➡ नमस्कार दोस्तों स्वागत हमारे वेबसाइट biharhelp.in आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले e Shram card online apply इस योजनाा की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा किया गया है. इस योजना का प्रमुख aim असंगठित मजदूरों को आर्थिक सहायता और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है
➡ इसके अलावा दूसरे प्रकार के सरकारी योजना कल आप भी इन्हेंं देना है ताकि उनके जीवन स्तर को ऊंचा किया जा सके.e Shram card के बारे में सभी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी जैसे- e Shram card अप्लाई कैसे करेंगे? कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे योग्यता क्या है? अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े-
Department | Labor and Employment Dept. |
Country | India |
Scheme | E-SHRAM Portal or Shamika Registration Online |
Launched Date | 26th August 2021 |
Launched By | Bhupinder Yadav, Labor Minister |
Toll-Free Number | 14434 |
Article Category | News |
Official Website | eshram.gov.in |
E Shram Card Online क्या होता है-
E Shram Card भारत सरकार के द्वारा संचालित किए जाने वाला एक केंद्रीय योजना है जिसके तहत भारत में काम करने वाले 38 करोड़ असंगठित मजदूरों को आर्थिक सहायता और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है ताकि उनके जीवन स्तर को ऊंचा किया जा सके.
➡ इसके अलावा उन्हें जीवन में आत्मनिर्भर बनाने का उद्देश्य भी इस योजना के द्वारा सरकार पूरा करना चाहती है. इसमें आपको डेबिट कार्ड के तर्ज पर E Shram Card दिया जाएगा. जिसका आप इस्तेमाल अनेकों प्रकार के सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए कर पाएंगे. इस योजना के द्वारा सरकार है ऐसे मजदूरों का डाटाबेस अपने पास स्टोर करेगी ताकि भविष्य में उन्हें और भी दूसरे सरकारी योजना का लाभ सरकार दे पाए.
E Shram Card बनाने के फायदे क्या हैं-
- यदि आप e Shram card लिए अप्लाई करते हो तो आपको एक सरकार की तरफ से एक यूनिक आईडी कार्ड मिलता है। जिस पर यूनीक आईडेंटिफिकेशन नंबर होते हैं।
- E Shram Card के लिए अप्लाई करने पर आपको पीएम सुरक्षा बीमा योजना का लाभ भी मिलेग और 1 साल तक सरकार इसकी प्रीमियम की राशि सरकार के द्वारा भरी जाएगी
- भविष्य में यदि सरकार वर्कर्स के लिए कोई योजना लाती है तो उसका सीधा लाभ वर्कर्स को मिलेगा।
- नए और बेहतर रोजगार के अवसर मिलेंगे।
- सरकार यदि आने वाले समय में किसी आपदा के चलते असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को कोई आर्थिक लाभ देना चाहेगी तो इस e Shram card के डाटा से सभी मजदूरों की मदद हो पायेगी.
- यदि मजदूर असंगठित क्षेत्रों में कार्य करता है तो उसके बच्चों को सरकार भविष्य में छात्रवृत्ति भी प्रदान करेगी.
- अगर आप असंगठित क्षेत्र में कार्य करते हैं और आपके पास e Shram card है तो आपको अधिक राशन सरकार की तरफ से दिया जाएगा.
- इस योजना के तहत सरकार ऐसे मजदूरों को कम ब्याज दर पर लोन भी प्रदान करती है.
- e Shram card के अंतर्गत सरकार ऐसे मजदूरों को घर प्रदान करेगी जिनके पास खुद का कोई पक्का मकान नहीं है.
- योजना के तहत सरकार मजदूरों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना चाहती है.
E Shram Card लेने की योग्यता क्या है-
- असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला.
- उम्र 16 से 59 साल.
- इनकम टैक्स ना देता हो.
- आवेदन कर्त्ता EPFO और ESIC का सदस्य नहीं होना चाहिए.
E Shram Card बनाने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे-
- नाम और व्यवसाय के बारे में जानकारी
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
- परिवारिक विवरण
- शैक्षणिक योग्यता
- Skills डिटेल की जानकारी
- राशन कार्ड
- वोटर कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- बैंक डिटेल की जानकारी
- पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ
E Shram Card का लाभ कौन कौन ले सकता है-
- स्मॉल एंड मार्जिनल फार्मर
- एग्रीकल्चरल लेबरर्स
- शेयर क्रॉपर
- फिशरमैन
- लेबलिंग एंड पैकेजिंग
- बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन वर्कर
- लेदर वर्कर
- कारपेंटर
- मिडवाइफ
- घरेलू कामगार
- नाई
- सब्जी एवं फल विक्रेता
- अखबार विक्रेता
- रिक्शा चालक
- सीएससी केंद्र चालक
- मनरेगा कामगार
- आशा वर्कर इत्यादि
E Shram Card के द्वारा आप कौन-कौन से सरकारी योजना का लाभ उठा सकते हैं-
- प्रधान मंत्री श्रम योगी मान-धन पेंशनयोजना (PM-SYM)
- दुकानदारों, व्यापारियोंऔरस्व-नियोजितव्यक्तियों (एनपीएस-व्यापारी) केलिएराष्ट्रीयपेंशनयोजना (NPS Traders)
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योतिबीमा योजना (PMJJBY)
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)
- अटल पेंशन योजना
- सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS)
- प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण (PMAY-G)
- राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (NSAP)- वृद्धावस्था संरक्षण
- आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY)
- बुनकरों के लिए स्वास्थ्य बीमा स्कीम (HIS)
- राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त और विकास निगम (NSKFDC)
- हाथ से मैला ढोने वालों के पुनर्वास हेतु स्व-रोजगार योजना (संशोधित) इत्यादि।
E Shram Card बनाने के लिए आवेदन कैसे करें-
- सबसे पहले आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट eshram.gov.in
- अब आपके सामने इस वेबसाइट का होमपेज आ जाएगा जो देखने में बिल्कुल ऐसा होगा-
- यहां पर आपको Register on e Shram card ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- आपके सामने एक नया पेज खोलकर आ जाएगा जो देखने में बिल्कुल ऐसा होगा जिसका चित्र में आपको नीचे दे रहा हूं-
- आवेदक को अब इस पेज पर अपना आधार लिंक मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड, ईपीएफओ एवं ईएसआईसी मेंबर स्टेटस आदि भरना होगा।
- अब आवेदक को सेंड ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको प्राप्त हुआ ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में भरना है।
- इसके बाद आपको रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार से आप ई श्रम पोर्टल पर रजिस्टर कर पाएंगे.
Read also-https://biharhelp.in/bihar-krishi-yantra-subsidy-yojana/
Important Links of E Shram Card
E Shram Card Registration | Click here |
E Shram Registration CSC | Click here |
Official Website | Click Here |
E Shram Card helpline number-
- किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप ई-श्रम पोर्टल हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके या फिर ईमेल लिखकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर तथा ईमेल आईडी कुछ इस प्रकार है।
- Helpline Number- 14434
- Email Id- eshram-care@gov.in
- Address- Ministry of Labor & Employment, Govt. of India, Jaisalmer House, Mansingh Road, New Delhi-110011, India
- Phone number: 011-23389928
Conclusion- उम्मीद करता हूं कि आपको समझ में आ गया होगा e Shram card online apply करने की प्रक्रिया क्या है कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे इसका लाभ कौन-कौन उठा पाएंगे इसके बाद भी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो मेरे कमेंट बॉक्स में आकर पूछे हैं मैं उसका उत्तर अवश्य दूंगा तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में