Free ITI Online Course With Certificate – ITI के ऑनलाइन कोर्स ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से उपलब्ध होते हैं जो छात्रों को विभिन्न विषयों जैसे इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, कंप्यूटर इत्यादि में विशेषज्ञता प्रदान करते हैं। ITI Course करने से आपको विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी के अवसर मिलते हैं और आपको अपनी उपेक्षा करने के लिए अपनी आवश्यकताओं के अनुसार नौकरी चुनने का मौका भी देते हैं।
मशीनों और सोशल मीडिया में लगातार हो रही वृद्धि को देखकर हमें अंदाजा लगा सकते हैं कि आने वाले समय में इस क्षेत्र में कितनी सारी नौकरियां उपलब्ध हो जाएगी। ऐसे में अगर आप भी ITI Online Course करके एक अच्छी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज हम आपको बताने जा रहे है कि आप Free ITI Online Course With Certificate कौन से कॉलेज से कर सकते हैं।
Free ITI Online Course With Certificate – Overview
आर्टिकल का नाम | Free ITI Online Course With Certificate |
एडमिशन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
अवधि | 6 महिने, 9 महिने, 1 साल या 2 साल |
फीस | 7000 से 30,000 तक |
आवेदन कर्ता | भारतीय निवासी (स्त्री व पुरुष दोनों) |
ऑफिशल वेबसाइट | https://www.iti.com/ |
Must Read
- 12वीं के बाद ये कोर्स करके अपना करियर और लाइफ दोनो सेट करें?
- Top 10 Career Options After B.A, B.Sc & B.Com
Free ITI Online Course With Certificate | सर्टिफिकेट के साथ आईटीआई कोर्सेस के लिए सर्वश्रेष्ठ ट्रेड
- टूल और डाई मेकर
- ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल)
- डीजल मैकेनिक
- ड्राफ्ट्समैन (सिविल)
- पम्प संचालक
- फिटर
- मोटर ड्राइविंग-सह-मैकेनिक
- टर्नर
- पोशाक बनाना
- जूते निर्माण
- सूचना प्रौद्योगिकी एवं ईएसएम
- सचिवीय अभ्यास
- इंजीनियर
- बाल एवं त्वचा की देखभाल
- प्रशीतन
- फल एवं सब्जी प्रसंस्करण
- मेक. यंत्र
- ब्लीचिंग एवं डाइंग केलिको प्रिंट
- विद्युतीय
- लेटरप्रेस मशीन मरम्मतकर्ता
- वाणिज्यिक कला
- चमड़े का सामान बनाने वाली कंपनी
- यांत्रिक मोटर वाहन
- हाथ कंपोजिटर
- मैकेनिकल रेडियो और टीवी
- मैकेनिकल इलेक्ट्रॉनिक्स
- सर्वेक्षक
- फाउंड्री मैन
- शीट मेटल कर्मचारी
आईटीआई कोर्सेस ऑनलाइन करने की फीस
आपको बता दें यदि आप ITI Course के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते हैं तो आप फीस की जानकारी होना अनिवार्य है। यदि हम बात करें एप्लीकेशन फॉर ट्रेड के आधार पर फीस की तो इंजिनियरिंग ट्रेडो के लिए ₹1000 से लेकर ₹9000 तक और गैर इंजीनियरिंग ट्रेनों के लिए ₹3000 से लेकर ₹7000 तक का शुरू कर सकता है।
Best Collage for ITI Course
यहां दिए गए कॉलेजों के नाम Online ITI Course इसके लिए बहुत फेमस है जिनसे अपने कोर्स पूरा करके आपको एक सर्टिफिकेट भी मिलेगा जिसकी सहायता से आपको नौकरी प्राप्त करने में आसानी होगी।
- सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पुरुलिया, पश्चिम बंगाल
- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (महिला/महिला), रायबरेली, उत्तर प्रदेश
- सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, उलुंदुरपेट, तमिलनाडु
- सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, त्रिची, तमिलनाडु
- औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मांडवी (सूरत), गुजरात
- सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (महिला), नमक्कल, तमिलनाडु
- सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (महिला), मदुरै, मदुरै
- औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, साढौरा, हरियाणा
- सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, तिरुचेंदूर, तमिलनाडु
- सालबोनी सरकारी आईटीआई, पश्चिम मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल
Eligibility for ITI Course
ITI Course में नामांकन कराने के लिए सर्वप्रथम अभ्यार्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करनी है और इसके अलावा 12वीं की परीक्षा उत्तरण किए हुए छात्र भी आईटीआई कर सकते हैं। आईटीआई में एडमिशन के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 14 वर्ष वही अधिकतम उम्र सिमा 21 वर्ष रखी गई है। इसके अतिरिक्त आपको बता दें एसटी एससी और ओबीसी के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष की छूट दी गई है। इसके साथ ही साथ विधवा और सेपरेटेड महिलाओं को अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष दी गई है।
8वीं के बाद कौन सा आईटीआई कोर्स बेस्ट लाइफटाइम रिलेशनशिप बनाने के लिए –
Free ITI Online Course With Certificate – 8वीं के बाद आप ITI के ऑनलाइन कोर्स कर सकते हैं जो आपको विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता प्रदान करता है। इससे आप अपने लाइफटाइम में रिलेशनशिप बना सकते हैं और नौकरी के अवसरों में अपने आपको बेहतर बना सकते हैं।
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|
निष्कर्ष
आज की हमारी इस लेख में हमने आपके साथ Free ITI Online Course With Certificate की सभी जानकारियों को सरल शब्दों में देने का प्रयास किया। हम आशा करते हैं हमारे द्वारा साझा की गई जानकारियां के लिए लाभकारी रही होंगी। यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो कृपया इसे ज्यादा से ज्यादा लोग के साथ साझा करें।
Quick Links
Join Our Telegram Group | Click Here |