Google Calendar से पढ़ाई की Planning कैसे करें? Class 6 से 12 के लिए Step By Step Guide 

Google Calendar Panning – क्या आप हर दिन सोचते हैं आज पढ़ाई कहां से शुरू करें? क्या आपका time table सिर्फ कागज पर रहता है? अगर ऐसा है तो टाइम टेबल को डिजिटल और डायनामिक बनाने के लिए आप गूगल कैलेंडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि गूगल कैलेंडर क्या है और इसका इस्तेमाल पढ़ाई के लिए कैसे किया जाता है। 

BiharHelp App

Google Calendar से पढ़ाई की Planning कैसे करें?

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

Google Calendar Panning – Overview

Class Level  Google Calendar Use Strategy Focus Feature
Class 6–8 Homework & Chapter Tracking Color Tags, Simple Daily Blocks
Class 9–10 Test Planning + Revision Cycles Weekly Goals, Subject Events
Class 11–12 Competitive + Board Study Split Time Blocking, Alerts, Recurring Tasks
All Classes Study + Break Balance Focus Mode + Notifications

Also Read

Google Calendar क्या है और Student के लिए कैसे काम करता है? 

गूगल कैलेंडर Google के तरफ से बनाया क्या एक फ्री प्रोडक्टिविटी टूल है। यह क्लाउड बेस्ड डिवाइस है जिसका इस्तेमाल करना बहुत आसान है। यह एप्लीकेशन लगभग सभी प्रकार के मोबाइल में होता है इसमें अब शेड्यूल बना सकते हैं इवेंट और टास्क और रिमाइंडर को जोड़ने की सुविधा दी गई है। 

आपकी पढ़ाई में यह डेली प्लान बनाने मोबाइल में रूटिंग रखना अलार्म सेट करने रिवीजन शेड्यूल को मेंटेन करने और हर सब्जेक्ट के पीछे एक टाइम ब्लॉक फिक्स करने में मदद करता है। 

Google Calendar को Study Tool कैसे बनाएं? 

गूगल कैलेंडर का इस्तेमाल करके आप अपनी पढ़ाई को बेहतर कर सकते हैं जिसके लिए नीचे बताए गए निर्देशों का पालन करना होगा, अगर आप अपने गूगल कैलेंडर को एक स्टडी टूल बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें –

  • सबसे पहले जीमेल आईडी से लॉगिन करें – आपको अपने मोबाइल के गूगल कैलेंडर पर अपने जीमेल आईडी से लॉगिन करना है। 
  • इसके बाद नया कैलेंडर बनाएं – आपको इस एप्लीकेशन में कैलेंडर बनाने का एक विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करके Study Calendar जैसा कोई एक नाम देना है।
  • सब्जेक्ट को अलग-अलग कलर देना है – इस पूरे calender में किस दिन आप क्या पढ़ना चाहते हैं उसको अलग-अलग रंग से दिखाइए और हर दिन को अलग अलग रंग से रंगिए।
  • इसके बाद Week View पर क्लिक करें – यहां आपको पूरे हफ्ते की प्लानिंग करने के लिए कुछ पॉइंट दिए जाएंगे और उस पॉइंट में आप लिख सकते हैं कि पूरे हफ्ते में कब क्या करना है। 
  • Mobile में Alert set करें – आपको इस कैलेंडर के जरिए अपना study alert set करने का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप सेट कर सकते हैं ताकि जब जिस चीज का टाइम होगा उसे चीज का अलार्म बजने लगेगा। 

Class 6 से 8 के लिए Basic Study Plan कैसे बनाएं 

अगर आपका कक्षा 6 से 8 के बीच पढ़ाई करते हैं तो आपकी पढ़ाई में डिसिप्लिन होमवर्क रिमाइंडर और टेस्ट डेट की मार्किंग होनी चाहिए –

  • रोजाना सब्जेक्ट के लिए फिक्स टाइम स्लॉट बना कर रखना जरूरी है। 
  • होमवर्क सबमिशन के लिए recurring टास्क लगाना चाहिए।
  • इसके अलावा कैलेंडर में आप अपना fun break भी ऐड कर सकते हैं।

कक्षा 9 से 10वीं के लिए Smart Calender Routine – 

अगर आपको कक्षा 9 से दसवीं के विद्यार्थी के लिए एक सही रूटिंग चाहिए जिसका पालन करने में गूगल कैलेंडर आपकी मदद करें तो नीचे बताए गए निर्देशों का पालन करना होगा –

