How Became Dermatology in hindi: डर्मेटोलॉजी क्या है और कैसे बनाएं इसमें करियर 

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

Dermatology kaise Bane :

जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि आज के समय प्रत्येक हुआ का अपना एक सपना है कि वह अपना करियर विशेष क्षेत्र में बना सके ऐसे में अगर आपकी साइंस की पढ़ाई कर रहे हैं और आपका सपना Dermatology  बनने का है ‘परंतु आप किस प्रकार एक सफल डर्मेटोलॉजिस्ट बन सकते हैं उसके उसके बारे में नहीं जानते हैं तो आपकी जानकारी के पहले बता दे की डर्मेटोलॉजिस्ट विशेष तौर पर नाखून खोपड़ी और और त्वचा संबंधित बीमारियों का उपचार करते हैं

BiharHelp App

अब आपके मन में सवाल आएगा डर्मेटोलॉजिस्ट कैसे बनेंगे अगर आप सभी सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तो हमारा आर्टिकल पूरा पड़े क्योंकि आज के लेख में How Became Dermatology in hindi  के बारे में जानकारी आपको उपलब्ध करवाएंगे चलिए जानते हैं-

How Became Dermatology in hindi

डर्मेटोलॉजी क्या होता है?  ( What Is Dermatology )

यदि कोई भी व्यक्ति स्किन संबंधित चीजों का एक्सपर्ट बनना चाहता है तो उसे डर्मेटोलॉजिस्ट की पढ़ाई की जाएगी डर्मेटोलॉजी विज्ञान की भाषा का है जिसके अंतर्गत नाखून खोपड़ी और त्वचा से जुड़े बीमारियों का उपचार कैसे करना है उसके बारे में जानकारी छात्रों को दी जाती है डर्मेटोलॉजी की पढ़ाई करने के बाद आप एक स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर  यानी डर्मेटोलॉजिस्ट बन जाएंगे  डर्मेटोलॉजी में मेडिकल और सर्जिकल दोनों पढ़ाई करवाई जाती है आपकी जानकारी के लिए बता दे की डर्मेटोलॉजी में स्पेशलिस्ट फिजिशियन को डर्मेटोलॉजिस्ट कहते हैं।




डर्मेटोलॉजी कोर्स करने की योग्यता ( Dermatology Course Eligibility)

डर्मेटोलॉजिस्ट की पढ़ाई करने के लिए  कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (PCB) से उत्तीर्ण करना आवश्यक है।  इसके अलावा डर्मेटोलॉजिस्ट के क्षेत्र में मास्टर डिग्री करने के लिए उनके पास बैचलर की डिग्री होना जरूरी है। पीएचडी करने के लिए कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर्स उत्तीर्ण होना आवश्यक है इसके विपरीत जो छात्र विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं उसके लिए।विदेश में पढ़ाई कैंडिडेट का इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS, TOEFL, PTE के अंक आवश्यक हैंGRE/GMAT के अंक होने ही चाहिए तभी जाकर उनको विदेश के संस्थानों में एडमिशन मिल पाएगा

डर्मेटोलॉजी कोर्स एंट्रेंस एग्जाम ( Dermatology Course Entrance Exam

डर्मेटोलॉजिस्ट का कोर्स के लिए आप एडमिशन जब करवाएंगे तो उसके लिए आपको कुछ एंट्रेंस एग्जाम देने होते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं-

  • AIIMS PG
  • JIPMER PG
  • NEET
  • UGC NET
  • ICMR JRF

डर्मेटोलॉजिस्ट के क्षेत्र में आप विभिन्न प्रकार के कोर्स कर सकते हैं जिसका विवरण हम नीचे दे रहे हैं

  • Diploma in Dermatology
  • Diploma in Skin and venereology and Dermatology
  • Diploma in Dermatology, Venereology and Leprosy
  • Sc. Dermatology
  • Sc. Dermatology
  • D. (Dermatology & Venerology)
  • D. (Dermatology)

डर्मेटोलॉजिस्ट कोर्स सर्वश्रेष्ठ भारतीय संस्थान ( Top indian Institute  for Dermatology course

  • जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च
  • एम्स
  • अन्नामलाई यूनिवर्सिटी
  • डी वाई पाटिल यूनिवर्सिटी
  • महात्मा गाँधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज
  • क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज
  • कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज
  • मद्रास मेडिकल कॉलेज
  • विनायक मिशन यूनिवर्सिटी
  • एएफएमसी पुणे – आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल

Read Also – Veterinary Doctor Profession Career Tips: How to become a Veterinary Doctor/ Veterinarian – Eligibility Criteria ?




