How To Earn Money Online: स्टूडेंट्स और वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए घर बैठे पैसे कमाने का तरीका, जानिए आप किस तरह कमा सकते इंटरनेट से लाखों रूपए

How To Earn Money Online: दोस्तों, ऑनलाइन पैसा कमाना तो हर कोई चाहता है, लेकिन अधिकतर लोगों को Online पैसा कमाने का सही तरीका नहीं पता होता है। इसी वजह से लाखों लोग Google पर “How to earn money” सर्च करते हैं, लेकिन उन्हें कोई भी ऐसा तरीका नहीं मिलता जिससे वे Online लाखों रुपए महीने कमा सकें और इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकें।

BiharHelp App

लेकिन इस लेख में हम आपको Online पैसा कमाने के बेहतरीन तरीकों के बारे में बताएंगे, जिससे जानकर आप Online के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं और महीने के लाखों रुपए भी कमा सकते हैं। तो यदि आप भी Google पर “How to earn money online” सर्च कर रहे थे, तो इस लेख को अंत तक पढ़िए, क्योंकि इसमें आपको आपके सवाल का सही जवाब मिलने वाला है।

How To Earn Money Online

How To Earn Money Online: Overview

लेख का नाम How To Earn Money Online
उद्देश्य ऑनलाइन पैसा कमाने का सही तरीका बताना
लेख क्यों पढ़ना चाहिए? लेख में खास तरीके बताए गए हैं जिनके द्वारा 2025 में पैसा कमाया जा सकता हैं।
कितना पैसा कमा सकते हैं? लाखों रूपए कमा सकते हैं।
कर्रियर बनेगा? हां आप बताए गए तरीकों पर काम करते हैं तो careear भी बना सकते हैं।
How To Earn Money Online लेख में पढ़िए 

How To Earn Money Online In 2025

हम लोग अब 2025 में आ चुके हैं, और इस समय करोड़ों लोगों के द्वारा भारत में Internet का उपयोग किया जा रहा है। तो जाहिर सी बात है कि 2025 में Online पैसा कमाने का आपके पास एक बेहतरीन अवसर है।

बहुत सारे तरीके हैं, जिनके द्वारा आप 2025 में Online पैसा कमा सकते हैं, यहां तक कि आप अपना Online Business भी शुरू कर सकते हैं। तो चलिए, अब हम आपको वे तरीके बताते हैं, जिनके द्वारा आप Online पैसा कमा सकते हैं और अपना करियर बना सकते हैं।

1. Video Editing 

आपने बहुत सारे वीडियो YouTube, Instagram और अन्य Social Media Platforms पर देखे होंगे। आप जो भी वीडियो Social Media पर देखते हैं, उन्हें Direct रिकॉर्ड करके अपलोड नहीं किया जाता है। उन सभी वीडियो को Video Editor के द्वारा वीडियो रिकॉर्ड होने के बाद Edit किया जाता है, और जब वीडियो फाइनल हो जाता है, तो उसे Upload किया जाता है।

जितने भी लोग Social Media पर वीडियो बनाते हैं, वे सभी शुरुआत में खुद से वीडियो एडिट करते हैं। लेकिन जब उनके पास अधिक Subscribers हो जाते हैं, तो वे लोग Video Editor को Hire करते हैं। यदि आप Video Editing सीख लें, तो आप उनके लिए काम कर सकते हैं।

Video Editing job kaise khoje

Video Editing Job खोजने के लिए आपको YouTube, Instagram जैसे Social Media पर जाना है, और वहां आपको ऐसे Video Creators को खोजना है जिनके पास 50,000 से लेकर 1 लाख तक Followers या Subscribers हैं।

जब आपको ऐसे Video Creators मिल जाएं, तो आपको उनके Profile Section में उनका Email ID मिल जाएगा। आप 20 से 30 Creators के नाम और Email ID की List बना कर रख लें और उन सभी को English में Mail करें कि आप उनका यह काम कर सकते हैं। साथ ही, आप अपना Sample Work भी उन्हें भेजें।

यदि आपका Video Sample उन्हें पसंद आता है, तो वे लोग आपको अपने Video Editor के रूप में Hire कर लेंगे, और इस तरह से आप Video Editing Job Online कर सकेंगे।

इसके अलावा, बहुत सारे Freelancing Software भी होते हैं, जिन पर आपको अपना Account Create करना होता है और अपने Sample Work Upload करने होते हैं। इन Platforms पर जिन लोगों को अपना Video Edit करवाना होता है, वे लोग आते हैं और जिनका Portfolio उन्हें पसंद आता है, उन्हें वे Message करके अपना Work करवाते हैं।