  • सबसे पहले सब्जेक्ट वाइज टाइम ब्लॉक करें कि किस दिन कौन सा सब्जेक्ट पढ़ना है। 
  • इसके बाद revision task को अलग-अलग से लिखें और रिवीजन सेट करें। 
  • इसके बाद हर संडे को अपना weekly goal या इवेंट ऐड करें जिस दिन आप ज्यादा पढ़ाई करेंगे।
  • टेस्ट काउंटडाउन टाइटल के साथ इवेंट बनाएं जो टेस्ट के नजदीक आने को अच्छे से दर्शाएगा।

कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए Advance Calendar Planning Strategy 

11 हुई और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए कंपटीशन एक बहुत बड़ा कार्य होता है अपने बोर्ड के साथ-साथ कंपटीशन की भी पढ़ाई करनी होती है –

  • 90 से 120 मिनट का डीप वर्क टाइम ब्लॉक करें और उसके बाद अपना ब्रेक का टाइम रखें।
  • बोर्ड और कंपटीशन दोनों के लिए अलग कैलेंडर का इस्तेमाल करें। 
  • इस तरह का इवेंट सेट करें जो हर रोज एक ही समय पर आता रहे उदाहरण के तौर पर – “फिजिक्स की प्रैक्टिस रोज शाम को 6:00 बजे”
  • कैलेंडर में आपको हर इवेंट का अलग अलग नाम रखना है और अपनी पढाई में कब क्या करना है इसकी पूरी जानकारी केलेंडर में दे कर रखना है. 

Time Blocking क्या है और पढ़ाई में कैसे करें उपयोग 

Time blocking का मतलब होता है हर टास्क के लिए एक फिक्स टाइम रखना। इसके लिए कोई कंफ्यूजन नहीं, की अब क्या करना है. सब पहले से तय होना चाहिए। जब रोजाना तय होता है तब आपका काम जल्दी होता है इसके जरिये आप destraction को भी control कर पाते हैं। फॉक्स का ड्यूरेशन बढ़ जाता है, टाइम ब्लॉकिंग के कुछ उदाहरण नीचे बताए गए हैं –

  • सुबह-सुबह गहरा काम करने की कोशिश कीजिए जिसमें दिमाग का बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता हो। जैसे – सुबह 6:00 से 7:00 के बीच आपको physics का problem solve करना है। 
  • इसके बाद आपको breakfast करेंगे इसके लिए पहले से एक समय निर्धारित होना चाहिए। 
  • ठीक इसी तरह आप दोपहर में कब क्या पढ़ने वाले हैं और कब इसे रिवाइज करने वाले हैं इसके लिए अलग-अलग टाइम सेट कर ले।

Google Calendar में Notification और Remainder से Study Discipline कैसे बनाएं 

Google calendar में notification और remainder से स्टडी डिसिप्लिन कैसे बनाया जाता है इसकी जानकारी नीचे सूचीबद्ध की गई है –

  • सबसे पहले event बनाते समय 10 मिनट पहले remainder लगाना होता है। 
  • उसके बाद लंबे टास्क के लिए दो रिमाइंडर लगा कर रखें 1:30 पहले जो आपको ध्यान में ले आएगा कि आपको काम करना है उसके बाद 10 मिनट पहले जो आपको और एक्टिव करेगा। 
  • हर हफ्ते chapter रिवीजन को auto set करके रखें ताकि अपने आप हफ्ते में एक बार रिवीजन होते रहे। 
  • मोबाइल नोटिफिकेशन और ईमेल दोनों को एक्टिव रखें ताकि आपको नोटिफिकेशन ज्यादा प्रभावित तरीके से मिले। 

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको बताया कि Google Calendar Panning का इस्तेमाल करके आप अपनी पढ़ाई को कैसे मजबूत बना सकते हैं। पढ़ाई अब सिर्फ time table तक सीमित नहीं है गूगल कैलेंडर इसका एक smart और digital study partner बन चुका है। सही planning और time blocking के जरिए आप अपनी पढ़ाई को ज्यादा अच्छे से मैनेज कर पाएंगे इस बारे में आपका क्या विचार है इसे कमेंट में जरूर बताएं। 

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Abhishek Singh

मेरा नाम अभिषेक सिंह है, मैंने BSc Physics (Hons) की पढ़ाई की है और मै Technology, Business, Education, और अलग अलग Trending Topics पर आर्टिकल लिखता हूँ। मुझे इस तरह अलग अलग टॉपिक पर ब्लॉग लिखने का 2 साल का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *