Google Pay Phonepe Fraud: निश्चित तौर पर आप भी अपने पेमेंट्स के लिए Google Pay Phonepe जैसे प्लेटमफॉर्म्स की मदद लेते होंगे लेकिन अब आपको इन प्लेटफॉर्म्स का प्रयोग करने से पहले सावधान हो जाना चाहिए क्योंकि नई वारदात के मुताबिक मुम्बई के 81 यूजर्स से कुल ₹ 1 करोड़ रुपयो की ठगी का मामला सामने आया है और इसीलिए हम आपको Google Pay Phonepe Fraud के बारे में बतायेगे।
आपको बता दें कि, Google Pay Phonepe Fraud के तहत हम आपको नई वारदात की पूरी जानकारी और इस प्रकार के फ्रॉड्स से बचने के सभी संभव उपायों के बारे में बतायेगे जिसके लिए आपको अन्त तक हमारे साथ बने रहना होगा और
आर्टिकल के अन्त में हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।
Google Pay Phonepe Fraud : Highlights
Name of the UPI Platform | Google Pay & Phonepe |
Name of the Article | Google Pay Phonepe Fraud |
Type of Article | Latest Update |
Detailed Information | Please Read the Article Completely. |
अनजान UPI से पैसे मिले तो भूलकर ना करे अपने UPI से वापस, नहीं तो अकाउंट हो जायेगा खाली – Google Pay Phonepe Fraud?
Google Pay और Phone Pe आज के समय मे Digital Transactions के बेहतरीन औऱ सबसे सुरक्षित उपाये माने जाते है लेकिन जालसाजों औऱ ठगो द्धारा इनकी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था मे भी सेंध लगा दी गई है जिसकी नई वारदात सामने आई है और इसीलिए हम आपको इसकी पूरी न्यू अपडेट प्रदान करेगे जो कि, इस प्रकार से हैं –
Google Pay Phonepe Fraud की नई वारदात क्या है?
- हाल ही में कुछ ठगो एंव जालसाजों द्धारा मुम्बई के 81 UPI Users को जानबूझ कर उनके UPI पर पैसा जमा किया गया,
- इसके बाद इन्हें फोन कॉल करके गलती से हो गई पेमेंट को वापस करने के लिए कहा,
- जैसे ही इन्होंने इनके पैसे अपने UPI की मदद से वापस किये तो इनके पूरा अकाउंट ही खाली हो गया और
- अन्त में, इस प्रकार मुम्बई के कुल 81 नागरिको से ₹ 1 करोड़ रुपयो की राशि निकाल ली गई।
कैसे हुई ये वारदात?
- आपको बता दें कि, Google Pay Phonepe Fraud से संबंधित नई वारदातो मे जैसे ही नागरिको ने अपने UPI Payment की मदद से जालसाजो के पैसे वापस किये तो इस पेमेंट के साथ ही साथ उनका पूरा Bank Account Data, Pan Card Details and Other KYC Details चली जाती है और
- अन्त मे इन जानकारीयों को उपयोग करके जालसाजो द्धारा आपका बैंक खाता खाली कर दिया जाता है।
Google Pay Phonepe Fraud से कैसे बचे?
- यदि कोई गलती से आपके UPI पर भी पैसे भेजकर आपको फोन कॉल करके आपसे UPI के माध्यम से अपने पैसे वापस मांगता है तो इस स्थिति मे आपको उसे अपने UPI की मदद से पैसे वापस नहीं करना होगा,
- बल्कि आपको उसे नजदीकी पुलिस स्टेशन मे बुलाकर पैसे देना चाहिए ताकि आपके साथ इस प्रकार का फ्रॉड ना हो पाये आदि।
अन्त, इस प्रकार हमने अपने इस आर्टिकल की मदद से आपको विस्तार से Google Pay Phonepe Fraud के बारे मे बताया व इससे बचने के उपायो के बारे भी बताया ताकि आप इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
सावधान रहें – विकासवान रहें ( निष्कर्ष )
इस आर्टिकल में हमने आप सभी पाठको एंव UPI Users को ना केवल हाल ही में हुई नई वारदात अर्थात् Google Pay Phonepe Fraud के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से इस फ्रॉड से बचने के उपायो के बारे मे बताया ताकि आप इस इस प्रकार के फ्रॉड से खुद भी बच सके औऱ औरो भी बचा सकें।
अन्त, आर्टिकल के अन्त में हम, आपसे यह उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।
क्विक लिंक्स
Join Our Telegram Group | Click Here |
FAQ’s – Google Pay Phonepe Fraud
क्या गूगल पे में कोई फ्रॉड है?
युक्ति: स्कैमर अक्सर नकली Google पे स्क्रीनशॉट भेजते हैं जिससे ऐसा लगता है कि उन्होंने भुगतान किया है। यदि आप किसी वस्तु या सेवा को बेचने का प्रयास करते हैं, तो एक स्कैमर इच्छुक संभावित खरीदार के रूप में आपसे संपर्क कर सकता है। जब आप कीमत पर सहमत होते हैं, तो वे धन हस्तांतरण का उपयोग करके आपको भुगतान करने के लिए कह सकते हैं।
Can I get my money back from PhonePe fraud?
To get your money back, all you have to do is to report the unauthorised transaction to the phonePe authorities within 3 business days and your entire amount will be refunded to you.