Exam Preparation Tips For Students: क्या आपको भी परीक्षा और परीक्षा की तैयारी करने से डर लगता है तो अब आपका यह डर खत्म होने वाला है क्योंकि हम, अपने इस आर्टिकल मे आपको विस्तार से Exam Preparation Tips For Students के बारे में बतायेगे ताकि आप आसानी से अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकें।
आपको बता दें कि, इस आर्टिकल में हम आपको संक्षिप्त रुप से Exam Preparation Tips For Students के बारे मे बतायेगे ताकि आप बिना किसी चिन्ता के अपनी परीक्षा की तैयार कर सके और बेहतर रिजल्ट्स प्राप्त कर सके औऱ
आर्टिकल के अन्त मे हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।
Exam Preparation Tips For Students – Overview
Name of the Article | Exam Preparation Tips For Students |
Type of Article | Latest Update |
Subject of Article | how to study effectively for exams at home? |
Detailed Information | Please Read The Article Completely. |
परीक्षा की तैयारी के लिए अपनायें इन टिप्स और स्कोर करें बेहतर, रिजल्ट आयेगा धमाकेदार – Exam Preparation Tips For Students?
परीक्षा का नाम सुनते ही हम तनाव, दबाव औऱ मानसिक चिन्ता के शिकार हो जाते है लेकिन यदि आप एक संगठित ढंग से अपनी परीक्षा की तैयारी करें तो आपके लिए परीक्षा की तैयारी एक उत्सव बन जायेगा और आप आसानी से अपनी परीक्षा मे बेहतर अंक प्राप्त करके सफलता प्राप्त कर सकते है।
Read Also –
इसीलिए हम, इस आर्टिकल मे आपको विस्तार से Exam Preparation Tips For Students के बारे मे बतायेगे जो कि, इस प्रकार से हैं –
- तैयारी शुरु करने से पहले योजना बनायें : किसी भी परीक्षा की तैयारी शुरु करने से पहले उस परीक्षा की तैयारी को लेकर शांतिपूर्वक अपनी दिनचर्या को ध्यान मे रखते हुए योजना बनायें ताकि आप उसी योजना के अनुसार, अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकें,
- काफी समय पहले से तैयार शुुरु करें ना कि, परीक्षा से 2 – 1 दिन पहले :आमतौर पर हम, परीक्षा के डर से केवल परीक्षा आने पर ही परीक्षा की तैयारी करते है जिसकी वजह से ना केवल हमे अतिरिक्त तनाव, दबाव और मानसिक चिन्ता की शिकायत होती है क्योंकि इतने कम समय मे हम, सब कुछ कवर नही कर पाते है औऱ इसीलिए हमें, सदैव परीक्षा की तैयारी काफी समय पहले से करनी चाहिए ताकि हम, थोड़ा – थोड़ा रोज पढ़कर भी परीक्षा आने तक सब कुछ कवर कर लें,
- रोज पढ़ें – थोड़ा थोड़ा करके पढ़ें : जब आप परीक्षा की तैयारी करें तो आपको कुछ समय पहले से परीक्षा की तैयारी शुरु कर देनी चाहिए ताकि आप पर समय की कमी हावी ना हो और रोज थोड़ा – थोड़ा ही पढ़ सके जिससे आपका पाठ्यक्रम भी पूरा होता जायेगा और आप परीक्षा तक खुद को तैयार भी कर लेगें,
- छोटे – छोटे प्वाइंट्स को बनाकर पढ़ाई करें : परीक्षा में हमें, सदैव बड़े – बड़े जबाव लिखने की जरुरत नहीं होती है बल्कि हमे चाहिए कि, हम सभी Concepts को समझते हुए उनकें छोटे – छोटे बिंदुओं में याद करे ताकि हम, एक सवाल के सभी पहलूओं को समेटते हुए उसका जबाव देकर पूरे मे से पूरे अंक प्राप्त कर सकें,
- नोट्स बनाकर तैयारी करें: किसी भी परीक्षा की तैयारी का सबसे बेहतर टिप होता है नोट्स बनाकर तैयारी करना क्योंकि आधे से अधिक सेलेबस हम नोट्स बनाते समय ही कवर कर लेते है जिसके बाद हमें बस एक रिवीजन की जरुरत पड़ती है औऱ इसके बाद हम, परीक्षा के लिए तैयार हो जाते है,
- खुद से प्रश्न बनाकर जबाव देने की कोशिश करें : आमतौर पर पाठ्य पुस्तको मे सवाल – जबाव होते ही है लेकिन हमें, खुद से भी विषय से संबंधित अलग – अलग प्रासांगिक प्रश्न बनाने चाहिए और उनका जबाव देना चाहिए ताकि हमारे सभी Creativity का समावेश हो सकें,
- परीक्षा की तैयारी मे सवालों का जबाव लिख कर याद करें: कई बार हमे सब कुछ आता है लेकिन लम्बे समय से ना लिखने के कारण परीक्षा में एकदम से लिखने की वजह से हाथ मे दर्द होने लगता है, लिखावट खराब हो जाती है जिससे सही जबाव भी गलत हो जाता है और हमारा रिजल्ट खराब आता है लेकिन ऐसा ना हो इसके लिए हमें परीक्षा की तैयार के दौरान सभी सवालों के जबाव लिख – लिख कर याद करने चाहिए जिससे हमारी तैयारी तो मजबूत होगी ही होगी बल्कि हमारी लिखाई मे भी सुधार होगा और हम, परीक्षा मे बेहतर प्रदर्शन कर पायेगे,
- परीक्षा की तैयारी है ये सोचकर खुद को खेल – कूद से दूर ना करें: कई बार विद्यार्थियो व माता – पिता को कहते व सुनते पाया गया है कि, बच्चे की परीक्षा चल रही है जिसकी वजह से वो आजकल घर मे ही रहता है और यही विद्यार्थी के भीतर तनाव और चिन्ता आना शुुरु होता है क्योंकि वो अपनी दैनिक दिनचर्या से दूर जाता है, दोस्तो से मिल औऱ बात नहीं कर पाता है और खेल – कूद ना कर पाने की वजह से शरीर और मन को शांति और आनन्द नहीं मिलता है जिसका परिणाम रिजल्ट्स के रुप मे सामने आता है लेकिन आपको यह गलती नहीं करनी है और परीक्षा के दिनों सामान्य से थोड़ा कम ही खेलना है लेकिन खेलना जरुर है,
- अभिभावको व बड़ो से बात करते रहें: परीक्षा की तैयारी के दिनो में खुद के कमरे मे बंद ना करें बल्कि अपने माता – पिता, मित्रो, शिक्षको से लगातार बात – चीत करते रहें ताकि बेहतर मार्गदर्शन प्राप्त करके परीक्षा की तैयारी कर सके औऱ
- सकारात्मक रहे,आपकी जीत निश्चित होगी : परीक्षा मे घबरायें नहीं बल्कि परीक्षा का उत्सव मनाये औऱ खुद को सकारात्मक रखें ताकि आप बेहतर प्रदर्शन कर सके आदि।
अन्त, इस प्रकार हमने आप सभी विद्यार्थियो को कुछ बिंदुओं की मदद से Exam Preparation Tips For Students के बारे मे ताकि आप बेहतर तरीके से अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकें।
निष्कर्ष
आप सभी विद्यार्थी परीक्षा से डरे नहीं बल्कि परीक्षा का उत्सव मनाते हुए अपार सफलता अर्जित करे इसके लिए हमने आपको इस आर्टिकल मे विस्तार से Exam Preparation Tips For Students के बारे मे बताया ताकि आप इन टिप्स को अपनाते हुए बेहतर तरीके से अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकें।
अन्त, हमे उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।
क्विक लिंक्स
Join Our Telegram Group | Click Here |
FAQ’s – Exam Preparation Tips For Students
How can I study for exams in 7 days?
Schedule 1 to 2 hours of study sessions into each day of the week. You can use a paper agenda or your phone's calendar. Try to study for at least 1 hour every day so you can really learn and memorize the material.
Do toppers study 24 hours?
Toppers do not have prolonged study sessions; rather, they maintain the regularity of studies. Almost every topper stresses that 5 to 6 hours of study per day is sufficient if one is regular, stays organized, and does not indulge in distractions in the study period.