भाषण कैसे दें ( How to Deliver a Speech in Hindi) हिंदी में भाषण कैसे दें और मंच को कैसे जीतें जाने बेस्ट तरीका क्या है ?

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

BiharHelp App

इसलिए अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Speech Kaise De या भाषण कैसे दें तो आप हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख  में हम आपको भाषण देने के कई तरीके बताएंगे। जिनकी मदद से आप आसानी से भाषण दे सकते हो। हिंदी में भाषण कैसे दें -मंच को कैसे जीतें

How to Deliver a Speech in Hindi

Also Read – Hindi Typing Kaise Sikhe: ये है हिेंदी टाईपिंग सीखने का बेेस्ट तरीका, जाने कैसे करे टाइपिंग स्पीड तेज

Bhasan Kaise De: Overview

Article Name
Article Category Education 
Use Full For  Everyone 
Year 2024
Homepage BiharHelp.in

भाषण क्‍या होता है?

भाषण कैसे दें से पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी दें कि भाषण क्‍या होता है। तो हम आपको बता दें कि भाषण उसे कहा जाता है जो कि आप स्‍टेज पर खड़े होकर माइक के अंदर बोलते हैं। जिसे वहां बैठे सैकड़ों लोग बड़े ही ध्‍यान से सुनते हैं।

हालांकि, भाषण अपने आप में कई तरह के होते हैं। इसलिए यह बात पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करती है कि आप किस तरह का भाषण देना चाहते हैं। और उसके लिए आपकी कैसी तैयारी है। लेकिन शुरूआत में आपको सीधे खड़े होकर सामान्‍य सी बातों पर भाषण देना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:- मनचाही कमाई के लिए कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट ये टॉप 5 पार्ट टाईम जॉब्स?

भाषण देने के फायदे?

भाषण कैसे दें के बारे में अगर आप समझ जाते हैं तो आपको उसके कई फायदे मिलेंगे। इसलिए आपको पता होना चाहिए कि भाषण देने के क्‍या क्‍या फायदे हो सकते हैं।

  • भाषण देने से आपके अंदर एक ऊर्जा महसूस होती है। जिसके बाद आप किसी भी इंसान से मिलकर बात कर सकते हैं।
  • भाषण देने के बाद आपके अंदर लोगों के सामने बात रखने का और उन्‍हें पूरी करवाने का हुनर आ जाता है।
  • भाषण देने से आप जहां भी भाषण देते हैं वहां एक स्‍टार की तरह बन जाते हैं। आपको हर कोई जानने लगता है।
  • भाषण देने और सुनने से आपकी जानकारी पहले से कई गुना बढ़ जाती है। जिससे आप और ज्‍यादा जागरूक हो जाते हैं।
  • अगर आप भाषण देकर ईनाम जीतते हैं तो आपको उससे अलग ही नजरों से देखा जाने लगता है।




भाषण कैसे दें?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि भाषण कैसे दें। इसमें हम आपको ऐसी कई चीजें बताएंगे। जिन्‍हें यदि आप मान लेते हैं तो आसानी से भाषण दे सकते हैं। साथ ही लोगों को खुश कर सकते हैं।

भाषा पर मजबूत पकड़ बनाएं

भाषण कैसे दें में आपका सबसे पहला काम ये होता है कि आप किसी भी एक भाषा पर मजबूत पकड़ बनाएं। क्‍योंकि अगर आप भाषा पर मजबूत पकड़ नहीं बनाएंगे तो आप देखेंगे कि आपके भाषण में कई तरह की गलतियां होती रहेंगी।

भाषा पर मजबूत पकड़ बनाने के लिए आपको चाहिए कि आप ज्‍यादा से ज्‍यादा पढ़ें। उस भाषा में खबरें देखें, लोगों से उसी भाषा में बात करें। बस ध्‍यान इस बात का रखें कि आपको हमेशा अपनी पसंद की भाषा का चुनाव करना हे। ना कि किसी के बहकावे में आकर।

 भाषण कैसे दें

भाषा का चुनाव करें

कई बार लोग एक से ज्‍यादा भाषाओं पर पकड़ बनाने की कोशिश करते हैं। लेकिन आपको ऐसी गलती नहीं करनी है। क्‍योंकि अगर आप ऐसी गलती कर देंगे तो आपको बहुत नुकसान उठाना होगा। इसलिए चाहे किसी भी भाषा पर काम करें पर हमेशा एक ही भाषा पर काम करें।

हालांकि, अगर आपको जरूरत महसूस होती है तो आने वाले समय में आप किसी दूसरी भाषा पर भी पकड़ बना लें। लेकिन वो काम तभी करें जब आपको लगे कि अब आपकी एक भाषा पर मजबूत पकड़ बन चुकी है। इस तरह से आप भाषण कैसे दें में भाषा का चुनाव कर सकते हैं।

Also Read –अब घर बैठे गूगल से कमायें मनचाहा पैसा, जाने क्या है गूगल से पैसा कमाने के तरीके?

खूब सारी किताबें पढ़ें

भाषण कैसे दें में किताबों का सबसे अहम योगदान होता है। इसलिए आपको हमेशा भाषण देने से पहले खूब सारी किताबें पढ़नी चाहिए। वहां से आपको एक तो खूब सारी जानकारी मिलेगी। इसके अलावा आपको भाषा का भी सही ज्ञान होता रहेगा।

इससे आप जब भी स्‍टेज पर खड़े होकर कोई बात बोलेंगे तो सुनने वाले लोग वाकई कहेंगे कि आपकी भाषा पर गजब की पकड़ है। क्‍योंकि स्‍टेज पर बोलते समय ये तो मायने रखता ही है कि आप क्‍या बोल रहे हैं। लेकिन ये भी मायने रखता है कि आप उसे कैसे बोल रहे हैं।

बड़े लोगों के भाषण देखें

आज का जमाना इंटरनेट का है। ऐसे में Speech Kaise De के तरीके को समझने के लिए आपको बड़े लोगों का भाषण देखना चाहिए। क्‍योंकि बड़े लोग अक्‍सर काफी अच्‍छे तरीके से भाषण देने का काम करते हैं। इसलिए हमेशा इस बात पर जरूर ध्‍यान दें कि आप जब भी कोई बड़ा आदमी भाषण देने आए तो उसे देखने जाएं।

अगर वहां जाना संभव ना हो तो आप अपने फोन पर ही उसका भाषण देखें। इससे आपको पता चल जाएगा वो लोग किस तरह हाव भाव का प्रयोग करते हैं। और किस तरह की भाषा का प्रयोग करते हैं। जिससे आपको भाषण देने में काफी मदद मिलेगी।

 भाषण कैसे दें

अच्‍छी रिसर्च करें

Speech Kaise De में आप जो बोल रहे हैं उसका तो योगदान है ही। लेकिन आप जो बोल रहे हैं उसमें कितनी ज्ञान की बात है इसका उससे भी ज्‍यादा महत्‍व है। इसलिए हमेशा जब भी आप कहीं पर भाषण देने जाएं तो उसके ऊपर पहले अच्‍छी रिसर्च करें।

जैसे कि स्‍वच्‍छ भारत के ऊपर आपको कल भाषण देना है तो आज घर पर बैठकर उसके अंदर तलाश करें कि ये अभियान क्‍या है, इसका मकसद क्‍या है और इसे कैसे आगे बढ़ाया जा रहा है। इस तरह से जब आप तथ्‍यों के साथ बात रखेंगे तो आप देखेंगे कि लोग आपके साथ जुड़ते चले जाएंगे।

दूसरों की नकल ना करें

कई बार हम भाषण देने में लोगों की नकल कर लेते हैं। लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। इसलिए आप हमेशा इस बात का ध्‍यान रखें कि दूसरों के भाषण से आप कुछ सीख तो जरूर सकते हैं। लेकिन ये कहें कि आप सीधा दूसरों की नकल कर लें। ये गलत होगा।