दुनिया टॉप डर्मेटोलॉजिस्ट कोर्स संस्थान ( world best Dermatology course Institute

  • साउथ थेम्स कॉलेज
  • यूनिवर्सिटी कॉलेज डबलिन
  • कार्डिफ यूनिवर्सिटी
  • विक्टोरिया यूनिवर्सिटी
  • क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी ऑफ़ लंदन
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथ वेल्स
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ ब्रैडफोर्ड
  • बोस्टन यूनिवर्सिटी
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ नॉटिंघम

डर्मेटोलॉजिस्ट करियर ऑप्शन ( Dermatology career Option)

डर्मेटोलॉजिस्ट का कोर्स करने के बाद आप कौन-कौन से क्षेत्र में काम कर सकते हैं और करियर के क्या विकल्प होंगे उसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं-

  • सरकारी और निजी अस्पताल
  • निजी अस्पताल
  • क्लिनिक और औषधालय
  • सामुदायिक और स्वास्थ्य केंद्र
  • अस्पताल प्रशासनिक नौकरियां
  • मेडिकल से जुड़ा आर्टिकल
  • रिसर्चर
  • प्राइवेट क्लीनिक

डर्मेटोलॉजिस्ट वेतनमान ( Dermatology Salary)

Dermatology को वेतन कितना मिलेगा तो हम आपको बता दे की शुरुआती दिनों में वेतन आप कौन से पोस्ट पर काम कर रहे हैं उसके अनुसार ही आपके यहां पर सैलरी मिलेगी इसका विवरण नीचे दे रहे हैं

डर्मेटोलॉजिस्ट:  15-18 लाख ( सालाना मिलेगा)
कंसलटेंट डर्मेटोलॉजिस्ट:10-15 लाख ( सालाना मिलेगा
असिस्टेंट कॉस्मेटोलॉजिस्ट: 1-3 लाख ( सालाना मिलेगा
सर्जिकल डर्मेटोलॉजिस्ट :38-41 लाख( सालाना मिलेगा
ENT स्पेशलिस्ट :16-20 लाख ( सालाना मिलेगा

ऊपर हमने जो आपको वेतन के बारे में जानकारी दिए या एक अनुमानित राशि हैं। भारत के मुकाबले विदेश में डर्मेटोलॉजिस्ट की सैलरी काफी अच्छी होती है क्योंकि वहां करियर के विकल्प काफी अच्छे हैं हालांकि आज के समय भारत में  डर्मेटोलॉजिस्ट एक बेहतर करियर विकल्प है जिसके कारण छात्रों का रुझान इस क्षेत्र में बहुत ज्यादा हो रहा हैं।




FQA

Q त्वचा विशेषज्ञ कितने प्रकार के होते हैं?

त्वचा विशेषज्ञ 4 प्रकार के होते हैं- त्वचाविज्ञान, बाल चिकित्सा त्वचाविज्ञान, मोह सर्जरी, और कॉस्मेटिक त्वचाविज्ञान।

Q त्वचा के डॉक्टर को क्या कहते हैं?

Q त्वचा के डॉक्टर को डर्मेटोलॉजिस्ट कहते हैं। जिसका प्रमुख काम त्वचा संबंधित बीमारी यो का उपचार करना है

Q डर्मेटोलॉजी क्या होती है?

डर्मेटोलॉजी  मेडिकल विज्ञान की एक ऐसी शाखा है जिसके अंतर्गत जो त्वचा, खोपड़ी, बालों और नाखूनों की समस्याओं का अध्ययन किया जाता हैं।

Q डर्मेटोलॉजी के लिए  विश्व मे सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी कौन सा है?

Ans.डर्मेटोलॉजी के लिए: यूनिवर्सिटी कॉलेज डबलिन, कार्डिफ विश्वविद्यालय, लंदन की क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी  जैसे यूनिवर्सिटी सर्वश्रेष्ठ संस्थान माने जाते हैं हालांकि यहां पर एडमिशन करवाने के लिए आपको कई प्रकार के एंट्रेंस एग्जाम देने होंगे

Q. डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर बनने के लिए कौन-कौन से स्किल होना जरूरी है?

Ans. एक सफल डर्मेटोलॉजिस्ट बनने के लिए आपके अंदर निम्नलिखित प्रकार skill होना जरूरी है जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं-

  • इंटरपर्सनल) स्किल्स
  • कम्युनिकेशन स्किल्स
  • टीम वर्किंग स्किल्स
  • टाइम मैनेजमेंट
  • क्रिटिकल थिंकिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स
  • निर्णय और निर्णय लेने का स्किल्स
  • आधुनिक उपचार तकनीकों का उपयोग

क्या डर्मेटोलॉजिस्ट एक अच्छा करियर विकल्प है?

Ans. जी बिल्कुल डर्मेटोलॉजिस्ट एक अच्छा करियर विकल्प है इसमें करियर के विकल्प बेहतर है और दूसरी बातें की इसमें आपको वेतन भी अच्छा मिलेगा यही कारण है कि मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने वाले छात्र इसमें अपना भविष्य बनाना चाहते हैं

 

Q. डर्मेटोलॉजिस्ट बनने की योग्यता क्या है?

Ans. डर्मेटोलॉजिस्ट बनने की योग्यता क्या है उसके बारे में हमने आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी दी है आप वहां पर जाकर देख सकते हैं कि डर्मेटोलॉजिस्ट बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए

The Author

kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *