स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर कैसे बने ( How Became Skin doctor) आज के वक्त में हर कोई अपना कैरियर एक बेहतरीन क्षेत्र में बनाना चाहता हैं। आज के इस मॉडर्न युग में प्रत्येक व्यक्ति अपने आप को सुंदर बनाना चाहता है ऐसे में अगर आप भी अपने आप को सुंदर बनाना चाहते हैं तो आपको स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर के पास आपको जाना होगा ऐसे में अगर आपका सपना भी स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर बनने का है
परंतु स्किन डॉक्टर कैसे बनेंगे कौन सा कोर्स करना होगा योग्यता क्या होगी करियर विकल्प क्या होगा इन सब के बारे में अगर आप नहीं जानते हैं तो आज के लेख में स्किन डॉक्टर कैसे बने ( How Became Skin doctor) के बारे में डिटेल जानकारी आपको उपलब्ध करवाएंगे इसलिए आपसे निवेदन है कि हमारा आर्टिकल आखिर तक पढ़ेंगे चलिए जानते हैं-
How To Became Skin doctor: Overview
Course Name | Dermatology |
Name of the Article | How Became Skin doctor |
Type of Article | Career |
Top Recruiters | Hospitals, Research Institutes |
Salary | INR 4.50 – 6 LPA |
Type of Exam | Entrance exam |
Detailed Information | Please Read The Article Completely. |
स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर क्या होता है? ( What is skin specialist doctor)
स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर क्या होता है तो हम आपको बता दे की स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर त्वचा विज्ञान संबंधी बीमारियों का इलाज करता हैत्वचा विज्ञान चिकित्सा में अध्ययन की एक शाखा है जो त्वचा, खोपड़ी, बालों, नाखूनों से संबंधित होता है जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि आज दिन प्रतिदिन प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है जिसके फल स्वरुप स्किन और बाल संबंधी समस्याएं बहुत ज्यादा देखी जा रही है और
ऐसे में जो भी व्यक्ति इन समस्याओं से पीड़ित होता है उसे किसी भी स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर के पास जाना होता है यही वजह है कि भारत में स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर की डिमांड बढ़ रही हैं।अगर आप एक स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर बनना चाहते हैं, तो आपको डर्मेटोलॉजी की पढ़ाई करनी होगी।
स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर के प्रमुख कार्य क्या है ( Skin Specialist doctor Main Function)
- त्वचा विशेषज्ञ रोगियों के साथ मिलते हैं, और उनके बीमारी का उपचार करते हैं
- स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर किसी भी व्यक्ति को अगर स्किन संबंधी समस्या है तो उसकी बीमारी का निदान कैसे होगा उसके ऊपर चर्चा करते हैं इसके अलावा उन्हें मेडिसिन भी क्या खाना है उसके बारे में रोगी को परामर्श देते हैं।
- त्वचा चिकित्सक जन्म के निशान, झुर्रियाँ, मुँहासे, निशान, रंजकता आदि जैसे सौंदर्य प्रसाधनों से जुड़ी समस्याओं का निदान करते हैं और आवश्यकता और सहमति के आधार पर रोगियों का इलाज बोटॉक्स, त्वचा ग्राफ्टिंग, लेजर के माध्यम से करते हैं।
स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर कोर्स ( Skin specialist doctor Course)
स्पेशलिस्ट डॉक्टर अगर आपको बना है तो उसके लिए आपको निम्नलिखित प्रकार के कोर्स करने होंगे कौन-कौन सा कोर्स है उसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं-
- त्वचा विज्ञान में डिप्लोमा
- त्वचा विज्ञान में ग्रेजुएशन
- त्वचाविज्ञान, वेनेरोलॉजी और कुष्ठ रोग में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा
- त्वचाविज्ञान, वेनेरोलॉजी और कुष्ठ रोग में मास्टर ऑफ साइंस
- त्वचाविज्ञान और वेनेरोलॉजी में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी
- त्वचाविज्ञान और वेनेरोलॉजी में डॉक्टर ऑफ मेडिसिन
स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर बनने की योग्यता ( Skin specialist doctor Eligibility)
अभ्यर्थी को (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी ) के साथ 12th पास करनी होगी। इसके बाद बैचलर ऑफ मेडिसिन बैचलर ऑफ सर्जरी (एमबीबीएस) कोर्स के लिए पात्र होते हैं। उसके उपरांत आपको त्वचाविज्ञान में मास्टर डिग्री प्रोग्राम(MS) और डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD) कर पाएंगे हालांकि हम आपको बता दें कि एमबीएस की डिग्री करने के लिए आपको NEET का एग्जाम देना होगा
एमबीबीएस के बिना स्किन स्पेशलिस्ट कोर्स कैसे कर सकते हैं
- Sc in Clinical Dermatology
- Bachelor of Dermal Science
- Sc. in Skin Sciences and Regenerative Medicine
- MPhil/PhD in Dermatological Sciences
- PG Diploma in Practical Dermatology
- Diploma in Advanced Skin Studies and Clinical Aesthetics
- in Burn Case
स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर कोर्स फीस ( Skin specialist doctor Course Fees)
स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर बनने का कोर्स अगर आप करना चाहते हैं तो उसके लिए फीस कितना देना होगा तो हम आपको बता देंगे 50,000 से ₹2,00,000 तक हो सकती है कॉलेज के अनुसार अलग-अलग हो सकता हैं।
स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर बनने के लिए कौन-कौन सी प्रवेश परीक्षा देनी होगी
स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर बनने के लिए जब आप अपना एडमिशन करवाएंगे तो उसके लिए आपको निम्नलिखित प्रकार के प्रवेश परीक्षाएं देनी होगी जिसे अगर आप पास कर जाते हैं तभी जाकर आप स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर के कोर्स में दाखिला ले पाएंगे उसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं
- AIIMS PG
- NEET PG
- JIPMER PG
- Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education & Research (JIPMER ) Exam
स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर करियर विकल्प क्या है ( Skin Specialist doctor Career Option)
यदि आप स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर की पढ़ाई कर रहे हैं तो आपके लिए विभिन्न प्रकार के करियर विकल्प मौजूद है जिसमें आप अपना भविष्य बना सकते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं
- त्वचा विज्ञान प्रोफेसर
- त्वचा विशेषज्ञ
- थेरेपी मैनेजर – आईवीएफ कृत्रिम प्रजनन
- त्वचाविज्ञान सलाहकार
- सेल्स कोऑर्डिनेटर
- प्रोडक्ट मैनेजर
- चिकित्सा प्रतिनिधि
- क्लिनिकल एप्लीकेशन स्पेशलिस्ट
Also Read
- Bihar All Nursing Colleges Update: B.Sc / M.Sc स्टूडेंट्स ठगी से बच सके इसके लिए 6 महिने के भीतर होगी सभी नर्सिंग कॉलेज की ग्रेडिंग
-
B.ED Kya Hai: Full Form, Admission, Fees, Syllabus, Exam, Career Scope
स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट ( Required documents of Skin specialist doctor course)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पासपोर्ट फोटो कॉपी
- वीज़ा
- रिज्यूमे
- अंग्रेजी भाषा कुशलता एग्जाम का प्रमाण पत्र
- सिफारिश पत्र
- स्टेटमेंट ऑफ़ पर्पस
स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर कोर्स करने के भारत के सबसे विश्वविद्यालय ( Best university Skin specialist doctor course in India)
- ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्सेस, नई दिल्ली
- महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइन्सय
- पद्मश्री डॉ डी.वाई. पाटिल यूनिवर्सिटी
- एसआरएम यनुवरसिटी
- क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर
- सशस्त्र संसाधन चिकित्सा कॉलेज, पूणे
- कस्तूरबा चिकित्सा कॉलेज, मुंबई
- जवाहर लाल नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च
स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर कोर्स करने के लिए विदेश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय ( Best foreign University skin specialist doctor course)
- साउथ वेल्स विश्वविद्यालय, यूके
- कार्डिफ विश्वविद्यालय, यूके
- साउथ थेम्स कॉलेज, यूके
- यूनिवर्सिटी कॉलेज डबलिन, आयरलैंड
- नॉटिंघम विश्वविद्यालय, यूके
- बोस्टन विश्वविद्यालय, अमेरिका
- विक्टोरिया विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया
- ऑस्ट्रेलियन एकेडमी ऑफ कॉस्मेटिक
स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर की वेतन(Skin specialist doctor salary )
इंडिया में स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर का औसत वेतन वे 6 से 7 लाख का सालाना होता है। जैसे ही आपका अनुभव बढ़ेगा आपका वेतन यहां पर बढ़ता जाएगा इसके अलावा अगर आप अपनी खुद की किडनी को लेते हैं तो आप महीने में 17 Lakh रुपए से अधिक का पैसा भी कमा सकते हैं एक कंसलटेंट डर्मेटोलॉजिस्ट की सैलरी 12 लाख रुपये तक हो सकती है। इसके अलावा असिस्टेंट कॉस्मेटोलॉजिस्ट का वेतन ₹200000 salary मिलता हैं।
क्विक लिंक्स
Join Our Telegram Group | Click Here |
FAQ
त्वचा विशेषज्ञ बनने में कितना समय लगता है?
स्किन स्पेशलिस्ट कोर्स करने के लिए आपको 12वीं पहले पास करनी होगी उसके उपरांत आपको 5 सालों का डॉक्टर एमबीएस कोर्स करना होगा फिर 3 साल आपको त्वचा विज्ञान स्पेशल कोर्स में दाखिला लेना होगा तभी जाकर आप स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर बन पाएंगे
क्या स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर बनने के लिए एमबीबीएस जरूरी है?
हां, स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर बनने के लिए आपके पास एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए।
त्वचा विशेषज्ञ बनने में कितना खर्च आता है?
भारत में त्वचा विशेषज्ञ बनने की औसत लागत लगभग 25 lakh खर्च करने होंगे जो आपके द्वारा चुने गए पाठ्यक्रम और विश्वविद्यालय के अनुसार कम या ज्यादा हो सकती हैं।
स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर को कितना वेतन मिलता है?
स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर को कितना वेतन मिलता है उसके बारे में हमने आपको आर्टिकल में विस्तार पूर्वक विवरण दिया है आप उसे पढ़कर जान सकेंगे कि यहां पर एक स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर कितना वेतन कमाता है