क्‍योंकि हर इंसान की अपनी अलग पहचान होती है। और अगर आप कोशिश करेंगे कि उसकी नकल करके भाषण दें तो आपकी खुद की कोई पहचान नहीं रहेगी। इसलिए कभी भी दूसरों की नकल की बजाय हमेशा खुद का आइडिया लोगों के बीच जाने दें।

Also Read – Tips to Stay Positive : पॉजिटिव कैसे रहें? ( Best 10 Tips )




खुद के भाषण की वीडियो बनाएं

School Mei Bhasan Kaise De का एक ये तरीका भी सबसे शानदार हो सकता है कि आप सबसे पहले अपने घर के अंदर भाषण दें। इसमें आपको भाषण की शुरूआत के समय वीडियो बनानी होगी। जो कि आप अपने घर पर भी आसानी से कर सकते हैं।

इसके बाद आपको देखना होगा कि आप वीडियो में कैसे लग रहे हैं। जहां जहां आपको लगता है कि आप गलती कर रहे हैं तो आप उसे सुधार सकते हैं। क्‍योंकि भाषण के दौरान अगर एक भी गलती हो जाती है तो लोग उसे खूब नोटिस करते हैं। और वीडियो में तो वो साफ साफ दिखाई देती है।

 भाषण कैसे दें

शीशे के सामने खड़े होकर भाषण दें

School Mei Bhasan Kaise De का एक आसान तरीका ये भी हो सकता है कि आप अपने स्‍कूल में भाषण देने से पहले अपने घर में शीशे के सामने खड़े हो जाएं। और वहां पर खुद को देखकर भाषण दें। हालांकि, आपको इस तरह से देखकर संभव है कि लोग आपका मजाक भी बनाएं।

क्‍योंकि इस तरह से अमूमन कोई नहीं बोलता है। लेकिन आपको उन सब बातों को छोड़कर सीधा अपने घर में शीशे के सामने खड़े होना होगा और अगले 5 मिनट तक बोलते रहना होगा। इससे आपको पता चलेगा कि स्‍टेज पर लगातार आप कैसे बोल सकते हैं।

भाषण से पहले अच्‍छी तैयारी करें

क्‍योंकि भाषण देने हर किसी के लिए एक खास पल होता है। इसलिए हमेशा भाषण देने से पहले अच्‍छी तैयारी करें। फिर चाहे वो शीशे के सामने खड़े होकर बोलना हो, रिसर्च करनी हो या घर में खूब सारी प्रैक्टिस करनी हो। आप किसी भी तैयारी में कसर ना छोड़ें।

क्‍योंकि कहा जाता है कि अगर आप किसी भी तरह से तैयारी में कसर छोड़ देंगे तो आपका काम अधूरा रह जाएगा। इसलिए कभी भी तैयारी में कसर ना छोड़ें। जिससे आप जब स्‍टेज पर जाएं तो गलती होने की कोई भी गुंजाइस ना रह जाए।

 भाषण कैसे दें

कागज पर छोटे छोटे प्‍वाइंट लिख लें

Speech Kaise De में एक सबसे शानदार तरीका ये है कि आप कागज पर छोटे प्‍वाइंट लिख लें। इससे जब भी आप स्‍पीच देंगे तो आपको मुख्‍य मुख्‍य बातें याद करने में आसानी रहेगी। इसमें जैसे कि किसी का नाम हुआ, साल हुआ या अन्‍य काम की चीजें हों।

हालांकि, ध्‍यान इस बात का रखें कि अगर आप इस तरह की पर्ची साथ ले जाते हैं तो उसे बड़े ही संभालकर रखें। और उसमें जेा कुछ भी लिखा हो वो इस तरह से हो कि आपको बस एक नजर में ही समझ आ जाए। क्‍योंकि जब आप पर्ची की तरफ देखेंगे तो लोगों की नजर आपके ऊपर ही रहेगी।

Also Read – Night Study Tips: रात में पढ़ाई कैसे करें ये रहे शानदार टिप्स, नींद तो आपसे दूर ही रहेगी

हमेशा सीधे खड़े रहें

Speech Kaise De में एक गलती कई बार देखने को मिली है। वो ये कि जब भी लोग भाषण देने जाते हैं तो कभी सीधे नहीं खड़े होते हैं। कभी इस पैर को मोड़ते हैं तो कभी उस पैर। लेकिन आपको ऐसी गलती बिल्‍कुल भी नहीं करनी है।

आपको हमेशा सीधे खड़े रहना है। क्‍योंकि ये तरीका सामने वाले लोगों को देखने में बहुत ही बुरा लगता है। इसलिए हमेशा सीधे खड़े रहें और दर्शकों की तरफ मुंह करके देखते रहें। इससे आप जो भी भाषण देंगे वो लोगों को सुनने में तो अच्‍छा लगेगा ही, साथ ही आप भी अच्‍छे लगेंगे।

 भाषण कैसे दें

भाषण से पहले अच्‍छी प्रैक्टिस करें

भाषण कैसे दें में प्रैक्टिस का सबसे अहम योगदान होता है। इसलिए आपको चाहिए कि आप हमेशा भाषण से पहले अच्‍छी प्रैक्टिस कर लें। जिससे जब आप स्‍टेज पर भाषण देने जाएं तो आपको किसी भी तरह की समस्‍या ना हो। क्‍योंकि अनुभव के बिना कभी कोई महान नहीं बनता है।

शुरूआत में कम समय का भाषण दें

कई बार देखा जाता है कि लोग शुरूआत में ही बड़े बड़े भाषण देने का काम करने लगते हैं। लेकिन भाषण कैसे दें में आपको ये गलती नहीं करनी है। हमेशा शुरूआत में छोटे छोटे भाषण देने हैं। जिससे आपको बोलने में भी समस्‍या ना आए और रिसर्च भी कम ही करनी पड़े।




सही शब्‍दों का चुनाव करें

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि आपको कभी भी किसी भी इंसान की नकल करके भाषण नहीं देना है। क्‍योंकि उससे आप अपना बेस्‍ट नहीं दे पाते हैं। ठीक उसी तरह से हम आपसे कहना चाहेंगे कि आपको हमेशा शब्‍दों का चुनाव भी सोच समझकर करना है। क्‍योंकि कई बार आप भाषण में ऐसे शब्‍द रख लेते हो जो कि सुनने वाले से ज्‍यादा कठिन आपको लगते हैं।

दूसरे लोगों की राय लें

भाषण कैसे दें में हमेशा उन लोगों की राय काफी महत्‍वपूर्ण होती है जो कि आपका भाषण सुन रहे हैं। इसलिए हमेशा जब भी भाषण दें तो वहां पर अपने एक से दो दोस्‍तों को जरूर ले जाएं। उनको हमेशा अपना पूरा भाषण सुनाएं। इसके बाद उनकी राय लें कि क्‍या आपने उस समय सही से भाषण दिया था।

गलती होने पर सुधार करें

अगर आप कभी भाषण देते हैं और आपके साथ ही उसके अंदर किसी भी तरह की कमी निकालते हैं तो आपको चाहिए कि आप उस कमी का आकलन करें और इसके बाद उसमें सुधार करें। क्‍योंकि कहा जाता है कि परफैक्‍ट कोई भी इंसान नहीं होता है। बस अगर वो अपनी गलती दूर करता रहे तो परफैक्‍ट हो सकता है।

Also Read

कम स्‍पीड में बोलें

काफी सारे लोग से बात समझने के बाद भी भाषण कैसे दें के बाद भी कोई ना कोई गलती कर देते हैं। उसमें सबसे बड़ी गलती ये होती है कि वो हमेशा स्‍पीड में बोलते चले जाते हैं। क्‍योंकि उन्‍हें लगता है कि जल्‍दी से बोलकर खत्‍म किया जाए। लेकिन आपको हमेशा सही स्‍पीड में अपनी बात रखनी है। जो सुनने वालों को सही से समझ आए।

