FSNL Recruitment 2025: Apply for 50 Non-Executive Posts – Eligibility, Salary, and Selection Process Explained

FSNL Recruitment 2025:- अभी हाल ही में  FSNL Pvt Limited ने नॉन-एग्जीक्यूटिव श्रेणी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के तहत एफएसएनएल द्वारा भारत के विभिन्न इकाइयों व परियोजनाओं में कुल 50 पदों पर योग्य  उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

BiharHelp App

FSNL Recruitment 2025

Your Trusted Source of Truth
Available As Preferred Source On

एफएसएनएल भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 24 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑफलाइन (ईमेल के माध्यम से) की जा रही है। जिसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर उसे भरना होगा और आवश्यक दस्तावेजों के साथ स्कैन कर के hr@fsnl.co.in पर ईमेल द्वारा भेजना होगा।

अगर आप भी इस भर्ती के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो आपके लिए आज का हमारा यह लेख बहुत ही महत्त्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको इस भर्ती से जुड़ी हुई प्रत्येक जानकारी विस्तारपूर्वक प्रदान करने वाले हैं। अतः आप आज के हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य ही पढ़ें।

FSNL Recruitment 2025 Notification Overview

Name of Article FSNL Recruitment 2025
Article Type Latest Job Notification
Organization Name FSNL Limited
Post Name Various
Total Post 50
Application Mode Offline
Who Can Apply All Eligible Candidates
Application Submission Begins 09 July 2025
Last Date for Application Submission 27 July 2025
Official Notification FSNL Vacancy Notification 2025
Official Website http://www.fsnl.co.in/

FSNL Vacancy 2025

एफएसएनएल (FSNL) प्राइवेट लिमिटेड, जो कि कोनोइके ग्रुप की एक सहायक कंपनी है और देश के प्रमुख इस्पात संयंत्रों को स्क्रैप मैनेजमेंट जैसी विशेष सेवाएं प्रदान करती है, ने विभिन्न गैर-कार्यकारी (Non-Executive) पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह भर्ती फिक्स्ड टर्म कॉन्ट्रैक्ट आधार पर की जा रही है, यानी इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति प्रारंभिक रूप से एक वर्ष के लिए की जाएगी, जिसे कंपनी की आवश्यकता और उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर अधिकतम पाँच वर्षों तक बढ़ाया जा सकता है।

इस भर्ती के तहत ऑपरेशन, मेंटेनेंस, फाइनेंस, मैटेरियल मैनेजमेंट और पर्सनल एंड एडमिनिस्ट्रेशन (P&A) जैसे विभिन्न विभागों में कुल 50 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिसमें सुपरवाइजर, असिस्टेंट फोरमैन (मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल), असिस्टेंट (F&A, MM, P&A), ऑपरेटर (MRP, क्रेन, एक्सकेवेटर, टिपर, लोडर), मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन और वेल्डर जैसे कई महत्त्वपूर्ण पद शामिल है।

इसके अतिरिक्त यदि एफएसएनएल भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए निर्धारित की गई शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो अधिकांश तकनीकी पदों जैसे सुपरवाइजर, असिस्टेंट फोरमैन (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल) के लिए संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा अनिवार्य किया गया है। वहीं ऑपरेटर और मैकेनिक जैसे पदों के लिए न्यूनतम योग्यता आईटीआई निर्धारित की गई है, जो कि किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्राप्त होनी चाहिए। इसके अलावा फाइनेंस संबंधित पद (Assistant F&A) के लिए कॉमर्स में ग्रेजुएशन अनिवार्य है, जबकि मैटेरियल मैनेजमेंट और पर्सनल एंड एडमिनिस्ट्रेशन (P&A) विभाग से संबंधित पदों के लिए डिप्लोमा या किसी भी विषय में स्नातक डिग्री मान्य होगी। इसके अलावा भर्ती के तहत आयु सीमा की बात करें, तो कंपनी द्वारा भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है।

FSNL Notification 2025 Post Details

Post Name Department No. of Vacancies Grade Pay (Basic)
Supervisor Operation 12 PS-6 ₹27,710
Asst. Foreman (Mech.) Maintenance 3 PS-6 ₹27,710
Asst. Foreman (Elect.) Maintenance 2 PS-6 ₹27,710
Assistant (F&A) F&A 1 PM-0 ₹27,080
Assistant (MM) MM 1 PM-0 ₹27,080
Assistant (P&A) P&A 1 PM-0 ₹27,080
MRP Sr. Operator Operation 4 PS-1 ₹25,070
Crane Operator Operation 4 PS-1 ₹25,070
Excavator Operator Operation 6 PS-1 ₹25,070
Tipper Operator Operation 6 PS-1 ₹25,070
Loader Operator Operation 2 PS-1 ₹25,070
Mechanic Maintenance 4 PS-1 ₹25,070
Electrician Maintenance 2 PS-1 ₹25,070
Welder Maintenance 2 PS-1 ₹25,070

Important Links for FSNL Vacancy 2025

Event Date
Official Notification 09 July 2025
Application Submission Begins 09 July 2025
Last Date for Application Submission 27 July 2025

FSNL Recruitment 2025 Eligibility Criteria

हमारे देश के जो भी इच्छुक युवा उम्मीदवार इस भर्ती के तहत अपना आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें अपना आवेदन करने के लिए निर्धारित की गई आवश्यक पात्रताओं को पूरा करना होगा जो इस प्रकार हैं –

FSNL Bharti 2025 Educational Qualification:-

Post Name Educational Qualification
Supervisor Diploma in any stream
Asst. Foreman (Mech.) Diploma in Mechanical/Automobile
Asst. Foreman (Elect.) Diploma in Electrical/Automobile
Assistant (F&A) Graduate in Commerce
Assistant (MM) Diploma/Graduate in Material Management
Assistant (P&A) Diploma/Graduate in any discipline
MRP Sr. Operator ITI in any discipline
Crane/Excavator/Tipper/Loader Operator ITI/10th with 2 years old HEME/HMV license
Mechanic ITI in Automobile/Fitter/Mechanical
Electrician ITI in Electrical
Welder ITI in Fitter/Welder with third-party certification

FSNL Bharti 2025 Age Limit:-

  • Maximum Age: 35 Years

FSNL Recruitment 2025 Selection Process

FSNL भर्ती 2025 के अंतर्गत उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से उनकी योग्यता, अनुभव और प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों के आवेदन सभी निर्धारित पात्रताओं के अनुसार उपयुक्त पाए जाएंगे, उन्हें लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट या वॉक-इन इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। जिसमें विभिन्न चरण इस प्रकार होंगे –

  • Written Test
  • Trade Test
  • Walk-in-Interview
  • Documents Verification

Documents Required for FSNL Vacancy 2025

FSNL Bharti 2025 के तहत इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ सकती है जो इस प्रकार हैं –

  • Passport Size Photo
  • Signature
  • Application Form
  • 10th & 12th Marksheets
  • ITI / Diploma / Graduation Degree
  • Experience certificates (if any)
  • Valid ID Proof

How to Apply for FSNL Recruitment 2025

हमारे देश के जो भी इच्छुक युवा उम्मीदवार FSNL Bharti 2025 के तहत अपना ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उन्हे अपना आवेदन करने के लिए नीचे बताई गई आवेदन प्रक्रिया फॉलो करनी होगी –

  • FSNL भर्ती 2025 के तहत इच्छुक उम्मीदवारों को अपना आवेदन करने के लिए सबसे पहले एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
  • एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको इसकी प्रिंटआउट कॉपी निकलवा लेनी है।
  • प्रिंटआउट कॉपी निकलवाने के बाद आपको इसे ध्यानपूर्वक भरना है।
  • एप्लिकेशन फॉर्म भरने के बाद आपको इसके साथ में सभी आवश्यक दस्तावेजों को अटैच कर लेना है।
  • अंत में अपने इस एप्लिकेशन फॉर्म को आवश्यक दस्तावेजों के साथ में सक्न करके आधिकारिक मेल hr@fsnl.co.in पर “APPLICATION FOR THE POST OF _____(POST NAME)________ GRADE _______” Subject Line के साथ में भेज देयन है।
  • इस तरह आपका भर्ती के तहत ऑनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा।

Important Links

Application Form Download Now
Official Notification FSNL Vacancy Notification 2025
Official Website http://www.fsnl.co.in/

FSNL Recruitment 2025 – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs):-

FSNL भर्ती 2025 के अंतर्गत कितने पदों पर नियुक्ति की जा रही है ?

FSNL भर्ती 2025 के अंतर्गत कुल 50 पदों पर नियुक्ति की जा रही है ?

FSNL भर्ती 2025 में कौन-कौन से पद शामिल हैं ?

FSNL भर्ती 2025 में सुपरवाइजर, असिस्टेंट फोरमैन (मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल), असिस्टेंट (F&A, MM, P&A), ऑपरेटर (MRP, क्रेन, एक्सकेवेटर, टिपर, लोडर), मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन और वेल्डर जैसे कई महत्त्वपूर्ण पद शामिल है।

FSNL भर्ती 2025 के तहत आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि क्या है ?

FSNL भर्ती 2025 के तहत आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 24 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।

BiharHelp App

आपके उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ उपलब्ध है - सरकारी नौकरियाँ, परीक्षा परिणाम, प्रवेश पत्र और शैक्षिक अवसर। नवीनतम अपडेट और आवश्यक सूचनाओं के लिए BiharHelp ऐप डाउनलोड करें - आपकी सफलता का साथी।

⬇️ Download Bihar Help Mobile App📱
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी ! (यहाँ Click करें 👆)

The Author

Ajit Kumar

अजीत कुमार
Digital Creator | Blogger | YouTuber
Founder & CEO: BiharHelp.in

मैं बिहार का रहने वाला एक डिजिटल क्रिएटर, ब्लॉगर और यूट्यूबर हूँ। मैंने BiharHelp.in की स्थापना की, ताकि लोगों को सरकारी योजनाओं, शिक्षा, नौकरियों और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सटीक और उपयोगी जानकारी मिल सके। मेरा लक्ष्य हर व्यक्ति तक डिजिटल संसाधनों की पहुँच बनाना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और आगे बढ़ सकें।

मुझे खुशी है कि मैं अपने काम के जरिए बिहार और देश के विकास में योगदान दे पा रहा हूँ।

धन्यवाद! 🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *