How to become an acupuncturist? अक्युपंक्चरिस्ट कैसे बनें?

acupuncturist kaise bane : आज के समय हर एक युवा अपना करियर एक बेहतर क्षेत्र में बन जाता है ताकि वह अपने भविष्य को उज्ज्वल और शानदार बना सके ऐसे में यदि आपका भी सपना How to become an acupuncturist? बनने का है परंतु आप कैसे बनेंगे उसके बारे में नहीं जानते हैं तो आप बिल्कुल सही लेख पर आ गए हैं क्योंकि आज का आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि अक्युपंक्चरिस्ट कैसे बनें?

BiharHelp App

जानकारी के लिए आपको  बता दे की अक्युपंक्चरिस्ट एक पुरानी चीनी उपचार प्रक्रिया है जिसके माध्यम से गंभीर बीमारियों का उपचार किया जाता है ऐसे में यदि आप भी अक्युपंक्चरिस्ट  बनना चाहते हैं तो आज के आर्टिकल में उसके बारे में डिटेल जानकारी उपलब्ध करवाएंगे इसलिए हमारा आर्टिकल शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ेंगे

How to become an acupuncturist?

acupuncturist? Kya hai

अक्युपंक्चर में  पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को अक्युपंक्चरिस्ट कहते हैं। चीनी परंपरागत चिकित्सा पद्धति अक्युपंक्चर का इस्तेमाल 6000 ईसा पूर्व पहले किया जाता था हम आपको बता दे की एक्यूपंक्चर को मेडिकल साइंस में मान्यता दी गई है मेडिसिन उपचार के अंतर्गत इसका इस्तेमाल होता है इसके द्वारा कोई भी बीमारी को आसान तरीके से ठीक किया जा सकता है

Acupuncturist अक्युपंक्चर की चीनी पद्धति का इस्तेमाल कर, शरीर की ऊर्जा को सबसे पहले संतुलित किया जाता है उसके बाद शरीर में पतली सुइयां चुभाकर हार्मोन लेवल और इम्यून सिस्टम को ठीक करता है। acupuncturist शरीर में होने वाले दर्द से राहत दिलाता है।

acupuncturist Course List

acupuncturist के क्षेत्र में अगर आपको अपना कैरियर बनाना है तो आपको इस क्षेत्र में कई प्रकार के कोर्स मिल जाएंगे जिस कर  आप अपना भविष्य इस क्षेत्र में बना सकते हैं जिसका विवरण हम नीचे दे रहे हैं-

  • Associate Degree in Acupuncture
  • Bachelor of Acupuncture
  • Certificate Course in Acupuncture
  • Certificate Course in Acupuncture and Reflexology
  • Diploma in Acupuncture (Correspondence/ Distance Education)
  • Diploma in Acupuncture
  • Doctor of Medicine in Acupuncture M.D.(Acu) (Correspondence/ Distance Education)
  • Doctor of Medicine in Acupuncture M.D.(Acu)
  • Master of Acupuncture
  • Post Graduate Diploma in Acupuncture
  • Post Graduate Diploma in Alternative Medicine in Acupuncture

acupuncturist Banne ke liye Eligibility

acupuncturist बनने के लिए आपको दसवीं की परीक्षा किसी मान्यता बोर्ड से पास करनी होगी उसके बाद ही आप इसके बैचलर डिग्री प्रोग्राम में एडमिशन करवा पाएंगे इसके अलावा यदि आप डिप्लोमा या सर्टिफिकेट का कोर्स करना चाहते हैं तो दसवीं में आपके 55% नंबर होने चाहिए

विदेश में पढ़ने के लिए इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS, TOEFL, PTE अंक आवश्यक हैं।

Top indian Institute for acupuncturist Course

भारत में टॉप लेवल के संस्थान मौजूद है जहां से आप acupuncturist Course कर सकते हैं जिसका विवरण हम नीचे दे रहे हैं-

  • इंडियन एकडेमी ऑफ़ अक्युपंक्चर साइंस, औरंगाबाद
  • इंडियन बोर्ड ऑफ़ अल्टरनेटिव मेडिसिन्स, कोलकाता
  • इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी IGNOU
  • अन्नामलाई यूनिवर्सिटी, चिदंबरम
  • सिंघानिया यूनिवर्सिटी, झुंझुनू
  • वाईबीएन यूनिवर्सिटी, राँची
  • हिमालयन यूनिवर्सिटी, ईटानगर
  • सनराइज यूनिवर्सिटी, अलवर
  • इंडियन बोर्ड ऑफ़ अल्टरनेटिव मेडिसिन्स
  • तमिल नाडु फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, चेन्नई
  • स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी
  • प्रज्ञान इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, राँची

Read Also – Veterinary Doctor Profession Career Tips: How to become a Veterinary Doctor/ Veterinarian – Eligibility Criteria ?

