation + Two Diplomas ₹1,57,000
BSc Degree ₹2,21,000 – ₹2,27,000
BS Degree ₹3,15,000 – ₹3,51,000

Who is Eligible for 4 Year BS Degree

  • Bs in data science and application degree के लिए वो सभी विद्यार्थी आवेदन कर सकते है जो 12 कक्षा में उत्तीर्ण है जिनमें उनके 60 प्रतिशत अंक है।
  • आपके 10वी में Math और English विषय होने चाहिए।
  • यदि आपने 3 साल का डिप्लोमा किया है तो भी आप इसमें आवेदन कर सकते है।
  • कक्षा 11 के विद्यार्थी भी इसकी प्रवेश परीक्षा को दे सकते है लेकिन 12 पास के बाद ही एडमिशन करा सकते है जिसके लिए उन्हें पुनः एग्जाम देना पड़ेगा।

Admission Process

👉 तो अब जानते है कि अगर आप इसमें एडमिशन लेने की सोच रहे है तो उसका क्या प्रोसेस है–

1️⃣Qualifier Preparation

  • यह एग्जाम 12वी के सिलेबस के आधार पर नहीं लिया जाएगा इसके लिए IIT Madras ने 4 हफ़्ते का कोर्स डिजाइन किया है।
  • यह लगभग 1 महीने का कोर्स है इसमें आपको IIT Madras के टीचर पढ़ाएंगे, इसी से आपके परीक्षा में प्रश्न बनेंगे।
  • यानिकी पहले आपको 1 महीने के course को पूरा करना होगा जिसके बाद आप Qualifier Exam को आसानी से दे पाएंगे।

2️⃣Qualifier Exam

  • इसमें एडमिशन के लिए आपको Qualifier Exam देना पड़ेगा ।
  • इस एग्जाम में पास होने पर ही आप इस course में Admission ले पाएंगे ।

3️⃣Passing criteria

अब जानते है कि इसके Qualifier Exam में पास होने के लिए आपके कितने अंक होने चाहिए
Qualifier Score को अलग अलग कैटेगरी में बाटा गया हुआ जो कुछ इस प्रकार है–

Category Min Qualifier Exam Score in each course Min Average Qualifier Exam Score
General 40% 50%
SC / ST / PwD with 40% disability 30% 40%
PwD with 40% disability & SC / ST 30% 40%
OBC-NCL / EWS 35% 45%
  • यदि कोई कैंडिडेट Qualifier exam को clear नहीं कर पाता है तो वह दुबारा एग्जाम दे सकता है
  • इसके लिए आपको दुबारा अप्लीकेशन फीस देना होगा जो कि पहले से कम होगा।
  • Re– Attempt Exam की तारीख इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते है।

💸Financial Support

👉 ऐसे स्टूडेंट जिनकी Financial condition सही नहीं है उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है इसके लिए IIT Madras ने प्रत्येक कैटेगरी के लिए अलग अलग छूट दिया है जो आपको नीचे टेबल में देखने को मिल जाएगा।BS in Data Science and Application iit madras

 

Advantages & Disadvantages of IIT Madras online learning program

🟩Advantages

  • Bs degree in data science and application के लिए आपको कॉलेज जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • इसमें आपका ऑनलाइन क्लास होगा।
  • इस कोर्स में आपको IIT Madras के अच्छे टीचर से पढ़ने का मौका मिलेगा।

🟧Disadvantages

  • आप पूरे कोर्स में ऑफलाइन क्लास नहीं कर पाएंगे।
  • आप टीचर से डायरेक्ट कनेक्ट नहीं हो सकते।
  • सेमेस्टर exam के लिए आपको एग्जाम सेंटर पर जाना होगा।

Important Link

Official Website  IIT Madras कि अधिकारिक वेबसाइट
इन्हें भी पढ़े –

Is IIT Madras BS degree online or offline?

Who is eligible for IIT Madras BS Data Science?

यदि आप 12 पास आउट है तो आप BS in Data Science and Application Degree के लिए इस कोर्स में एडमिशन के सकते है।

Is IIT Madras BS degree online or offline?

यह डिग्री पूरी तरह से ऑनलाइन है इसमें आप ऑनलाइन क्लास की मदद से पढ़ाई करेंगे।

What is the total fees of IIT Madras for 4 years BS Degree?

4 साल के BS डिग्री Data Science and Application के लिए आपकी कुल फीस ₹3,15,000 - ₹3,51,000 हो सकती है।

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Abhishek Chauhan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *