High Salary Job in Data Science in India – आज के समय में अलग-अलग प्रकार की Technology Market में आ चुकी है। डाटा साइंस एक ऐसी ही नौकरी है जिनकी demand तेजी से बढ़ती हुई नजर आ रही है। data science की पढ़ाई करने के बाद लोगों को ऐसा लगता है कि इसकी नौकरी केवल अमेरिका में मिलती है। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है भारत में भी डाटा साइंस की टेक्नोलॉजी पर काम करने वाली बहुत सारी कंपनी है जो अच्छा पैसा देती है। अगर आप भारत में रहकर Data Science Job करना चाहते हैं और high salary कमाना चाहते हैं तो नीचे जानकारी दी गई है।
आज हम आपको High Salary Job in Data Science in India के बारे में जानकारी देने जा रहे है। इसे पढ़कर आप आसानी से समझ सकते है कि डाटा साइंस की पढ़ाई करने के बाद किस प्रकार आप बेहतरीन नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
High Salary Job in Data Science in India – Overview
Name of Post | High Salary Job in Data Science in India |
Job Department | Data Science |
Eligibility | Anyone can get this job |
Benefits | Get High Salary Job |
Years | 2023 |
Must Read
- Doctor vs Engineer Salary: डॉक्टर जैसा नोबल प्रोफेैशन अपनाये या इंजीनियर कहलायें, जाने किसकी क्या है योग्यता और कितनी मिलेगी सैलरी?
- Top 5 Highest Salary in India: भारत में सबसे ज्यादा तनख्वाह किसे मिलती है
- Google Salary in India – भारत मे गूगल अपने कर्मचारियों को कितना वेतन देता है?
Data Science क्या है?
आज के कुछ नए और बेहतरीन टेक्नोलॉजी में से एक टेक्नोलॉजी data science है। यह एक खास किस्म की टेक्नोलॉजी है जिसमें लोगों की जानकारी को Analyise करने और उसका सही तरीके से इस्तेमाल करने की प्रक्रिया के बारे में बताया जाता है।
आज हम जितना अधिक मोबाइल चला रहे हैं उतना ही अधिक अपनी जानकारी को अलग-अलग software and application के जरिए अलग-अलग कंपनी तक पहुंचा रहे है। हमारे द्वारा दी गई जानकारी या डाटा को सही तरीके से एनालाइज करने और उसका बिज़नेस में इस्तेमाल करने की data science course के दौरान सिखाया जाता है। आज के समय में अगर आप डाटा साइंस पढ़ते हैं और अच्छे से समझते हैं तो इसका इस्तेमाल करके आप आसानी से काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
High Salary Job in Data Science in India
हमने कुछ ऐसी best job के बारे में बताया है जिसके बारे में पढ़कर आप आसानी से समझ सकते हैं कि एक डाटा साइंटिस्ट किस प्रकार कार्य करता है और कैसे आप अपने बिजनेस को बड़े लेवल पर संचालित कर सकते हैं –
Data analyst
जैसा कि हमने आपको बताया कंपनी को अपने कस्टमर और अलग-अलग लोगों की बहुत सारी जानकारी Application and Software के जरिए मिलती है। इन सभी जानकारी को सही तरीके से एनालाइज करना पड़ता है और समझना पड़ता है कि किसी व्यक्ति को ग्राहक के रूप में कंपनी के फायदे अनुसार इस्तेमाल किया जा सकता है।
Data Analyst एक अच्छा पद है जो लगभग सभी बड़ी कंपनी में होता है। data science course करने के बाद आप आसानी से इस पद पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
मशीन लर्निंग इंजीनियर
Machine Learning Engineer बनने के लिए भी आपको डाटा साइंस की समझ होनी चाहिए। डाटा के आधार पर मशीन का इस्तेमाल अलग-अलग तरीके से किया जाता है। मशीन लर्निंग के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए इस नौकरी को पाने के लिए आपके पास Data Science की भी अच्छी समझ होनी चाहिए।
इस नौकरी में आप अलग-अलग जानकारी को मशीन में फीड करते हैं ताकि मशीन या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सही तरीके से कम कर सके और लोगों के डाटा के आधार पर बिजनेस को आगे बढ़ाया जा सके।
Data architect
यह एक बहुत ही बेहतरीन पद होता है जिसमें कम करने वाले व्यक्ति को कंपनी के डाटा को सही तरीके से organize करने का काम दिया जाता है। उत्तर का इस्तेमाल सही तरीके से कंपनी के फायदे अनुसार करने के लिए स्ट्रेटजी तैयार करना होता है कंपनी के अलग-अलग डाटा को किस प्रकार अरेंज किया जाएगा और कौन सी स्ट्रेटजी का इस्तेमाल करके बिजनेस को आगे बढ़ाया जाएगा यह काम डाटा आर्किटेक्ट के द्वारा किया जाता है। आज बहुत सारी indian company इस पद पर नौकरी दे रही है और बहुत ही high salary भी दे रही है आपके यहां कंपटीशन बहुत ही काम मिलेगा।
Statistician
इस पद पर कार्य करने वाले व्यक्ति को कंपनी के अंदर आने वाले डाटा को सही तरीके से स्टडी करना होता है और यह समझना होता है कि कंपनी में कौन सा पैटर्न या ट्रेंड शुरू हो रहा है। उस पैटर्न या ट्रेंड के आधार पर कंपनी के बिजनेस प्रोबलम का सॉल्यूशन निकलना होता है। यह बहुत ही महत्वपूर्ण पद होता है जो कंपनी में आने वाली प्रॉब्लम को पहले ही डिटेक्ट कर लेता है। इस पद के लिए भी कंपटीशन बहुत कम है और आप आसानी से इस नौकरी को प्राप्त कर सकते हैं।
निष्कर्ष
इस लेख में आपको High Salary Job in Data Science in India के बारे में आपको जानकारी मिली है जिसे पढ़कर आप आसानी से समझ सकते हैं कि ज्यादा तनख्वाह के लिए डाटा साइंस किस प्रकार काम करता है और कैसे आप आसानी से अधिक से अधिक तनख्वाह तुरंत प्राप्त कर सकते है। अगर यह जानकारी आपको लाभदायक लगती है तो इसे अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।