Top Foreign Institute for acupuncturist Course

  • फाइव ब्रांचेज़ यूनिवर्सिटी, USA
  • AOMA ग्रेजुएट स्कूल ऑफ़ इंटेग्रटीव मेडिसिन, ऑस्टिन USA
  • RMIT यूनिवर्सिटी, मेलबोर्न, ऑस्ट्रेलिया
  • अमेरिकन कॉलेज ऑफ़ ट्रेडिशनल चाइनीज़ मेडिसिन
  • एमसीपीएचएस यूनिवर्सिटी
  • ऑकलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ ब्रिड्जपोर्ट
  • क्वांटेलिन पोलटेक्निक यूनिवर्सिटी

acupuncturist Entrance Exam

भारत में, अंडरग्रेजुएट अक्युपंक्चरिस्ट कोर्सेज के लिए  कोई भी एग्जाम देने की जरूरत नहीं है क्योंकि भारत में अभी तक इस कोर्स में  एडमिशन लेने के लिए कोई भी एग्जाम देने की जरूरत नहीं है

acupuncturist Career Scope

अक्युपंक्चर भारत में एक  नया करियर विकल्प है इसलिए इस क्षेत्र में संभावना आने वाले दिनों में अधिक आपको दिखाई पड़ेगी और जैसा कि आप लोग जानते हैं कि दुनिया जितनी तेजी से बढ़ रही है उतनी तेजी से लोगों को कहीं प्रकार के गंभीर बीमारी भी हो रही है ऐसे में उन सभी बीमारियों का उपचार आयुर्वेद तरीके से ही हो पाएगा  ऐसे में हम आपको बता दें कि अक्युपंक्चर आयुर्वेद का विशेष भाग है इसलिए, आयुर्वेद की तरह, अक्युपंक्चर भी  दुनिया में तेजी के साथ लोकप्रिय हो रही है ऐसे में आप इस क्षेत्र में कोर्स करने के बाद

आप अक्युपंक्चर चिकित्सक, कायरोप्रैक्टर, प्राकृतिक चिकित्सक, पोषण चिकित्सक और मालिश चिकित्सक  के रूप में काम कर सकते हैं।

acupuncturist  Salary

अक्युपंक्चरिस्ट बनने के बाद आप कितना पैसा कमाएंगे तो हम आपको बता दे की शुरुआती दिनों में आपकी कमाई बहुत ही कम होगी क्योंकि आप जब अपना एक्सपीरियंस यहां पर बढ़ाएंगे और कस्टमर को एक अच्छा सर्विस देंगे तभी जाकर आपका इनकम भी बढ़ेगी और आपकी जानकारी के लिए बता दे की एक बार आपका अनुभव और कस्टमर बेस बन जाता है तो आप प्रत्येक घंटे के मुताबिक पैसे चार्ज कर सकते हैं

FQA

Q Acupuncturist  बनने में कितने साल का समय लगता है?

Ans. Acupuncturist बनने में 3 से 5 साल का समय लगता हैं।

Q अक्युपंक्चर चिकित्सक  बनने के लिए कौन सा कोर्स करना होगा?

Ans.अक्युपंक्चर में ग्रेजुएट या अक्युपंक्चर में बीएससी  कोर्स करने के बाद आप एक सफल अक्युपंक्चर चिकित्सक बन पाएंगे

Q Acupuncturist  के क्षेत्र में ग्रेजुएशन करने के बाद आप कितने पैसे कमा सकते हैं?

Ans.Acupuncturist  क्षेत्र में ग्रेजुएशन करने के बाद आप 3 लाख से लेकर 6 लाख तक कमा सकते हैं।

Ans. अक्युपंक्चर में ग्रेजुएट होने के बाद आप कौन सा कोर्स कर सकते हैं?

Ans. ग्रेजुएशन करने के बाद आप स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों का अध्ययन करके अक्युपंक्चर में विशेषज्ञता प्राप्त कर सकते हैहैं।

  1. क्या अक्युपंक्चर में बैचलर्स कोर्स के लिए कोई प्रवेश परीक्षा है?

नहीं, अक्युपंक्चर में बैचलर्स कोर्स के लिए  कोई भी प्रवेश परीक्षा देने की जरूरत नहीं है

Q क्या हमें अक्युपंक्चर में मास्टर्स के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होगी?

हां, आपको अक्युपंक्चर में मास्टर्स के लिए एनईईटी पीजी या विश्वविद्यालय-विशिष्ट प्रवेश परीक्षा आपको देना होगा तभी जाकर आप इसमें मास्टर डिग्री का प्रोग्राम कर पाएंगे

 

 

 

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *