12th ke Baad IAS Kaise Bane: आज के समय में हर कोई IAS बनना चाहता है। क्योंकि IAS का पद भी बड़ा होता है और उसके पास बहुत सारी पावर भी होती है। ऐसे में कई बार ऐसे युवा जो इस समय 12 वीं कक्षा के अंदर हैं वो भी सोचने लगते हैं कि 12 वीं के बाद IAS अफसर कैसे बनें।
इसलिए अगर आप भी यही बात सोच रहे हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको IAS Kaise Bane से जुड़ी सारी जानकारी देंगे। जिसके बाद आप आसानी से आगे चलकर IAS अफसर बन सकते हैं।
SSC Ki Taiyari Kaise Kare: Overview
Article Name |
How To Become An IAS Officer After 12th |
Article Category | Education |
Class | 12th |
Year | 2024 |
Homepage | BiharHelp.in |
IAS अफसर क्या होता है?
How To Become An IAS Officer After 12th इसके बारे में हम आपको जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी दें कि IAS क्या होता है। तो हम आपको बता दें कि आपके जिले इस समय जो भी डीसी है। वो असल में एक IAS अफसर ही है।
उसने वो सभी तरीके अपनाएं हैं जो कि एक IAS अफसर बनने के लिए करने होते हैं। इसलिए अगर आप आगे चलकर किसी जिले के डीसी बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको IAS की परीक्षा को पास करना होगा। हमारे देश में IAS का पद काफी बड़ा माना जाता है।
इसे भी पढ़ें:
IAS बनने के फायदे?
आज के समय में अगर आप IAS Kaise Bane समझ जाते हैं और आगे चलकर एक IAS अफसर बन जाते हैं तो उसके कई सारे फायदे हैं। आइए एक बार हम IAS बनने के फायदों के बारे में समझते हैं।
- IAS की परीक्षा काफी कठिन मानी जाती है। ऐसे में अगर आप IAS की परीक्षा को पास कर लेते हैं तो समाज में आपकी धमक बढ़ जाएगी।
- IAS अफसर के हाथ में काफी पावर होती है। क्योंकि एक तरह से वो जिले का प्रधानमंत्री टाइम होता है।
- IAS अफसर की सैलरी भी काफी ज्यादा होती है। जिससे उसे कभी भी पैसों की तंगी नहीं होती है।
- एक IAS अफसर जहां भी जाता है तो लोग उसके सम्मान में फूल मालाएं लेकर खड़े रहते हैं। इससे उसे काफी गर्व होता है।
- एक IAS अफसर को काफी सारी सुविधाएं दी जाती हैं। जो कि हर किसी का सपना होती हैं।
- देश की सेवा करने के लिए IAS की नौकरी काफी अच्छी होती है। आप ईमानदारी से काम करके देश की खूब सेवा कर सकते हैं।
IAS अफसर बनने की योग्यता?
- आयु 21 वर्ष।
- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वधिालय से ग्रेजुएट।
कॉलेज में कौन सा विषय लें?
12th Ky Baad IAS Kaise Bane के लिए जरूरी है कि आप कॉलेज के अंदर सही विषय लें। ताकि आपको किसी तरह की परेशानी ना हो। इसमें हम आपको आर्ट, कॉमर्स और मेडिकल तीनों साइड के बारे में जानकारी देंगे।
Art लेने का फायदा
12th Ky Baad IAS Kaise Bane में अगर आप आर्ट स्ट्रीम लेते हैं तो इसका फायदा ये होगा कि आप आगे चलकर अगर वही विषय आईएएस की परीक्षा में भी चुनते हैं तो उससे आपकी तैयारी में मदद मिल जाएगी। क्योंकि आपने वो विषय पहले से ही पढ़ें होंगे। इसलिए आईएएस बनने के लिए आपके पास आर्ट सबसे अच्छा विषय होता है।
कॉमर्स
अगर आप कॉमर्स लेते हैं तो इसका कोई खास फायदा नहीं होगा। क्योंकि कॉमर्स विषय किसी भी तरह से आईएएस की परीक्षा में महत्व नहीं रखता है। इसलिए हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपकी रूचि कॉमर्स विषय के अंदर है तो ही कॉमर्स लें।
मेडिकल
अगर आप मेडिकल लाइन यानि Bsc जैसे कोर्स का चुनाव करते हैं तो आपके लिए ध्यान देने वाली बात ये होगी कि आपको इसका फायदा ये होगा कि इससे आपकी अंग्रेजी काफी मजबूत हो जाएगी। साथ ही आप देखेंगे कि अगर आप आगे चलकर किसी भी कारण से आईएएस नहीं बन पाते हैं तो यहां से आपको काफी मदद मिल जाएगी।
12 वीं के बाद IAS अफसर कैसे बनें आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि 12 वीं के बाद IAS अफसर कैसे बनें। इसमें हम आपको कई तरह की जानकारी देंगे। जिसके बाद आप आसानी से 12 वीं के बाद IAS अफसर बन सकते हैं।
अपनी रूचि का अध्यन्न करें
12 वीं के बाद IAS अफसर कैसे बनें में आपको सबसे पहला काम ये करना है कि आपको अपनी रूचि का अध्यन्न करना है। क्योंकि कहा जाता है कि बिना इच्छा के आप कोई काम नहीं कर सकते हैं। इसलिए सबसे पहले आप ये देख लें कि आपकी रूचि IAS बनने में है कि नहीं।
अगर आपकी रूचि IAS बनने में है तभी आप आगे चलकर IAS बनने का सोचें। अगर आपको लगता है कि आप घरवालों के दबाव में आकर या किसी और तरह से IAS बनने का सोच रहे हैं तो आप IAS बनने का सपना छोड़ दें। क्योंकि इस तरह से IAS बनना संभव नहीं है।
कॉलेज पूरा करें
After 12th IAS बनने के लिए आपको चाहिए कि आप 12 वीं के बाद कॉलेज जरूर पूरा करें। क्योंकि अगर आप कॉलेज पूरा नहीं करते हैं तो आप आगे चलकर एक IAS अफसर नहीं बन सकते हैं। इसलिए आप इस बात का ध्यान अवश्य दें कि आपको कॉलेज से ग्रेजुएशन जरूर करनी है।
इसमें आप चाहे तो किसी भी विषय में ग्रेजुएशन कर सकते हैं। इसके लिए आपके सामने किसी भी तरह की बाध्यता नहीं रहती है। इसलिए आपको जो भी विषय पसंद आए उसके अंदर ही दाखिला ले लें। साथ ही आप चाहें तो डिस्टैंस एजुकेशन के अंदर भी दाखिला ले सकते हैं।
विषय का चुनाव ध्यान से करें
जब आप कॉलेज के अंदर पढ़ाई करते हैं तो वहां पर आपके लिए विषय का चुनाव करना काफी अहम हो जाता है। IAS Kaise Bane में अगर आप गलत विषय का चुनाव कर लेते हैं तो आपको आगे चलकर नुकसान उठाना पड़ता है।
इसलिए हम आपसे कहना चाहेंगे कि आप हमेशा कॉलेज के अंदर वही विषय लें जो कि आपको लगता हो कि IAS की परीक्षा के अंदर आपके काम आ सकते हैं। इसके लिए आप एक बार देख लें कि IAS बनने के लिए कितन विषयों की जरूरत पड़ती है। उसमें से आपकी पसंद के कौन से विषय हैं।
मन लगाकर पढ़ाई करें
IAS बनने के लिए जरूरी है कि आप हमेशा अपना मन लगाकर पढ़ाई करें। क्योंकि अगर आप मन लगाकर पढ़ाई नहीं करते हैं तो ये चीज आपको आने वाले समय के अंदर नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए आपको जो भी विषय लेने हों आप उनका चयन कीजिए।
इसके बाद आप उन्हें मन लगाकर पढि़ए। क्योंकि अगर आप उन्हें कॉलेज के दौरान की पढ़ लेंगे तो आपको आने वाले समय के अंदर समस्या नहीं होगी। इसलिए हमेशा ये ना सोचें कि आपको तो अभी कॉलेज करना है। इसके बाद आप आगे का सोचना है।
IAS की किताबें खरीदें
After 12th IAS बनने के लिए आपको चाहिए कि आप IAS बनने की किताबें खरीद लें। इससे आपको फायदा ये होगा कि आप कॉलेज के साथ साथ वो किताबें भी पढ़ते रहेंगे। जिससे आपको आने वाले समय में फायदा होगा। इसलिए जरूरी है कि आप ग्रेजुएशन के साथ ही अपनी किताबें भी खरीद लें।
क्योंकि अगर आप एक साथ किताबें खरीद लेंगे तो जैसे जैसे आपको बीच बीच में समय लगेगा उसी तरह से आप पढ़ते चलेंगे। इस तरह से आप पाएंगे कि जब आपकी ग्रेजुएशन हो जाएगी तो आप आसानी से UPSC Exam में बैठ भी सकेंगे और उसे पास भी कर सकेंगे।
UPSC का फार्म भरें
UPSC Exam के लिए जरूरी है कि आप कम से कम ग्रेजुएट हों। इसलिए जब आपकी ग्रेजुएशन हो जाती है तो आपका काम ये होता है कि आप अब UPSC Exam देने के लिए आवेदन फार्म भर दें। इसलिए हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि UPSC Exam के फार्म साल में एक बार ही निकलते हैं।
जिसका कोई समय तय नहीं होता है। इसलिए हमेशा वेबसाइट पर चेक करते रहें। जैसे ही आपको पता चले कि इस समय UPSC Exam का फार्म निकला है तो तुरंत भर दें। ताकि आपको किसी भी तरह की समस्या ना आए।
लाइब्रेरी और कोचिंग ज्वाइन करें
IAS Kaise Bane के लिए आपके सामने अंत में एक ही विकल्प रह जाता है कि आप कोई लाइब्रेरी ज्वाइन कर लें। अन्यथा कोई कोचिंग सेंटर ज्वाइन कर लें। क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपकी तैयारी कहीं ना कहीं अधूरी रह जाएगी। इसलिए कोचिंग जरूर लें।
आज के समय में कोचिंग भी दो तरह से दी जाती है। जिसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन का विकल्प खुला होता है। आपको जो भी माध्यम सही लगे उसकी माध्यम को चुनते हुए कोचिंग ज्वाइन कर लें। ताकि आपकी तैयारी को और ज्यादा बल मिल सके।
अपनी कमियों को दूर करें
IAS Kaise Bane में एक सबसे अहम चीज है कि आपको चाहिए कि आपके अंदर जो भी कमी रह गई है उसे दूर कर लें। इसके लिए जब आप कोचिंग सेंटर पर जाएंगे तो आपका वहां पर समय समय पर टेस्ट होगा। जिसे देने के बाद आपको आपकी गलतियां पता चलती रहेंगी।
इसके बाद आप देखेंगे कि आपको जो भी गलतियां पता चलती हैं। उसे तुरंत दूर करते चलें। इससे फायदा ये होगा कि आगे से आप उस गलती को नहीं करेंगे। जो कि आप पहले कर रहे थे। इसलिए जिस भी टॉपिक के अंदर आपको गलती दिखाई दे उसे तुरंत दूर कर लें।
IAS की तैयारी कबतक करें?
IAS Kaise Bane जानने के बाद आप सोच रहे होंगे कि आप इस तरह से IAS के एग्जाम की तैयारी कबतक कर सकते हैं तो हम आपको बता दें कि इसके लिए हर छात्र एक निश्चित अटेम्पट दे सकता है। इसलिए आप केवल उतनी ही बार परीक्षाएं दे सकते हैं।
लेकिन अगर हम बात करें कि आप कितने साल तक IAS की तैयारी कर सकते हैं। तो हम आपको बता दें कि आप जितने समय तक चाहें उतने समय तक तैयारी कर सकते हैं। यह बात इस बात पर निर्भर करती है कि आपके पास कितना पैसा है और आपका परिवार आपको इस चीज की कबतक इजाजत देता है।
तैयारी के दौरान सावधानियां
IAS Kaise Bane इसके बारे में जानने के बाद जब आप तैयारी करने उतरते हैं तो उस दौरान आपको कुछ सावधानियां भी रखनी होती हैं। आइए एक बार हम आपको उन सावधानियों के बारे में जानकारी देते हैं।
- UPSC Exam को पास करना इतना आसान नहीं होता है। इसलिए किसी इंसान के बहकावे में आकर आप इस हल्के में ना लें।
- UPSC Exam की तैयारी के लिए आपके पास कम से कम 3 साल का समय जरूर हो। इससे कम समय होने पर अन्य एग्जाम की तैयारी करें।
- UPSC Exam देने के लिए जरूरी है कि आपके पास एक सही टाइम टेबल मौजूद हो। बिना टाइम टेबल के तैयारी करना कभी संभव नहीं है।
- काफी सारे छात्रों को लगता है कि UPSC Exam की तैयारी केवल दिल्ली जाकर ही संभव है। लेकिन यह सच नहीं है।
- UPSC Exam की तैयारी में हर साल लाखों रूपए का खर्च होता है। इसलिए कभी भी इसे हल्के में ना लें।
FAQ
UPSC Exam कब देना चाहिए?
आपको UPSC Exam हमेशा ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद जब आपको लगे कि आपकी तैयारी अब पूरी हो गई है तब देना चाहिए।
UPSC Exam के लिए कितने घंटे पढ़ना पड़ता है?
UPSC Exam को पास करने के लिए आपको रोजाना कम से कम 6 से 8 घंटे तक पढ़ना पड़ता है। इससे कम पढ़ने पर आप UPSC Exam नहीं निकाल सकते हैं।
UPSC Exam की तैयारी कैसे करें?
UPSC Exam की तैयारी के लिए आपको चाहिए कि आप किसी कोचिंग सेंटर में जाएं। साथ ही कोई लाइब्रेरी भी ज्वाइन कर लें।
UPSC Exam कौन नहीं पास कर सकता है?
UPSC Exam वो युवा नहीं पास कर सकते हैं जो कि मेहनत करने से कतराते हैं। और कहीं ना कहीं बिना कुछ किए सब पा जाना चाहते हैं।
निष्कर्ष
आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि 12 वीं के बाद IAS कैसे बनें। साथ ही UPSC Exam को कैसे पास करें। इसे जानने के बाद अगर आपने अभी हाल ही में 12 वीं की परीक्षा पास की है तो आप अब से ही तैयारी में जुट जाइए। क्योंकि अगर सफर लंबा हो तो हमें उसकी तैयारी पहले से ही शुरू कर देनी चाहिए।