स्‍टेज पर घबराएं नहीं

कई लोगों की आदत होती है कि भाषण कैसे दें समझने के बाद भी जब स्‍टेज पर चढ़ते हैं तो उनके मन के अंदर घबराहट आने लगती है। लेकिन आपको हमेशा इससे बचना है। इसका एक समाधान ये है कि आप ज्‍यादा से ज्‍यादा मंच पर जाएं। वहां कुछ ना कुछ बोलें। इससे आपके मन का डर निकलता जाएगा।

तथ्‍यों को ध्‍यान से पढ़ें

अगर आप कुछ ऐसा बोलने जा रहे हैं कि जिसके अंदर तथ्‍य भी हैं। जैसे कि किसी इंसान का नाम, साल या कोई अन्‍य जानकारी तो हमेशा उन्‍हें बड़े ही ध्‍यान से पढ़ें। क्‍योंकि कई बार देखा जाता है कि आप तथ्‍यों को बोलने में किसी ना किसी तरह की गलती अवश्‍य कर देते हैं। जो कि एक तरह से आपका सारा भाषण खराब करने का काम कर देती है।

भाषण देते समय होने वाली प्रमुख गलतियां?

भाषण कैसे दें जानने के बाद भी कुछ ऐसी गलतियां होती हैं जो हर इंसान कर देता है। आइए एक बार हम आपको उन गलतियों के बारे में बताते हैं।

  • भाषण देते समय हमेशा सीधे खड़े होना चाहिए। एक पैर पर खड़े होने की गलती आप ना करें।
  • अगर आप भाषण देते समय कहीं कुछ भूल जाते हैं तो चुप ना हों। वहीं से कोई दूसरी बात घुमा दें।
  • भाषण देते समय अगर आप कोई तथ्‍य भूल गए हों तो उसे गलत ना बताएं। उसे छोड़कर आगे बढ़ जाएं।
  • हमेशा भाषण एक बात पर ही फोकस करके दें। अगर आप बात से भटक जाते हैं तो अच्‍छा नहीं लगता है।
  • कभी भी भाषण इस बात से ना दें कि आपको इनाम मिलेगा। बस आपका मकसद भाषण देना होना चाहिए।
  • अगर आपसे भाषण के दौरान एक या दो गलती हो भी जाती है तो आप निराश होने की बजाय अगली बार सुधार करें।

FAQ

भाषण कैसे देना चाहिए?

आप भाषण स्‍कूल, कॉलेज और कई तरह की प्रतियोगिताओं के अंदर दे सकते हैं। जो कि पूरी तरह से फ्री में होती हैं।

भाषण देना कितने दिन में सीख सकते हैं?

आप भाषण देना कम से कम 3 से 6 महीने के अंदर सीख सकते हैं। हालांकि, ये बात इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप कितनी ज्‍यादा प्रैक्टिस करते हैं।

भाषण देते समय सबसे बड़ी गलती क्‍या होती है?

भाषण देते समय सबसे बड़ी गलती ये होती है कि आप स्‍टेज पर जाते ही घबराने लगते हैं। जिससे आपका सारा भाषण खराब हो जाता है।

कितने मिनट का भाषण देना चाहिए?

वैसे तो भाषण देने की कोई तय सीमा नहीं है। लेकिन अगर आप अभी शुरूआत कर रहे हैं तो आपको केवल 10 मिनट तक ही बोलना चाहिए।

निष्‍कर्ष

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि भाषण कैसे दें। इसे जानने के बाद आने वाले समय में यदि आप एक अच्‍छे वक्‍ता बनना चाहते हैं तो बन सकते हैं। लेकिन एक अच्‍छा वक्‍ता बनने से पहले आपको एक अच्‍छा श्रोता बनना पड़ेगा। इसलिए हमेशा लोगों को सुनने की आदत डालें।

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

Rohitkumaryadavv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *