ECIL Apprentice Online Form 2021 : आईटीआई पास अभ्यर्थियों के लिए ECIL से अप्रेंटिस करने का बेहतरीन मौका है,यदि आप आईटीआई के छात्र है या आपको अप्रेंटिस करनी है तो आप Electronics Corporation of India मे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
ECIL मे 243 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी हुई है जिसमे जर्नल वर्ग में 123 पद, ओबीसी वर्ग में 66 पद, एससी मे 36 और एसटी वर्ग में 18 पद है। ऑनलाइन आवेदन 2 सितम्बर से शुरू हो चुके है।
➡ इस लेख में आपको ECIL Apprentice Online Form 2021 क्या है तथा ECIL Apprentice के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, ECIL Apprentice के लिए प्रमुख दस्तावेज और क्या शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए। इन सभी के बारे में आपको नीचे के लेख मे बताया जाएगा।
ECIL Apprentice क्या है ( ECIL Apprentice Online Form 2021 Kya Hai )
ECIL का फुल फॉर्म Electronics Corporation of India Limited होता है इस संस्थान की स्थापना 11 अप्रैल 1967 को परमाणु ऊर्जा विभाग के तहत की गई थी। यह कंपनी सूचना और कंप्यूटर के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है कंपनी का उद्देश्य इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में लोगो को इलेक्ट्रॉनिक्स के कार्य कराकर कुशल बनाना है।
ECIL Apprentice Online Form 2021 में कौन सी ट्रेड के लोग आवेदन कर सकते है
नीचे दी गई लिस्ट के आधार पर स्टूडेंट ईसीआईएल मे आवेदन कर सकते है
- फिटर
- इलेक्ट्रीशियन
- इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक
- कोपा
- वेल्डर
- टर्नर
- डीजल मैकेनिक
- कारपेंटर
- पेंटर
- एमएम टूल मेंट
- मसिनिस्ट
- smw
- R&AC
इस ट्रेड के लोग ECIL Apprentice के लिए आवेदन कर सकते है।
ECIL के लिए शैक्षिक योग्यता (ECIL Apprentice Eligibility)
अप्रेंटिसशिप के फॉर्म को भरने के लिए निनम है योग्यता होनी चाहिए
- आवेदक का हाईस्कूल प्रमाण पत्र
- आईटीआई डिप्लोमा सम्बंधित ट्रेड से
ECIL Apprentice Online Form 2021 उम्र सीमा ( ECIL Apprentice Age Limit )
अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए इसके अलावा जाति वर्ग के आधार पर छूट दी जाएगी। यदि आपकी आयु 25 से अधिक है और आप किसी आरक्षित वर्ग से आते है तो आपको फॉर्म भरने के लिए छूट दी जाएगी।
ECIL Apprentice आवेदन शुल्क
(ECIL Apprentice
Application fee)
आवेदक को फॉर्म भरने के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा चाहे आप जनरल वर्ग के हो या ओबीसी, एससी, एसटी किसी भी वर्ग के लोगो को कोई शुल्क नहीं देना होगा। यह फॉर्म निशुल्क है।
ECIL मे आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज ( ECIL Apprentice Required Documents )
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास निम्न दस्तावेज होने चाहिए
- आधार कार्ड
- कक्षा 8 पास की मार्कशीट
- हाईस्कूल की मार्कशीट
- आईटीआई पास डिप्लोमा
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जीमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट आकार फोटो
आवेदक के पास फॉर्म भरने के लिए यह डॉक्यूमेंट होने चाहिए। इनमे से यदि कोई एक भी दस्तावेज नहीं है तो आप आवेदन नहीं कर सकते है।
Read Also :- Patliputra University Vocational Course Admission 2021 – Online Apply For PPU UG Vocational Admission 2021
ECIL की प्रमुख तिथियां
(ECIL Apprentice Online Form 2021 Important Dates )
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि : 02/09/2021
रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि : 16/09/2021
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि : 20 to 25/09/2021
मेरिट लिस्ट की तिथि. : सितम्बर 2021
ट्रेनिंग शुरू करने की तिथि : 15 अक्टूबर 2021
ECIL मे सिलेक्शन प्रोसेस क्या है ( ECIL Apprentice Selection Process )
इलेक्शन प्रक्रिया की बात करें तो आवेदक का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा इसके लिए उम्मीदवार के हाईस्कूल तथा आईटीआई के परसेंटेज को जोड़कर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
ECIL Apprentice मे ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ( ECIL Apprentice Online Apply Kaise Kare )
अभ्यर्थी ईसीआईएल ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
- सबसे पहले आपको मुख्य वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिल जायेगे।
- यही पर आप रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
- सबसे पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना है।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप लॉगिन वाले पेज पर जाए।
- अब जो भी जानकारी फॉर्म में मांगी गई है उसको सही सही फिल करे।
- अंत में आपको डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।
- डॉक्यूमेंट अपलोड होने के बाद आप सबमिट वाले बटन पर क्लिक करके आवेदन को पूर्ण करे।
आवेदन पत्र को प्रिंट करवाकर सुरक्षित रख ले।
Read Also :- WCL Western Coalfields Apprentice Recruitment 2021 – Apply Online For 1281 Apprentice Vacancies Now
IMPORTANT LINKS |
|
APPLY LINK | Click Here |
OFFICIAL NOTIFICATION | Click Here |
OFFICIAL WEBSITE | Click Here |
JOIN TELEGRAM PAGE | Click Here |
FAQ ECIL Apprentice Online Form 2021 :-
What job will I get after doing apprenticeship from ECIL?
नहीं यह आवेदन जॉब के लिए बल्कि आपको ट्रेनिंग दी जाएगी। हा यदि भविष्य में कोई पद खाली तो इस संस्थान से ट्रेनिंग करने वाले को पहले वरीयता दी जाएगी।
ECIL Apprentice Online Form 2021 सैलरी कितनी मिलेगी?
उम्मीद बार को 8050 रुपए प्रतिमाह दिए जायेगे।
How will the ECIL selection be done?
स्टूडेंट का सिलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। मेरिट हाईस्कूल और आईटीआई के प्रमाण पत्र के आधार पर होगी
Who is eligible for ECIL Apprenticeship?
जिन स्टूडेंट्स के पास आईटीआई पास सर्टिफिकेट है वो सभी लोग इसमें अप्लाई कर सकते है।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने आपको ECIL Apprentice Online Form 2021 का फॉर्म कैसे भरें इसके बारे में सारी जानकारी दी है। उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपके लिए लाभकारी होगी।