इस तरह से भी आप Video Editing सीखकर Online पैसा कमा सकते हैं।

वीडियो एडिटिंग कैसे सीखें 

यदि आपको Video Editing नहीं आता है और आप इसे सीखना चाहते हैं, तो आप इसके लिए YouTube पर “Video Editing Course” सर्च कर सकते हैं। आपको YouTube पर बहुत सारे Video Editing के Courses मिल जाएंगे। आपको किसी एक व्यक्ति का Course, जो भी आपको पसंद आए, उसे Complete करना है, और इस तरह से आप Video Editing सीख सकेंगे।

इसके अलावा, बहुत सारे Online Paid Courses भी आते हैं, जिन्हें खरीदकर आप Video Editing सीख सकते हैं। इन Courses के द्वारा आपको Certificate भी दिया जाता है, जो आपको Video Editing Job पाने में मदद कर सकता है।

2.  Article Writing 

यदि आपको लिखने का शौक है और आप किसी विशेष विषय पर गहराई से लिख सकते हैं, तो आपके लिए Article Writing का Job सबसे बेहतरीन है।

जब भी आपको Google पर कोई समस्या आती है, तो आप उसे Search करते हैं। मान लीजिए, यदि आपको Online पैसा कमाना था, तो आपने Search किया “How to earn money online“। इसी तरह, यदि किसी को मैगी बनानी थी, तो उन्होंने Search किया “मैगी कैसे बनाएं” और उनके सामने बहुत सारे Articles आ गए होंगे। इन्हीं Articles को लिखता है एक Article Writer

तो यदि आप भी Article Writing करके पैसा कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास Article Writing के द्वारा पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके होते हैं। शुरुआत में आप WordPress और Blogger जैसी Websites पर Article लिख सकते हैं, और इसके बदले आपको Google के द्वारा पैसे दिए जाते हैं।

इसके अलावा, बहुत सारी Websites हैं जो Article Writers को खोजती हैं, तो आप उनके लिए भी काम कर सकते हैं। और जब आपको Experience हो जाए, तो आप बड़े News Media जैसे Jagran, Prabhat Khabar और अन्य Platforms के लिए भी काम कर सकते हैं।

चलिए समझते हैं, कैसे आप Article Writing का Job कर सकते हैं।

Article Writing job kaise karen

Article Writing का Job करने के लिए आपको इस Field में थोड़ा सा Experience होना चाहिए। तभी कोई भी व्यक्ति या कंपनी आपको Article Writing का Job ऑफर करेगी।

लेकिन यदि आप बिना Job किए Article Writing से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए Blogger Platform का उपयोग करना होगा। यह Platform Google के द्वारा Launch किया गया है। जिस विषय में आपको जानकारी है, उसी विषय में आप Blogger पर Article लिख सकते हैं और उसे Google पर Publish कर सकते हैं।

जब आपका Article Google पर Publish हो जाता है, तो Google उसे उन लोगों तक पहुंचाता है जो उन Articles को पढ़ना चाहते हैं। जब आपके Article को लोग पढ़ना शुरू कर देते हैं, तो आप उस पर Google AdSense के Ads लगाकर पैसे कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको Blogging करना सीखना होगा।

जब आप Blogging सीख जाते हैं और खुद के लिए Article Writing करते हैं, तो आपको Experience हो जाता है। इसके बाद आप अन्य Websites के लिए भी काम कर सकते हैं। अन्य Websites के Owner से संपर्क करने के लिए आपको उनकी Website के Contact Us पेज पर जाना होगा। वहां आपको उनका Email ID मिलेगा, जिसके द्वारा आप उनसे संपर्क कर सकते हैं।

Blogging kaise sikhen

यदि आप Online Article Writing का Job करना चाहते हैं, तो आपको Blogging सीखनी होगी। बिना Blogging सीखे आपको Article Writing का Job मिलना मुश्किल है।

Blogging सीखने के लिए आप YouTube का इस्तेमाल कर सकते हैं। YouTube पर आपको लाखों वीडियो Blogging के ऊपर मिल जाएंगे। आपको उन्हें पूरा देखना है और सीखना है।

जब आप Blogging सीख लेंगे, तो आप खुद का Blogging करके और Article Writing के जरिए पैसा कमा सकेंगे।

3. Video Creating

Online पैसा कमाने के लिए Video Creating करना एक बढ़िया तरीका होता है। आज के समय में लोग अपनी समस्याओं को दूर करने के लिए, पढ़ाई के लिए, खाना बनाना सीखने के लिए और Entertainment के लिए वीडियो देखना पसंद करते हैं।

आप भी बहुत सारे लोगों के वीडियो देखते होंगे और उनसे सीखते होंगे। तो यदि आपको किसी विषय में Knowledge है या आप लोगों को Entertain कर सकते हैं, तो आप भी Video Create करिए।

बहुत सारे Social Media Platforms जैसे YouTube, Facebook, Instagram पर आप अपना वीडियो Create कर सकते हैं और उसे Edit करके Upload कर सकते हैं। जब लोग आपकी वीडियो को देखेंगे, तो आप उसे Monetize करके लाखों रुपए कमा सकते हैं।

Video Creating kar ke paisa kaise kamaye

Video Creating करके पैसा कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका है YouTube। यदि आप किसी समस्या का समाधान कर सकते हैं या लोगों को Entertain कर सकते हैं, तो आप YouTube पर वीडियो बना सकते हैं।

जब आपके वीडियो पर Views आने लगेंगे, यानी लोग आपके वीडियो को देखने लगेंगे, और आपके Channel पर 1000 Subscribers और 4000 घंटे का Watch Time पूरा हो जाएगा, तो आप Google AdSense के द्वारा अपने Channel को Monetize कर सकते हैं।

जब आपके Google AdSense Account में $100 हो जाते हैं, तो आप उसे अपने Bank Account में Transfer करके निकाल सकते हैं। लेकिन YouTube से पैसा कमाने के लिए आपको अच्छे वीडियो बनाने होंगे, जो लोगों को Information दें या उन्हें Entertain कर सकें। तभी लोग आपके वीडियो को देखेंगे।

इसके साथ ही, आपको Regular वीडियो बनानी होगी। तभी आप YouTube पर Successful हो पाएंगे और अच्छे-खासे पैसे कमा सकेंगे।

Video Creating kaise sikhen

Video Creating सीखने के लिए भी आपको YouTube पर बहुत सारे वीडियो मिल जाएंगे। आप YouTube पर Search कर सकते हैं “How to Create Video”, “How to Earn Money Online”, “Making YouTube Videos” या “YouTube Se Paise Kaise Kamaye”

आपको बहुत सारे Results मिल जाएंगे, जिन वीडियो को देखकर आप बहुत आसानी से सीख सकते हैं कि YouTube से पैसे कैसे कमाए जाते हैं, वीडियो को Shoot कैसे किया जाता है, किस तरह से YouTube पैसा देता है और किस Topic पर हमें वीडियो बनाना चाहिए।

जब आपको ये सभी जानकारियां मिल जाएंगी, तो आप बहुत आसानी से YouTube पर वीडियो बना सकेंगे।

4. Graphics Designing

“How to Earn Money Online” के तरीकों में जो चौथा तरीका है, वह है Graphic Designing। यह तरीका भी Online पैसा कमाने का एक बेहतरीन तरीका है क्योंकि Graphic Designer का Online के क्षेत्र में हर जगह कार्य होता है।

बिना Graphic Designer के Online कुछ भी काम नहीं हो सकता। जब आप YouTube Open करते हैं, तो आपको वीडियो से पहले एक Thumbnail दिखाई देता है, और जब आप उस पर Click करते हैं, तो वीडियो चलता है। इस Thumbnail को Graphic Designer के द्वारा बनाया जाता है।

इसके अलावा, बहुत सारे ऐसे कार्य हैं जो एक Graphic Designer करता है, जैसे कि:

  • Website का Design बनाना
  • Cartoon Characters बनाना
  • Invitation Cards बनाना

जो भी Design से संबंधित काम होते हैं, वे सभी Graphic Designer के द्वारा किए जाते हैं। इसी कारण से, इस Field में कभी भी Job खत्म नहीं हो सकती।

तो यदि आप Graphic Designing सीखना चाहते हैं और इससे पैसा कमाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए सबसे Best Option है।

Graphics Designing se paisa kaise kamaye 

Graphic Designing से पैसा कमाने के लिए आप शुरुआत में Social Media Creators के लिए Work कर सकते हैं। आपको बहुत सारे Creators के नाम और Email ID की List बनाकर रखनी है, जो आपको उनके About सेक्शन में मिल जाएगी।

जब आपकी List तैयार हो जाए, तो आपको हर एक Creator को Email के जरिए बताना है कि मैं आपके लिए Graphic से संबंधित कार्य कर सकता हूं। वे आपसे आपका Sample Work मांगेंगे, जो आपको देना है, और उसके बाद वे आपको Job के लिए Hire कर लेंगे।

जब आपके पास इस Field में Experience हो जाए, तो आप Online अपना Business भी Create कर सकते हैं और लाखों रुपए कमा सकते हैं।

Graphics Designing kaise sikhen

Graphic Designing सीखने के लिए आप शुरुआत में YouTube का प्रयोग कर सकते हैं। आपको YouTube पर लिखना होगा“Graphic Designing कैसे सीखें, इसमें क्या Scope है, और Online Job कैसे खोजें”

आपको बहुत सारे वीडियो मिल जाएंगे, जिनके द्वारा आप Graphic Designing के बारे में जान सकेंगे और सीख सकेंगे। जब आप Graphic Designing सीख लेंगे, तो उसके बाद आपको बहुत सारे Projects बनाने हैं, जिन्हें दिखाकर आप लोगों से Projects ले सकते हैं।Project पूरा करने के बाद आप उनसे Payment प्राप्त कर सकते हैं।

5. Dropshipping

पैसा कमाने का पांचवां तरीका है Dropshipping। यदि आपका Business Mind है और आप Invest कर सकते हैं, तो Dropshipping आपके लिए एक बेहतरीन Option है। इसमें थोड़ा Risk तो रहता है, लेकिन आप कम समय में Dropshipping से अधिक पैसे कमा सकते हैं।

ज़्यादातर लोग Dropshipping के बारे में नहीं जानते, और शायद आपको भी इसके बारे में जानकारी न हो। यही इसका सबसे बड़ा फायदा है, क्योंकि कम Competition होने की वजह से इसमें अधिक Profit कमाया जा सकता है।

अब मैं आपको Dropshipping के बारे में बता देता हूँ। इसमें आपको एक Product चुनना होता है, जो लोगों के लिए Helpful हो। मान लीजिए, बहुत से लोगों को रोटी बनाने में समस्या होती है, और आप Product के रूप में Roti Maker चुन लेते हैं।

आप इस Product को अपनी Website पर List करते हैं और उसका Ad Facebook, Instagram पर Run करते हैं। जब लोग इस Ad को देखते हैं और उन्हें लगता है कि इससे उनकी समस्या का समाधान हो सकता है, तो वे इस Product को Buy कर लेते हैं। इसके बदले आपको Dropshipping से पैसे मिलते हैं।

Dropshiping se paisa kaise kamaye

Dropshipping से पैसा कमाने के लिए आपको अपनी E-commerce Website सेटअप करनी होती है। इसके साथ ही, आपको एक Domain खरीदना होता है, जिसकी कीमत ₹100 से ₹500 तक हो सकती है।

जब आपकी Website पूरी तरह से Setup हो जाती है, तो आपको अपनी Website पर कई Trending Products को List करना होता है। इसके बाद, उन Products की Marketing Facebook Ads, Instagram Ads के जरिए करनी होती है और Target Audience तक पहुंचाकर Sales प्राप्त करनी होती है।

जब आपके Products पर Sales आती हैं, तो आप जितना Margin सेट करते हैं, उतनी ही आपकी कमाई होती है।

Dropshiping kaise sikhen

Dropshipping सीखने के लिए आपको YouTube पर बहुत सारे Courses मिलेंगे। आप उन Courses को करके Dropshipping से पैसा कमा सकते हैं।

एक बात याद रखना जरूरी है कि Dropshipping में आपको पैसे Invest करने होते हैं और इसमें Risk भी होता है। इसलिए, यदि आप Risk उठाने के लिए तैयार हैं, तभी आपको Dropshipping करनी चाहिए और इससे पैसे कमाने चाहिए।

निष्कर्ष 

दोस्तों, जो लोग Google पर सर्च करते थे कि How to Earn Money Online, उनके लिए यह लेख बहुत महत्वपूर्ण है। इस लेख में हमने आपको How to Earn Money Online in 2025 की पूरी जानकारी दी है।

जो लोग Online पैसा कमाना चाहते हैं, उनके लिए इस लेख से बेहतर कोई लेख हो ही नहीं सकता, क्योंकि इसमें वे सभी Genuine तरीके बताए गए हैं, जिन्हें अपनाकर आप पैसा कमा सकते हैं और इन क्षेत्रों में अपना करियर भी बना सकते हैं।

भविष्य में इन क्षेत्रों में आपके लिए बहुत सारी Opportunities खुलने वाली हैं और अभी भी इन क्षेत्रों में Online कई Opportunities मौजूद हैं। इसलिए, यदि आप Online पैसा कमाना चाहते हैं, तो इन Skills को सीखिए और पैसा कमाइए।

QUICK Links

Join Our Telegram Join Here

FAQs – How To Earn Money Online

वीडियो देखकर कमाई कैसे करें?

देखिए, आप वीडियो देखकर पैसा तो कमा सकते हैं, लेकिन यह पैसा कमाने का कोई Regular स्रोत नहीं होता है और इससे बहुत कम रुपए ही कमाए जा सकते हैं। लेकिन यदि आप वीडियो Create करते हैं और YouTube, Instagram जैसे Platforms पर अपलोड करते हैं, तो लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं। इसलिए, आपको ऐसे Options चुनने चाहिए जिनमें आप अपना Career बना सकें। इसके लिए वीडियो Create करिए, न कि सिर्फ वीडियो देखकर पैसा कमाने पर ध्यान दीजिए।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Golioffical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *