Endocrinologist कैसे बनें 2024 – Salary, Qualification, Skills, Role and Responsibilities

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

Endocrinologist kaise bane : जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आज के समय आगे युवा अपने करियर को लेकर काफी चिंतित रहता है क्योंकि हर एक युवा का सपना बेहतर करियर ऑप्शन select करने का होता हैं। अगर आप साइंस steam से पढ़ाई कर रहे हैं तो  और आपका सपना एंडोक्राइनोलॉजिस्ट के क्षेत्र में करियर बनाने का है परंतु आप नहीं जानते हैं कि Endocrinology क्या होता है इसमें करियर के क्या विकल्प हैं ?

BiharHelp App

Endocrinologist कैसे बनेंगे कौन सा कोर्स करना होगा कोर्स करने के बाद आपको नौकरी कहां मिलेगी सैलरी कितना होगा हालांकि हम आपको बता दे की एंडोक्राइनोलॉजिस्ट मेडिकल साइंस की वह शाखा है जिसके अंतर्गत छात्रों को संबंधित बीमारियों का इलाज कैसे होगा उसके बारे में पढ़ाई जाती है ताकि किसी व्यक्ति को हार्मोन से जुड़ा हुआ कोई रोग हो तो आप उसका उपचार कर सके अगर आप जाना चाहते हैं Endocrinologist kaise बनेंगे तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारा लेख पूरा पढ़े चले जानते हैं-\

Endocrinologist कैसे बनें 2024

Who is a Endocrinologist? (एंडोक्राइनोलॉजिस्ट क्या है in Hindi ) 

Endocrinologist मेडिकल साइंस की वह शाखा है जिसके अंतर्गत छात्रों को हार्मोन संबंधित बीमारियों का उपचार कैसे करना है उसके बारे में बताया जाता है जैसा कि आप लोग जानते हैं कि हमारे शरीर में Hormone की एक अहम भूमिका होती हैं। ऐसे में किसी व्यक्ति को हार्मोन संबंधित कोई गंभीर बीमारी है तो उसका उपचार करना आवश्यक हैं। ऐसे में यदि आप साइंस से पढ़ाई कर रहे हैं और आपका रुझान हार्मोन संबंधित चीजों में बहुत ज्यादा है और आप उसके संबंध में डिटेल पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप एंडोक्राइनोलॉजिस्ट को   करियर विकल्प के रूप में चुन सकते हैं।




Endocrinologist के प्रमुख काम क्या है (Which of these are Endocrine functions?)

Endocrinologist के प्रमुख काम क्या होते हैं उसके बारे में पूरी जानकारी हम आपको नीचे उपलब्ध करवाएंगे

  • डायबिटीज बीमारी करोगी के इलाज में एंडोक्राइनोलॉजिस्ट डॉक्टर की भूमिका अहम होती है क्योंकि उनके द्वारा मधुमेह से पीड़ित व्यक्ति को इंसुलिन की प्राप्त मात्रा इंजेक्शन के माध्यम से पहुंचाई जाती है ताकि उसका मधुमेह नियंत्रित किया जा सके
  • हमारे शरीर का किडनी हम भाग है ऐसे में हम आपको बता दें कि,एड्रेनल ग्रंथि किडनी के ऊपरी भाग में होता है और इसके द्वारा ही हमारा ब्लड प्रेशर नियंत्रित होता है अगर उसमें कोई समस्या है तो उसका उपचार एंडोक्राइनोलॉजिस्ट के माध्यम से होता है।
  • हाइपोथैलेमस दिमाग का अहमिसा होता है अगर उसमें कोई भी खराबी या समस्या आती है तो उउसका इलाज एंडोक्राइनोलॉजिस्ट करते हैं।
  • पैराथायरायड एक प्रकार के छोटे ग्लैंड होते हैं जो हमारी गर्दन नीचे स्थित है या हमारे शरीर में कैल्शियम की मात्रा को सही तरीके से नियंत्रित करता है अगर उसमें कोई भी समस्या आए तो उसका ट्रीटमेंट एंडोक्राइनोलॉजिस्ट माध्यम से होता हैं।
  • पिट्यूटरी ग्रंथि मानव शरीर का अहम हिस्सा होता है या हमारे दिमाग को नियंत्रित करता है इसके अलावा शरीर में हारमोंस को संतुलित करने का भी काम करता है ऐसे में अगर आपके पिट्यूटरी ग्रंथि में कोई समस्या है तो उसका उपचार भी एंडोक्राइनोलॉजिस्ट के द्वारा होता हैं।
  • मानव शरीर में कोलेस्ट्रॉल संबंधित कोई अगर बीमारी हो जाती है तो उसका उपचार एंडोक्राइनोलॉजिस्ट के माध्यम से करवाना होगा।

Eligibility for DM [Endocrinology] (एंडोक्राइनोलॉजिस्ट बनने की योग्यता क्या है)

अभ्यर्थी के पास 12वीं की डिग्री साइंस steam से होनी चाहिए  उसके उपरांत आपको एमबीएस की पढ़ाई पूरी करनी होगी इसके लिए भारत के सभी मेडिकल संस्थानों में एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन होता है उसके उपरांत यह आपका दाखिला एमबीएस में हो पाएगा एमबीएस जैसे ही आप पूरा करेंगे आपको  एंडोक्राइनोलॉजिस्ट के क्षेत्र में मास्टर की डिग्री हासिल करनी होगी जिसके लिए भी एंट्रेंस एग्जाम आयोजित होते हैं।

Also Read 

एंडोक्राइनोलॉजिस्ट कोर्स करने के लिए कौन-कौन से एंट्रेंस एग्जाम देने होंगे

  • Baba Farid University of Health Sciences Medical Entrance Exam
  • Banaras Hindu University Medical Entrance Exam
  • Berhampur University Medical Entrance Exam
  • Calicut University Medical Entrance Exam
  • Jadavpur University Medical Entrance
  • Acharya Institutes of Health Sciences & Sciences Medical Entrance Exam
  • All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Medical Entrance Exam
  • Amrita Vishwa Vidyapeetham University Medical Entrance Exam
  • Andhra Pradesh University of Hellcat Sciences Medical Entrance Exam
  • Annamalai University Medical Entrance Exam




How to become endocrinologist in India (एंडोक्राइनोलॉजिस्ट कैसे बनें?)

एंडोक्राइनोलॉजिस्ट कैसे बनेंगे उसके बारे में पूरी जानकारी हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप देंगे चलिए जानते हैं-

 एमबीएस की डिग्री हासिल करनी होगी

यदि आप एंडोक्राइनोलॉजिस्ट  करने का सपना देख रहे हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको एमबीबीएस के डिग्री हासिल करनी होगी 12वीं कक्षा साइंस से पास करने के बाद आपको करनी होती हैं।

  MD की डिग्री  प्राप्त करनी होगी

एमडीएस करने के बाद आपको 2 साल का एडोक्रिनोलोजी में MD (Doctor of Medicine) डिग्री कोर्स करना होगा जो मुख्य तौर पर तीन या चार वर्षो का होता हैं।

 रेजीडेंसी प्रोग्राम कम्पलीट करें

यदि आप विदेश में किसी भी कॉलेज से या संस्थान से एडोक्रिनोलोजी की पढ़ाई कर रहे हैं या उसका प्रैक्टिकल करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको वहां पर एंडोक्रिनोलॉजी रेजीडेंसी प्रोग्राम  करना होगा जो की 3 सालों का होता है उसके उपरांत ही आप किसी भी संस्थान में जाकर प्रैक्टिशन एंडोक्रिनोलोजिस्ट के रूप में काम कर सकते हैं।

 सर्टिफिकेशन प्राप्त करें

सबसे आखिर में आपने अगर  एडोक्रिनोलोजी पढ़ाई पूरी कर ली है तो आपको अपने देश के मेडिकल संस्थान से सर्टिफिकेशन प्राप्त करना होगा ताकि आप कानूनी रूप से उसकी प्रैक्टिसिंग शुरू कर सके अगर विदेश से आपने पढ़ाई की है उदाहरण के लिए अगर आपने अमेरिका में पढ़ाई की है तो वहां पर आपको एंडोक्रिनोलॉजी, डायबिटीज एंड मेटाबोलिज्म सर्टिफिकेशन एग्ज़ाम पास करना होगा उसके उपरांत कि आप कानूनी रूप से एडोक्रिनोलोजी  की प्रैक्टिसिंग कर पाएंगे। भारत में अपने ट्रेनिंग प्रोग्राम के जरिए छात्र मेडिकल कॉउन्सिल ऑफ़ इंडिया द्वारा एंडोक्रिनोलोजिस्ट  सर्टिफिकेट प्राप्त करना होगा

DM [Endocrinology]: Top Institutes (एडोक्रिनोलोजी कोर्स करने भारतीय प्रमुख संस्थान)

  • जिपमेर पुडुचेरी
  • KGMU लखनऊ
  • निम्स विश्वविद्यालय
  • स्किम्स श्रीनगर
  • मद्रास विश्वविद्यालय
  • इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस, पटना
  • SVIMS तिरुपति
  • PGIMER चंडीगढ़
  • बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी, भोपाल

Endocrinology Career Scope  (एंडोक्राइनोलॉजिस्ट  के क्षेत्र में करियर ऑप्शन क्या है)

हम सभी लोगों को मालूम है कि भाग जोड़कर जिंदगी में हर एक मनुष्य को कोई ना कोई बीमारी अपनी चपेट में ले रहा है ऐसे में कई व्यक्ति हैं जिन्हें हारमोंस संबंधित गंभीर बीमारी होती है उसके लिए उन्हें एंडोक्राइनोलॉजिस्ट  के पास जाकर अपना इलाज करवाना होगा यही वजह है कि भारत और विदेशों में एंडोक्राइनोलॉजिस्ट  के डिमांड तेजी के साथ बढ़ रही है इसलिए इस क्षेत्र में करियर के कई विकल्प हैं आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट संस्थान में नौकरी कर सकते हैं।

Endocrinologist salary per month (एंडोक्राइनोलॉजिस्ट  का वेतन कितना है )

यदि आप वेतन की बात करें तो आप भारत के किसी भी सरकारी संस्थान में शुरुआत के दिनों में एंडोक्राइनोलॉजिस्ट  के तौर पर 40 से ₹50000 कमा सकते हैं इसके विपरीत अगर आप प्राइवेट संस्थान में काम करते हैं तो वहां पर आपको   80,000- 1 लाख  रुपए प्रत्येक महीने दिए जाएंगे हालांकि हम आपको बता दे कि जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाएगा आपका वेतन भी यहां पर बढ़ेगा

Important Link

Telegram Channel Click Here
Homepage Click Here

 

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

sabby

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *