how to become a hematologist: रुधिर विशेषज्ञ कैसे बनें?

रुधिर विशेषज्ञ कैसे बनें? hematologist kaise bane : आज के समय मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने का रुझान छात्रों में सबसे ज्यादा है इसके पीछे की वजह है कि मेडिकल क्षेत्र में करियर के कई विकल्प मौजूद है और वहां पर वेतन भी अच्छा मिलता है ऐसे में हर एक युवक अपना खुद का सपना होता है यदि आप भी रुधिर विशेषज्ञ बनना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आ गए हैं क्योंकि आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि रुधिर विशेषज्ञ कैसे बनें? आपकी जानकारी के लिए बता दे की रुधिर विशेषज्ञ  रक्त संबंधित बीमारियों का उपचार अनुदान करता है

BiharHelp App

जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि रक्त हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है इसके बिना हमारे शरीर का संचालन हो पाना मुश्किल है लेकिन कई बार रक्त संबंधित कोई बीमारियां लोगों को जाती है जिसका उपचार अगर सही वक्त ना किया जाए तो व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है ऐसे में  जो लोग रक्त संबंधित बीमारियों का उपचार अनुदान करते हैं उन्हें हम लोग रुधिर विशेषज्ञ कहते हैं यदि आप रुधिर विशेषज्ञ बनने के बारे में जानना चाहते हैं तो इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी मुख्य बिंदुओं को पढ़कर रुधिर विशेषज्ञ बनने की पूरी प्रक्रिया को समझ सकते हैं तो आइए विस्तार से जानते हैं कि एक रुधिर विशेषज्ञ कैसे बनें।

how to become a hematologist

रुधिर विशेषज्ञ क्या होता है? (haematologist kya hota hai)

रुधिर विशेषज्ञ रक्त से संबंधित रोगों के अध्ययन, निदान, उपचार और रोकथाम का काम करते हैं एक रुधिर विशेषज्ञ उन सभी बीमारियों का इलाज करता है जो विशेष तौर पर रक्त के उत्पादन ‘ रक्त कोशिका , अस्थि मज्जा, प्लेटलेट्स, रक्त वाहिकाओं, प्लीहा और जमावट के तंत्र को प्रभावित करते हैं।  उन सभी बीमारियों के इलाज जिनके द्वारा किया जाता है उनको हम लोग रुधिर एक्सपर्ट कहते हैं।

 haematologist bane ke Skill

रुधिर विशेषज्ञ बनने के लिए आपके अंदर विशेष प्रकार की स्किल होनी चाहिए इसका विवरण नीचे दे रहे हैं-

  • योग्यता व ज्ञान में आत्मविश्वास होना चाहिए।

उचित निर्णय लेने की क्षमता होनी चाहिए।

  • सहकर्मियों के साथ अच्छा बॉन्डिंग होना चाहिए
  • चुनौती का मुकाबला डटकर करना चाहिए
  • मजबूत संचार कौशल होना चाहिए
  • शांति से समस्याओं को हल करना आना चाहिए।
  • रोगियों के प्रति सदैव सहानुभूति की भावना होनी चाहिए

 

रुधिर विशेषज्ञ बनने की योग्यता (  hematologist Eligibility)

रुधिर एक्सपर्ट बनने के लिए आपके पास 12वीं की डिग्री

PCB (भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान) से  होनी चाहिए इसके अलावा आपके 12वीं में 50% से अधिक नंबर भी होने जरूरी है  रुधिर विशेषज्ञ बनने के लिए छात्रों के पास मेडिकल बैकग्राउंड होना चाहिए, यानी काम के अनुभव के साथ न्यूनतम 5 साल की एमबीबीएस आवेदक के पासभारत में रुधिर विशेषज्ञ बनने के लिए कुछ कॉलेज अपनी प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करते हैं।

(जैसे JNUEE, NEET और BITSAT आदि) जिसके आधार पर छात्रों का चयन किया जाता है। विदेश के कुछ यूनिवर्सिटी के लिए ACT, SAT आदि स्कोर आपको जमा करना होगा इसके अलावा कुछ विदेश के यूनिवर्सिटी में विदेश में  IELTS या TOEFL टेस्ट स्कोर ज़रूरी होते हैं। साथ ही विदेशी यूनिवर्सिटी में आवेदन के लिए SOP, LOR और CV तथा पोर्टफोलियो की  जरूरत पड़ेगी

रुधिर विशेषज्ञ बनने के लिए एंट्रेंस एग्जाम ( hematologist Entrance Exam)

यदि आप भी रुधिर एक्सपर्ट बनना चाहते हैं तो आप जब किसी यूनिवर्सिटी या कॉलेज में दाखिला करवाएंगे तो वहां पर आपको प्रवेश परीक्षा देना होगा उसके बाद ही आपका एडमिशन  रुधिर विशेषज्ञ कोर्स के अंतर्गत हो पाएगा कौन-कौन से प्रवेश परीक्षा है आपको देनी होगी उसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं-

विदेश में बैचलर्स के लिए) GRE (विदेश में मास्टर्स के लिए)
NEET JNUEE
BITSAT IPU CET
BHU PET OUCET

रुधिर विशेषज्ञ करियर ऑप्शन ( haematologist Career option

रुधिर विशेषज्ञ कोर्स करने के बाद आपके सामने कौन-कौन से करियर विकल्प हैं तो हम आपको बता दें कि आप अगर इस कोर्स को कर लेते हैं तो आप किसी भी सरकारी प्राइवेट या खुद की क्लीनिक में रुधिर विशेषज्ञ के तौर पर काम कर सकते हैं।  निम्नलिखित क्षेत्रों में आप रुधिर विशेषज्ञ रूप में काम कर सकते हैं जिसका विवरण नीचे दे रहे हैं-

  • इम्यूनो हेमेटोलॉजी
  • बाल चिकित्सा रुधिर विज्ञान
  • आधान चिकित्सा
  • आनुवंशिक विकार
  • हेमेटो-ऑन्कोलॉजी

भारत के सर्वश्रेष्ठ संस्थान रुधिर विशेषज्ञ कोर्स  Top Indian Institute for hematologist course)

भारत में कई प्रकार के महत्वपूर्ण संस्थान है जहां से आप रुधिर एक्सपर्ट का  कोर्स कर सकते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे

  • अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), दिल्ली
  • महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज और अनुसंधान संस्थान, पांडिचेरी
  • सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज (AFMC), पुणे
  • अमृता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर, कोच्चि
  • दयानंद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (DMCH), पंजाब
  • जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च
  • पुडुचेरी,
  • क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर (CMC वेल्लोर)
  • अन्नामलाई विश्वविद्यालय, तमिलनाडु

विदेश के सर्वश्रेष्ठ संस्थान रुधिर विशेषज्ञ कोर्स ( Top Foreign Institute For hematologist)

यदि कोई भी विद्यार्थी विदेश के संस्थान से रुधिर एक्सपर्ट का कोर्स करना चाह रहा है तो विदेशों में भी आपको बेहतरीन संस्थान मिल जाएंगे जहां आप अपना एडमिशन करवा सकते हैं उनका पूरा विवरण नीचे दे रहे हैं-

  • ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी
  • कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी
  • हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
  • यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्केले
  • स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
  • एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी
  • न्यूकैसल यूनिवर्सिटी
  • किंग्स कॉलेज लंदन
  • मोनाश यूनिवर्सिटी
  • कार्लटन यूनिवर्सिटी
  • रायर्सन यूनिवर्सिटी
  • ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी
  • कोवेंट्री यूनिवर्सिटी
  • ग्रीनविच यूनिवर्सिटी
  • यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास एट ऑस्टिन
  • मिशिगन यूनिवर्सिटी
  • मिडलसेक्स यूनिवर्सिटी
  • लंदन साउथ बैंक यूनिवर्सिटी
  • एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी
  • लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस

रुधिर विशेषज्ञ जॉब प्रोफाइल और सैलरी ( hematologist Job Profile & Salary )

 

यदि आप रुधिर विशेषज्ञ का कोर्स कर लेते हैं तो उसके उपरांत आपको वेतन कितना मिल सकता है तो हम आपको बता दे की वेतन इस बात पर निर्भर करेगा कि आप कौन से देश में  रुधिर विशेषज्ञ के रूप में काम कर रहे हैं। उसके अनुसार ही आप पैसे कमा पाएंगे हालांकि भारत में रुधिर विशेषज्ञ डॉक्टर महीने में चार लाख ₹30000 की राशि कम सकता है जैसे-जैसे उसका अनुभव बढ़ेगा उसकी इनकम भी बढ़ेगी हालांकि हम आपको बता दें कि विदेशों में भी आप रुधिर विशेषज्ञ के रूप में काम कर सकते हैं विदेशों में आप कितना पैसा कमाएंगे उसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं-

 

संयुक्त राज्य अमेरिका INR 1.8 करोड़ प्रति वर्ष
यूनाइटेड किंगडम INR 93.9 लाख प्रति वर्ष
कनाडा INR 2.2 करोड़ प्रति वर्ष
ऑस्ट्रेलिया INR 90.4 लाख प्रति वर्ष
ऑस्ट्रिया INR 1.6 करोड़ प्रति वर्ष
फिनलैंड INR 1.78 करोड़ प्रति

 

BiharHelp App :

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

The Author

kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *